Monday, May 26, 2014

Jokes Hindi

ति-पत्नी और पुलिस
 
पुलिस वाला गली में झगड़ा कर रहे पति-पत्नी को थाने ले आया।

पति (इंस्पेक्टर से): श्रीमान, यह सिपाही हम पति-पत्नी को यूं ही पकड़ लाया है, हम तो गली में खड़े होकर साधारण सी बात पर झगड़ा कर रहे थे।

इंस्पेक्टर: परन्तु आप लोग घर में झगड़ने के बजाए गली में क्यों झगड़ा कर रहे थे?

पत्नी (गुस्से में): तो आपका मतलब है कि हम अपने घर का फर्नीचर तोड़ डालते।
............................................................................
ता और सिगरेट
undefined








बंता सिगरेट पर दो मीटर की पाइप लगाकर पी रहा था।
संताः तू पाइप लगाकर सिगरेट क्यों पी रहा है
बंताः डॉक्टर ने कहा, सिगरेट-बीड़ी से दूर रहना।
............................................................................
संता की शादी








संताः कल मेरी शादी है और लड़कीवालों ने कम ही लोगों को बुलाया है।
बंताः तो इसमें प्रॉब्लम क्या है?
संताः पता नहीं पापा मुझे ले जाएंगे या नहीं।
............................................................................
ज्योतिषी की भविष्यवाणी


undefined
ज्योतिषी लड़के के हाथ देखकर बोला...


"बेटा तुम बहुत पढ़ोगे"
.
.
.
लड़काः 'साले, पढ़ तो मैं 4 साल से रहा हूं,

ये बता पास कब होऊंगा??'
............................................................................
टा बोला, बंद करो खानदानी गुंडागर्दी
undefined








बेटाः पापा, आप जैसे मुझे मारते हो वैसे दादाजी भी आपको मारते थे क्या?

पापाः बिल्कुल मारते थे,

बेटाः तो ये खानदानी गुंडागर्दी कब तक चलेगी?

भारत में भ्रष्ट्र


एक आदमी ने धरती से किया प्रस्थान,
351;मराज के कक्ष में घड़ियां देखकर रह गया हैरान।
हर देश की अलग घड़ी थी,
कोई छोटी, कोई बड़ी थी।
कोई दौड़ रही, कोई बंद, कोई तेज, कोई मन्द,
उनकी अलग-अलग रफ्तार देखकर आदमी चकराया।

क 66;रण पूछा तो यमराज ने बताया,
हर घड़ी की उसी हिसाब से है रफ्तार,
जि 360; हिसाब से हो रहा है उस देश में भ्रष्ट्र 30;ार।

आदमी ने चारों तरफ नजर दौड़ाई,
ले 325;िन भारत की घड़ी कहीं भीनजर नहीं आई,
आदमी मुस्कुरा 51;ा, यमराज के कान में फुसफुसाय 66;,
कांग्रेस वाले भ्रष्टाच 66;र यहां भी ले आए,
सच-सच बताओ, घड़ी न रखने के कितने पैसे खाए।

यमरा 32; बोले: तेरे शक की सुई तो बिना बात उछल रही है,
मेरे बेड रूम में जाकर देख, पंखे की जगह भारत की घड़ी चल रही है।।।।

Sunday, May 25, 2014

Hindi Jokes

एक आदमी ने हॉस्टल में रहने वाले पप्पू के कमरे का दरवाज़ा खटखटाया। थोड़ी देर बाद पप्पू ने दरवाजा खोला।

आदमी: क्या मैं अंदर आ सकता हूं? मैं सन 82 में इसी कॉलेज में पढ़ता था और इसी कमरे में रहता था।

पप्पू: हां, हां जरूर।

आदमी अपने कॉलेज टाइम को याद करते हुए कहने लगा, "आह, वही पुराना कमरा, वही पुराना फर्नीचर और वही पुरानी अलमारी।"

पप्पू उसे अलमारी की तरफ बढ़ने से रोकने ही वाला था कि उस आदमी ने अलमारी का दरवाजा खोल दिया।

अलमारी के अंदर पप्पू की गर्लफ्रेंड छिपी हुई थी।

पप्पू हड़बड़ा कर बोला, "सर ये मेरी कजिन (Cousin) है।

इस पर ठण्डी सांस भरते हुए वह आदमी बोला, "आह, वही पुराना बहाना।"

..............................................................
पुलिस वाला गली में झगड़ रहे पति-पत्नी को थाने ले आया।

पति(इंस्पेक्टर से): श्रीमान, यह सिपाही हम पति पत्नी को यूं ही पकड़ लाया है. हम तो गली में खड़े साधारण सी बात पर झगड़ रहे थे।

इंस्पेक्टर: परन्तु आप लोग घर में झगड़ने के बजाए गली में क्यों झगड़ रहे थे?

पत्नी(गुस्से में): तो आपका मतलब है कि हम अपने घर का फर्नीचर तोड़ डालते।

..............................................................
पठान ने कस्टमर केयर मे फोन किया।

लड़की ने फोन उठाया: सर आपका स्वागत है मैँ आपकी क्या सेवा कर सकती हूँ?

पठान (थोड़ा आराम से): मुझसे शादी करोगी?

लड़की: सर आपका गलत नंबर लग गया है।

पठान: ना सही लगा है प्लीज बताओ ना।

लड़की: मुझे आप में कोई दिलचस्पी नहीं है।

पठान: अरे सुनो तो अरेँज मैरिज पर स्विट्जरलैँड का और लव मैरिज पर सिँगापुर का हनीमून प्लान है।

लड़की: मुझे आपसे शादी करने की कोई दिलचस्पी ही नही है, अपने प्लान अपने पास रखो।

पठान: अजी सुनो तो, हिँदू फंक्शन वैडिँग पर डायमंड नैक्लेस दूँगा, मुस्लिम पर झुमके और क्रिस्चियन वैडिँग की तो सोने के कंगन।

लड़की: चुप करो मुझे कोई दिलचस्पी ही नहीँ है आप में|

पठान: अब समझ आया मेरा दर्द, रोज मुझे फोन और मैसेज कर कर के क्या क्या ऑफर देते हो जिनमे मेरी कोई दिलचस्पी नहीं होती
..............................................................
बंता: इस दिन का तो मुझे कब से इंतजार था।

प्रीतो: तो मैं जाऊं?

बंता: ना, बिल्कुल ना।

प्रीतो: क्या तुम मुझसे बहुत प्यार करते हो?

बंता: हां, पहले भी करता था, करता हूं और आगे भी करता रहूंगा।

प्रीतो: क्या तुम कभी मेरे साथ धोखा करोगे?

बंता: ना, इससे अच्छा तो यह होगा कि मैं मर ही जाऊं।

प्रीतो: क्या तुम मुझे हमेशा प्यार करोगे?

बंता: हमेशा।

प्रीतो: क्या तुम मुझे कभी मारोगे?

बंता: ना, मैं ऐसा आदमी नहीं हूं।

प्रीतो: मैं, क्या तुम पर भरोसा कर सकती हूं।

बंता: हां।

प्रीतो: ओ हो... डार्लिंग।

शादी के बाद:

कृपया इस मैसेज को नीचे से ऊपर की ओर पढ़ें।


याददाश्त बढ़ती है पूरी नींद से ...


undefined
अगर आप किसी इम्तिहान की तैयारी कर रहे हैं या किसी नाटक में भाग लेने के लिए उसके संवाद रट रहे हैं या फिर किसी गीत को सबके सामने सुनाने के लिए याद कर रहे हैं तो इसमें नींद आपकी मदद कर सकती है। अगर आप समय पर और पूरी नींद लेते हैं तो आप पाएँगे कि आपकी याद करने की शक्ति बढ़ गई है।

और जिस चीज को बार-बार दुहराने के बाद भी आप याद नहीं कर पा रहे थे वह अब नींद के बाद आपको याद हो गई है। दो नए अध्ययन बताते हैं कि हमारी पर्याप्त नींद याददाश्त बढ़ाने का काम करती है। पहली तरह के अध्ययन में कॉलेज में पढ़ने वाले 84 विद्यार्थियों को कुछ शब्दों की आवाजें सुनवाकर उसी दिन दुहराने को कहा गया। 
  जो रात भर पढ़कर अच्छे अंक लाना चाहते हैं, वे अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाते। इसलिए समय पर सोना भी जरूरी है और खेलना भी जरूरी है। थोड़ा पढ़िए, थोड़ा खेलिए और सबकुछ अच्छा कीजिए।      


इस पर नतीजा ठीक नहीं आया और स्टूडेंट्स सुने गए शब्दों को ठीक से दुहरा नहीं पाए। पर जब रात को उन्होंने पर्याप्त नींद ली तो वे सुने गए शब्दों को दुहरानेमें ज्यादा सफल रहे।

इसी तरह के दूसरे अध्ययन में 22 साल से बड़े लोगों को शामिल किया गया। उन्हें कम्प्यूटर पर टाइपिंग सिखाई गई और पहले दिन पहली लाइन में टाइप करने को कहा गया। लोगों को इसका अभ्यस्त होने में पूरा दिन लगा और शाम तक उनका प्रदर्शन ठीक ही रहा। परंतु रात को जब वे इस बात के साथ सोए तो दूसरे दिन आगे की स्टेप सीखने में उन्हें ज्यादा वक्त नहीं लगा।

इसलिए याद रखिए जो बच्चे परीक्षा के समय एक टाइम टेबल बनाकरपढ़ते हैं और सोते हैं वे अच्छे अंकों से पास होते हैं जबकि जो रात भर पढ़कर अच्छे अंक लाना चाहते हैं, वे अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाते। इसलिए समय पर सोना भी जरूरी है और खेलना भी जरूरी है। थोड़ा पढ़िए, थोड़ा खेलिए और सबकुछ अच्छा कीजिए।

Sunday, May 18, 2014

Hindi Jokes

Ekbar ek sharabi ja raha tha achanak kichchad me gir gaya itneme bijli chamki sharabi bola he bhagwan ek to kichchad me gira diya aur photo bhi khinch liya
1 Sardar library me 3 Ghante 1 Book padhne k Baad bola
SO BORING itne sare characters but no story.
Librarian-
Sardar Ji, wo TELEPHONE DIARY thi.
Ek Sardar apne Marriage Certificate ko ek ghante se dekh raha tha.Biwi boli:tussi inni der se ki dekh rahe ho?
Sardar:Expiry Date dekh raha hu. ....
T.V. chalu karo aur news dekho katrina hospitaliesed hai kyonki usne mujhe propose kiya aur maine use sadi se mana kardiya to us pagli ne apne hath ki nas kat li
100 ladkiyo ne suicide kar liya aur 30 ne apne nas kat li aur 10 ladkiya behose ho gayi kyonki kisi kamine ne meri sadi kijhoti khabar faela di thi
One day RAVAN went to disco... aur woh behosh ho gaya, due to shock.....!
why.....?? " Coz the entry fee was Rs. 1500 per HEAD...!!!
Har Khushi Teri Taraf Mod Doo
Tere Liye Chand Tare Tak Tod Doo
Khushiyon Ke Darwaje Tere Liye Khol Doon,
Itna Kaafi Hai ya Do Chaar Jhoot Aur Bol Doo
Munna bhai: "Circuit, agar bus pe tu chade, ya fir tujpe bs chadJaye 2 kya hoga"!!
Circuit: "bole 2 bhai,dono baar ticket apani hi kategi."
Maa-Nalayak Kaha Thi Itni Raat Tak?
Beti-Boyfriend Ke Saath,
Maa-Kar Aayi Na Muh Kala,
Beti-Toh Kya Hua Maa Fair & Lovely Hai Na. . .
pehle wo meri GF thi
Me bolta tha wo suni thi
phir wo meri mangetar bani,
Wo bolti thi main sunta tha
jab wo meri BIWI bani Hum dono bolte he
Mohalla sunta hai.

Santa Jokes Hindi

घंटी नहीं हैं

एक साहब साइकिल ...


undefined










घंटी नहीं हैं
एक साहब साइकिल पर जा रहे थे और पीछे बैठा उनका बच्चा जोर-जोर से रो रहा था। उसको रोता देख एक राहगीर ने उस साहब से पूछा-कमाल है, आपका बच्चा रोए जा रहा है और आप बेधड़क चले जा रहे हैं।
साइकिल सवार ने कहा-बच्चे को जान बूझ कर रुलाया गया है। क्योंकि साइकिल में घंटी नहीं हैं।
.......................................................................................................

मत खा!

एक बार रमन और चमन मैरि...










मत खा!
एक बार रमन और चमन मैरिज पार्टी में गए। वहां पर रमन प्लेट में रखे टिश्यू पेपर को डिश समझ कर खाने लगा।
यह देख चमन चिल्लाया-यार, मत खा! फीका है.. लगता है नमक डालना भूल गए हैं..!
.......................................................................................................

दो बार

बॉस (मोबाइल पर विजिटर ...

undefined









दो बार
बॉस (मोबाइल पर विजिटर से)- मिलने का समय आप मेरी सेक्रेटरी के साथ फिक्स कर लें।
विजिटर- सर, मैं पहले भी दो बार कोशिश कर चुका हूं, वो हाथ नहीं धरने देती। साफ मना कर देती है।
.......................................................................................................

तेज करवा लो
फेरी वाला (चमन के...










तेज करवा लो
फेरी वाला (चमन के घर के सामने खड़ा होकर चिल्लाया)-चक्कू, छुरियां तेज करवा लो।
चमन (हंसते हुए बोला)-क्यों भाई साहब, अक्ल भी तेज करते हो क्या?
फेरी वाला-क्यों नहीं? हो तो ले आइएf

Tuesday, May 13, 2014

अकबर-बीरबल के रोचक और मजेदार किस्से : राखपत और रखापत


Akbar Birbal Kahani



एक बार दिल्ली दरबार में बैठे हुए बादशाह अकबर ने अपने नवरत्नों से पूछा- 'भई, यह बताओ सबसे बडा़ पट यानी शहर कौन-सा हैं।' 

पहले नवरत्न ने कहा ‘सोनीपत’। 
दूसरा नवरत्न -'हुजूर, पानीपत सबसे बडा, पत हैं। 
तीसरे नवरत्न ने लम्बी हांकी- 'नहीं जनाब, दलपत से बडा़ पत और कोई दूसरा नहीं हैं।
चौथे नवरत्न ने अपना राग अलापा- 'सबसे बडा़ पत तो दिल्लीपत यानी दिल्ली शहर हैं। 

बीरबल चुपचाप बैठे हुए सारी बातें सुन रहे थे। बादशाह अकबर ने बीरबल से कहा तुम भी कुछ बोलो। 
बीरबल ने कहा- 'सबसे बडा़ पत हैं ‘राखपत’ और दूसरा बडा़ पत हैं ‘रखापत’।' 

बादशाह अकबर ने पूछा- 'बीरबल हमने सोनीपत, पानीपत दलपत और दिल्लीपत सब पत सुन रखे हैं। पर राखपत, रखापत किस शहर के नाम हैं।

बीरबल बोले 'हुजूर राखपत का मतलब हैं मैं आपके रखूं और रखापत का मतलब हैं आप मेरी बात रखो। यह मेलजोल और प्रेमभाव जिस पत में नहीं है, उस पत का क्या मतलब हैं। प्रेमभाव हैं तो जंगल में भी मंगल हैं और प्रेमभाव नहीं तो नगर भी नरक का द्वार हैं।

बादशाह अकबर बीरबल की बातों को सुनकर बहुत खुश हुए और उन्हें कई इनामों से नवाजा।


अकबर और बैरम खां की कहानी



अकबर के पिता हुमायूं अपने पुस्तकालय में थे। हुमायूं पुस्तकालय से उतर ही रहे थे कि सीढ़ियों पर लड़खड़ाए और गिर पड़ें। उन्हें सख्त चोट आई। कई दिनों तक वे मृत्यु से जूझते रहे। अंत में उनके प्राण-पखेरू उड़ गए। 

हुमायूं का वेश पहनकर एक व्यक्ति झरोखे पर बिठाया जाता था कि बादशाह की अकाल की मृत्यु की खबर फैलने से गड़बड़ी न फैल जाए।

अकबर अमृतसर के निकट कलानौर में थे। जल्दी-जल्दी में वहीं 14 फरवरी 1556 को शुभचिंतकों ने अकबर की ताजपोशी की, फिर वे दिल्ली आए। इस प्रकार तेरह वर्ष से तनिक ही अधिक उम्र में अकबर पर मुगल साम्राज्य का भार आ पड़ा। वस्तुतः उस समय मुगल साम्राज्य नाममात्र का था। जितने क्षेत्र पर स्वयं अकबर का अधिकार था, वही उसके अधीन माना जा सकता है।

चारों ओर शत्रु ही शत्रु थे। अफगान अब भी प्रबल थे, राजपूत स्वतंत्र थे। दूसरी ओर मुगलों में न तो एका था, न किसी का अंकुश। ऐसे में अकबर की शक्ति का मुख्य स्रोत बैराम खां था। वह अत्यंत दूरदर्शी, कूटनीतिज्ञ और योद्धा था। 

हुमायूं के समय से वह अकबर का संरक्षक था। जब अकबर युवराज के रूप में पंजाब में मुगल शासन को ठीक कर रहा था, उस समय भी वह बैराम खां की देखरेख में था। इस काल से ही अकबर को युद्धों में सफलता मिलने लगी थी। वह राजनीति और रणनीति में बराबर प्रशिक्षित हो रहा था।

परंतु किशोर अकबर पर बैराम खां का ही अधिकार न था। अकबर को बचपन में कई धायों ने दूध पिलाया था, उनमें जीजी अंगा और माहम अंगा प्रमुख थीं। मुगलकाल में दूध का बड़ा महत्व था। ऐसा माना जाता कि बच्चे को मां या धाय के दूध के साथ अनेक अच्छे-बुरे संस्कार मिलते हैं। 

अतः उच्च वंश और गुणवाली धायों को राजकुमारों को दूध पिलाने के लिए नियुक्त किया जाता था। मुगलों में ऐसी धायों के प्रति विशेष स्नेह होता। फिर अकबर जैसे व्यक्ति का तो स्नेह असाधारण ही रहा होगा। 

इनमें जीजी अंगा के पति को हुमायूं ने ही अतगाखां (धाय-पति जो पितृवत्‌ हो) की उपाधि दी थी और इनके एक पुत्र को मिर्जा अजीज कोका (धाय भाई) की।

इस स्नेह का लाभ उठाकर ऐसे धाय भाई मनमानी किया करते। अकबर भी जहां तक संभव होता, इन्हें महत्व दे जाता। कभी-कभी यह धायें अकबर से कह-सुनकर क्षमा दान प्राप्त कर लेतीं। 

इस प्रकार इनका वर्ग भी अकबर पर नियंत्रण करता। परंतु बैराम खां में योग्यता थी और इन धाय भाइयों में निरंकुशता। हुमायूं-काल से इधर बीच में मुगल साम्राज्य का जो पुनः स्थापन हुआ उसका मुख्य श्रेय बैराम खां को ही था।

Java Interview attended by our Banta Singh

Q. What is the difference between an Abstract class and Interface?
A. Terms are different ... Nothing more

Q. What is JFC ?
A. Jilebi, Fanta & Coffee

Q. Explain 2 tier and 3 -tier Architecture ?
A. Two wheelers like scooters will have 2 tyres and autorickshaws will have 3 tyres.


Q. I want to store more than 10 objects in a remote server ? Which methodology will follow ?
A. Send it through courier.

Q. Can I modify an object in CORBA ?
A. As you wish , I do not have any objections.

Q. How to communicate 2 threads each other ?
A. Non living things can't communicate.

Q. What is meant by flickering ?
A. Closing and opening of eyes at girls.

Q. Explain RMI Architecture?
A. I am a computer professional not an architect student.

Q. What is the use of Servlets ?
A. In hotels, they can replace servers.

Q. What is the dif ference between Process and Threads ?
A. Threads are small ropes. Make a rope from threads is an example for process.

Q. When is update method called ?
A. Who is update method?

Q. What is JAR file ?
A. File that can be kept inside a jar.

Q. What is JINI ?
A. A ghost which was Aladdin's friend.

Q. How will you call an Applet from a Java Script?
A. I will give invitation.

Q. How you can know about drivers and database information ?
A. I will go and enquire in the bus dep to.

Q. What is serialization ?
A. Arranging one after the other from left to right.

Q. What is bean ? Where it can be used ?
A. A kind of vegetable. In kitchens for cooking they can be used.

Q. Write down how will you create a binary Tree ?
A. When we sow a binary seed , a binary tree will grow.

Q. What is the exact diffe rence between Unicast and Multicast object ?
A. If in a society, if there is only one caste, then it is Unicast, else it is multicast.

Jokes on Sardar

****************************************************************

Sardar: Mery dada ny 1857 ke jang main dushman ki tangain kaat di thin.

Dost: Gardanien q nai katin?


Sardar: Wo pehly he kati hui thin...

***************************************************************

Sardar: Muje E-Mail bnana hy. Sardar, Sardarg, Sardar123, Sardarabc Koi bhi nhe mil rha.

Major Rohail: Tum "Akalmand_Sardar" try kro 100% mil jye ga.

***************************************************************

Computer Lesson:

Major Rohail: Plz turn ON your computer

Sardar: OK kar liya.

Major Rohail: Now Plz click on MY Computer.

Sardar: OK! Kaha hai "AAP" ka computer?

***************************************************************

Sardar to wife: rat ko mene 1 horror movie dekhi, 1 chudeil kabhi mere age kabhi piche aur kabhi sath chal rahi thi,
Wife: Kaun si movie thi?
Sardar: Apni shadi ki

**************************************************************

Sardar ki wife inspecter se!
Mera husband ek hafte pehle aaloo lene gaya tha abhi tak wapis nahi aaye

Inspector bhi sardar tha bola:- to behan kuch or paka lo:

***************************************************************

Judge: why did u shoot ur wife, instead of shooting her lover?
Sardar: Your honour, it's easier to shoot a woman once, than shooting one
man every week.

Latest Jokes on Sardar

Gang of SARDARS broke a Bank.
Instead of cash they found Botles full of Chilled Red Wine,
Happily they drank & went away.
Next day Headline aai: Blood Bank lutya gya. 



********************************************************************


Ek Sardar ne ek bachy se pucha k tum ko A,B,C Aaty hai to bachy ne keha k mujy 9 tak aty hia..
Sardar ne bachy se keha k oyee Ullu k pathy 9 A,b,c main nahe aata. yeh to Alif,, Be,,Main ata hai:



********************************************************************

Sardar Ne Jalte Hue Makan Se 6 Logo Ko Apni Jaan Pe Khelkar Bahar Nikala

Fir Bhi Usko Jail Ho Gayi

Kyun...

Kyun..Ki Vo Sab Firebrigade Wale The

---------------------------------------------------------
--------------

Santa-Oye!what R U doing?

Banta-Recording this babys voice.

Santa-Why?

Banta- When he grows up, I shall ask him what he meant by this

------------------------------------------------------------------------

Santa ki ladai apne baap se ho gayi

To usne apne baap ki photo kabristan me 1 ped pe latka diya

Aur Niche Likha

"COMING SOON”

New Sardar Jokes

SARDAR:- Yar iska matlab kya hota hai, "I AM GOING"?

FRIEND:- Main jaa raha hun.

SARDAR:- Saaley, aise kaise jayega, 20 aur bhi aise ja chuke hain....answer bata ke jaa..

------------------------------------------------------------------------

Santa went to temple & saw people puting coin in box & praying

Santa: Wow! How amazing. People are talking to God through coin phone without receiver

------------------------------------------------------------------------

Waiter gives bill to Sardar

Sardar: "Take my card."

Waiter: "But sir, this is Ration Card."

***************************************************************

SardarJi: Ghar mai Mera he Hukam chalta hai.
Mai Kehta hon, Garam paani le aao, woh le aati hai,

Dost: Garam pani Q?

Sardar: Garam pani se Bartan Achay Dhultay hain.

*****************************************************************

A teacher asked her class for sentences using the word "beans"..
"My father grows beans," said one student.
"My father cooks beans," said another.

Then a Little Sardarji spoke up: "We are all human beans."

****************************************************************

Sardar k 12 bachon mein 1 alag dikhta tha:

Jab uski biwi marnay wali thi to Sardar ne poocha: Ab to bata do ye kis ka hai?

Sardarni: Sartaj, sirf yehi aapka hai.

SMS Jokes on Sardarji

Boss: Where were you born?
Sardar: India ..
Boss: which part?
Sardar: What 'which part'? Whole body was born in India .

*****************************************************************

2 sardar were fixing a bomb in a car.

Sardar 1: What would you do if the bomb
explodes while fixing.
Sardar 2: Dont worry, I have one more.

*****************************************************************

Sardar: What is the name of your car?

Lady: I forgot the name, but is starts with 'T'.
Sardar: Oh, what a strange car, starts with Tea. All cars that I know start with petrol.

*****************************************************************

Sardar joined new job. 1st day he worked till late evening on the computer. Boss was happy and asked what you did till evening.

Sardar: Keyboard alphabets were not in order, so I made it alright.

*****************************************************************

At the scene of an accident a man was crying: O God! I have lost my hand, oh!

Sardar: Control yourself. Don't cry. See that man. He has lost his head. Is he crying?

*****************************************************************

Sardar: U cheated me.

Shopkeeper: No, I sold a good radio to u.
Sardar: Radio label shows Made in Japan but radio says this is 'All India Radio! '

*****************************************************************

NOW THE LAST TWO ULTIMATE:

In an interview, Interviewer: How does an electric motor run?
Sardar: Dhhuuuurrrrrrrrrr. .....
Inteviewer shouts: Stop it.
Sardar: Dhhuurrrr dhup dhup dhup...

*****************************************************************


Tourist: Whose skeleton is that?
Sardar: An old king's skeleton.
Tourist: Who's that smaller skeleton next to it?
Sardar: That was same king's skeleton when he was a child.

Sardar Jokes in Hindi


Santa Shouting 2 His GF
" U Said V Will Do Register
Marriage And Cheated Me,
I Was Waiting 4 U
Yesterday Whole Day
In The Post Office...."
Sardar Ki Maa
Puttar Tujhay Yahan Se
Jalindhar Janay Mein 1 Din Laga
Aur
Wapas Aanay Mein 3 Din Wo B Naye Car Se
Srdar : Maa Ye Car Bananay Wale Bhi
Pagal Hein Janay K Liay 4 Gear
Or Aanay Ke Liay Sirf 1 (Revers) Gear.
Teacher:Wo Kon C Cheez Hay
Jo Insan Ke Izzat Ko Mazbooti

Say Jakray Rakhti Hay?
Sardar Je: MISS

"NARRA":-)
Santa- Yaar!
A Auratein Sharab
Se Nafrat Q Karati Hai?
Banta- Islye Ki,
Sharab Pine Ke
Baad Chuhe Jaisa
Pati Bhi Sher
Ho Jata Hai

Sunday, May 11, 2014

लामा-एक अनोखा ऊँट



यूऊँट रेगिस्तान का जहाज कहलाता है क्योंकि यह दूर-दूर तक बिछी रेत पर आसानी से चल व दौड़ सकता है, संसार में इसकी कुछ अनोखी प्रजातियाँ भी पाई जाती हैं। दक्षिणी अमेरिका के एण्डीज वन प्रांतों में पाया जाने वाला जीव 'लामा' की पूँछ भी बहुत छोटी होती है तथा शरीर बालों से ढँका रहता है। लामा के लिए टेढ़े-मेढ़े चट्‍टानी या पहाड़ी इलाके बाधक नहीं होते, हर स्थिति में ये बखूबी चल सकते हैं।

'लामा' सफेद और काले दोनों रंग का होता है। पहाड़ों और जंगलों में इनके झुंड के झुंड घूमा करते हैं। झुंड के कुछ 'लामा' रखवाली भी करते हैं, जो चीख कर खतरे या संकट की सूचना अपने साथियों को तुरंत देते हैं।

पालतू लामा पशुओं में नर भार ढोने के काम आते हैं व मादा से दूध प्राप्त किया जाता है। लामा पशुओं की तीन प्रमुख श्रेणियाँ हैं - ग्वानको, विक्यूना तथा अल्पका। ग्वानको दक्षिणी अफ्रीका के दक्षिणी मैदानों में मिलता है। अल्पका, लामा की एक पालतू जाति है इसका शरीर मुलायम रोओं से ढँका रहता है, जिससे रेशम तैयार किया जाता है। ग्वानको और अल्पका के अतिरिक्त लामाओं की जाति है - विक्यूना, जो एण्डीज पर्वत पर काफी ऊँचाई पर पाया जाता है। ये वहाँ के मूल निवासियों के लिए बड़े महत्वपूर्ण रहे हैं, और वे इसे राजसी 'लामा' मानते हैं।

मरने के बाद भी लामा उपयोग में आते हैं। इसकी खाल से जूते बनते हैं। बाल मजबूत रस्सी बनाने के काम आते हैं। इसकी चर्बी से मोमबत्तियाँ बनाई जाती हैं। सन 1953 में फ्रांसिस्को पिजारो के सेनापतित्व में स्पेन के सैनिक ने जब दक्षिणी अमेरिका के पेरू प्रदेश पर कब्जा कियठिगनकाठबिनकूबड़ वाले ऊँटों को देखकर वे आश्चर्य में पड़ गए थे और तभी से 'लामा' संपूर्ण दुनिया में ‍चर्चिगए

तितली रानी दूर न जाना



undefined

क्या आपने कभी गौर किया है कि वसंत के आसपास तितलियों का दिखाई पड़ना कम हो गया है? बारिश बाद भी तितलियाँ कम ही नजर आ रही हैं। आखिर ऐसा क्या हुआ, जिससे आसपास उड़ने-मँडराने वाली ति‍तलियाँ गायब होने लगीं? हमारे देश से दूर ब्रिटेन में इस बात पर पर्यावरण के प्रति प्रेम रखने वालों ने गौर किया और पाया कि उनके देश में तितलियाँ सचमुच गायब हो रही हैं। इसके कारण ढूँढे गए और कारण‍ मिले भी।

कारण वही थे कि मनुष्य अपने आसपास की झाड़ियों, बागड़ और फूलों के पौधों की जगह पर खेती करने लगा या मकान बनाकर रहने लगा है और तितलियों के रहने के लिए जगह ही नहीं बची है। घास के मैदान, जंगल, बागड़ या फूलों की क्यारियाँ तितलियाँ, भौरों और कुछ कीटों के लिए रहने और जीने की जगह होती है। जैसे-जैसे यह जगह खत्म होती गई तितलियाँ और दूसरे जीवों का जीवन संकट में पड़ता गया। योरप में जो अध्ययन हुआ, उसमें यह बात सामने आई है कि १० प्रतिशत तितलियाँ संकट में हैं और उन्हें बचाया नहीं गया तो वे आने वाले समय में दिखाई नहीं देंगी।

हमारे देश की बात करें तो एक अनुमान के मुताबिक भारत में कश्मीर से कन्याकुमारी तक लगभग १५०० तितलियाँ पाई जाती हैं। मित्रों, तितली सिर्फ एक सुंदर जीव ही नहीं है, बल्कि हमारे पर्यावरण का महत्वपूर्ण भाग है। वह एक फूल के पराग को दूसरे फूल तक पहुँचाती है और परागण क्रिया में सहायता करती है। इससे फूल बनते हैं और फूलों से ही फल और बीज।

सोचो, अगर यह खूबसूरत नन्हा जीव नहीं रहे तो फल कहाँ से आएँगे और नए पौधे कैसे बनेंगे? प्रकृति में तितलियों और फूलों का रिश्ता बना हुआ है। दोनों एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं। तितलियाँ फूलों के कानों में प्यार भरा गीत गुनगुनाती है। अपनी सूँडी से उन्हें सहलाती हैं और बतौर मेहनताना उन्हें मीठा मकरंद मिलता रहता है। तितलियाँ ऐसे ही हमारे परिवेश को रंगीन एवं खुशनुमा बनाती रहें इसके लिए यह बहुत जरूरी है कि हम अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा बाग-बगीचे लगाएँ। जंगल रहने दें। घास के मैदान बचाएँ। आँगन में रंग-बिरंगे फूलों की क्यारी सजाएँ, क्योंकि तितलियाँ हैं तो फूल हैं और फूल हैं तो फल।

तितलियों को अपना दोस्त बनाने के लिए गेंदा, एस्टर्स, लेन्टाना, कनेर, लाल पत्ता, हल्दी-कुंकू, सदाबहार चाँदनी जैसे पौधे ज्यादा से ज्यादा लगाएँ। इन पर मँडराने वाली कुछ खास तितलियाँ हैं - ब्राउन पेन्सी, प्लेन टाइगर, पेपीलियो, कॉमन जेजबेल, लेमन पेन्सी, मोनार्क, स्ट्राइप्स टाइगर, कॉमन यलो और ब्लूज। आम मान्यता है कि तितलियों का जीवनकाल बहुत छोटा होता है, पर ऐसा नहीं है।

तितलियाँ कुछ सप्ताह से लेकर लगभग वर्षभर जिंदा रहती हैं, यदि शिकार से बची रहें तो। याद रखें तितलियों को देखने का मजा उन्हें एक फूल से दूसरे फूल तक मँडराते हुए देखने में ही है, उन्हें पकड़ने में नहीं। तो अब पुवाड़िये लेकर उनके पीछे भागना नहीं। फूलों को लगाकर उन्हें अपने पास बुलाना। 

Sardar Jokes

Teacher: What is the name of the capital city of Punjab ?

Pappu: Amritsar.

Teacher: Pappu, you are wrong, you need to focus more on your studies.

Pappu: Please madam, can I ask you a few questions.

Teacher: Yes, go ahead.

Pappu: Do you know Jeeto ?

Teacher: No.

Pappu: Do you know Preeto ?

Teacher: No.

Pappu: Do you know Banto?

Teacher: (Angry) Hell no! Who are all these people and why do you ask ?

Pappu: Teacher, you need to Focus more on your husband

........................................................................................
Gang of SARDARS broke a Bank.
Instead of cash they found Botles full of Chilled Red Wine,
Happily they drank & went away.
Next day Headline aai: Blood Bank lutya gya.

.........................................................................................
Sardar was writing something very slowly.
Friend asked:" Why r u writing so slowly?
Sardar: "I'm writing 2 my 6 yr old son, he can't read very fast.

.........................................................................................
Sardar: I hav’nt slept all nite in the train.
Friend: Y?
Sardar: Got upper berth.
Friend: Y did’nt u ecchanged?
Sardar: oye, there was nobody
2 exchange in the lower birth..

.........................................................................................
Sardar: I hav’nt slept all nite in the train.
Friend: Y?
Sardar: Got upper berth.
Friend: Y did’nt u ecchanged?
Sardar: oye, there was nobody
2 exchange in the lower birth..

.........................................................................................
Q:Why is a Sardarji standing below
a tube light with a open mouth?
A:Because his doctor advised him
“Today’s dinner should be light”

Thursday, May 8, 2014

तोते भी पुकारते हैं एक-दूसरे का नाम



लंदन। अभी तक हम यह जानते हैं कि सिर्फ इंसान ही एक-दूसरे का नाम रखते हैं, लेकिन एक नए शोध से पता चला है कि तोते भी एक दूसरे को नाम से पुकारते हैं और उनका हालचाल पूछते हैं।

तोतों की यह खूबी उन्हें विरासत में मिलती है और उनके माता-पिता उन्हें दूसरे तोतों का नाम पुकारना सीखाते हैं। तोते के बच्चे जब घोंसले में ही रहते हैं तो उन्हें अपने भाई-बहनों और माता-पिता के नाम की जानकारी हो जाती है। बाद में उन्हें आस पास रहने वाले तोतों की जानकारी हो जाती है।

शोधर्कता कार्ल बर्ग ने वेनेजुएला में हरे तोतों के रहने के तरीके और उनके बर्ताव का अध्ययन करके यह पता लगाया है कि जंगली तोते जब किसी अनजान तोते से मिलते हैं तो उनसे उनका हालचाल पूछने के साथ उन्हें अपना नाम भी बताते हैं। 

कार्ल के साथ काम कर रहे शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन के लिए 2011 में 106 मानवनिर्मित घोंसले बनाए और इन सभी घोंसलों की आडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग की जाती थी।

इसके बाद उन्होंने तोतों के अंडे देने पर 12 अंडे एक दूसरे के घोंसलों में रख दिये। दूसरे तोतों के घोंसले में रखे गए अंडे से निकले बच्चों और अपने माता पिता के घोंसले में पलने वाले तोतों के बच्चों की आवाज रिकॉर्ड की जाती रही।

रिकॉर्ड का अध्ययन करने पर पता चला कि भले ही कुछ तोते अपने माता-पिता के पास नहीं पले-बढ़े, लेकिन उन्हें दूसरे तोतों ने बिलकुल वैसी ही शिक्षा दी जैसा कि असली माता-पिता दे रहे थे।

कार्ल के मुताबिक इन पक्षियों की आवाज सुनकार भले ही लगता है कि वे निरथर शोर कर रहे हैं लेकिन वास्तव में वे कुछ भी निरथरक नहीं बोलते और उनकी संवाद प्रणाली बहुत अच्छी है। (वार्ता)

दिलीप कुमार : एक्टिंग स्कूल



Dilip Kumar


दिलीप कुमार फिल्म जगत की एक अजीमुश्शान (महामान्य) हस्ती हैं। उन्हें अभिनय का पर्यायवाची माना जाता है। अपनी समस्त फिल्मों में उन्होंने दिल लगाकर काम किया और अनेक किरदारों में जीवंत प्रस्तु‍ति दी। आरंभिक अनेक फिल्मों में उन्होंने निराश प्रेमी की छवि को प्रस्तु‍त किया, इसलिए उन्हें ट्रेजेडी किंग कहा गया।

दर्दभरी दास्तानों को दोहराते-दोहराते उनकी यह हालत हो गई थी कि दर्द उनके अंदर तक पहुँच गया था और वे संभ्रम की स्थिति में जाने लगे थे। निराशावदी मन:स्थिति से छुटकारा पाने के लिए उन्होंने अपने करियर के आरंभिक वर्षों में ही लंदन के एक मनोचिकित्सक से संपर्क करके उपचार पूछा तो उन्हें सलाह दी गई कि ट्रेजेडी के साथ ही कॉमेडी फिल्में भी करते रहें।

मेला, शहीद, अंदाज, जोगन, दीदार, दाग, शिकस्त, देवदास उनकी ट्रेजिक फिल्में थीं। डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने आजाद, कोहिनूर, आन, नया दौर फिल्मों में खिलंदड़ प्रेमी की भूमिकाएँ निभाईं। 'नया दौर' फिल्म का गीत 'उड़े जब-जब जुल्फें तेरी' युवा दिलीप कुमार का सटीक चित्रण है। दर्शकों का उनके प्रति दीवानगी का यही आलम था।

दाग और आन, देवदास और आजाद, मुगल-ए-आजम और कोहिनूर जैसी विपरीत स्वभाव वाली उनकी फिल्में आमने-सामने ही रिलीज हुई थीं। एक तरफ वे दर्शकों को पीड़ा की सुखानुभू‍ति देते, तो दूसरी तरफ लोगों का मनोरंजन करते। किसी भी नट की यह विवशता ही होती है। ‍अपने साथ वे नाटकीयता का एक तूफान लेकर आए थे। फिल्मों में उनके नए-नए रूप देखकर दर्शक दंग रह जाते थे। अभिनय के प्रति दिलीप कुमार का रवैया सदा पूर्णतावादी रहा। युवावस्था में वे फिल्मों के प्राणाधार होते थे तो अपने दूसरे दौर की प्रौढ़ भूमिकाओं में भी उन्होंने नवीनताएँ दीं।

उन्होंने पूर्णता और श्रेष्ठता के लिए नए मानदंड स्थापित किए। उनके अभिनय में सौंदर्य शास्त्रीय आनंद था। वे अभिनय के हर शिक्षार्थी के लिए प्रेरणा और आदर्श हैं। हर अभिनेत्री उनके साथ काम करने के लिए लालायित रहती थी।

राम और श्याम में उन्होंने डबल रोल किया और बैराग में तीन भूमिकाएँ की। बैराग (1976) के बाद उन्होंने पाँच साल का अवकाश मनाया और मनोज कुमार की 'क्रांति' (1981) से फिल्मों में उनकी वापसी हुई। दिलीप कुमार को अभिनय का मदरसा भी कहा गया।

दिलीप कुमार की पहली फिल्म बॉम्बे टॉकिज की 'ज्वार भाटा' (1944) थी, जिसके मुख्‍य नायक आगा थे और दिलीप को दूसरे नायक का दर्जा दिया गया था। तीसरी‍ फिल्म 'मिलन' (1946) ने उन्हें सितारे की मान्यता दिला दी। यह फिल्म टैगोर की कहानी 'नौका डूबी' पर आधारित थी और इसका निर्देशन नितिन बोस ने किया था। इसमें दिलीप ने अपनी विशिष्ट और स्वाभाविक शैली में अभिनय किया।

भारत-पाक विभाजन के वर्ष में दिलीप-नूरजहाँ की 'जुगनू' प्रदर्शित हुई। इस फिल्म में मलिका-ए-तरन्नुम नूरजहाँ ने मोहम्मद रफी के साथ एक गाना गाया था। 'यहाँ बदला वफा का बेवफाई के सिवा क्या है।'
1948 में दिलीप की फिल्मों की मानो झड़ी लग गई। इस साल उनकी आधा दर्जन फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से तीन फिल्मीस्तान की थीं - 'नदिया के पार', 'शहीद' और 'शबनम'। 'नदिया के पार' एक गाँव की दुखांत प्रेमकथा थी। 'शहीद' भी स्वतंत्रता-आंदोलन की पृष्ठभूमि पर बनी दुखांत फिल्म थी। इसी प्रकार वाडिया की 'मेला' भी मंगेतर को खोने की कहानी थी।

'शबनम' बेशक ट्रेजेडी फिल्म नहीं थी और दिलीप ने इसमें कामिनी कौशल के साथ खिलंदड़ प्रेमी की भूमिका निभाई थी। 'अनोखा प्यार' की विशेषता यह थी कि इसमें नरगिस और नलिनी जयवंत ने पहली बार दिलीप के साथ काम किया। 'घर की इज्जत' गोप और मनोरमा की चुहलबाजी से भरपूर फिल्म थी और दिलीप का इसमें नपा-तुला रोल था।

अंदाज का अंदाजे बयाँ और
1949 में दिलीप की एकमात्र फिल्म 'अंदाज' प्रदर्शित हुई। मेहबूब की इस ट्रेंड-सेटर फिल्म में राज कपूर समानांतर नायक थे। इनकी नायिका थीं आधुनिका नरगिस। इसमें दिलीप ने असफल प्रेमी की भूमिका शिद्‍दत से निभाई थी। 'अंदाज' में नौशाद का संगीत था और मुकेश के चार स्वर्णिम गीत, जो आज भी लोकप्रिय हैं।

दिलीप कुमार की कुल 15 फिल्मों में नौशाद का संगीत उन फिल्मों की अतिरिक्त विशेषता बन जाता और नौशाद के साथ नाम जुड़ा था- शायर शकील बदायूँनी का। 'अंदाज' ने दिलीप की ट्रेजेडी किंग उपाधि पर अंतिम मुहर लगा दी।

1950 में प्रदर्शित तीन फिल्मों में से एक थी 'बाबुल'। इसमें भी नौशाद का संगीत और तलत मेहमूद का गायन था। दो अन्य फिल्में 'आरजू' और 'जोगन' थीं, जिनमें दिलीप ने भावना-प्रधान दृश्य सूक्ष्मता से पेश किए।

'जोगन' का निर्देशन केदार शर्मा ने किया था और इसे उस जमाने की आर्ट फिल्म कहा जाता है, जिसने सिल्वर जुबली मनाई। यह दिलीप-नरगिस जोड़ी की सर्वश्रेष्ठ फिल्म मानी जाती है। यह भी प्रेम और त्याग की ही कहानी थी। इस फिल्म को एक महीने की रिकॉर्ड अवधि में पूरा कर लिया गया। 'आरजू' ऐमिली ब्रोण्ट की 'विदरिंग हाइट्‍स' पर आधारित फिल्म थी। इसके नायक के पात्र से ‍‍दिलीप को बेहद लगाव था। इसकी पटकथा इस्मत चुगताई ने लिखी थी।

1951 में 'दीदार' और 'हलचल' आई। 'दीदार' में दिलीप के साथ अशोक कुमार और नरगिस की भूमिकाएँ थीं। 'हलचल' के. आसिफ ने बनाई थी और बलराज साहनी भी इसमें थे। इस फिल्म से आसिफ से दिलीप के दोस्ताना ताल्लुकात बने, जिसकी वजह से 'मुगले-आजम' जैसी कालजयी कृति भारतीय सिने दर्शकों को प्राप्त हुई।

1952 में दिलीप ने पहली बार मधुबाला के साथ काम किया और दोनों की मोहब्बत शुरू हुई- फिल्म थी 'तराना', जिसमें तलत मेहमूद ने बहुत मीठे गीत गाए थे। इसमें दिलीप ने आँखों के जरिये अभिनय का करिश्मा दिखाया था। 1952 की दो अन्य फिल्में हैं मेहबूब की 'आन' और 'दाग'।

'दाग' का निर्देशन दिलीप के पहले डायरेक्टर अमिय चक्रवर्ती ने किया था। 'नशा मुक्ति' को लेकर बनी यह फिल्म बहुत सुलझे हुए कथानक पर आधारित थी और आज भी प्रासंगिक है। इसमें भी तलत का गायन था। इस फिल्म के लिए दिलीप कुमार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पहला फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला।

भाग्य और दुआएं काम करते हैं : हिमेश रेशमिया हिमेश रेशमिया के साथ बातचीत

हिमेश रेशमिया सृजनात्‍मकता और बिजनेस दोनों को ही महत्वपूर्ण मानते हैं। वे इमोशनल हैं, लेकिन किसी भी चीज़ की व्यावसायिक सफलता पर सबसे ज्‍यादा ध्‍यान देते हैं। अपने बड़े भाई की मौत के बाद वे सलमान ख़ान को अपने बड़े भाई की जगह पाते हैं। वे श्रीनाथजी के अनुयायी हैं और 'जय माता दी' उनका पसंदीदा जयकारा है। वे अपने पिता से सबसे अधिक प्रेम करते हैं, जो उनके गुरु भी हैं। उनके आगामी होम प्रोडक्‍शन 'एक्‍सपोज़' में उन्‍होंने मुख्‍य भूमिका निभाई है।

क्‍या आप भाग्‍य में विश्‍वास रखते हैं?
मेरे पिता अपने ज़माने के शीर्ष संगीतकार थे। ब्रेन हेमरेज के कारण मेरे बड़े भाई जयेश का 21 साल की उम्र में देहांत हो गया। मेरे पिता ने फिल्‍म निर्माण का कार्य सिर्फ अपने लिए शुरु किया था। मैंने अपने पिता से कहा था कि मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा। मैं सिर्फ अपने काम पर ध्‍यान देता आया हूं। 16 साल की उम्र में मैं 300 धुन बना चुका था। मैंने एक गुजराती टीवी सीरियल के संगीतकार के तौर पर अपने मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी इसके बाद मैंने ज़ी टीवी पर प्रसारित एक सीरियल 'अंदाज़' का निर्माण किया। 25 साल की उम्र में 'प्‍यार किया तो डरना क्‍या' के साथ मुझे बतौर म्‍यूजिक डायरेक्‍टर काम करने का मौका मिला। चाहे वो सलमान भाई हों, सलीम साहब हों या फिर सोहेल भाई, इस ब्रेक के लिए मैं संपूर्ण खान फैमिली को धन्‍यवाद देता हूं। इसके बाद एक गायक के तौर पर मेरे गीत 'आशिक बनाया आपने' को फिल्‍मफेयर अवॉर्ड प्राप्‍त हुआ। टैलेंट से ज्‍यादा यह मेरे लिए भाग्‍य की बात रही। सच यह है कि भाग्‍य और दुआएं आपके भले के लिए काम करती हैं।

आपने इतना वज़न कैसे कम कर लिया?
मैंने पिछले 6 महीनों में अपना 20 किलो वज़न कम किया है। इसके लिए मैंने कड़ी मेहनत की और रात के 9 के बाद खाना बंद कर दिया। मैं पहले शाकाहारी था, लेकिन प्रोटीन सप्‍लीमेंट के लिए मैंने ग्रिल्‍ड चिकन खाना शुरु कर दिया।

HImesh



'द एक्‍सपोज़' में यो यो हनी सिंह के साथ काम करने का आपका अनुभव कैसा रहा?
फिल्‍म में हनी सिंह को हाईलाइट किया गया है और फिल्‍म रिलीज़ होने के बाद दर्शकों के बीच उनका किरदार एक ऐसे नेगेटिव या नकारात्‍मक व्‍यक्‍ति के रूप सामने आएगा, जिसे लोग पसंद करेंगे। उन्हें यो-यो हनी सिंह बनने से पहले से मैं उन्‍हें जानता हूं। हम पहले भी बातचीत कर चुके हैं और एक साथ काम करने के इच्‍छुक थे।

जब लोग यह कहते हैं कि आप नाक के सहारे गाते हैं, तो क्‍या आपको परेशानी होती है?
मुझे लगता है कि इर इंसान का अपने नज़रिया होता है। मैं किसी भी चीज़ की व्‍यवसायिक सफलता को बहुत अहमियत देता हूं। मैं अपने म्‍यूजिक को एंजॉय करता हूं और यही मेरी खासियत भी है। मैं जो भी करता हूं वो सभी मेरी कोशिशें हैं।

आपको कैसा लगता है, जब तमाम सिंगर्स ऐसा कहते हैं कि आजकल संगीतकार अपने खुद के गीत गाने लगे हैं। आपका क्‍या नज़रिया है?
जब संगीतकार किसी गीत को गाता है, तो संगीत की वास्‍तविकता मौजूद होती है, जो कभी-कभी गायक द्वारा पैदा नहीं हो पाती है। अगर ये कारगर नहीं होता तो निर्माता या सुपरस्‍टार्स म्‍युजिक डायरेक्‍टर्स को ऐसा मौका नहीं देते। तो अगर गायकों को ऐसा लगता है कि संगीतकार अपने गीत क्‍यों गा रहे हैं, तो इसके पीछे यह वजह है कि यह अच्‍छा तरीका है।

दुनिया में आप सबसे ज्‍यादा प्‍यार किसे करते हैं?
अपने पिताजी को जो मेरे गुरु भी हैं। वह मुझे निस्‍वार्थ भावना से प्रेम करते हैं। अपने हर गाने के लिए आज भी मैं उनकी स्‍वीकृति लेता हूं। मुझे लगता है कि यदि वे मेरे किसी गीत को अपना आर्शीवाद देंगे तो वो जरूर हिट होगा। मैं अपने आपको खुशनसीब महसूस करता हूं कि मैं उनका बेटा हूं। उन्‍होंने अपना जीवन मेरे लिए बिताया है और उन्‍हें हमेशा मुझ पर भरोसा होता है।