Saturday, February 8, 2014

Hindi Jokes

दो महिलाएं कुछ समय बाद मिलीं तो एक ने पूछा - बहन आपने राजू बेटे का उंगली चूसना कैसे छुडाया ?
दूसरी महिला- कुछ खास नहीं उसकी नेकर ढीली सिल दी हैं , वह उसे ही पकडे रहता हैं |

.......................................................................................................................
अध्यापक - बोलो बच्चों गंगा नदी पटियाला से निकलती है |

भावना (छात्रा ) - सर नहीं गंगा नदी पटियाला से नहीं निकलती |

प्रिंसिपल - महोदय आप भी कैसे अध्यापक है | गंगा नदी पटियाला से नहीं गंगोत्री से निकलती है |

अध्यापक - प्रिंसिपल महोदय , गंगा नदी पटियाला से ही निकलती है तथा तब तक निकलती रहेगी , जब तक मेरी सात महीने की तनखाह नहीं मिल जाती

.......................................................................................................................
वीना (पति नरेन्द्र से ) - तुम रात भर बहुत बड़बड़ाते रहते हो , चलो किसी डॉक्टर से दवाई ले आओ

नरेन्द्र - डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं है | यदि तुम मुझे दिन में बोलने का अवसर दो तो यह बीमारी घर से अपने आप ही ठीक हो जाएगी |

.......................................................................................................................
इक दुर्घटना मे बचे आदमी से डाक्टर ने कहा- आप अब खतरे से बाहर है .. इतना क्यॉ घबरा रहे हो?

आदमी ने कहा- डाक्टर साहब , जिस ट्रक ने टक्कर मारी, उसके पीछे लिखा हुआ था कि - --फिर मिलेंगे --

.......................................................................................................................
बॉस अपनी सेक्रेटरी से: तुम आज फिर आधे घंटे देर से आयी हो, क्या तुम्हें मालूम नहीं कि यहां पर काम कितने बजे से शुरू होता है?



सेक्रेटरी बोली: मालूम नहीं सर, जब भी मैं यहां आती हूं तो लोगों को काम करते हुए ही पाती हूं

.......................................................................................................................
मां - तुम कहते हो कि तुम्हारें प्रैक्टिकल चल रहें है , जबकि राजनीतिक उथल-पुथल के कारण स्कूल कॉलेज बंद पडे है | पुत्र - यही तो हमारे प्रैक्टिकल है , मै राजनीतिशास्त्र का छात्र जो हूं |

No comments:

Post a Comment