Tuesday, July 9, 2013

Quotes

शेर दिन में 20 घंटे सोता है। अगर मेहनत सफलता की कुंजी होती तो गधे जंगल के राजा होते।

मोहब्बत का सफर लंबा हुआ तो क्या हुआ... थोड़ा तुम चलो, थोड़ा हम चले... थोड़ा तुम चलो, थोड़ा हम चले... फिर रिक्शा कर लेंगे...

खुश रहे तू सदा यह दुआ है मेरी... तेरी प्रेमिका ही बन जाए भाभी तेरी...!!!

जो पति अपनी बीवी से डरते हैं, वो स्वर्ग में जाते हैं, और जो नहीं डरते उनके लिए धरती ही स्वर्ग के समान है!

काम करो या न करो, काम की फिक्र जरुर करो! ..और फिक्र करो न करो, जिक्र जरुर करो!

बीसवी सदी की लड़कियां, अगर तुम मिल जाओ जमाना छोड़ देंगे हम, इक्कीसवी सदी की लड़कियां, अगर तुम मिल जाओ, तो पुराना छोड़ देंगे हम..।

लड़की गैलरी से नहीं... Salary से पटती है..।

कोई शिकायत अपने दिल में कभी नहीं रखना, यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है..।

ना वक्त इतना हैं कि सिलेबस पूरा किया जाए, ना तरकीब कोई की एग्जाम पास किया जाए, ना जाने कौन सा दर्द दिया है इस पढ़ाई ने ना रोया जाय और ना सोया जाए.

लव कहो तो दो लफ्ज, मानो तो बंदगी, सोचो तो गहरा सागर, डूबो तो जिंदगी, करो तो आसान, निभाओ तो मुश्किल, बिखरे तो सारा जहां, सिमटे तो सिर्फ तुम..!

अगर आप सच्चा प्यार करेंगे, तो रोज मरेंगे, लेकिन प्यार से फ्लर्ट करेंगे तो रोज एन्जॉय करेंगे।

यदि आपको लगता है कि आपके माता-पिता, शिक्षक या बॉस का व्यवहार आपके प्रति बहुत ज्यादा सख्त और रूखा है तो शादी कर लीजिए और पत्नी को जिंदगी में आने दीजिए……… एक दिन आप इन सभी लोगों से प्यार करने लगेंगे।

जब लड़की कहे – “तुम बहुत अच्छे हो, तुम्हें तो कोई भी मिल जाएगी”, इसका मतलब है उसे कोई और मिल गया है।

भगवान और डॉक्टर को कभी नाराज़ मत करो, क्योंकि – जब भगवान नाराज़ होता है तो डॉक्टर के पास भेज देता है और जब डॉक्टर नाराज़ होता है तो भगवान के पास भेज देता है।

प्यार में वक्त गुजर जाता है। वक्त में प्यार गुजर जाता है।

पढ़ाई क्या है? वो क्रिया जिसमें किताब को सामने रखके एक साथ टेक्सट मैसेज और फोन कॉल किए जाते हैं या खाना खाते हुए टीवी देखा जाता है।

अच्छो दोस्त जितनी बार भी रूठें उन्हें मना लेना चाहिए क्योंकि वो हमारे सारे राज जानते हैं।

जितना व्यापक तुम्हारा शौध होगा उतने ही कम लोग उसे समझेंगे।

तुम्हारे पास दो ही विकल्प हैं कुंवारे रहे और शादी के बारे में सोचते रहे या शादी करलो और मरने के बारे में सोचते रहो।


सबकुछ तब तक मजेदार लगता है जब तक वो दूसरे के साथ होता है।

पहले प्रयास में नाकामी नाकाम लोगों से सलाह को खुला आमंत्रण है।

शराब पीने की लत एकमात्र ऐसी बीमारी है जिसमें आप खुद को कभी बीमार नहीं समझते हैं।

दुनिया में 80 प्रतिशत लोग स्वयं को दूसरे से बेहतर और औसत से अधिक बुद्धिमान समझते हैं।

वैधानिक चेतावनीः शराब पीने से आपको यह भ्रम हो सकता है कि आपकी पूर्व गर्लफ्रैंड आपके फोन का बेसब्री से इंतेजार कर रही है।

डिक्शनरी ऐसी एकमात्र जगह है जहां काम (work) से पहले कामयाबी (success) आती है।

यदि तुम्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि तुम कहां हो तो घबराने की कोई बात नहीं है, तुम खोए नहीं हो।

दो सप्ताह पहले टाइम ट्रैवल पर सेमिनार है। जरूर आइएगा।

पुरुष अपना मतलब निकालने के लिए सेक्स का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। सेक्स ही तो उनका मतलब है।

शांति का नोबेल पाने की चाह ऐसी है कि लोग इसके लिए हत्याएं तक कर सकते हैं।

वो कहते हैं शराब धीरे-धीरे जान लेती है। वैसे फर्क किसे पड़ता है, मरने की जल्दी भी किसे है।

56 प्रतिशत लड़कियों के पास कंडोम होता है, बाकी 44 प्रतिशत के पास बच्चे।

मैं तब तक काम करने का नाटक करता रहूंगा जब तक वो मुझे सैलरी देने का नाटक करते रहेंगे।

सेक्स सॉफ्टवेयर की तरह है, एक कीमत चुकाता है तो सैंकड़ों फ्री में मजा लूटते हैं।

पागलपन क्या है? अलग-अलग नतीजों की चाह में एक ही क्रिया को बार-बार करना (आप क्रिया का मतलब सेक्स ही समझे होंगे)

छोटी सोच वालों की जीभ अक्सर बड़ी होती है।

वीकेंड पर फ्री महिला सबसे महंगी पड़ती है।

पति वो प्राणी हैं जो चप्पल झाड़कर भी यह दिखाता है कि उसने पूरे घर की सफाई की है।

दस में से 9 डॉक्टर ये स्वीकार करते हैं कि 10 में से एक डॉक्टर बेवकूफ होता है।

जैसा कि मैंने पहले कहा था, मैं कभी अपनी बात नहीं दोहराता।

वो स्वयं सहायता समूह बनाने की बात करते हैं लेकिन मेरी समझ में नहीं आता कि स्वयं की सेवा के लिए समूह कैसे हो सकता है।

सावधानी बरतें, 80 प्रतिशत लोग दुर्घटनाओं से ही होते हैं।

क्या रेस्टोरेंट मे स्मोकिंग एरिया होना ऐसा नहीं है जैसे स्वीमिंग पूल में पेशाब करने की इजाजत होना।

99 प्रतिशत वकील बाकी का नाम खराब करते हैं।

मैं चमत्कार में भरोसा नहीं करता, उस पर निर्भर रहता हूं।

लोग कहते हैं कि मेरी पसंद खराब है लेकिन फिर भी मैं तुम्हें पसंद करता हूं।

शराब को सलाम, जिंदगी की तमाम परेशानियों का कारण और निवारण यही है।

शराब खरीदने के लिए भी ड्राइवर लाइंसेस दिखाने की जरूरत क्यों होती है जबकि आप पीकर गाड़ी नहीं चला सकते?

मैं शर्त लगाता हूं कि मैं जुआ खेलना छोड़ दूंगा।

मैंने मनोचिकित्सक से कहा कि सब मुझसे नफरत करते हैं। वो बोला तुम मजाक कर रहे हैं, सभी लोगों से अभी तुम मिले ही कहां हो।

हमेशा अपनी तारीफ करने वालों लोगों की एक अच्छी आदत यह होती है कि वो कभी दूसरों के बारे में बात नहीं करते।

केला खाते हुए महिलाओं को यह नहीं सूझता है कि कहां देखे।

रचनात्मकता महान है लेकिन दौड़ में नकल आसानी से जीत जाती है।

यदि आप जल्दी सो रहे हैं और जल्दी उठ रहे हैं तो समझ लीजिए कि आपकी गर्लफ्रैंड किसी और के साथ सो रही है।

मैं वो बुरी चीज हूं जो अक्सर अच्छे लोगों के साथ होती है।

यदि यह सच है कि हम दूसरों की मदद करने के लिए पैदा हुए हैं तो फिर दूसरे किस लिए पैदा हुए हैं?

खोए हुए पतियों को खोजने का सबसे सही तरीका यह है कि उनकी तस्वीर बियर की बोतलों पर चिपका दी जाए।

महिलाओं को खामोश पुरुष पसंद हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि खामोशी में वो उनकी बकवास सुन रहे हैं।

No comments:

Post a Comment