Sunday, June 12, 2016

Santa Banta Jokes

संता-बंता दोनों गर्मी में बाइक से जा रहे थे।
संता - वो देख स्कूटी वाली लड़की। बंता - यार लड़की तो अच्छी है। संता - लेकिन ये लड़कियां अपना चेहरा स्कार्फ से क्यों ढके रहती है। बंता - धत तेरे की साले इतना भी नहीं पता। संता - नहीं। बंता - अबे जो लड़की सुबह ब्रश नहीं करती वो दिन भर चेहरा स्कार्फ से ढककर घूमती है।
......................................................................................................

संता- यार जब तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो। बंता- तब हम एसी के सामने बैठ जाते हैं। संता- और जब बहुत ज्यादा गर्मी हो तो क्या करते हो? बंता- जब ज्यादा गर्मी पड़ती हैं तो फिर एसी को ऑन कर देते हैं। 
......................................................................................................

संता - यह सदाचार क्या होता है? बंता - जैसे आम का अचार होता है, वैसे सादा आचार होता है!

4 comments:

  1. Test your skills @ http://www.kidsfront.com/academics/class/11th-class.html and choose the right option

    ReplyDelete
  2. Thank for your very good article! i always enjoy & read the post you are sharing!

    หนังออนไลน์

    ReplyDelete
  3. Pg slot แตกง่าย เกมแจ็คพอต PG SLOT เป็นอีกหนึ่งต้นแบบเกมทำเงินยอดนิยมเยอะที่สุดในปี 2021 นี้ มีเรื่องราวชักชวนติดตาม และก็มีภาพกราฟิกที่ชัดเจนงดงามสูงที่สุดอีกด้วยเล่นเลย

    ReplyDelete