Wednesday, April 2, 2014

क्या तुम जानते हो : कांच का टूटना बुरा क्यों मानते हैं?



यह बात रोमन लोगों से चर्चा में आई। इनमें ऐसा माना जाता था कि कांच में जो हमारा अक्स दिखाई देता है असल में वह हमारी आत्मा होता है। और जब कांच टूट जाता है तो इसका मतलब है कि हमारी आत्मा खत्म हो गई है। यहीं से कांच का टूटने को लोग बुरा मानने लगे।

इस समय जिस किसी के भी हाथ से कांच टूट जाता था वह अपने बगीचे में लगे छोटे पानी के कुंड में अपनी परछाई देखकर अपशकुन को टालता था।

दुनिया के किसी हिस्से में लोग यह मानते हैं कि कांच के टूटने से सात सालों के भाग्य उनसे रुठ जाता है। यहां लोग कांच के टुकड़ों को ले जाकर चंद्रमा की रोशनी में जमीन के नीचे दबा देते हैं। यह सब कुछ इसलिए किए जाता है ताकि कांच टूटने से उन पर कोई विपत्ति न आए।

No comments:

Post a Comment