Monday, April 7, 2014

कैसे पड़ा टी-शर्ट का यह नाम?


अमेरिका में लोग वूलन कपड़े पहनते थे। पहले विश्व युद्ध के दौरान जब वहां के सैनिकों ने देखा कि योरपीय देशों के सैनिक एक पतला कपड़ा पहनते हैं, जिससे वे गर्मी में भी खुद को ज्यादा सहज पाते हैं।

इस तरह के वस्त्र वूलन के अंदर भी पहने जा सकते थे और मौका आने पर वूलन कपड़े उतारकर सिर्फ उन हल्के कपड़ों में राहत महसूस की जा सकती थी। यहीं से इस तरह के वस्त्र चलन में आए।

चूंकि इस तरह के वस्त्रों का आकार अंग्रेजी के अक्षर टी की तरह होता था इसलिए दूसरे विश्व युद्ध में इस तरह के वस्त्रों को खासकर शरीर के ऊपरी हिस्से में पहने जाने वालों वस्त्रों को टी-शर्ट कहा जाने लगा। यह शब्द अमेरिका के सैनिकों ने ईजाद किया था।

No comments:

Post a Comment