Thursday, April 28, 2016

Yeh Lo: जब फेसबुक पर एक आदमी ने बताया अपने सोने का प्लान!

Yeh Lo: जब फेसबुक पर एक आदमी ने बताया अपने सोने का प्लान!

एक आदमी ने फेसबुक पर पोस्ट किया, कि आज मैं छत पर सोऊंगा।
बस फिर क्या था मोहल्ले के 25-30 मच्छरों ने लाइक कर दिया।
और उसके बाद दो चोरों ने भी काम बता दिया। अब वह छत पर नहीं सोता है।
संतोष जादौन, रायपुर

एक मासूम बच्चे से किसी ने सवाल किया बिल्ली पूंछ क्यों हिलाती है?
बच्चे ने बड़ी ही मासूमियत से जवाब दिया- क्योंकि पूंछ बिल्ली की है, वह जो चाहे कर सकती है

Big Hit: जब मरीज बिना ऑपरेशन करवाए ही हॉस्पिटल से भाग निकला

Big Hit: जब मरीज बिना ऑपरेशन करवाए ही हॉस्पिटल से भाग निकला

दोस्त- तुम ऑपरेशन बिना कराए हॉस्पिटल से क्यों भाग गए। 
मरीज- नर्स बार-बार कह रही थी कि डरो मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा। ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है। 
दोस्त- तो इसमें डरने वाली कौन सी बात है। सही तो कह रही थी।
मरीज- वो मुझसे नहीं डॉक्टर से कह रही थी।

वो मुड़-मुड़ के देख रहे थे हमें, हम मुड़-मुड़ के देख रहे थे उन्हें, वो हमें, हम उन्हें, हम उन्हें, वो हमें, क्योंकि परीक्षा में न उन्हें कुछ आता था, न हमें..!

शराबियों से ज्यादा शिष्टाचारी कोई नहीं होता - अगर पेग तबीयत से लगे हों तो, टकराई हुई भैंस को भी ‘बहन जी सॉरी’ बोलकर आगे बढ़ जाते हैं। 

YES IT'S SILLY: दीवार से सिर फोड़ना, पत्नी को कुछ समझाना

YES IT'S SILLY: दीवार से सिर फोड़ना, पत्नी को कुछ समझाना

खुद की जान खतरे में डालना = शादी करना।
आ बैल मुझे मार = पत्नी से पंगा लेना।
दीवार से सिर फोड़ना = पत्नी को कुछ समझाना।
चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात = पत्नी का मायके से वापस आना।
आत्महत्या के लिए उकसाना = शादी की राय देना।
दुश्मनी निभाना = दोस्तों की शादी करवाना।
खुद का स्वार्थ देखना = शादी ना करना।
पाप की सजा मिलना = शादी हो जाना।
लव मैरिज करना = खुद से युद्ध करने को योद्धा ढूंढ़ना।
जिंदगी के मजे लेना = कुंवारा जीवन जीना।
ओखली में सिर देना = शादी के लिए हां करना।
दो पाटों में पिसना = दूसरी शादी करना।
खुद को लुटते हुए देखना = पत्नी को पर्स से पैसे निकालते हुए देखना।
शादी के फोटो देखना = गलती पर पश्चाताप करना।
शादी के लिए हां करना = स्वेच्छा से जेल जाना।
शादी = बिन अपराध की सजा।
साली आधी घर वाली = वो स्कीम जो दूल्हे को बताई जाती है, लेकिन दी नहीं जाती।

Fake Shake: गुर्दे के इलाज पर बायपास सर्जरी मुफ्त, मरीजों में उत्साह

Fake Shake: गुर्दे के इलाज पर बायपास सर्जरी मुफ्त, मरीजों में उत्साह

मुंबई, शहर के एक फाइव स्टार अस्पताल के एडमिनिस्ट्रेशन ने एक जोरदार ऑफर के तहत प्रत्येक गुर्दे के कैंसर के इलाज पर एक बायपास सर्जरी मुफ्त करने की घोषणा की है। अस्पताल की इस घोषणा से सभी मरीजों में एक भयानक उत्साह की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अस्पताल के डिप्टी मैनेजर डॉक्टर परेश इरादतन ने कहा, “मरीज और उनके परिवार वाले इस फेस्टिवल बोनान्जा से काफी उत्साहित हैं। जिन परिवारों में काफी लोग बीमार रहते हैं, उनके लिए हमारे पास काफी ऐसे ऑफर्स हैं।
किडनी ट्रांसप्लांट के साथ छह फ्रैक्चर प्लास्टर फ्री, एक पूरी बत्तीसी रिप्लेस कराने पर आंखों का लेजर ट्रीटमेंट, इस तरह के कई फेस्टिव ऑफर हम अपने मरीजों को दे रहे हैं।’ 

अस्पताल के एक मरीज मंगलू ने भी इन योजनाओं की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा, “मुझे बुखार हो गया था और मैं यहां करीब दो हफ्ते भर्ती रहा। करीब ढाई लाख का बिल था, लेकिन मेरे पास इंशुरेंस है ये सुनकर साढ़े तीन लाख का बिल बना दिया गया। उधर इंशुरेंस वालों ने पैसे देने से मना कर दिया, इधर यहां साढ़े तीन लाख का बिल। पर तभी मैंने इनका फेस्टिव ऑफर देखा। 
मेरी बीवी को किडनी में स्टोन की प्रॉब्लम लग रही थी। साइड में दर्द रहता था। यहां दिखाया तो इन्होंने कहा कि किडनी निकालनी पड़ेगी, पर इलाज मुफ्त में हो जाएगा। बस फिर क्या था साहब, हमने फ्री में निकलवा ली किडनी। लोग डॉकटरों को लुटेरा कहते हैं, पर ये तो फरिश्ते हैं फरिश्ते।” जहां कई पॉलिटिकल पार्टियां इस घोषणा को चुनावी रंग देने की कोशिश कर रही हैं, वहीं अस्पताल प्रशासन ने साफ किया है कि बढ़ते मेडिकल खर्चों को कम करना ही उनकी सबसे बड़ी प्रायोरिटी है। 

डॉक्टर इरादतन के शब्दों में, “जहां लोगों का खर्च करोड़ों में हुआ करता था वहीं अब लाखों में ही निपट जाएंगे बेचारे।” उन्होंने बताया कि हम यह ऑफर अब बड़ी बीमारियों के साथ-साथ घरेलू इलाज से ठीक होने वाली छोटी-मोटी तकलीफों के लिए भी शुरू कर रहे हैं। जैसे कि सर्दी-जुकाम होने पर यदि आप 7 दिन अस्पताल में भर्ती होते हैं तो आने वाले समय में आपकी खांसी का इलाज मुफ्त में किया जाएगा। वहीं आप पेट दुखने से संबंधी किसी मर्ज के कारण भर्ती होते हैं तो आपके घुटनों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा। इन ऑफर्स को जनता का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।

Jor ka Jhatka: नई बहु ससुराल में जल्दी उठ गई, तो सास को आया तरस

नवेली बहुरिया
नई-नई बहु ससुराल में जल्दी उठ गई।
सास- सो जा बेटा अभी इतनी जल्दी उठने की क्या जरुरत है...
बहू - नहीं मम्मीजी अभी तो डीपी चेंज करनी है स्टेटस भी अपडेट करना है और सब को गुड मॉर्निंग मैसेज सेंड करना है मैसेज करने के बाद बस सो ही रही हूं, जब आप उठो तब मेरी भी चाय बनाकर आवाज लगा देना मैं उठ जाउंगी।
......................................

मोदी- आपने आपके अमेरिका को इतना प्रगतिशिल कैसे बनाया?
ओबामा- ये सब भारत के सहयोग से ही संभव हो पाया है।
मोदी- भारत के सहयोग से? वो कैसे?
ओबामा- आप आरक्षण वालों को नौकरी देते हो...
और फिर बचे हुए क्रीम टैलेंट को हम नौकरी दे देते हैं।

Wednesday, April 20, 2016

Birbal Stories: Just One Question

Let us enjoy reading this one of Birbal Stories of Just One Question . 

One Day a scholar came to the court of Emperor Akbar and challenged Birbal to answer his questions and thus prove that he was as clever as people said he was. 

He asked Birbal: "Would you prefer to answer a hundred easy questions or just a single difficult one?" 

Both the emperor and Birbal had had a difficult day and were impatient to leave. 

"Ask me one difficult question," sad Birbal. 

Just One Question

"Well, then, tell me," said the man, "which came first into the world, the chicken or the egg?" 

"The chicken," replied Birbal. 

"How do you know?" asked the scholar, a note of triumph in his voice. 

"We had agreed you would ask only one question and you have already asked it" said Birbal and he and the emperor walked away leaving the scholar gaping. 

Birbal Stories: Birbal Is Brief


Let us enjoy reading this one of Birbal Stories of Birbal Is Brief.

One day Akbar asked his courtiers if they could tell him the difference between truth and falsehood in three words or less.

The courtiers looked at one another in bewilderment.

"What about you, Birbal?" asked the emperor. "I'm surprised that you too are silent."

"I'm silent because I want to give others a chance to speak," said Birbal.

"Nobody else has the answer," said the emperor. "So go ahead and tell me what the difference between truth and falsehood is — in three words or less."

"Four fingers" said Birbal

Birbal Is Brief

"Four fingers?" asked the emperor, perplexed. 

"That's the difference between truth and falsehood, your Majesty," said Birbal. "That which you see with your own eyes is the truth. That which you have only heard about might not be true. More often than not, it's likely to be false."

"That is right," said Akbar. "But what did you mean by saying the difference is four fingers?'

"The distance between one's eyes and one's ears is the width of four fingers, Your Majesty," said Birbal, grinning.

Birbal Stories: Birbal Betrays Himself

Let us enjoy reading this one of Birbal Stories of Birbal Betrays Himself.

Birbal was missing. He and the emperor had a quarrel and Birbal had stormed out of the palace vowing never to return. 

Now Akbar missed him and wanted him back but no one knew where he was.

Then the emperor had a brainwave. He offered a reward of 1000 gold coins to any man who could come to the palace observing the following condition. The man had to walk in the sun without an umbrella but he had to be in the shade at the same time.

"Impossible," said the people.

Birbal Betrays Himself

Then a villager came carrying a string cot over his head and claimed the prize.

"I've walked in the sun but at the same time I was in the shade of the strings of the cot," he said. 

It was a brilliant solution. On interrogation the villager confessed that the idea had been suggested to him by a man living with him.

"It could only be Birbal!" said the emperor, delighted. 

Sure enough it was Birbal and he and the emperor had a joyous reunion.

Wednesday, April 13, 2016

Latest Shayari

तन्हाई सौ गुना 
    
       बे

तन्हाई सौ गुना 

बेहतर है ....

झूठे वादों से .....

झूठे लोगों से 
..............................................................................


कभी ना कहो कि 
दिन अपने खराब है ....

समझ लो कि हम 
कांटो से से घिर गए गुलाब है ....!
..............................................................................



तुम लाख भुलाकर देखो मुझे..
मै फिर भी याद आउंगी 
तुम पानी पी पी कर थक जाओगे...
मै हिचकिया बन कर सताउंगी

School/College Sms

Kabhi Kabhi Dil Chahta Hai Kuch Aisa Ho
Jaye
Paper ho par Result na aye,
Class ho par Teachr na aye,
Bus me baithe par School n jaye,
Picnic jaye or Wapis na aye,
Hafte me 3 din ho or
fir Sunday aye,
Sote rahe Dinbhar,
Shaam ko Ghumne jaye,
Hum bilkul na Padhe or
Pass ho jaye,
Sab dost sath rahe or
Chuttiyan manaye,
Jise chahte he Dil se
vo Apna ho jaye,
Barish me Bhige or
Zor se gae,
"Duniya ko bhul kar fir Bachche ban
jaye"
Bheed se dur ek Duniya banaye,
Sari Zindgi bas yu hi kat jaye,
Kash ye sare Sapne Sach ho jaye,
Kabhi Kabhi Dil Chahta Hai Kuch Aisa Ho
Jaye.....!!!!
............................................................................
Doston k sath wo mastiyan, badmashiya fir kahan.. Fir kahan

history ka wo class bunk karna chemistry k period m sona fir kahan.. Fir kahan

teacher k question puchne p chup chup khade hona Teacher k absent hone p jayda kush hona fir kahan.. Fir kahan


jeele is pal ko jee bhar k ye sab fir kahan.. Fir kahan
............................................................................
It's the second Week of June...!!

Dis is dat wonderful time when some years back, d most exciting things of our lives used to happen....

"Our school used to re-open...!!!"

For a moment, just think of it all.......
And try, if u can visualize those days....

Dat xcitement of a New Bag...!!

New Books....!!

The end of an exiciting vacation, wd a tinge of sadness....!

A bit of anxitey on the 1st day of another school year....!!

The unforgetable Smell from d Pages of New Books....!!

New Subjects....!

New Teachers.....!!

New Sitting Positions in d Class....!

N d Most Exciting was to Welcome our Best Friends in d Class.....!!

The sight of our secret 'crush' after a long gap....!!

D Pouring Rains Outside...!!!
The shopping for Raincoat !! Everything around us Freshend Up....
Lush Green....
Cold n Pleasant..!!

Wasn't it the most beautiful period of our lives...?!!

It can never return...

But u can always Close ur Eyes for a moment,
and try to Relive it.... smile.png

And dont forget 2 experience the same, through the Kidz' heart....!!!


Wishing u a 'nostalgic' June...!!!a
............................................................................
MAHA KHATARNAK STUDENT grin.png

Teacher: What is a verb?
Student: A verb is a valve found in bicycle tyre.

Teacher: What are you saying?.
Student: It is a complete sentence.

Teacher: Are you mad?.
Student: It is a question.

Teacher: Don't be silly.
Student: It is an advice.

Teacher: Stop that nonsense.
Student: It is a command.

Teacher: You are an idiot.
Student: It is an insult!.

Teacher: Get out of my class.
Student: It is an order!

Teacher: Oh my God! What a shame!
Student: It is an exclamation.

Teacher: May God have mercy on you.
Student: It is a prayer sir! :p grin.png

Popular Jokes

नाम से गुरुग्राम इतना धार्मिक स्थल लग रहा है, कि मानो अब लोग गुड़गाँव वाली मेट्रो में अगरबत्ती और आरती की थाली ले कर चढ़ेंगे। #Gurugram
...........................................................................
gurgaon is #GuruGram
Kolakata will be Kilogram
Mumbai will be Milligram

Chennai will be Centigram.....
...........................................................................
"कहते है जहां आदमी को एक बार धोखा मिले 
वहा कभी दोबारा जाना नहीं चाहिए,
.

.
.
.

पर क्या करे भाई, ससुराल तो जाना ही पड़ता है।"
...........................................................................
टीचर:- कल स्कूल क्यू नही आये .?
लड़का:- जी कल तो त्यौहार था ना
टीचर:- कौनसा त्यौहार.?

लड़का:- मैडम IPL, ये है इंडिया का त्यौहार 
...........................................................................
फिल्मो को छोड़ दे तो..
असल ज़िन्दगी में ड्राईवर के बेटे के हाथ में करोड़पति लड़की का हाथ नही ...
कार की स्टेरिंग ही आती है.

Santa Story

एक बार संता अपनी बीवी के साथ ट्रेन मे सफर कर रहा था ।
अचानक संता की बीवी को सर्दी लगने लगी तो उसने संता से खिडकी बंद करने के लिए कहा ।
संता खिडकी के पास गया और खिडकी को नीचे धकेलने लगा लेकिन खिडकी बंद नही हुई ।
तभी अचानक एक बूढा जो सामनेकी सीट पर बैठा था,
खिडकी के पास आया और एक झटके मे ही खिडकी को बंदकरते हुए संता से बोला, "बेटा कुछ खा लिया करो"
.
थोडी देर बाद
संता की बीवी संता से बोली, मुझे गर्मी लग रही है वो खिडकी खोल दो ।
संता खिडकी के पास गया और खिडकी खोलने का प्रयास किया लेकिन इस बार भी संता असफल रहा ।
तभी वही बुढा उठा और एक झटके मे खिडकी खोलते हुए वही बात दोहराई, "बेटा कुछ खा लिया करो"
.
संता को इस बात से शर्म महसुस हुई और उसने बदला लेने की सोची ।
.
संता उठा और ट्रेन रुकने वाली चैन को पकडकर ऐसे हाव भाव करने लगा कि मानो वह चैन को खीँचना चाहता हो ।
तभी वही बूढा उठा और झट से चैन को खींच दिया और वही बात बोला, "बेटा कुछ खा लिया कर" .
ट्रेन रुक गई और टीटीई ने बिना कारण चैन खींचने पर बुढे को पकड लिया ।
.
जब टीटीई बुढे को पकडकर ले जा रहा था तो बूढा गुस्से मे संता की और देखने लगा ।
.
तभी संता मुस्कुराते हुए बोला,
"ताऊ जी थोडा कम खाया करो"

Best Santa Banta Jokes

बीवी – सुनो जी, जब हमारी नयी नयी शादी हुई थी,
तो जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे, 
मुझे ज्यादा खिलाते थे।
संता - तो ?
बीवी - तो अब ऐसा क्यों नहीं करते ?
संता - क्यूंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गयी हो....
.................................................................................
Santa plane land hote hi chillane lga.
.
.
Bnglore aya banglore aya.
Balle Balle
.
'Air Hostess: Hello sir.
B silent
.
.
Santa- ok anglore aya anglore aya
.
alle alle .
.................................................................................
एक आदमी स्कूटर पर बैठ कर
पिक्चर हाल के सामने संता से
पूछ बैठा :-
आदमी :- भाईसाहब , स्कूटर
स्टैंड कहाँ है ?
संता :- भाईसाब , पहले आप
अपना नाम बताइये ?
आदमी :- रमेश !
संता :- आपके
माता पिता क्या करते हैं ?
आदमी :- क्यों ? वैसे
भाईसाब मैं , लेट
हो जाऊंगा और पिक्चर शुरू
हो जाएगी !
संता :- तो जल्दी बताओ ??
आदमी :- मेरी माँ , एक
डॉक्टर हैं और मेरे
पिता जी इंजीनियर हैं ! अब
बता दीजिये ?
संता :- आपके नाम कोई
जमीन जायजाद है ?
आदमी :- हाँ , गांव में एक खेत
मेरे नाम है ? प्लीज़ भाईसाब
अब बता दीजिये स्कूटर
का स्टैंड कहाँ है ?
संता :- आखिरी सवाल , तुम
पढ़े लिखे हो ?
आदमी :- जी हाँ ! मैं, MBA
कर रहा हूँ ! अब बताइये
जल्दी से !
संता :- भाईसाब , देखिये
आपकी पारिवारिक
पृष्ठभूमि इतनी अच्छी है ,
आपके
माता पिता दोनों उच्च
शिक्षित हैं , आप खुद भी इतने
पढ़े लिखे हैं , 
पर मुझे अफ़सोस है
कि आप इतनी सी बात
नहीं जानते कि....
स्कूटर
का स्टैंड उसके नीचे
लगा होता है ,.....
.................................................................................
विदेश यात्रा से लौटकर आये संता ने अपनी बीवी से पूछा- क्या मैं विदेशी जैसा दिखता हूं?
बीवी- नहीं तो
संता- तो फिर लन्दन में एक औरत क्यों पूछ रही थी कि मैं विदेशी हूं

Tuesday, April 5, 2016

दूर रहें इन 5 मेकअप उत्पादों से, जरूर पढ़ें

मेकअप आपकी जिंदगी का अहम हिस्सा है और आप बगैर मेकअप घर से नहीं निकलतीं ? लेकिन कुछ मेकअप उत्पाद आपके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। इनका प्रयोग न ही करें तो बेहतर होगा। जानिए कौन से हैं यह उत्पाद -


1 टेलकम पाउडर - टेलकम पाउडर सामान्य तौर पर आपमें से कई लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा होगा। भले ही आप इसे सुरक्षि‍त मानते हों, लेकिन इसमें मौजूद सिलिेकेट्स नामक तत्व आपको एलर्जी, फेफड़ों में इंफेक्शन या फिर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का शि‍कार बना सकता है।

2 ब्लीच क्रीम - अधि‍कांश ब्लीच क्रीम में पाया जाने वाला हाइड्रोक्विनोन त्वचा के निकलने, लालिमा या लाल रेशेस अथवा त्वचा के रूखेपन के लिए जिम्मेदार होता है। इसकी जगह त्वचा प्रभावशाली घरेलू उत्पादों का प्रयोग करना बेहतर होगा।
3.लिप ग्लॉस - होंठों पर चमकदार नमी लाने के लिए प्रयोग किया जाने वाला लिपग्लॉस कुछ ऐसे केमिकल्स से युक्त होता है, जो आपके होंठों की त्वचा को अंदर से रूखा कर सकते हैं साथ ही रोमछि‍द्रों को ब्लॉक कर सकते हैं।
4 हेयर कलर - इसमें मौजूद हानि‍कारक केमिकल्स आपके सिर की त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा त्वचा का लाल होना और खुजली जैसी समस्याएं भी हो सकती है जो अन्य गंभीर समस्याओं को जन्म देती हैं।
5 नेल पॉलिश - भले ही अपको रंगीन, चमकीले नेल पॉलिश का शौक हो, लेकिन इनमें मौजूद एसीटोन आपके नाखूनों को दाग या धब्बों से युक्त बनाने के साथ ही कमजोर बनाने में सहायक होता है। इसके लिए हमेशा नेल पॉलिश का इस्तेमाल करने से बचें।

तिनके का सहारा


बादशाह अकबर अपने कुछ दरबारीयों के साथ नौका विहार के लिये गये। जब नोका नदी के बीचों-बीच पहूंची तो बादषाह को मजाक सुझा।
Akbar birbal short story अकबर बीरबल
बीरबल सहिAkbar birbal short story अकबर बीरबलत अपने दरबारीयों को एक तिनका दिखाकर वह बोले- जो इस तिनके के सहारेे नदी पार कर लेगा, उसे मैं एक दिन के लिए बादशाह बना दूंगा।
बीरबल बोला यह काम मैं काम कर सकता हूं मगर बादशाह बनने के बाद।
बादशाह अकबर बाले- ठीक है आज के दिन के लिए मैं तुम्हे बादशाह बनाता हू।
बीरबल तिनका लेकर नदीे में कुदने को हुए। कुदने से पहले उन्होने अंगरक्षकों से कहा- इस समय मेैं बादशाह हूँ, तुम अपने कर्तव्य का पालन करो।
यह सुनते ही अंगरक्षकों ने उन्हें पकड लिया और बोले- आप बादशाह हेै इसलिए हम आपको जान-जोखिम का काम नहीं करने देंगे।


बीरबल ने काफी जद्दोजहद की मगर अंगरक्षकों ने नहीं छोडा, इतने में नोका दूसरे किनारे पर जा लगी।
बादशाह अकबर बोले बीरबल तुम हार गये। हार कहां गया जहांपनाह, इस तिनके के सहारे ही तो मेैंने नदी पार की, यह मेरे पास नहीं होता तो मैं बादशाह नही होता और अंगरक्षक मुझे नदी में कुदने से भला क्यों रोकते ?
बादशाह अकबर हंसकर बोले- बीरबल तुमसे जीतना सचमुच मुश्किल काम है।

सबसे मुश्किल काम

Akbar birbal short story in hindi अकबर बीरबल

एक दिन बीरबल दरबार में देर से पहुँचे। अकबर ने पूछा क्या बात है ? बीरबल आज देर से क्यों आये? बीरबल ने कहा- जहांपनाह, आज मुझे बच्चों को संभालना पडा। बादशाह को यह सुनकर बहुत आश्चर्य हुआ, बोले यह भी कोई काम हुआ? जहांपनाह बच्चों को संभालने का काम सबसे कठिन है। जब यह काम सिर पर आ पडता है तो कोई भी काम समय पर नहीं हो पाता।
बादशाह बाले- बीरबल बच्चों को बहलाना तो सबसे आसान काम है, उनके हाथ में कोई खाने की चीज दे दो, या कोई खिलोना थमा दो बस काम बन गया।
बीरबल ने कहा- बादषाह सलामत आपको इसका अनुभव नहीं है इसलिए आपको यह काम आसान लगता है। जब आप प्रत्यक्ष अनुभव करेंगे तो आपको मेरी बात समझ में आ जायेगी। चलिए मैं छोटे बच्चे का अभिनय करता हूं और आप मुझे बहला कर देखिए।
बादशाह तुरन्त राजी हो गये।
बीरबल छोटे बच्चे की तरह रोने लगे। अब्बा मुझे दुध चाहिए, बादशाह ने फोरन दुध मंगवा लिया । दुध पीने के बाद बीरबल ने कहा अब मुझे गन्ना चुसना है। बादशाह ने गन्ना मंगवाया और उसके छोटे-छोटे टुकडे करवा लिये, मगर बीरबल ने उसे छुआ तक नहीं वह रोता ही रहा।

रोते-रोते वह बोला अब्बा मुझे पूरा गन्न चाहिए। बीरबल का रोना जारी रहा। बादशाह ने हारकर दुसरा गन्ना मंगवाया। मगर बच्चा बने बीरबल रोते-रोते बोले यह गन्ना मुझे नहीं चाहिए, मुझे तो पहले वाला ही पूरा गन्ना चाहिए। यह सुनकर बादशाह झल्ला उठे, उन्होनें कहा बकवास मत कर चुपचाप चुस ले। कटा हुआ गन्ना अब पुरा कैसे हो सकता है ?
नही मैं तो पहले वाला गन्ना हीे लूंगा। बादशाह यह सुनकर क्रोधित हो उठे। अरे है कोई यहां ? इस बच्चे को यहां से ले जाओ। बीरबल हंस पडे। बादशाह को स्वीकार करना पडा कि बच्चों को संभालना वास्तव में बहुत मुष्किल काम है।