Wednesday, June 17, 2015

Funny Jokes

Teacher to a student: “Ess line ki english banao- Usne apna kaam kiya or karta hi gaya.


Student – He done his work and done-dana-dan done-dana-dan.
...................................................................................
Patni: Suno ji mere saath tumhare dus saal kaise beete?

Pati: Ek second ki tarah.

Patni: Agar main tumse 10000 rs mangu toh kaisa lagega?


Pati: Chavnni ki tarah.



Patni: Jara 10000 rs dena toh

Pati: Abhi deta hu ek second mein
...................................................................................
Ek ladki apny boy friend ke saath nayi garri main long drive per jaa rahi thi achanak raastey mein larki kehnay lagi…..“suno ! kya tum aik haath se garri chala saktay ho?”




Kyu nahi.. ladke ne bade fakher se garden akraaii…


Aur phir larki ne aahista se kaha, “Toh phir doosray haath se apni naak saaf karlo”

Sunday, June 14, 2015

Santa Best Jokes

एक आदमी स्कूटर पर बैठ कर
पिक्चर हाल के सामने संता से
पूछ बैठा :-
आदमी :- भाईसाहब , स्कूटर
स्टैंड कहाँ है ?
संता :- भाईसाब , पहले आप
अपना नाम बताइये ?
आदमी :- रमेश !
संता :- आपके
माता पिता क्या करते हैं ?
आदमी :- क्यों ? वैसे
भाईसाब मैं , लेट
हो जाऊंगा और पिक्चर शुरू
हो जाएगी !
संता :- तो जल्दी बताओ ??
आदमी :- मेरी माँ , एक
डॉक्टर हैं और मेरे
पिता जी इंजीनियर हैं ! अब
बता दीजिये ?
संता :- आपके नाम कोई
जमीन जायजाद है ?
आदमी :- हाँ , गांव में एक खेत
मेरे नाम है ? प्लीज़ भाईसाब
अब बता दीजिये स्कूटर
का स्टैंड कहाँ है ?
संता :- आखिरी सवाल , तुम
पढ़े लिखे हो ?
आदमी :- जी हाँ ! मैं, MBA
कर रहा हूँ ! अब बताइये
जल्दी से !
संता :- भाईसाब , देखिये
आपकी पारिवारिक
पृष्ठभूमि इतनी अच्छी है ,
आपके
माता पिता दोनों उच्च
शिक्षित हैं , आप खुद भी इतने
पढ़े लिखे हैं 
पर मुझे अफ़सोस है
कि आप इतनी सी बात
नहीं जानते कि....
स्कूटर
का स्टैंड उसके नीचे
लगा होता है ,..... grin.png grin.png

Funny Hindi Jokes

एक आदमी गर्मी के दिनों में चलते हुए कूलर में पानी डाल रहा था
तभी उस की पत्नी ने कहा ये क्या कर रहे हो करंट लग जाएगा
आदमी-देख रहा हु तुम प्रॉपर करवाचोथ कर रही या नहीं
पत्नी को गुस्सा आया वो कुछ नहीं बोली.....
कुछ दिन बाद करवाचोथ आया पत्नी ने किया ऊस के अगले दिन पत्नी पति की ऊँगली बिजली के बोर्ड में डालने लगी
पति हाथ छुड़वाते हुए बोला करंट लग जायेगा
पत्नी-डोंट वरी कल ही करवाचोथ का व्रत किया ह चैक कर रही हु प्रॉपर हुआ की नहीं
.................................................................................................
बेटा - पापा मेरी मैडम कितनी मस्त हैं ना
पापा- बेटा मैडम माँ समान होती हैं
बेटा - आपको तो हमेशा अपनी ही ख़ुशी दिखाई देती हैं 
.................................................................................................
एक पापी आदमी मरने के बाद नर्क में गया.
कुछ सालों बाद उसके गांव के ही पंडितजी उसे नर्क में मिल गये.
उस पापी आदमी को बड़ा आश्चर्य हुवा की,..
'सारा गांव जिन पंडितजी की शराफत, इंसानियत की कसमें खाता था,
उन्हे तो स्वर्ग में जाना चाहिये था.' उसने हैरान होकर पंडितजी से पूछ ही लिया-
" पंडितजी! आप यहाँ कैसे ???
" पंडितजी-" पंडताईन के कारण!
" पापी- " मतलब ?? "
पंडितजी- " मैंने मेरी पूरी जिंदगी में कभी झूठ नही बोला, बस बीवी से झूठ बोलना पढता था....
."पापी- " मै कुछ समझा नही....
"पंडितजी- " वो रोज सुबह तैयार होकर मुझसे पूछती-
मै कैसी लग रही हूँ जी ??? "
.
.
.
.
tongue.png tongue.png
ज्यादा हंसो मत......
हम सब भी नर्क मे ही जानेवाले है 
.................................................................................................
एक आदमी की बीवी
किडनैप हो गई.
किडनैपर्स उसके पति को
फ़ोन लगाया : "अगर आज
रात तक पैसे न दिए तो
तुम्हारी बीवी को मार देंगे!"
पति खामोश रहा...
अगले दिन फिर फ़ोन आया : "अगर आज रात तक पैसे न दिए तो तुम्हारी बीवी के
टुकड़े-टुकड़े करके चील
कौवों को खिला देंगे!"
पति खामोश ...
अगले दिन फिर फ़ोन आया : "अगर आज रात तक पैसे न दिए तो तुम्हारी बीवी तुम्हे
सही-सलामत लौटा दी
जायेगी .."
पति : "पैसे बोल कमीने,
डराता किसको है?!"

Wednesday, November 26, 2014

Best Sardar Jokes

Techr: Tum late kyo aaye ho?
Santa: Mumy papa lad rhe the..
Techr: wo lad rhe the to tum kyo late aaye?
santa=mera 1 juta maumy k pass or Dusra papa k paas tha!..

.............................................................
Smartst thing sardar ever did,

He changed all his passwords to 'Incorrect'
so whnever he forgets,the computer will remind him,
.
Your password is 'Incorrect'

.............................................................
Ek sardar ki NANO kharab ho gi-Bonet khola to shocked-engine hi nahi.

Dusra sardar apni NANO lekar aya or bola:koi gal nahi meri dikki me extra pada h tu le le..

.............................................................
1st time joke about sardarni..

All ATMs in punjab are jammed & not working.
.
Bcoz,
.
.
All sardarnies put their hair pin in machine,when asked,"ENTERPIN"

.............................................................
Sindhi logo ko football aur hockey kyu nahi khilate..?
.
.
socho..
.
..
.
.kyuki corner milte hi ye dukan khol lete hain..??

नयें चुटकुले

एक आदमी ने एक वकील के ऑफिस में फ़ोन किया और वकील का नाम लेकर कहा कि मैं अपने वकील से बात करना चाहता हूँ।

रिसेप्शन वाले ने कहा, "जी माफ़ कीजिये, पिछले हफ्ते ही उनका देहांत हो गया।"

अगले दिन फिर से उस आदमी ने उसी तरह पूछा, "जी, क्या मैं अपने वकील के साथ बात कर सकता हूँ?"

रिसेप्शन वाले ने फिर से वही बात कही कि माफ़ कीजिये उनका पिछले हफ्ते देहांत हो गया।

अगले दिन फिर से उस आदमी ने फोन किया, "क्या मैं अपने वकील से बात कर सकता हूँ?"

रिसेप्शन वाले ने उस दिन दुखी होकर उसे पूछ ही लिया, "सर आज ये आपका तीसरा दिन है, लगातार मैं आपको बता रहा हूँ कि आपके वकील मर चुके हैं। आप फिर भी बार-बार फोन करके क्यों पूछ रहे हैं?"

उस आदमी ने बड़ी सहजता से जवाब दिया, "क्योंकि यह सुनकर मुझे बहुत ख़ुशी मिलती है कि अब मेरे पैसे बच जायेंगे।"

......................................................................
एक मंत्री जी भाषण दे रहे थे उसमें उन्होंने एक कहानी सुनाई: 

एक व्यक्ति के तीन बेटे थे, उसने तीनों को 100-100 रूपए दिए और ऐसी वस्तु लाने को कहा जिससे कमरा पूरी तरह भर जाये।

पहला पुत्र 100 रूपए की घास लाया पर उससे पूरी तरह कमरा नही भरा।

दूसरा पुत्र 100 रूपए का कपास लाया उससे भी कमरा पूरी तरह नही भरा।

तीसरा पुत्र 1 रूपए की मोमबती लाया और उससे पूरा कमरा प्रकाशित हो गया।

आगे उस मंत्री ने कहा हमारे प्रधानमंत्री उस तीसरे पुत्र की तरह है, जिस दिन से राजनीति में आये है उसी दिन से हमारा देश उज्जवल प्रकाश और समृद्धि से जगमगा रहा है।

तभी पीछे से किसी आदमी की आवाज आई वो सब तो ठीक है बाकी के 99 रूपए कहाँ है?

......................................................................
दारू एकम दारू - महफिल हुइ चालू

दारू दुनी गिलास - मजा आयेगा खास

दारू तिया वाईन - टेस्ट एकदम फाईन

दारू चौके बियर - डालो नेक्स्ट गियर

दारू पंजे रम - भूल जाओ गम

दारू छक्के ब्रांडी - खाओ चिकन हाँडी

दारू सत्ते व्हिस्की - काॅकटेल है रिस्की

दारू अठ्ठे बेवडा - लाओ सेव चिवडा

दारू नम्मे खंबा - ज्यादा हो गइ, थांबा

दारू दहाम चस्का - नेक्स्ट पार्टी किसका?

......................................................................
एक औरत सड़क पर गोद में अपने बच्चे को लेकर रोये जा रही थी, तभी वहाँ से संता गुज़र रहा था। संता ने उसके रोने का कारण पूछा।

औरत बोली, "बच्चा बहुत बीमार है और दवा के लिए पैसे नहीं हैं।"

संता ने जेब से 1000 का नोट दिया और कहा कि जाओ जाकर दवाई ले आओ और बच्चे के लिए कुछ खाना और दूध भी ले लेना, बाकी जो बचे मुझे लाकर लौटा देना मैं यहीं खडा हूँ।

थोड़ी देर बाद औरत आई और 800 रूपये लौटाती हुई बोली कि 100 रुपये डाक्टर ने लिए, 60 रुपये का खाना और 40 रुपये का दूध आया है।

संता बहुत खुश हुआ और सोचने लगा कि 'नेकी कभी बेकार नहीं जाती। डाक्टर को फीस भी मिल गई, बच्चे को दवा, दूध और खाना भी मिल गया।
.
.
.
.
.
.
.
.
और मेरा नकली नोट भी चल गया।