Tuesday, May 6, 2014

बिग बी : अमिताभ बिग बी के जीवन की कुछ दिलचस्प बातें

undefined















बच्चो, परदा बड़ा हो या छोटा, अमिताभ अंकल तुम्हें सबसे अच्छे लगते हैं ना! इसलिए कि वे कभी पोलियो की दवा पिलाने के लिए डाँट-फटकार लगाते हैं तो कभी ठंडा पेय पिलाते हैं। अपने नाना रूपों में तुम्हें लुभाते हैं। बि
बी कौन बनेगा करोड़पति द्वितीय में लाखों के इनाम बाँट चुके हैं।

इनाम हमें भले ही न मिलउन्‍होंनलाख टके की जानकारी जरूर दहैं। उनका आचरण, उनकी बातचीत, उनका शब्द चयन, उनके उच्चारण से कुछ न कुछ हमें सीखने को जरूर मिलता है। आइए यहाँ हम बिग बी के जीवन की कुछ दिलचस्प बातें जानें-

* बिग-बी के पिताजी डॉ. हरिवंशराय ने अपना उपनाम बच्चन नहीं चुना होता तो आज अमिताभ श्रीवास्तव होते।

* बिग बी की माताजी श्रीमती तेजी बच्चन जन्म से सिख हैं लेकिन हनुमानजी की परम भक्त हैं। 'कभी पोलियो की दवा पिलाने के लिए डाँट-फटकार लगाते हैं तो कभी ठंडा पेय पिलाते हैं। अपने नाना रूपों में तुम्हें लुभाते हैं। इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति द्वितीय में लाखों के इनाम बाँट चुके हैं'


* बिग बी का नाम हिन्दी के यशस्वी कवि सुमित्रानंदन पंत ने अमिताभ रखा था। अमिताभ का अर्थ होता है सूर्य अर्थात बुद्ध।

* बिग की माताजी आज भी उन्हें घर पर मुन्ना कहकर पुकारती हैं।

* बिग बी के चौथे जन्मदिन पर इंदिरा गाँधी अपने बेटे राजीव को धोबी की फेंसी ड्रेस पहनाकर बधाई देने आई थीं।

* रानी के बाग इलाहाबाद में फल खाने के इरादे से प्रवेश के लिए बिग बी ने घर से चार आने चुराए थे।

* हाईस्कूल के दिनों में बिग बी ने कक्षा में पेंसिल से दीवार पर लकीरें खींची तो प्राचार्य ने उनकी हथेली पर दो बेंत जमाई थीं।

* बिग बी इलाहाबाद की सिटी बस में बैठकर स्कूल जाते थे।

* पिताजी ने जब साइकल खरीदकर दी तो छोटे भाई अजिताभ को साइकल के डंडे पर बैठाकर पहले उसके स्कूल छोड़ते फिर अपने स्कूल जाते 

No comments:

Post a Comment