ऑकलैंड टेस्ट में टीम इंडिया न्यूजीलैंड से 40 रनों से हार गयी, हालांकि मैच में शिखर धवन ने शतक जरूर लगाया लेकिन वह टीम को हार से नहीं बचा सके। अभी तक विदेशी धरती पर एमएके पटौदी, सौरव गांगुली और मोहम्मद अजहरूद्दीन के नाम सर्वाधिक 10 टेस्ट हारने का रिकॉर्ड था।
धोनी ने अब तक 52 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है, जिसमें से उसे 26 में जीत, 14 में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं 12 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं।
विदेशी धरती पर सर्वाधिक टेस्ट हारने वाले कप्तान-
महेंद्र सिंह धोनी- 11 टेस्ट मैच हारे।
एमएके पटौदी, मोहम्मद अजहरूद्दीन और सौरव गांगुली- 10 टेस्ट मैच हारे।
बिशन सिंह बेदी- 8 टेस्ट हारे।
सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर- 6 टेस्ट हारे।
धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया को विदेशों में मिली हार-
जुलाई 2010 बनाम श्रीलंका, गाले।
दिसंबर 2010 बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन।
जुलाई 2011 बनाम इंग्लैंड, लार्ड्स।
जुलाई 2011 बनाम इंग्लैंड, नाटिंघम।
अगस्त 2011 बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम।
अगस्त 2011 बनाम इंग्लैंड द, ओवल।
दिसंबर 2012 बनाम आस्ट्रेलिया, मेलबर्न।
जनवरी 2012 बनाम आस्ट्रेलिया, सिडनी।
जनवरी 2012 बनाम आस्ट्रेलिया, पर्थ।
दिसम्बर 2013 बनाम दक्षिण अफ्रीका, डरबन।
फरवरी 2014 बनाम न्यूजीलैंड, आकलैंड।
No comments:
Post a Comment