Wednesday, February 26, 2014

लोकप्रिय जोक्स

नशे में औरत
चूहा पार्टी में 4 पैग लगाकर मस्त था।
बिल्ली बोली -आज पार्टी ना होती तो मैं तुझे खा जाती।

चूहा- चली जा, वरना लोग कहेंगे नशे में औरत पे हाथ उठा दिया।
............................................................................ 
क्या खाली हो गया ?
सिनेमाघर में एक युवती ने मैनेजर की कनपटी पर पिस्तौल अड़ा दी और कहा -मेरा पति अंदर बैठा दूसरी औरत के साथ पिक्चर देख रहा है. उन दोनों को तुम जल्दी से बाहर निकालो, वरना तुम्हें गोली मार दूंगी..
मैनेजर ने डर से कांपते हुए थिएटर में अनाउंसमेंट करवाया -जो भी पुरुष पराई स्त्री के साथ पिक्चर देख रहा हो, जल्दी से बाहर आ जाए..

अनाउंसमेंट का होना था कि दो मिनट में सारा थिएटर ही खाली हो गया। 
............................................................................ 
टीचर : इन पंक्तियों का प्रसंग सहित वर्णन कीजिए-
मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए..
स्टूडेंट : ये पंक्तियां बॉलीवुड के प्रसिद कवि संत श्री सलमान खान जी की रचना दबंग की मुन्नी बदनाम से ली गई है।
इस कविता में कवि आइटम-गर्ल मलाइका अरोड़ा को संबोधित करते हुए प्यार में बदनाम होने की प्रेरणा देते हैं,
कवि इस कविता माध्यम से मुन्नी से सरेआम बदनाम अथवा झंडु-बाम होने को कह रहा है।

इन पंक्तियों से हमको कवि के छिछोरे होने का अहसास होता है।
............................................................................ 
बैंक क्लर्क : साइन करो
गंवार औरत : कैसे?
क्लर्क : पति को जैसे खत के अंत में लिखती हो

औरत ने लिखा : तोहरे चुम्मा की प्यासी, बिजली 

No comments:

Post a Comment