Sunday, February 16, 2014

Hindi Chutkule funny

एक नया नया बिजली मंत्री अपने सेक्रेटरी से बोला: यार जब से मैं बिजली मंत्री बना हूं, पता नहीं क्यूं मेरी मम्मी की हिचकियां बहुत बढ़ गई हैं.


सेक्रेटरी: सर कुछ नहीं, जब भी बिजली कटती है तो शहर के लोग आपकी माता जी को बहुत याद करते हैं.
...............................................................................................
संता (बंता से): एक लड़की रोज सुबह 10 बजे पेड़ की डाल पर बैठ जाती थी और शाम को पांच बजे उतर जाती थी बताओ क्यूं?

बंता: यार मुझे क्या पता.


संता: यार वो एमबीए करके पागल हो गई थी और खुद को ब्रांच मैनेजर समझती थी.
...............................................................................................
जरा गौर फरमाइएगा जनाब:

यूं तो हम हैं ब्रह्मचारी, पर जहां देखी नारी, वहीं नीयत ने पलटी मारी, पटाने की कोशिश जारी, पटी तो हमारी, वरना हम तो हैं ही ब्रह्मचारी
...............................................................................................
संता: अगर रिलायंस वाले बच्चों का डायपर बनाएंगे तो उनका स्लोगन क्या होगा?


बंता: सिपंल “अब करलो सूसू चड्डी में” धीरुभाई का सपना, हर लंगोटी में डायपर अपना.

No comments:

Post a Comment