Sunday, February 16, 2014

Jokes Hindi

ट्यूशन शिक्षक: अबे गधे, होम वर्क क्यूं नहीं करता है तू ?

स्टूडेंट: तमीज से बात कर, साले कस्टमर से ऐसे बात करते हैं क्या? (जागो ग्राहक जागो)

..............................................................................
संता: डॉक्टर साहब, ये दवा तो कहीं नहीं मिल रही है.


डॉक्टर: ओह, दवाई तो मैंने लिखी ही नहीं, यह तो मेरा सिग्नेचर है.
..............................................................................
टीचर: अगर अपना कैरेक्टर अच्छा करना है तो अपनी हर टीचर को अपनी मां समझो.


स्टूडेंट: लेकिन मिस इससे तो हमारे अब्बू का कैरेक्टर ढीला हो जाएगा.
..............................................................................
लड़का (लड़की से): अपनी फीगर तो देखो ऐसा लग रहा है जैसे हड्डियां ही हड्डियां हों.


लड़की: इसीलिए इतनी देर से सोच रही हूं कि मेरे पास कुत्ता क्यूं खड़ा है.
..............................................................................
संता को रिक्शा चलाते देख बंता ने पूछा: अबे यार यह क्या हो गया, तू रिक्शा क्यूं चला रहा है?

संता : मत पूछ यार,

दिल जला रहा हूं, किस्मत आजमां रहा हूं,

दिल जला रहा हूं, किस्मत आजमां रहा हूं,


खूब घुमाया उस बेवफा को बाइक पर इसीलिए आज रिक्शा चला रहा हूं.

No comments:

Post a Comment