एक स्टूडेंट भगवान से बोला- रुपए की
कीमत 68 तक पहुंचाई, पेट्रोल की 80 तक, दूध की 50 और प्याज की 100 तक! पर फिर भी
आपका लाख-लाख शुक्र है भगवान....!
मंदिर में पास खड़े पुजारी ने सुना तो पूछा- क्यों भला?
स्टूडेंट- क्योंकि पासिंग मार्क्स आज भी 35 ही है।
....................................................................
चिंटू- पापा घर में मेहमान आए हैं और शरबत बनाने के लिए नींबू नहीं है, अब क्या करूं?
चम्पू- अबे डरता क्यों है???
....
.....
नए विम बार में 100 नींबू की शक्ति है, बस डाल दे दो बूंद..।
....................................................................
कल शाम पत्नी सजधज कर अपने पति का इंतज़ार कर रही थी। पति रोज़ के समय से देरी से घर लौटा और बिना पत्नी को तवज्जो दिए उखड़े मन से पत्नी को खाना लगाने के लिए कहा। खाना खाकर रोज़ की तरह वह टीवी देखने के बजाय सीधे बेड पर गया और सोने की कोशिश करने लगा। थोड़ी देर बाद पत्नी भी उसके पास पहुंची और उसे गहरी सोच में डूबा देखकर उससे कुछ न बोली।
दोनों पति-पत्नी एक दूसरे की तरफ पीठ करके सोने की कोशिश करने लगे लेकिन दोनों ही कुछ सोच रहे थे। पत्नी सोच रही थी कि इन्हें आजकल हो क्या गया है? ये मुझ पर ध्यान ही नहीं देते। कहीं ये बाहर किसी दूसरी के चक्कर में तो नहीं?
क्या अब मैं पहले की तरह सुंदर नहीं रही? या फिर मेरे चेहरे की झुर्रियों को इन्होंने भांप लिया है। क्या करूं मैं? आजतक देखा तो नहीं इन्हें किसी से फोन पर बतियाते लेकिन..। कहीं इनके ऑफिस में तो कोई लड़की...कल मेरी बेस्टफ्रेंड शीला से इस बारे में राय लूंगी, वह जरूर कोई न कोई तरीका बताएगी।
दूसरी तरफ पति को भी नींद नहीं आ रही थी और उसे एक बात लगातार परेशान किए जा रही थी। वह सोच रहा था 'यार युवराज भी किसी काम का न रहा। और धोनी भी गधा है, रैना को पहले भेजने में उसका क्या जा रहा था? हार गए टी-20 फाइनल।
....................................................................
पत्नी ने अपने पति से पूछा- 'समझदार आदमी ही सही अर्थों में पति बनते हैं क्या?'
पति ने जवाब दिया- 'नॉनसेंस! समझदार आदमी पति बनते ही नहीं।'
....................................................................
....................................................................
मंदिर में पास खड़े पुजारी ने सुना तो पूछा- क्यों भला?
स्टूडेंट- क्योंकि पासिंग मार्क्स आज भी 35 ही है।
....................................................................
चिंटू- पापा घर में मेहमान आए हैं और शरबत बनाने के लिए नींबू नहीं है, अब क्या करूं?
चम्पू- अबे डरता क्यों है???
....
.....
नए विम बार में 100 नींबू की शक्ति है, बस डाल दे दो बूंद..।
....................................................................
कल शाम पत्नी सजधज कर अपने पति का इंतज़ार कर रही थी। पति रोज़ के समय से देरी से घर लौटा और बिना पत्नी को तवज्जो दिए उखड़े मन से पत्नी को खाना लगाने के लिए कहा। खाना खाकर रोज़ की तरह वह टीवी देखने के बजाय सीधे बेड पर गया और सोने की कोशिश करने लगा। थोड़ी देर बाद पत्नी भी उसके पास पहुंची और उसे गहरी सोच में डूबा देखकर उससे कुछ न बोली।
दोनों पति-पत्नी एक दूसरे की तरफ पीठ करके सोने की कोशिश करने लगे लेकिन दोनों ही कुछ सोच रहे थे। पत्नी सोच रही थी कि इन्हें आजकल हो क्या गया है? ये मुझ पर ध्यान ही नहीं देते। कहीं ये बाहर किसी दूसरी के चक्कर में तो नहीं?
क्या अब मैं पहले की तरह सुंदर नहीं रही? या फिर मेरे चेहरे की झुर्रियों को इन्होंने भांप लिया है। क्या करूं मैं? आजतक देखा तो नहीं इन्हें किसी से फोन पर बतियाते लेकिन..। कहीं इनके ऑफिस में तो कोई लड़की...कल मेरी बेस्टफ्रेंड शीला से इस बारे में राय लूंगी, वह जरूर कोई न कोई तरीका बताएगी।
दूसरी तरफ पति को भी नींद नहीं आ रही थी और उसे एक बात लगातार परेशान किए जा रही थी। वह सोच रहा था 'यार युवराज भी किसी काम का न रहा। और धोनी भी गधा है, रैना को पहले भेजने में उसका क्या जा रहा था? हार गए टी-20 फाइनल।
....................................................................
पत्नी ने अपने पति से पूछा- 'समझदार आदमी ही सही अर्थों में पति बनते हैं क्या?'
पति ने जवाब दिया- 'नॉनसेंस! समझदार आदमी पति बनते ही नहीं।'
....................................................................
....................................................................
No comments:
Post a Comment