Sunday, April 27, 2014

बच्चों के लिए 10 मनोरंजक तथ्य

1 फिल्म अभिनेता ब्रूस ली असल जिदंगी में बेहद ही तेज फाइटर थे। उनके मूव्ज इतने तेज होते थे कि उनके लिए फिल्म की शूटिंग के समय फिल्म धीरे करना पड़ती थी ताकि दर्शक उनके फाइट सीन और उनके मूव्ज को देख सकें।

2 हमारी हड्डियां स्टील की धातु से पांच गुना मजबूत होती है।

3. 111,111,111 x 111,111,111 = 12,345,678,987,654,321 होते हैं।

4 अंग्रेजी भाषा में bookkeeper एक ऐसा शब्द है जिसमें डबल लेटर्स लगातार आते हैं।

5.एक शार्क 100 वर्षो तक जिंदा रह सकती है।

6.एक बांस का पेड़ 24 घंटे में 3 फीट तक बढ़ता है।
7. जर्मन देश की एक रिसर्च टीम के अनुसार, सोमवार के दिन हार्ट अटैक का खतरा हफ्ते के दूसरे दिनों की तुलना में अधिक होता है।

8. हमारे सोलर सिस्टम में सभी ग्रह वामावर्ती दिशा में घूमते हैं परंतु शुक्र एक ऐसा ग्रह है जो घड़ी की सूई की दिशा में घूमता है।

9. मनुष्य की आंखों का आकार जन्म से लेकर बड़े होने तक एक जैसा ही रहता है परंतु मनुष्य के कान और नाक उम्र के अनुसार बढ़ते हैं।

10. कॉकरोच छह पैरों वाला एक ऐसा कीट है जो एक सेकंड में एक मीटर की दूरी तय कर लेता है।

समाप्त

Tuesday, April 22, 2014

Sardar Jokes

Sardar: Bhagwan Chandigarh nu America di capital bana de. Plz plz plz…
Banta: Par kyun???
Sardar: Kyunki main paper vich ye hi likh aaya hun…..
.....................................................................
Sardar Roz Apne Kitchen Mein Jata Aur Sugar Box Kholta Aur Band Kar Deta Tha!

Why?

Kyon Ke Doctor Ne Jo Kaha Tha Ke Apni Sugar Roz Check Karna...
.....................................................................
2sardar jungle me ja rha tha, Samne sher a gya 1 ne mitti uthai sher ki ankh me dal k bhagne lga.
2nd wahen khara rha

1st:abhey bhag

2nd: me q bhagon, mitti tune dali hai..
.....................................................................
Sardar ji, apko logo ne kyon mara ?
Sardar: "arey yaar meri photo bus mein gir gai thi,
Maine kaha madam zara saari upar kijiye
Photo lena hai, bus�.."
.....................................................................
Sardar Ki Mah Ki Death Ho Gai,
Ek Saal Bad Sardar Ka Baap America Sa Wapis Aya, Us Na Poucha Teri Mah Kahan Ha,
Sardar Bola Wo To Pichlay Saal Hi Mar Gai Thi, Sardar Ka Bap Ronay Lga Or Bola Kuttay,
Kaminay To Tu Na Mujhay Btaya Q Nhi, Sardar Bola,



Me Na Socha Surprise Dun Ga...=P;->
.....................................................................
NURSE kept SARDAR�S FINGER in HER MOUTH
after BLOOD TEST.
THEN SARDAR STARTED DANCING .
NURSE:y r u DANCING.
SARDAR:next is URINE TEST

दुबई में भारतीय हैं सबसे बड़े विदेशी निवेशक



दुबई। दुबई के रीयल एस्टेट क्षेत्र में निवेशकों की सूची में भारतीय सबसे ऊपर हैं। सरकारी एजेंसी के अनुसार भारतीयों ने 2014 की पहली तिमाही में दुबई के रीयल एस्टेट क्षेत्र में 1.6 अरब डॉलर का निवेश किया।

दुबई के भूमि विभाग के अनुसार, 111 देशों के नागरिकों ने पहली तिमाही में संपत्ति के सौदे किए। अंतरराष्ट्रीय निवेश, राशि व निवेशकों की संख्या दोनों में भारतीय पहले स्थान पर रहे। इस दौरान 2,414 भारतीयों ने रीयल एस्टेट क्षेत्र मेंक 1.6 अरब डॉलर या 5.89 अरब दिरहम का निवेश किया।

ब्रिटेन के लोग इस सूची में 3.14 अरब दिरहम के साथ दूसरे व पाकिस्तानी 2.41 अरब दिरहम के साथ तीसरे स्थान पर रहे। पहली तिमाही में यहां के रीयल एस्टेट क्षेत्र में कुल 9.5 अरब डॉलर का निवेश हुआ। पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में यह 57 फीसद अधिक है। (भाषा)

100% पाने का आसान नुस्खा



undefined



कुछ वर्ष पुरानी बात है, महाराष्ट्र के डहाणू गांव में एक लड़की रहती थी, नाम था जान्हवी केळकर।

गुजरात सीमा से कुछ इधर समुद्र किनारे का यह कोई खास बड़ा गांव नहीं था। इसलिए गांव में कोई चमक-दमक वाला अंगरेजी मीडियम स्कूल भी नहीं था।

सीधी-सादी जान्हवी मराठी माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती, आंगन में पारिजात के फूल चुनकर माला पिरोती, दादी के साथ मंदिर और मां के साथ हाथ में थैली लेकर बाजार जाती। शायद कभी सहेलियों के साथ बैट-फुद्दी खेलती हो यानी निपट घरेलू थी।

थोड़ी बड़ी होने के बाद जान्हवी मां के साथ कोचीन रहने चली गई। वहां वह बैडमिंटन खेलने लगी। इतना अच्छा खेलने लगी कि केरल की स्टेट चैंपियन बन गई। जान्हवी और बड़ी हुई और ग्यारहवीं में पहुंची।

स्कूल का महत्वपूर्ण वर्ष था। खूब पढ़ाई करनी पड़ती है। जान्हवी ने भी की। इतनी अच्छी की कि उसे फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ्स, सबमें सौ में से सौ अंक आए। 

मुंबई के यूडीसीटी (यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ कैमिकल टेक्नोलॉजी) में उसके पिताजी जब एडमिशन फॉर्म में उसके प्राप्तांक भर रहे थे तो वहां के क्लर्क ने उन्हें टोका और कहा- आपको पूर्णांक नहीं, प्राप्तांक लिखना है।

पिता ने कहा वही कर रहा हूं- सबमें सौ हैं। फॉर्म जमा करने बाद उन्होंने पूछा कि प्रवेश मिलने वाले छात्रों की सूची कब लगेगी? तो जवाब मिला कि और किसी का चुनाव हो न हो आपकी बेटी का जरूर होगा।

पढ़ाई खत्म होते-होते कैंपस में टाटा कंसल्टंसी के लोग आए और उन्होंने जान्हवी को चुन लिया। सालभर के अंदर ही गांव की यह लड़की इंग्लैंड चली गई विशेषज्ञ बनकर।

दो साल बाद पश्चिम से लौटी और पूर्व में जापान चली गई। टोकियो में उसने दो साल कैमिकल प्लांट्स का काम देखा न देखा और सिटी बैंक में अफसर बनकर कारोबारियों को रुपए-पैसे संभालने की सलाह देने लगी।

जब जान्हवी से पूछा गया कि इतनी अलग-अलग तरह की बातें तुम इतनी अच्छी तरह कैसे कर लेती हो? उसका जवाब था- आसान है। हर काम में पूरा मन लगाओ। पूरा ध्यान लगाओगे, पूरे अंक पाओगे- वन हंड्रेड पर्सेंट।  

Wednesday, April 16, 2014

संता बंता जोक्स: Santa Banta Jokes in Hindi

पति-पत्नी दोनों कहीं जा रहे थे कि रास्ते में उनको पुलिस वालों ने रोक लिया और गाड़ी की तलाशी लेने लग गए।

सारे कागज़ात देखने के बाद अधिकारी बोला, "तुम्हारे बाकी के सभी कागज़ात तो पूरे हैं पर तुम्हें यह सिद्ध करना होगा कि तुम्हारे साथ यह जो औरत है तुम्हारी पत्नी है।"

पति ने पहले तो कुछ देर सोचा और फिर सोचने के बाद अधिकारी के कान में बोला, "अगर आप यह सिद्ध कर दें की यह औरत मेरी पत्नी नहीं है तो मैं आपको मुंह माँगा इनाम देने को तैयार हूँ!"

............................................................................................................
पत्नी जब मायके जाती है और फिर जब पति कि याद आती है तो कैसे रोमांटिक मैसेज भेजती है:

"मेरी मोहब्ब्त को अपने दिल में ढूंढ लेना;
और हाँ, आटे को अच्छी तरह गूँथ लेना!

मिल जाए अगर प्यार तो खोना नहीं;
प्याज़ काटते वक्त बिलकुल रोना नहीं!

मुझसे रूठ जाने का बहाना अच्छा है;
थोड़ी देर और पकाओ आलू अभी कच्चा है!

मिलकर फिर खुशियों को बाँटना है;
टमाटर जरा बारीक़ ही काटना है!

लोग हमारी मोहब्ब्त से जल न जाएं;
चावल टाइम पे देख लेना कहीं गल न जाएं!

कैसी लगी हमारी ग़जल बता देना;
नमक कम लगे तो और मिला लेना!

............................................................................................................
कार वाले को ट्रैफिक पुलिस ने रोका और पूछा: क्यों, आपने कार के सामने की बत्तियाँ क्यों नहीं जलाई हैं?

कार वाला: बात यह है कि हवालदार साहब, अभी-अभी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई और दोनों ही बत्तियाँ फूट गई।

ट्रैफिक पुलिस वाले: अच्छा तुम्हारा लाइसेंस कहाँ है?

कार वाला: वह अभी निकालना है।

ट्रैफिक पुलिस: ठीक है, एक साथ दो अपराध करने के कारण मुझे आपको गिरफ्तार करना पड़ेगा।

तभी कार वाले की पत्नी बोली: रुकिए हवालदार साहब। इनकी बातों पर ध्यान मत दीजिए। जब यह अधिक पी लेते हैं तो ऐसी ही बातें करते हैं।

............................................................................................................
एक महाशय घबराए हुए घर आए और बीवी से बोले, "डार्लिंग, मैं आज दफ्तर से आ रहा था कि रास्ते में एक गधा...।"

इतने में उनकी बच्ची बोल उठी: मम्मी, रीटा ने मेरी गुड़िया तोड़ दी है।

पति ने फिर कहना शुरू किया: हां, तो मैं कह रहा था कि रास्ते में एक गधा...।

इतने में उनका लड़का बोला: मम्मी, रीटा ने मेरी कार तोड़ दी है।

बीवी झल्लाकर बोली: ईश्वर के लिए तुम सब चुप हो जाओ, मुझे पहले गधे की बात सुनने दो!

............................................................................................................
पत्नी ने शादी के कुछ दिन बाद जब रसोई घर में खाना बनाया तो अनुभव ना होने
के कारण खाने में मिर्च ज्यादा डाल दी।

पति बेचारा अज़ीब सा मुंह बनाकर खाने लगा तो पत्नी ने पूछा,
"क्या हुआ, खाना अच्छा नहीं बना क्या?"

पति: नहीं-नहीं खाना तो बहुत अच्छा बना है।

पत्नी: तो फिर आपकी आँखों में आँसू क्यों आ रहे हैं?

पति: अरे, यह तो ख़ुशी के आँसू हैं।

पत्नी: फिर आपने खाना क्यों छोड़ दिया?

पति: बस मैं मज़बूर हूँ। इतनी ख़ुशी मैं बर्दाशत नहीं कर पा रहा!


जानसन कहेंगे टी20 और वनडे को अलविदा



नई दिल्ली। एशेज 2015 को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जानसन सीमित ओवरों के मैचों में अपने भविष्य पर विचार कर रहे हैं जिससे कि टेस्ट करियर को लंबा खींचा जा सके।

पैर के अंगूठे में चोट के कारण बांग्लादेश में हाल में संपन्न विश्व टी20 चैम्पियनशिप से बाहर रहे जानसन फिट हैं और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने को तैयार हैं लेकिन उन्होंने राष्ट्रीय टीम के साथ अपने टी20 भविष्य पर पुनर्विचार करने के संकेत दिए हैं।

जानसन ऑस्ट्रेलिया में 2015 में होने वाले विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करना चाहते हैं लेकिन उनकी प्राथमिकता उसी साल होने वाली एशेज श्रृंखला है।

जानसन ने क्रिकेट.काम.एयू से कहा, मुझे लगता है कि मुझे अब अधिक समझदारी से काम लेना होगा। ट्वेंटी20 के बारे में मुझे यह कहने की खुशी है कि यह मेरा पसंदीदा प्रारूप नहीं है। मैं इसकी जगह टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद करूंगा।

उन्होंने कहा, लेकिन अब मेरा मुख्य लक्ष्य इंग्लैंड में 2015 में होने वाली एशेज श्रृंखला में जगह बनाना है इसलिए इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैं हरसंभव प्रयास कर रहा हूं।

मुश्किल में उमर अकमल, शादी में तोड़ा कानून..


undefined

कराची। पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल की परेशानियां समाप्त होने का नाम नहीं ले रही हैं और अब उनके खिलाफ पंजाब सरकार के विवाह समारोह अधिनियिम का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। यही नहीं, उमर और उनके परिजनों पर मीडिया के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप भी लगाया गया है।

मीडियाकर्मी लाहौर में उनके फॉर्महाउस पर रस्म हिना समारोह को कवर करने के लिए गए थे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राव इफ्तिखार के अनुसार उमर और उनके परिवार ने विवाह अधिनियम का उल्लंघन किया जिसके अनुसार रात 10 बजे के बाद समारोह जारी नहीं रखा जा सकता है। इसके अलावा आरोप हैं कि उमर ने समारोह के दौरान स्थानीय अधिकारियों और मीडिया के साथ भी दुर्व्यवहार किया।

उन्होंने कहा कि समयसीमा का कड़ाई से पालन करने के निर्देशों के बावजूद उन्होंने समारोह जारी रखा। इसके अलावा उन्होंने कई तरह के पकवान परोसकर खाद्य अधिनियम का भी उल्लंघन किया जबकि कानून के अनुसार विवाह समारोह में केवल एक पकवान परोसा जा सकता है।
इस क्रिकेटर के खिलाफ हीर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। टेलीविजन फुटेज में दिखाया गया है कि पुलिस अधिकारी उमर के भाइयों कामरान और अदनान से पूछताछ कर रहे हैं लेकिन बहस बढ़ने के साथ उमर अपनी दुल्हन के साथ वहां से चले गए। (भाषा 

best hindi indian latest jokes – call harassment


best hindi indian latest jokes online

Ek shaitan baccha unknown number se call karta hai..
ek aadmi uthata hai.. Aadmi:” Hello..
Baccha:” Ullo pullo kullo !!
Aadmi:” Kaun hai be ??
Baccha:” Ek Insan
Aadmi:” Wo pata hai naam bol ??
Baccha:” Main ek ganda bacha hu !
Aadmi:” Teri to esi ki tesi Kahaan rehta hai tu ??
Baccha:” Prithvi pe..
Aadmi:” Wo to pata hai, phone kyu kiya ??
Baccha:” Tujhe pareshan karne ke liye
Aadmi:” Ruk saale..
apne baap ko bula! Chhakke ki aulaad..

Baccha:” Hello papa, main pappu… :p :O :D

English Jokes

Santa-Oye!what R U doing?
Banta-Recording this babys voice.
Santa-Why?
Banta- When he grows up, I shall ask him what he meant by this..
Santa Ne Jalte Hue Makan Se 6 Logo Ko Apni Jaan Pe Khelkar Bahar Nikala
Fir Bhi Usko Jail Ho Gayi

Kyun...


Kyun..Ki Vo Sab Firebrigade Wale The..
Gang of SARDARS broke a Bank.
Instead of cash they found Botles full of Chilled Red Wine,
Happily they drank & went away.


Next day Headline aai: Blood Bank lutya gya.
A teacher asked her class for sentences using the word "beans"..
"My father grows beans," said one student.

"My father cooks beans," said another.


Then a Little Santa spoke up: "We are all human beans."
Sardarji: Me E-Mail bnana hu. Sardar, Sardarg, Sardar123, Sardarabc Koi bhi nhe mil rha.


Sardarji Friend : Tum "Akalmand_Sardar" try kro 100% mil jye ga.
Santa was riding on a horse,
He jumped the red light & a cop whistles'
Santa lifts the tail of horse & says,

"Le Karle Number Note"..

Web best Humor & funny stuff - Sardarji jokes, short, Punjabi sardar jokes, Sardar jokes in English.

Funny English Jokes

Boss: Where were you born?
Sardarji: India ..
Boss: which part?
Sardarji: What 'which part'? Whole body was born in India .
.....................................................................................
Sardar: What is the name of your car?
Lady: I forgot the name, but is starts with 'T'.
Sardar: Oh, what a strange car, starts with Tea. All cars that I know start with petrol..
.....................................................................................
Sardar: U cheated me.
Shopkeeper: No, I sold a good radio to u.
Sardar: Radio label shows Made in Japan but radio says this is 'All India Radio! '
.....................................................................................
In an interview, Interviewer: How does an electric motor run?
Sardar: Dhhuuuurrrrrrrrrr. .....
Inteviewer shouts: Stop it.
Sardar: Dhhuurrrr dhup dhup dhup...
.....................................................................................
SARDAR:- Yar iska matlab kya hota hai, "I AM GOING"?
FRIEND:- Main jaa raha hun.
SARDAR:- Saaley, aise kaise jayega, 20 aur bhi aise ja chuke hain....answer bata ke jaa..
.....................................................................................
Santa went to temple & saw people puting coin in box & praying

Santa: Wow! How amazing. People are talking to God through coin phone without receiver
.....................................................................................
SardarJi: Ghar mai Mera he Hukam chalta hai.
Mai Kehta hon, Garam paani le aao, woh le aati hai,

Dost: Garam pani Q?


Sardar: Garam pani se Bartan Achay Dhultay hain.

Tuesday, April 15, 2014

कैसे विलुप्त हुए डायनासोर



छह करोड़ 50 लाख साल पहले क्या हुआ था? हम-आप शायद इस सवाल का जवाब देने में घंटों सिर घुजाते रहें लेकिन शंकर चटर्जी इस सवाल का जवाब खोज चुके हैं। शंकर चटर्जी के रहने वाले हैं और अमेरिका की टेक्सास टेक यूनिवर्सिटी में भू-तत्व के प्राध्यापक हैं। पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने इसी सवाल को लेकर पोर्टलैंड में जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ अमेरिका के वार्षिक सम्मेलन में कई व्याख्यानें दीं और उसके बाद से दुनिया भर के वैज्ञानिकों में खलबली है। छोटे से इस सवाल का उन्होंने कुछ लंबा जवाब रखा - अंतरिक्ष से 40 किलोमीटर के व्यास वाला एक पिंड पृथ्वी से भारत के हिस्से में आ टकराया था जिससे हाइड्रोजन बम विस्फोट से 10 हजार गुना अधिक असर हुआ।

सुनामी आई और पृथ्वी पर कई ज्वालामुखी फट पड़े। महीनों तक आसमान में गैस की परतें छाई रहीं-अँधेरा छाया रहा। इतने दिनों तक सूर्य की किरणें पृथ्वी तक नहीं पहुँच सकीं और चरम खाद्य संकट आ खड़ा हुआ। ऐसे में भुखमरी के चलते पृथ्वी के भारी-भरकम जीव नष्ट हो गए।

शंकर चटर्जी के इस शोध ने डायनासोरों के नष्ट होने को लेकर वैज्ञानिकों की अब तक की मान्यता ध्वस्त कर दी है। अब तक माना जा रहा था कि शिकागो या मेक्सिकों में बने हजारों किलोमीटर के व्यास वाले गड्‍ढे ही डायनासोरों के लुप्त होने के प्रमाण हैं। इन जगहों पर अंतरिक्ष से पिंड टकराए और हजारों हाइड्रोजन बमों के समान बनी ऊर्जा में डायनासोर के लुप्त होने के तीन लाख साल पहले अस्तित्व में आए। अब चटर्जी की थ्योरी है कि अंतरिक्ष से गिरा पिंड दरअसल, भारत के पश्चिमी हिस्से से टकराया था जिससे बने क्रेटर का नाम उन्होंने शिवा क्रेटर रखा। अरब सागर के नीचे स्थित इसी शिवा क्रेटर के ऊपर स्थित है बॉम्बे हाई। शिवा क्रेटर का रहस्य खुलने के साथ ही डायनासोरों के लुप्त होने को लेकर नई थ्योरी बनी है।

अपनी थ्‍योरी से रातोंरात चर्चित हो उठे शंकर चटर्जी अपनी पत्नी शिवानी के साथ हाल में भारत की यात्रा पर थे। दो-तीन महीने पहले वे कोलकाता में थे। उन्होंने कोलकाता विश्वविद्यालय, इंडियन स्टैटिकल इंस्टीट्‍यूट, जादवपुर यूनिवर्सिटी आदि कई जगहों पर शोधपत्र पढ़े। उन्होंने भारत और विदेशों में डायनासोरों के जीवाश्म खोजने के अपने अनुभवों के बारे में जानकारी दी।

जिओलॉजी की भाषा में उस युग को क्रिटाशियस युग कहा जाता है। इसके बाद का युग था टरशियरी। दोनों युगों के संधिकाल को वैज्ञानिक के-टी एक्सटींक्शन कहते हैं। दोनों युगों के संधिकाल में 70 फीसदी से अधिक डायनासोर नष्ट हुए। कल्पना कीजिए, अगर साढ़े छह करोड़ साल पहले उल्कापात नहीं हुआ होता तो क्या होता? पृथ्वी पर 10 करोड़ साल तक राज करने वाले डायनासोरों के जीवाश्म अब भी उस युग की कहानियाँ सुनाते हैं।

उस युग में डायनासोर युग के खात्मे को लेकर दुनियाभर में 1980 के बाद माना जाने लगा कि अंतरिक्ष से कुछ पृथ्‍वी से टकराया और उसके चलते डायनासोर और बड़े जीव नष्ट हुए। इससे पहले माना जा रहा था कि काल के स्वाभाविक प्रवाह में जीवों के स्वरूप बदलते गए या जीव नष्ट होते गए और नई प्रजातियाँ पैदा होती गईं। सन् 1980 के दौर में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के चार वैज्ञानिकों वाल्टर अलवरेज, नोबेल पुरस्कार विजेता लुई अलवरेज, फ्रैंक आसारो और हेलेन मिशेल ने इटली के समुद्रतटीय इलाके में खनन में 30 फीसदी से ज्यादा इरीडियम पाया। यह इरीडियम कहाँ से आया।

वैज्ञानिकों ने खोजबीन में पाया कि यहाँ धूमकेतु या उल्कापिंड गिरा होगा। इन वैज्ञानिकों ने सिद्धांत दिया कि ज्वालामुखियों के लावा से डायनासोर नष्ट नहीं हुए बल्कि धूमकेतु या उल्का के आघात से नष्ट हुए। इसके बाद सवाल आया कि डायनासोरों को लुप्त करने वाले गड्‍ढे कहाँ बने? इसका जवाब भारतीय मूल के वैज्ञानिक शंकर चटर्जी के शोधों से दुनिया को मिल गया। उनके शोध की शुरुआत कोलकाता के इंडियन स्टैटिकल इंस्टिट्‍यूट से है।

अपने सहयोगी धीरजकुमार रुद्र के सात उन्होंने डायनासोरों के लुप्त होने की पुरानी थ्योरी अर्थात ज्वालामुखी लावा के चलते नष्ट होने की राह पर शोध शुरू किया।

दुनिया भर के वैज्ञानिक ज्वालामुखी लावा वाले चट्‍टानों पर शोध करने के लिए भारत का ही रुख करते हैं। वैज्ञानिक शंकर के अनुसार  से जबलपुर तक रास्ते भर जो चट्‍टानें मिलती हैं, वे लावा पत्थर ही तो हैं। पूरा पश्चिमी घाट लावा से निर्मित है। अजंता-एलोरा के पत्थर भी वही हैं। 1920 में मध्य भारत में ऐसे ही पत्थरों के बीच डायनासोर का पहला कंकाल मिला था। उसे के म्यूजियम में रखा गया है।

शंकर चटर्जी के अनुसार, 1980 में नेशनल ज्योग्रॉफिक से ग्रांट पाकर वे अपनी पत्नी के साथ जबलपुर से एक्सपीडिशन पर गए। 1920 में जहाँ से कंकाल मिला था, उसी जगह। उस जगह खुदाई करने पर कई डायनासोर के कंकाल मिले। अंडों के अवशेष भी मिले। वहाँ इरीडिम और क्वार्ज मेटल की मात्रा बेहद ज्यादा मिली।

7जाहिर है, यह जगह पृथ्वी के बाहर से आए किसी चीज के आघात से बनी थी। इसके बाद क्वार्ज मेटल की छानबीन करते-करते शंकर, उनकी पत्नी और अन्य गणवेशक बॉम्बे हाई तक पहुँचे जिसका गठन छह करोड़ 60 लाख साल पहले बताया जाता है।

अब डायनासोरों के लुप्त होने के बारे में दोनों थ्‍योरियों को मिलाकर चल रहे हैं शंकर। गैस बनने से पृथ्‍वी पर महीनों अंधेरा छाया रहा और अनाहार से जीव मारे गए। शंकर चटर्जी अभी शोध और आगे बढ़ा रहे हैं। लेकिन हाल में यह करिश्मा तो उन्होंने कर ही दिया है - बॉम्बे हाई यानी शिवा क्रेटर के उद्‍भव का रहस्य खोज निकाला है। 

Half Sun, Half Shade


One day Birbal happened to pass a harmless comment on Akbar's sense of humor. But Akbar was no fool. He got very angry and ordered him to not only leave the court, but also the city of Agra, his capital. Birbal was terribly hurt but could not do anything about it. So Birbal left. But now Akbar was missing him. He wanted him back in the Court. He could not do anything without him. he wanted to call him but he didn't know his whereabouts. Nobody else also knew where he was.
One day an intelligent Saadhu (saint) came to his court and told him the way to search for him. Now Akbar did as the Saadhu said to him. He announced that he would give one thousand gold coins whosoever will come to his Court in half sun and in half shade.

Next day a villager came carrying a string cot over his head and claimed the money. He said, "I am in half sun and in half shade."  Akbar understood that this man cannot do it himself. On interrogation he confessed that Birbal suggested him this plan. Akbar was very happy to hear this. Immediately he called Birbal and they had a happy reunion.

विश्व इतिहास के तीन 'महान'



विश्इतिहामें कई महानायक हुए हैं जिनकी कीर्ति विश्व में फैली। एक इतिहासकार के अनुसार 'किसी व्यक्ति के यश और प्रसिद्धि को मापने का मापदंड असंख्‍य लोगों का हृदय है - जो उसकी पवित्र स्मृति को सजीव रखता है और जो अगणित मनुष्यों की वह जिह्वा है जो उसकी कीर्ति का गान करती है।

उन्हें विश्व इतिहास में 'महान' की उपाधि से विभूषित किया है। आज भी इतिहास ग्रंथों में उनका नाम इसी उपाधि के साथ प्रत्यय के साथ मिलता है। 'महान' कही जाने वाली ये तीन‍ विभूतियाँ हैं अशोक महान, सिकंदर महान और अकबर महान। यहाँ प्रस्तुत है अशोक महान के प्रेरक चरित्र एवं आदर्शों की संक्षिप्त झाँकी।

सम्राट अशोक मौर्यवंश का तीसरा राजा था। उसके पिता का नाम बिंदुसार और माता का जनपद कल्याणी था। अशोक का जन्म लगभग 297 ई. पूर्व माना गया है। अशोक का साम्राज्य प्राय: संपूर्ण भारत और पश्चिमोत्तर में हिंदुकुश एवं ईरान की सीमा तक था।

कलिंग के भीषण युद्ध ने अशोक के हृदय पर बड़ा आघात पहुँचाया और उसने अपनी हिंसा आधारित दिग्विजय की नीति छोड़कर, धर्म विजय की नीति को अपनाया। लगभग इसी समय अशोक ने बौद्ध धर्म स्वीकार किया। अब सम्राट अशोक शासक और संत-दोनों का मिश्रित चरित्र था। उसने अपने साम्राज्य के सभी साधकों को लोकमंगल के कार्यों में लगा दिया था। अशोक की राजनीति धर्म और नीति से पूर्णत: प्रभावित थी। अशोक का आदर्श था - 'लोकहित से बढ़कर दूसरा और कोई कर्म नहीं है जो कुछ मैं पुरुषार्थ करता हूँ, वह लोगों पर उपकार नहीं, अपितु इसलिए कि मैं उनमें उऋण हो जाऊँ और उनको इहलौकिक सुख और परमार्थ प्राप्त कराऊँ।'

अशोक जनता में अत्यधिक लोकप्रिय था। वह जनता को अपनी संतान के समान स्नेह करता था। जनता का सुख-दुख जानने के लिए वह वेश बदलकर भ्रमण किया करता था जिसे वह जनता के संपर्क में आकर उसके सुख को समझने का अवसर पाता था। अशोक अपनी प्रजा की भौतिक एवं नैतिक दोनों प्रकार की उन्नति चाहता था। इस कारण वह अपने शासन में नैतिकता को अधिक बल देता था।

अशोक को धर्म प्रचार के लिए, इतिहास में अधिक जाना जाता है। वह अपने धर्म प्रचार में नैतिक सिद्धांतों पर ही जोर देता था - इससे सभी धर्मों के बीच संतुलन बनाने में सरलता होती थी। अशोक ने धर्म प्रचार के लिए, नैतिक उपदेशों को प्रजा तक पहुँचाने के लिए धर्म लेखों का सहारा लिया था जो पर्वत शिखाओं, पत्‍थर के खंभों और गुफाओं में अंकित किए गए गए। अशोक ने तीन वर्ष की अवधि में चौरासी हजार स्तूपों का निर्माण कराया। इनमें सारनाथ (वाराणसी के निकट) में उसके द्वारा निर्मित स्तूप के अवशेष आज भी देखे जा सकते हैं।

अशोक ने देश के विभिन्न भागों में, प्रमुख राजपथों और मार्गों पर धर्म स्तंभ स्थापित किए। इनमें सारनाथ का सिंह शीर्ष स्तंभ सबसे अधिक प्रसिद्ध है। यह धर्मचक्र की घटना का स्मारक था। सारनाथ की सिंह मुद्रा को भारत सरकार का राज्य चिह्न स्वीकार किया गया है। अशोक संसार के उन सम्राटों में था जिसने धर्म-विजय के द्वारा संपूर्ण देश एवं पड़ोसी देशों में अहिंसा, शांति, मानव कल्याण एवं मानव प्रेम का संदेश जन-जन तक पहुँचाया।

इसी के साथ अशोक की धर्म विजय में लोकोपकारी कार्यों का समावेश भी हुआ। सड़कों का निर्माण, उसके किनारे वृक्षों का आरोपण, विश्राम शालाओं और प्याऊ निर्माण, सुरक्षा आदि का समुचित प्रबंध था। जनता सुखी एवं धर्मपरायण थी।

अशोक ने पूरे विश्व में बौद्ध धर्म के प्रचार के साथ शांति, अहिंसा एवं प्रेम का जो व्यापक प्रचार किया, उससे उसे सर्वत्र प्रशंसा मिली। अशोक के समय में पूरे विश्व में युद्ध, रक्तपात, हिंसा और अराजकता का साम्राज्य था। अशोक ने ऐसे उथलपुथल वाले सागर में अमृत बिंदु का काम किया और विश्व में शांति स्थापित की, नैतिक मूल्यों की स्थापना की और सबको विश्वबंधुत्व एवं प्रेम का संदेश दिया। इस तरह अशोक पूरे विश्व में यशस्वी बना - उसे 'अशोक महान' कहा गया।

Birbal's Beautiful Explanation


One day the Emperor Akbar saw a woman hugging and kissing a very dark, ugly and unattractive child. He was very surprised to see that. He thought and thought but could not think why? He asked Birbal that why she was doing that to such an unattractive child. Birbal replied innocently, "Huzoor, he must have been her own child. For every mother her own child is the most beautiful child in the world."
The Emperor did not seem to be convinced with this explanation, and Birbal had guessed this from the Emperor's face. Next day, in the presence of the Emperor, Birbal ordered a Guard to present the most beautiful child in the world in the court. Next day, the Guard brought a more unattractive and ugly child with buck teeth and his hair stood like a porcupine and presented to the Emperor. "This is the most beautiful child in the world, Your majesty." the Guard stammered.

The Emperor asked, "How do you know that he is the most beautiful child in the world?" "Your Majesty, I went home and posed my problem to my wife. She told me to bring our child to the court." the Guard replied meekly.

Why is the Camel's neck crooked?


Akbar was very impressed with Birbal's wit and wisdom. So one day Akbar promised him for many gifts. But it so happened that several days passed, but there was no sign of gift. Birbal was very disappointed. He didn't know what to do? One day when Akbar was taking a stroll at the bank of Yamunaa with his dear minister Birbal, he happened to notice a camel. He asked Birbal, "Tell me Birbal, why the camel's neck is crooked."
Birbal thought this is good time, so he thought for a moment and spoke, "Your Majesty, it might be possible that  the camel has forgotten to honor his promise made to somebody that is why his neck is crooked. Scriptures mention that whoever will forget their promises will have crooked neck. So this might seem the reason of his crooked neck."
Akbar soon realized that he promised to give some gifts to Birbal, but has not yet done so. As soon as they arrived at the palace, the King gave him his reward.
So Birbal was so wise that he got what he wanted without asking for it.


तुगलक : विद्वान-मूर्ख सुल्तान



मुहम्मद बिन तुगलक  सल्तनत का ऐसा सुल्तान हुआ है जिसने योजनाएँ तो कई बनाईं पर उसकी योजनाएँ असफल रहीं। उसकी योजनाओं से चिढ़कर ही उसे मूर्ख कहा जाता है। वहीं कुछ का मानना है कि उसकी योजनाएँ बहुत अच्छी थी और इसलिए तुगलक विद्वान था।

इतिहास में यह अकेला सुल्तान है जिसे एक ही समय पर 'विद्वान-मूर्ख' कहकर बुलाते हैं। कुछ भी हो सुल्तान था बड़ा दिलचस्प। उसकी कई बातों में कुछ के बारे में जानकर तुम्हें भी हँसी आ जाएगी। इसी सुल्तान के जीवन पर गिरीश कर्नाड नाम के उपन्यासकार ने 'तुगलक' नाटक भी लिखा। तुगलक का चरित्र था ही ऐसा कि उसमें दिलचस्पी पैदा हो जाती है।

शहजादा जूना खाँ ही मुहम्मद तुगलक था। मुहम्मद तुगलक ने दिल्ली पर 1325 से 1351 तक शासन किया। दिल्ली के तख्त पर बैठने वाला वह ऐसा सुल्तान था जो बहुत पढ़ा-लिखा था। वह कई भाषाओं का जानकार था। उसे गणित, दर्शन, साहित्य और चिकित्साशास्त्र का ज्ञान था। उसकी लिखावट भी बहुत सुंदर थी। सुल्तान में अक्सर ये गुण देखने को नहीं मिलते हैं पर तुगलक इन बातों में उस्ताद था। उसकी कुछ योजनाओं के बारे में आओ जानते हैं।

दोआब में कर वृद्धि की योजना

मुहम्मद ने दोआब इलाके में कर में वृद्धि इसलिए की क्यों‍कि राजकोष में धन की जरूरत थी। वह जानता था कि दोआब क्षेत्र के किसानों की स्थिति अच्छी है पर जब कर में वृद्धि की उसी साल इलाके में अकाल पड़ गया और कर-वसूली में सख्‍ती से जनता की हालत खराब हो गई। तब तुगलक को मालूम हुआ तो उसने कर वृद्धि रोक दी और जनता को राहत भेजी पर तब तक जनता को बहुत कोड़े पड़ चुके थे।

राजधानी बदलने की योजन

मुहम्मद तुगलक की राजधानी परिवर्तन कमी योजना का जिक्र बहुत होता है। यह कुछ ऐसे थी कि मुहम्मद तुगलक ने दक्षिण के राज्यों पर नियंत्रण रखने के लिए राजधानी को दिल्ली से बदलकर देवगिरी नाम की जगह पर ले जाने का फरमान दिया।

  तुगलक ने योजनाएँ तो बहुत अच्छी बनाई बस समय तुगलक के साथ नहीं था। उसके सारे आदेश वाली बात मोहम्मद तुगलक से ही निकलकर आई है।      
अब दिल्ली की जनता को आदेश दिया गया कि वह दौलताबाद जाए। लोग रास्ते की तकलीफें उठाकर दौलताबाद के लिए निकले। यात्रा में बहुत से लोग बीमार पड़ गए और मारे गए। यात्रा की कठिनाई देखकर तुगलक ने लोगों को वापस दिल्ली लौटने का आदेश दे दिया। लोग लौटे तो, पर उनमें से कई रास्ते में दम तोड़ गए। इस योजना से जनता में सुल्तान की छवि खराब हुई।

सांकेतिक मुद्रा का चलाने की योजन

मुहम्मद तुगलक ने अपने समय में सोने की 'दीनार' और चाँदी की 'अदली' चलाई थी। फिर सोने-चाँदी की कमी हो गई। तुगलक को मालूम था कि चीन में कागज और फारस में चमड़े का सिक्का चला है तो उसने राज्य में ताँबे का सस्ता सिक्का चलाया था। चाँबे के सिक्के बनाने के लिए राजकीय टकसाल नहीं थी। ताँबे के सिक्के की खबर आई तो लोगों ने घर पर ही सिक्के ढाल दिए और बाजार में इतने सिक्के हो गए कि ताँबे का सिक्का बंद करना पड़ा। जनता को ताँबे के सिक्के की जगह सोने के सिक्के दिए गए और खजाना खाली हो गया।

सिरफिरा सुल्ता

इतिहासकार इन योजनाओं के कारण ही उसे सिरफिरा कहते हैं। इन योजनाओं के अलावा भी मुहम्मद तुगलक में कई खासियत थी। काम को टालना उसे पसंद नहीं था। वह तुरंत किसी भी काम को पूरा करने में विश्वास रखता था। उसके समय में इब्नबतूता भारत आया था जिसने उसके समय का वर्णन किया है। तुगलक ने योजनाएँ तो बहुत अच्छी बनाई बस समय तुगलक के साथ नहीं था। उसके सारे आदेश वाली बात मोहम्मद तुगलक से ही निकलकर आई है।

एप्पल कंप्यूटर्स का नाम कैसे पड़ा?

यह कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स का पसंदीदा फल था। जब उन्होंने अपनी कंपनी की शुरुआत की तो उसका नाम देने में वे तीन महीने लेट हो गए। इसके बाद उन्होंने अपने साथियों से कहा कि अगर वे आज कोई अच्छा नाम सुझा सकते हैं तो ठीक है वरना वे कंपनी का नाम एप्पल कंप्यूटर रख देंगे।

कर्मचारियों को कोई अच्छा नाम नहीं सुझा सके और कंपनी एप्पल कंप्यूटर इन्कॉरपोरेटेड के नाम से ही जानी जाने लगी। इब इसका नाम एप्पल इन्कॉरपोरेटेड है। पिछले दिनों कंपनी के नाम से कंप्यूटर्स हट गया है।  

Flowers for Akbar?


One day Akbar was taking a walk in his Royal gardens with several courtiers. Many flowers were flowering at that time of season. A poet pointed out towards a beautiful flower and said, "Look Jahaanpanaah, how beautiful flower that is? No man can produce such a beautiful thing as this." Birbal was also there. He said, "I don't agree with this, sometimes man can make more beautiful things than this." Akbar said, "Oh no Birbal, you are talking nonsense. This flower is really very beautiful."
After a few days, Birbal presented Akbar a very skilled craftsman from Agra. He presented a beautiful carved marble bouquet of flowers. The Emperor was very happy to see it, and gave him one thousand gold coins.
Just then a boy came and presented the Emperor a beautiful bouquet of real flowers. The Emperor was very happy to see it too, so he gave a silver coin to the boy. Birbal said, "So the carving was more beautiful than the real thing."

Akbar understood that he had fallen in the hands of his witty minister once again.

जल्दी बोलो गुडनाइट!


undefined

यह कहना है विज्ञान के शोधार्थियों का। इनका कहना है कि जो बच्चे रात को जल्दी सो जाते हैं वे अगले दिन जल्दी काम शुरू कर सकते हैं और बेहतर काम करके बता सकते हैं। इसके पीछे वजह यह है कि जल्दी सोने वालों को पूरी नींद लेने का मौका मिलता है और इससे उन्हें डिप्रेशन और सिरदर्द नहीं होता। इस अध्ययन के लेखक मानते हैं कि बच्चों और किशोरों के लिए पूरी नींद बहुत जरूरी होती है। इससे उनका मस्तिष्क स्वस्थ रहता है।

अमेरिका में हुए इस अध्ययन की बात सुनें तो यह कहता है कि बच्चों को रात १० बजे से पहले सो जाना चाहिए और सुबह जल्दी जागना चाहिए। बहुत से बच्चे देर रात तक टीवी देखते रहते हैं या फिर पढ़ाई में व्यस्त रहते हैं और अगले दिन जल्दी भी उठ जाते हैं। ऐसा करने से उनकी नींद पूरी नहीं होती है और अगले दिन वे पढ़ाई और दूसरे कामों को मन लगाकर नहीं कर पाते हैं। पढ़ाई में मन नहीं लगने से बच्चे पढ़ाई में पीछे रह जाते हैं और फिर इससे बच्चों में डिप्रेशन आता है।

अध्ययन करने वाले कहते हैं कि बच्चों की नींद पूरी होना बहुत जरूरी है। किशोर अवस्था में ८ घंटे के करीब की नींद जरूरी होती है। वैसे अध्ययन करने वाले यह भी बताते हैं कि ८ घंटे की नींद पर्याप्त है और इससे ज्यादा सोना ठीक नहीं। अध्ययन करने वालों ने कुछ बच्चों से बातचीत के आधार पर उनके सोने का समय पता लगाया तो मालूम हुआ कि सप्ताह के बाकी दिनों में तो बच्चे ठीक समय पर सो जाते हैं पर वीकेंड में देर रात तक जागते हैं। इसके बाद शोधार्थियों का यही मानना था कि वीकेंड में भी बच्चों को जल्दी सोने की कोशिश करना चाहिए ताकि वे फ्रेश रहकर छुट्‍टी का ज्यादा आनंद ले सकें।

अध्ययनकर्ता मानते हैं कि जो बच्चे 11 बजे के आसपास सोते हैं उन्हें ज्यादा नींद की जरूरत होती है। इसी तरह देर रात को सोने वाले बच्चों को और भी ज्यादा नींद की जरूरत होती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि रात की नींद की पूर्ति दिन में सोने से नहीं हो पाती है क्योंकि लंबी नींद से शरीर को ज्यादा आराम मिलता है बजाय टुकड़ों में नींद लेने के।

नींद और उसका बच्चों और किशोरों पर प्रभाव का अध्ययन करने वाले इन शोधार्थियों का कहना है कि जिनकी नींद पूरी नहीं हो पाती है वे अगले दिन के तनावों का ठीक तरह से सामना नहीं कर पाते हैं। इतना ही नहीं किसी भी काम को करते हुए वे एकाग्र भी नहीं ही पाते हैं। साथ ही अध्ययन में यह बात भी सामने आई है कि नींद की कमी से शरीर में हारमोन्स का स्त्रावण भी प्रभावित होता है जो बढ़ते बच्चों के विकास पर सीधा असर डालता है। इसलिए जल्दी सोओ, जल्दी जागो और स्वस्‍थ रहो। 

Who is the Donkey?


Once Akbar went to the river with his two sons and wise Minister Birbal. On the bank of the river, Akbar and his two sons took off their clothes and asked Birbal to take care of them while they took bath in the river.
Birbal was waiting for them to come out of the river. All the clothes were on his shoulder. Looking at Birbal standing like this, Akbar felt like teasing him, so he said to him, "Birbal, you look like as if you are carrying a washerman's donkey load."

Birbal quickly retorted, "Sir, Washerman's donkey carries only one donkey's load, I am carrying three donkey's load." Akbar was speechless.

Mullaa uses his head


One time it happened so that the Mullaa Nasruddin displeasured the Sultan, so the Sultan asked one of his men to slay him and bring him his head.
The Mullaa was very upset with this. He went to Birbal and asked him how to save himself. Birbal said, "It is a difficult situation but let me try. Rest is your luck." And he told him how to act.
The Mullaa, however, could persuade the man to take him alive to the court. Sultan was very furious seeing Mullaa alive in his court. He asked the soldier, "Didn't I tell you to bring Mullaa's head to the Court, not the Mullaa himself?"   The Mullaa Nasruddin said politely, "It is not his fault, Huzoor. I asked him to do so. You know whenever you want anything done, I don't trust anybody else lest it is badly done. So I thought let me do it myself. So I decided to bring my head myself on my shoulder. My head is here, Huzoor."
Akbar was very pleased with this defense that he allowed Mullaa to keep his head on his shoulder.

I am your servant, Huzoor?


Once Akbar and Birbal passed through some farms while riding on their horses. They happened to pass through a cabbage patch. Looking at the patch, Akbar said to Birbal, "What a delightful vegetable the cabbage is. I like it very much." Birbal said, "Huzoor, cabbage is the king of the vegetables." Akbar did not reply to this, and they went on.
Another day, they were riding past the same cabbage patches again. This time Akbar made a face, and said, "This cabbage is such a tasteless vegetable. How people tolerate it." Birbal replied, " Yes Huzoor, really it is difficult to even look at such a tasteless vegetable." Akbar again listened to this and they went on.
After a while the king remembered something. He said to Birbal, "Birbal, I don't understand you. Last time when we passed through this patch, you told that the cabbage was the king of vegetable, and today you said that "It is even difficult to look at such a tasteless vegetable. What do you mean by that?"

Birbal said bowing, "Huzoor, I am your servant, not of cabbage."

Akbar's Meeting with Birbal


Akbar loved hunting and used to escape  to go for hunting even from his studies. Well, later he became a better rider and hunter than any one of his courtiers. One day when Akbar went for hunting, he and his some of the courtiers went so fast that they left the others behind. As the evening fell, everybody got very hungry and thirsty, they found that they had lost their way and now did not know where to go.
At last they came to a junction of three roads. King was very happy to see the roads that now he could go reach his capital through one of these roads, but which road was to go to his capital - Agra. They were all thinking about it and could not decide it. In the mean time they saw a young boy coming along one road. The boy was summoned and Akbar asked him, "Hey young boy! Which road goes to Agra?" The boy smiled and spoke, "Huzoor! everybody knows that road cannot move so how these roads can go to Agra or anywhere else?" and laughed  at his own joke.
Everybody was silent, didn't say a word. The boy said again, "People travel, not the roads. Do they?"  Emperor laughed at this and said, "No, you are right."  The Emperor asked again, "What is your name, young boy?" "Mahesh Das" The boy replied and asked the Emperor, "And who are you Huzoor? What is your name?" The Emperor took out his Ring and gave it to the boy. "You are talking to Emperor Akbar - the King of Hindustan (India). We need fearless people like you. You come to the court, with this Ring I will recognize you immediately. Now tell me the way to get to Agra. We have to reach there soon?"
Mahesh Das bowing lowly pointed towards the road going to Agra, and the King headed on that road.

That is how the Emperor Akbar met the future Birbal.

अकबर-बीरबल के रोचक किस्से : अब तो आन पड़ी है अकबर-बीरबल के मजेदार किस्से



Emperor Akbar and Birbal


बादशाह अकबर को मजाक करने की आदत थी। एक दिन उन्होंने नगर के सेठों से कहा- आज से तुम लोगों को पहरेदारी करनी पड़ेगी। सुनकर सेठ घबरा गए और बीरबल के पास पहुंच कर अपनी फरियाद रखी।

बीरबल ने उन्हें हिम्मत बंधाई- तुम सब अपनी पगड़ियों को पैर में और पायजामों को सिर पर लपेटकर रात्रि के समय में नगर में चिल्ला-चिल्ला कर कहते फिरो, अब तो आन पड़ी है।




उधर बादशाह भी भेष बदलकर नगर में गश्त लगाने निकले। सेठों का यह निराला स्वांग देखकर बादशाह पहले तो हंसे, फिर बोले- यह सब क्या है?


undefined


सेठों के मुखिया ने कहा- जहांपनाह, हम सेठ जन्म से गुड़ और तेल बेचने का काम सीखकर आए हैं, भला पहरेदारी क्या कर पाएंगे, अगर इतना ही जानते होते तो लोग हमें बनिया कहकर क्यों पुकारते?

बादशाह अकबर बीरबल की चाल समझ गए और अपना हुक्म वापस ले लिया

Thursday, April 10, 2014

Funny Jokes

एक स्टूडेंट भगवान से बोला- रुपए की कीमत 68 तक पहुंचाई, पेट्रोल की 80 तक, दूध की 50 और प्याज की 100 तक! पर फिर भी आपका लाख-लाख शुक्र है भगवान....!
मंदिर में पास खड़े पुजारी ने सुना तो पूछा- क्यों भला?
स्टूडेंट- क्योंकि पासिंग मार्क्स आज भी 35 ही है। 

....................................................................
चिंटू- पापा घर में मेहमान आए हैं और शरबत बनाने के लिए नींबू नहीं है, अब क्या करूं?
चम्पू- अबे डरता क्यों है???
....
.....
नए विम बार में 100 नींबू की शक्ति है, बस डाल दे दो बूंद..।

....................................................................
कल शाम पत्नी सजधज कर अपने पति का इंतज़ार कर रही थी। पति रोज़ के समय से देरी से घर लौटा और बिना पत्नी को तवज्जो दिए उखड़े मन से पत्नी को खाना लगाने के लिए कहा। खाना खाकर रोज़ की तरह वह टीवी देखने के बजाय सीधे बेड पर गया और सोने की कोशिश करने लगा। थोड़ी देर बाद पत्नी भी उसके पास पहुंची और उसे गहरी सोच में डूबा देखकर उससे कुछ न बोली।

दोनों पति-पत्नी एक दूसरे की तरफ पीठ करके सोने की कोशिश करने लगे लेकिन दोनों ही कुछ सोच रहे थे। पत्नी सोच रही थी कि इन्हें आजकल हो क्या गया है? ये मुझ पर ध्यान ही नहीं देते। कहीं ये बाहर किसी दूसरी के चक्कर में तो नहीं?

क्या अब मैं पहले की तरह सुंदर नहीं रही? या फिर मेरे चेहरे की झुर्रियों को इन्होंने भांप लिया है। क्या करूं मैं? आजतक देखा तो नहीं इन्हें किसी से फोन पर बतियाते लेकिन..। कहीं इनके ऑफिस में तो कोई लड़की...कल मेरी बेस्टफ्रेंड शीला से इस बारे में राय लूंगी, वह जरूर कोई न कोई तरीका बताएगी।

दूसरी तरफ पति को भी नींद नहीं आ रही थी और उसे एक बात लगातार परेशान किए जा रही थी। वह सोच रहा था 'यार युवराज भी किसी काम का न रहा। और धोनी भी गधा है, रैना को पहले भेजने में उसका क्या जा रहा था? हार गए टी-20 फाइनल। 

....................................................................
पत्नी ने अपने पति से पूछा- 'समझदार आदमी ही सही अर्थों में पति बनते हैं क्या?'

पति ने जवाब दिया- 'नॉनसेंस! समझदार आदमी पति बनते ही नहीं।'

....................................................................
....................................................................

क्या जानवर भी हमारी तरह आंसू बहाते हैं?

undefined

प्राणियों का अध्ययन करने वाले विज्ञान विषय के साथियों का कहना है कि जानवर हमारी तरह आंसू बहाकर अपना दुख व्यक्त नहीं करते हैं। सिर्फ बंदर ही ऐसा जीव है, जो दुख या तकलीफ में हमारी तरह रोता या कहें कि आंसू बहाता है।

फिर भी आपने हाथी, कुत्ते, घोड़े और भी दूसरे जानवरों की आंखों से आंसू निकलते देखे होंगे, पर बात यह है कि इन आंसुओं का जानवरों के दुख और तकलीफ से कोई लेना-देना नहीं है।

ये आंसू तो वे आंखों को साफ रखने के लिए बहाते हैं। जब हम रोते हैं तो हमारी आंखों के चारों ओर की मांसपेशियों में खिंचाव होता है और आंखों के पास की अश्रुग्रंथियों पर दबाव पड़ता है और इसी से आंसू बह निकलते हैं। जानवरों में इस तरह की मांसपेशियां होती ही नहीं हैं।

जानवरों की आंखों से निकलने वाले आंसू उनका दुख और तकलीफ नहीं बताते, इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें दुख या तकलीफ होती ही नहीं है। बस, अपनी बात कहने का उनका तरीका दूसरा है, जिसे उनके साथ रहकर समझा जा सकता है।

How they met ?

Emperor Akbar loved to go hunting. Even as a child, he would run away from his lessons and his tutors in order to go riding and hunting. When he grew up, he was a better rider and a more fearless hunter than any of his courtiers. One day, chasing a tiger, Akbar and few brave soldiers rode so fast that they left all the others behind. They had gone a long distance from the royal capital at Agra and, as evening came, they realized that they were lost. They went on slowly. They were hot, dusty, and tired.
Presently, they reached a place where three roads met. "Ah at last", the emperor exclaimed. Then, turning to his men, he asked, "Which way shall we go ? Which road goes to Agra ?"
The roads all looked the same. It was hard to tell which road led to Agra. The men looked at each other. Just then, a young man came walking down one of the roads. Seeing him the Emperor's men called out to him and ordered him to come forward.  "Tell us, boy", said Emperor Akbar, "which road goes to Agra?"He did so, looking up at the richly-dressed hunters with bright eyes. "Tell us, boy", said Emperor Akbar, "which road goes to Agra?"

The young man began to smile. "Huzoor, everybody knows that roads cannot move. How can this road go to Agra, or go anywhere else?" he said, and he chuckled delightedly at his own joke.

There was absolute silence. The emperor stared down at the youth. His soldiers held their breath. They knew the emperor's temper. Not one of them dared to say a single word. The boy again said, "People travel, not the roads, do they?"
"No, they don't", the emperor cried suddenly and began to laugh. Nervously, his soldiers began to laugh too. The youth ignored them and continued to look up at the emperor with twinkling eyes. "What's your name?" Emperor Akbar asked the young man. "Mahesh Das", he replied. "And what is your name, Huzoor?" The emperor pulled off an enormous emerald ring which he wore on his hand. Leaning down, he gave it to the young man.

"You are speaking to Akbar, Emperor of Hindustan (India)", he said. "We need fearless young men such as you at our court, Mahesh Das. Bring this ring with you when you come, and I shall recognize and remember you. And now, show us the road we must take in order to got to Agra".

Mahesh Das bowed low and pointed towards the capital. The emperor turned his horse and galloped away, followed by his soldiers.
The End

Hasty Punishment


ONCE when Akbar was riding near a mango grove, an arrow whizzed past him. His soldiers rushed into the grove and caught hold of the archer, a young man, and brought him before Akbar. “Why did you try to kill me?” Akbar shouted at the youth.“This is not fair!” shouted Birbal who had been watching quietly. “ Jahanpannah, I wasn’t trying to kill you. I was only trying to knock the mango down with my arrow!” said the youth, who was already very afraid.
The king was too angry to listen to him.
“Put him to death in the same manner he tried to kill me,” he ordered to his soldiers.

Receiving the King's orders soldiers tied the youth to a mango tree and another steadied his bow and arrow to shoot him.
“This is not fair!” shouted Birbal who had been watching quietly. “If you want to shoot him the same way he tried to shoot the emperor, you will have to aim at the mango and the arrow will have to miss the mango and then strike him.”
Akbar, who had calmed down by now, realized he had been unfair to the youth and ordered his soldiers to release him. The young man bowed and thanked the king & Birbal .
The End

Empty Jungle's in Dowry


ONCE Emperor Akbar had a passion for hunting. So he asked Birbal to accompany him. While resting in the jungle with Birbal, he heard two owls hooting. Akbar-Birbal“Birbal, what do you think those two owls are saying to each other?” he asked.
“Huzoor, they are discussing dowry. The owl who is the groom’s father wants 40 jungles in which there are no animals. The bride’s father says he can only arrange for 20.”
At that moment the owl hooted once more.
“Huzoor,” continued Birbal, “The bride’s father says that if the groom’s side is willing to wait for six more months, he could arrange for another twenty jungles.” “How?” asked the emperor puzzled.

“Huzoor, he says the emperor hunts down so many animals that he should be able to provide the empty jungles by then.”
The emperor understood what Birbal was trying to convey him and from that day he gave up hunting altogether.
The End

Three words or less


One day Akbar asked his courtiers if they could tell him the difference between truth and false in three words or less. The courtiers looked at one another in bewilderment. "What about you, Birbal?" asked the emperor. "I'm surprised that you too are silent."
"I'm silent because I want to give others a chance to speak," said Birbal.

"Nobody else has the answer," said the emperor. "So go ahead and tell me what is the difference between truth and false — in three words or less."
"The distance between one's eyes and one's ears is the width of four fingers, Your Majesty," said Birbal."Four fingers" said Birbal. "Four fingers?" asked the emperor, perplexed.
"That's the difference between truth and false, your Majesty," said Birbal.

"That which you see with your own eyes is the truth. That which you have only
heard about might not be true. More often than not, it's likely to be false."

"That is right," said Akbar. "But what did you mean by saying the difference is four fingers?' 
"The distance between one's eyes and one's ears is the width of four fingers, Your Majesty," said Birbal. Akbar was astonished at his reply.
The End

Birbal's sweet reply


One day the Emperor Akbar startled his courtiers with a strange question.
"If somebody pulled my mustache what sort of punishment should be given to him?" he asked.
"He should be flogged!" said one courtier.
"He should be hanged!" said another.
Akbar-Birbal"He should be beheaded!" said a third.

"And what about you, Birbal?" asked the emperor. "What do you think would be the right thing thing to do if somebody pulled my mustache?"
"He should be given sweets," said Birbal. "Sweets?" gasped the other couriers.
"Yes, said Birbal. "Sweets, because the only one who would dare pull His Majesty's mustache is his grandson."

So pleased was the emperor with the answer that he pulled off his ring and gave it to Birbal as a reward.
The End

Birbal Caught the Thief


Birbal grew more and more famous. In time, he became the king’s favorite. Akbar would consult him in all matters, and gave him great powers. He used to solve most of the problems of  Akbar's court. Once a rich merchant’s house was burgled. The merchant was angry and he suspected that the thief was one among his servants. He tried to find out who the thief was on his own, but failed.
He approached Birbal and narrated the whole incident. Birbal went to the merchant’s house and ordered all the servants to assemble in the front hall.
Next day Birbal called all the servants and asked them to show their sticksWhen all the 5 servants assembled Birbal asked them about the burglary. On inquiry, all the servants denied the charges. Birbal knew that one of them is the culprit and came up with an idea.
Birbal then gave each one of them a stick of the same length and told them to go home with the stick.He also said that their stick was a magical stick and the stick will become shorter by two inches in length, by the next day but the stick of the real thief will remain the same.The servants went home with the sticks.

Next day Birbal called all the servants and asked them to show their sticks. He found that the stick of one of the servant was short by two inches. He then declared that he is the thief. The merchant and others were surprised at Birbal decision.

Birbal explained that the thief when took home the stick he got worried, and thought that if it is a magical stick then his stick will not become short like others so he cut off two inches from the stick, fearing he will be caught. But in fact it was not a magical stick rather it was an ordinary stick. Akbar was very happy with Birbal fair judgement.
The End

Pundit's Mother Tongue

Once Akbar’s court was visited by an eminent Pundit who was well versed in many languages. He challenged everybody in the Court that he could answer any question in any languages. No doubt he used to answer queries in whichever language he was asked. Nobody could guess his true mother tongue.

He once said to Emperor Akbar that by tomorrow your courtier’s should tell me which is my mother tongue and if they failed to do so, I assume that I am superior than all your courtiers.

Everyone in the court thought it to be an easy job and pleaded their inability to judge his mother tongue. But everyone failed now Akbar turned to Birbal to solve this problem. Birbal accepted the challenge and asked for some time till the next morning. Time was granted & the durbar (social gathering) was dismissed.
When the Pundit was fast asleep Birbal tickled his ear with hay (dry Grass). That night Birbal went to Pundit's house and entered his bedroom. When the Pundit was fast asleep Birbal tickled his ear with hay (dry Grass).
The Pundit’s sleep was disturbed, he turned to the other side and slept, again Birbal tickled his other ear. Now Pundit's sleep was disturbed he woke up and loudly said “Yevvurura Adi” (Who is that?) and seeing no one he went back to sleep. Birbal came out of his house unnoticed.

The next morning, the court assembled, and the Pundit was also invited. Pundit again started in different languages, finally Birbal said that ‘TELUGU’ is the mother tongue of the Pundit. The Pundit was very much surprised at Birbal's answer and he accepted the defeat and left the court.

Akbar asked Birbal, how he found out the true mother tongue. Birbal said that a man in distress will talk in his mother tongue whenever he is disturbed in sleep and then narrated the happening of the previous night. Akbar praised Birbal for his timely Wisdom.
The End

Flowers for Emperor

Emperor Akbar and some of his courtiers were strolling through the royal gardens.
“How beautiful is that flower, Man can never produce anything as beautiful as this?” said the court poet, drawing the emperor’s attention to a flower growing on a bush.
“Man can sometimes produce more beautiful things,” said Birbal. “I don’t believe it!” said the emperor. “You are talking nonsense, Birbal!”
Just then a small boy entered and gave Akbar a bunch of roses. A few days later Birbal led a master craftsman of Agra into Akbar’s presence. The man presented the emperor with an exquisite marble carving of a bouquet of flowers.
The emperor rewarded him with a thousand gold coins. Just then a small boy entered and gave Akbar a bunch of roses. Akbar thanked the boy and gave him a silver coin.
“So the carving was more beautiful than the real thing,” said Birbal softly and the emperor realized with a start that once again he had played into the hands of
his witty courtier.
The End

Birbal solves the problem

Several courtiers were vying for the post of royal advisor. The emperor told them that he would put them to the test and the one who passed the test would be appointed as the royal advisor. Akbar-BirbalAkbar then unfastened his waist cloth (Cloak) and lay on the floor. He then challenged the courtiers to cover him from head to toe with the cloak.
One by one the courtiers tried, but their attempts proved futile. If the head was covered, the feet remained exposed. Some even tried pulling and tugging at the coak but in vain.
Just then Birbal entered. The emperor asked Birbal if he could do it. Birbal took the cloak and then looked at the emperor lying on the floor.
“Jahanpannah, would you kindly draw up your knees?” he said. The emperor drew up his knees. Birbal then threw the cloak over him and it covered him from head to toe.
The courtiers, realizing that they had failed the test, quietly filed out of the room.
The End

Emperor's Ring

Once Akbar tried to test the IQ level of all his ministers. So he threw his gold ring into a dried up well and asked his ministers to retrieve it without climbing down into the well. Akbar- BirbalThe ministers scratched their heads and thought deeply but soon they had to admit their defeat. Birbal, however could never resist a challenge.
He came forward and said, “Jahanpanah, you shall get back your ring before sundown”.
He took some fresh cowdung from the ground and threw it on top of the ring. He then tied a stone to one end of a long piece of a rope and retaining the other end, threw the stone on the dung.
After a while when he felt sure that the cowdung had completely dried, he pulled up the string. To everyone’s surprise the cowdung came up and stuck at the bottom was the emperor’s ring. Everyone appraised Birbal's sense of Humor.


Question for a question

One day Akbar said to Birbal: "Can you tell me how many bangles your wife wears?"
Birbal said he could not.

"You cannot?" exclaimed Akbar. "You see her hands every day while she serves you food. Yet you do not know how many bangles she has on her hands? How
is that?"

Akbar-Birbal"Let us go down to the garden, Your Majesty," said Birbal, "and I'll tell you."
They went down the small staircase that led to the garden. Then Birbal turned to the emperor: "Your Majesty," he said, "You go up and down this staircase every day. Can you tell me how many steps there are in that staircase?"

The emperor grinned sheepishly and quickly changed the subject.