Wednesday, April 2, 2014

थॉमस एडीसन की सच्ची कहानी




स्कूल से वापस घर लौट आए बालक ने मां से कहा- 'मां! अब हम और स्कूल की फीस एवं यूनीफार्म की अनदेखी नहीं कर सकते, आज मुझे स्कूल से निकाल दिया गया है।'
'बेटा उनसे कहना था, कुछ दिन की मोहलत और दे दें- मां ने कहा।
'वह तो कहा था मां, लेकिन स्कूल वाले मानते ही नहीं!'- बालक निराश होकर बोला।

मां का मन उदास हो गया। फिर कुछ सोचा और दूसरे ही पल जैसे कुछ दृढ़ निर्णय ले लिया हो। बोली, 'ठीक है बेटे, अब तुम स्कूल जाना भी मत! मैं घर पर ही तुम्हें पढ़ाऊंगी' और मां ने उसे घर पर ही पढ़ाना शुरू कर दिया।

मां-बेटे के आत्मविश्वास, मेहनत और लगन के फलस्वरूप कक्षा दर कक्षा सर्वोच्च श्रेणियां प्राप्त करते हुए यही बालक आगे चलकर वैज्ञानिक बना, महान वैज्ञानिक!

जानते हैं यह वैज्ञानिक कौन था? - थॉमस अल्वा एडीसन, जिसने दुनिया को रोशनी देने के लिए बल्ब का अविष्कार किया।

एक विद्यालय जिसे ज्ञान की रोशनी नहीं दे सका, उसने पूरे विश्व को रोशन कर दिया। 

No comments:

Post a Comment