Tuesday, May 7, 2013

Good Funny hindi jokes


रस्म शादी के मौके पर जब दूल्हा दुल्हन की मांग में सिन्दूर भरने लगा तो एक बोला – यार, यह रस्म उल्टी होनी चाहिए। यानी दुल्हन दूल्हे की मांग में सिन्दूर भरे।
दूसरा बोला- अगर ऐसा हुआ तो दुनिया के तमाम गंजे कुंवारे ही रह जाएंगे।

..........................................................................................................................................

पत्नी (पति से) – तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?
पति (पत्नी से)- जितना शाहजहां मुमताज से करता था।
पत्नी – तो क्या तुम मेरे लिए ताजमहल भी बनवाओगे?
पति – बिलकुल! मैंने तो जगह भी देख रखी है। बस तुम्हारे मरने का इन्तजार कर रहा हूं !!!

..........................................................................................................................................


एक आदमी कैंसर से पीडि़त था।
एक दिन उसके बेटे ने पूछा- पापा, आपको कैंसर है फिर भी आप लोगों से यह क्यों कहते फिरते हैं कि आपको एड्स है?
पिता ने जवाब दिया- ताकि मेरे मरने के बाद कोई तुम्हारी मम्मी को छूने की हिम्मत न कर सके

..........................................................................................................................................


संता- अगर कोई आदमी मर रहा हो तो उसके मुंह में क्या देना चाहिए?
बंता- बिरला प्लस सीमेंट।
संता- क्यों?
बंता- क्योंकि इसमें जान है!!! 

..........................................................................................................................................


संता, बंता और जंता एक मोटर साइकिल पर कही जा रहे थे, रास्ते में पुलिस ने रोका।
पुलिसवाला – क्या आपको पता नहीं है कि मोटर साइकिल पर 3 की सवारी पर पाबंदी है ?
संता- पता है, इसीलिए तो 1 को वापस छोड़ने जा रहे हैं!!!

..........................................................................................................................................










No comments:

Post a Comment