बॉडी में से 15 साल तक बजती रही
सीटी
चीन में लीयू युगांग नाम के व्यक्ति ने 9 साल
की उम्र में प्लास्टिक की सीटी निगल ली थी और इसके करीब 15 साल बाद डॉक्टरों ने
उसके शरीर से यह सीटी निकाली।
सीटी निगलने के कारण वह 15 साल तक सोने के दौरान सीटी जैसी ही तीखी आवाज निकालता था। अभी हाल ही में सिचुआन प्रांत के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने करीब आधे घंटे की सर्जरी के बाद युगांग के शरीर से सीटी निकाल दी।
ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उसने 1999 में सीटी निगल ली थी, लेकिन डॉक्टरों को उसके शरीर में सीटी नहीं मिली थी। उसे पिछले 15 सालों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इस दौरान उसे लगातार खांसी भी रहती थी।
सीटी निगलने के कारण वह 15 साल तक सोने के दौरान सीटी जैसी ही तीखी आवाज निकालता था। अभी हाल ही में सिचुआन प्रांत के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने करीब आधे घंटे की सर्जरी के बाद युगांग के शरीर से सीटी निकाल दी।
ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उसने 1999 में सीटी निगल ली थी, लेकिन डॉक्टरों को उसके शरीर में सीटी नहीं मिली थी। उसे पिछले 15 सालों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इस दौरान उसे लगातार खांसी भी रहती थी।
No comments:
Post a Comment