इस समय जिस किसी के भी हाथ से कांच टूट जाता था वह अपने बगीचे में लगे छोटे पानी के कुंड में अपनी परछाई देखकर अपशकुन को टालता था।
दुनिया के किसी हिस्से में लोग यह मानते हैं कि कांच के टूटने से सात सालों के भाग्य उनसे रुठ जाता है। यहां लोग कांच के टुकड़ों को ले जाकर चंद्रमा की रोशनी में जमीन के नीचे दबा देते हैं। यह सब कुछ इसलिए किए जाता है ताकि कांच टूटने से उन पर कोई विपत्ति न आए।
No comments:
Post a Comment