Sunday, June 12, 2016

दिलचस्प कहानी : कैसे हुआ कौए का रंग काला

कौवे के रंग के बारे में एक पुरानी किवदंती है। एक ऋषि ने कौए को अमृत खोजने भेजा, लेकिन उन्होंने यह इत्तला भी दी कि सिर्फ अमृत की जानकारी ही लेना है, उसे पीना नहीं है।


एक बरस के परिश्रम के पश्चात सफेद कौए को अमृत की जानकारी मिली, पीने की लालसा कौआ रोक नहीं पाया एवं अमृत पी लिया। ऋषि को आकर सारी जानकारी दी।

इस पर ऋषि आवेश में आ गए और श्राप दिया कि तुमने मेरे वचन को भंग कर अपवित्र चोंच द्वारा पवित्र अमृत को भ्रष्ट किया है। इसलिए प्राणी मात्र में तुम्हें घृणास्पद पक्षी माना जाएगा एवं अशुभ पक्षी की तरह मानव जाति हमेशा तुम्हारी निंदा करेगी, लेकिन चूंकि तुमने अमृत पान किया है, इसलिए तुम्हारी स्वाभाविक मृत्यु कभी नहीं होगी। कोई बीमारी भी नहीं होगी एवं वृद्धावस्था भी नहीं आएगी।

भाद्रपद के महीने के 16 दिन तुम्हें पितरों का प्रतीक समझ कर आदर दिया जाएगा एवं तुम्हारी मृत्यु आकस्मिक रूप से ही होगी।

इतना बोलकर ऋषि ने अपने कमंडल के काले पानी में उसे डूबो दिया। काले रंग का बनकर कौआ उड़ गया तभी से कौए काले हो गए।

अकबर-बीरबल की आधुनिक कथा..

हाल ही की बात है। अकबर-बीरबल सभा में बैठकर आपस में बात कर रहे थे।

अकबर : मुझे इस राज्य से पांच मूर्ख ढूंढकर दिखाओ...!

बीरबल ने खोज शुरू की।


एक महीने बाद वापस आए सिर्फ 2 लोगों के साथ।

अकबर ने कहा- मैंने पांच मूर्ख लाने के लिए कहा था!

बीरबल ने कहा- हुजूर लाया हूं। पेश करने का मौका दिया जाए।

आदेश मिल गया।

बीरबल ने कहा- हुजूर यह पहला मूर्ख है। मैंने इसे बैलगाड़ी पर बैठकर भी बैग सर पर ढोते हुए देखा और पूछने पर जवाब मिला कि कहीं बैल के ऊपर ज्यादा लोड न हो जाए इसलिए बैग सिर पर ढो रहा हूं।
 
इस हिसाब से यह पहला मूर्ख है!

दूसरा मूर्ख यह दूसरा आदमी है, जो आपके सामने खड़ा है। मैंने देखा इसके घर के ऊपर छत पर घास निकली थी। यह अपनी भैंस को छत पर ले जाकर घास खिला रहा था। मैंने देखा और पूछा तो जवाब मिला कि घास छत पर जम जाती है तो भैंस को ऊपर ले जाकर घास खिला देता हूं। हुजूर जो आदमी अपने पतरे की छत पर जमी घास को काटकर फेंक नहीं सकता और भैंस को उस पतरे पर ले जाकर घास खिलाए तो उससे बड़ा मूर्ख और कौन हो सकता है?
 
बीरबल ने आगे कहा- जहांपनाह, अपने राज्य में इतना काम है। पूरी नीति मुझे संभालना है फिर भी मैंने मूर्खों को ढूंढने में एक महीना बर्बाद किया इसलिए तीसरा मूर्ख मैं ही हूं।
 
जहांपनाह, पूरे राज्य की जिम्मेदारी आपके ऊपर है। दिमाग वालों से सारा काम होने वाला है। मूर्खों से कुछ होने वाला नहीं है, फिर भी आप मूर्खों को ढूंढ रहे हैं इसलिए चौथे मूर्ख जहांपनाह आप हुए।
 
बीरबल : जहांपनाह मैं बताना चाहता हूं।
 
ऑफिस में बहुत काम है। दुनियाभर के काम-धाम को छोड़कर, घर-परिवार को छोड़कर, बीवी-बच्चों पर ध्यान न देकर WhatsApp और फेसबुक पर जो लगा है और पांचवां मूर्ख ढूंढने व जानने में जिसने अपना समय बर्बाद किया, मेरे हिसाब से पांचवां मूर्ख वही है।

Santa Banta Jokes

संता-बंता दोनों गर्मी में बाइक से जा रहे थे।
संता - वो देख स्कूटी वाली लड़की। बंता - यार लड़की तो अच्छी है। संता - लेकिन ये लड़कियां अपना चेहरा स्कार्फ से क्यों ढके रहती है। बंता - धत तेरे की साले इतना भी नहीं पता। संता - नहीं। बंता - अबे जो लड़की सुबह ब्रश नहीं करती वो दिन भर चेहरा स्कार्फ से ढककर घूमती है।
......................................................................................................

संता- यार जब तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो। बंता- तब हम एसी के सामने बैठ जाते हैं। संता- और जब बहुत ज्यादा गर्मी हो तो क्या करते हो? बंता- जब ज्यादा गर्मी पड़ती हैं तो फिर एसी को ऑन कर देते हैं। 
......................................................................................................

संता - यह सदाचार क्या होता है? बंता - जैसे आम का अचार होता है, वैसे सादा आचार होता है!

Wednesday, June 8, 2016

Badi Kahawatein, Chhote log

अगर आपने अपनी शट॔ का पहला बटन गलत लगाया है तो निसंदेह बाकी सभी बटन गलत ही लगेंगे
– घनश्याम टेलर

जरूरी नही है हर बात म. गांधी या शेक्सपीयर ने कही हो ।।।

————————————————

अगर आपकी राह में छोटे छोटे पत्थर आये तो समझ लेना…

रोड का काम चल रहा हे ।।।

– भंवरलाल ठेकेदार

————————————————

जिंदगी में सिर्फ पाना ही सबकुछ नहीं होता,

उसके साथ नट बोल्ट भी चाहिए….

– महादेव मिस्त्री

————————————————

“अगर बसंती की मौसी, ठाकुर को राखी बांधे तो बसंती और ठाकुर का क्या रिश्ता हुआ ?.

अपना-अपना काम करो कोई रिश्ता नहीं बनता; क्योंकि ठाकुर के हाथ ही नहीं थे.”

————————————————

तुम मुझे खून दो…
मैं तुम्हे ३ बजे तक रिपोर्ट दूंगा.. ‘

– गुप्ता पैथोलॉजी

————————————————

यहाँ खुदा है, वहाँ खुदा है
आस पास खुदा ही खुदा है
जहाँ खुदा नहीं है, वहाँ कल खुदेगा

– नगरपालिका

12th Class ka Prashn-Patra aur Jawaab

12वीं’ कक्षा का प्रश्न-पत्र

प्रश्न : प्यार क्या है ? विस्तार से बताइये ! (20 अंक)

उत्तर : अमरीकी विद्यार्थी :
प्यार ‘दर्द’ को कहते हैं
(परीक्षा परिणाम: अंक 5 /20)

उत्तर : इंग्लैंड का विद्यार्थी :
प्यार ‘ज़िन्दगी’ को कहते हैं
(परीक्षा परिणाम: अंक 5/20)

उत्तर : UAE का विद्यार्थी :
प्यार ‘खुदा’ को कहते हैं
(परीक्षा परिणाम: अंक 5/20)

उत्तर : भारतीय विद्यार्थी :
प्यार की परिभाषा :
‘प्यार’ के द्वारा एक महिला और पुरुष के मध्य, उपजे प्रेम-सम्बन्ध से दिल की गंभीर बीमारी हो जाती है। और अगर ये प्रेम परवान ना चढ़े तो दोनों में से किसी एक की मृत्यु भी हो जाती है।

प्यार के प्रकार :
1) एक तरफ़ा प्यार।
2) दो तरफ़ा प्यार।

आयु :
आमतौर पर यह 15 से 25 की उम्र के बीच होता है।
लेकिन
आजकल यह किसी भी उम्र में हो जाता है।

लक्षण :
1) अनिद्रा।
2) दिन में सपने देखना।
3) फेसबुक, व्हाटसएप के बिना एक-एक पल दूभर हो जाना।
4) फ़ोन की लत।

मूल कारण/मूल्यांकन:
1) फोन पे चेटींग,
2) तस्वीरों
और
3) मोबाईल द्वारा ज्यादा फैलता है।

इलाज :
1) पिता के जूते द्वारा एंटी लव चिकित्सा
और
2) माँ की चप्पल की अंधाधुंध मार ||
परीक्षा परिणाम: (अंक 20/20 बहुत बढ़िया।)
————————-
नोट –
भारतीय छात्रों से कुछ भी पूछो,
‘पूर्ण-अंक’ पाने के लिए वे किसी भी बात
को बढ़ा-चढ़ा कर लिख सकते है

WhatsApp Group Admin ke karnaame

( ग्रुप एडमिन को समर्पित )

नाम -:
ग्रुप एडमिन

हॉबी -:
बन्दूक से निकली गोली को हाँथ से पकड़ना और शेर के दाँत तोड़कर जमा करना।

रेकॉर्ड -:
एक बार जिराफ की गर्दन में गाँठ लगा दी थी।

Embarrassing मूमेंट -:
एक बार एक ही घूँसे में 100 हाँथियों को नहीं मार पाए। सिफ 99 ही मरे।

पागलपन -:
एक बार सुनामी में तैरने निकल गए।

Achievement -:
ज्वालामुखी के लावे पर स्केटिंग की।

खुद पर गर्व् -:
जब इन्हें देख 40 फुट लम्बा अजगर भाग गया।

एडमिन के अब तक के पराक्रम…….

१)विवाह भोज में दो बार भोजन करना।

२)दूसरों की बरात में नाचना। परिचित हों अथवा ना हों।

३)चुनाव के समय दो पार्टियों से पैसे लेकर तीसरे को वोट देना।

४)बच्चों की क्रिकेट टीम का कैप्टन बनना।

५)जब कहीं केक काटा जा रहा हो तो सबसे सामने खड़ा रहना।

६)एडमिन पद से इस्तीफा देने की सिर्फ धमकी देना।

Best Jokes

अध्यापक: किसी ऐसी जगह का नाम बतायो जहां पर बहुत सारे लोग हों फिर भी तुम अकेला महसूस करो?

छात्र: परीक्षा कक्ष!

अध्यापक: बेहोश!
..........................................................................
मास्टर जी एक होटल में ख़ाली कटोरी में रोटी डुबो-डुबो कर खा रहे थे।

वेटर ने पूछा:
मास्टरजी ख़ाली कटोरी में कैसे खा रहे हैं?

मास्टर जी:
भइया, हम गणित के अध्यापक हैं।
दाल हमने ‘मान ली’ है।
..........................................................................
एक बार प्राइमरी स्कूल में मास्टर जी गहरी नींद मे सो रहे थे

तभी कलेक्टर साहब आ गये
मास्टर जी पकडे गये
बहुत देर उठाने के बाद तब
मास्टर की नींद खुली और बोले

बच्चों कुंभकर्ण ऐसे सोता है
इसे कहते है गतिविधि आधारित शिक्षण…!

कलक्टर साहब सन्न….

मास्टर से बचकर रहना रे ….

Police aur Patni – Funny Hindi Joke

पुलिस और पत्नी में 12 समानताएं :-

1. ना इनकी दोस्ती अच्छी और ना ही दुश्मनी।

2. इनसे बनाकर रखना, मजबूरी है।

3. इनका मूड पता ही नहीं चलता, कब बिगड़ जाए।

4. अगर वे प्यार से बात करें तो अलर्ट हो जाएं।

5. दोनों ही खतरनाक धमकी देते हैं।

6. इनसे बहस में जीतना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।

7. ये पिछला हिसाब याद रखते हैं।

8. अपने राज कभी नहीं खोलते।

9. इनको जबर्दस्ती तारीफ चाहिए।

10. सुन भले ही आपकी लें पर करेंगे अपने मन की ही।

11. दोनों ही रौब से काम लेते हैं।

12. इनकी नजर हमेशा आपकी जेब पर रहती है।

सूचना जनहित में जारी! —

Funny Hindi Jokes

पति-पत्नी एक ही प्लेट में गोलगप्पे खा रहे थे।
एक दूसरे की आँख में आँख डाले पत्नी ने रोमांटिक हो कर पूछा !
“ऐसे क्या देख रहे हो जी?”
पति: थोडा आराम से खा, मेरी बारी ही नहीं आ रही।
..........................................................................
आज 8 बजे कुतों की रेस है।
मुझे वहाँ जाना है।

Wife: आप भी ना….
हद करते हो।
ठीक से चला जाता नहीं और रेस लगाने की पड़ी है ।।
..........................................................................
पत्नी: तुम शराब में बहुत पैसे बरबाद करते हो, अब बंद करो

पति: औऱ तुम ब्यूटी पार्लर में 5000 का कबाड़ा करके आती हो उसका क्या

पत्नी: वो तो में तुम्हें सुंदर लगूं इसलिये…

पति: पगली तो में भी तो इसलिये पीता हूं कि तू मुझे सुंदर लगे।

Naughty Pappu aur Wife

पप्पू के 4 बच्चे थे.

एक दिन उसने अखबार में पढ़ा कि ऐसे व्यक्ति जिनके 5 या अधिक बच्चे हैं, सरकार उन्हें 20000 रुपया महीना देगी.
यह खबर पप्पू ने अपनी पत्नी को दिखाई और बोला –
“अगर तुम नाराज़ न हो तो तुमसे एक बात कहूँ … ?”

पत्नी – “नहीं होऊंगी … कहो !”.

पप्पू – “मुझे मेरी गर्ल-फ्रेंड से भी एक बच्चा है … तुम कहो तो उसे भी अपने घर ले आऊँ … हमें ये 20000 रुपये महीने मिलने लगेंगे !”.

पत्नी – “ठीक है … ले आओ !”.

पप्पू खुशी-खुशी बच्चे को लेने चला गया. जब वह बच्चे को लेकर वापस लौटा तो देखा कि उसके 2 बच्चे गायब हैं. उसने पत्नी से पूछा –
“मुन्नू और चुन्नू कहां गए ?”……

पत्नी – “जिसके थे वो ले गया … अब अखबार बस तुम्हारे घर में ही आता है क्या?”

Bujurg Uncle aur 4 Sardar

एक बुजुर्ग अपनी पुरानी मारुति से जा रहे थे..
कि एक BMW को ज़रा सी खरोंच लग गयी।

BMW में से चार लम्बे चौड़े सरदार निकले
और वृद्ध व्यक्ति की पिटाई की नौबत आ गयी।

तभी बुजुर्ग ने कहा कि आप चार हैं
और मैं अकेला, ये तो ना-इंसाफी है

उन चारों सरदारों में जो सबसे बड़ा था,
वो बोला, सुरजिते और अमार्जिते तुम अंकल की तरफ हो जाओ।

बुजुर्ग बोला, “पर हम तो तीन हैं और आप दो ”

तो उन मे से सुरजिते बोला:
कोई बात नहीं अंकल जी आप घर जाओ, इन दोनो से हम निपट ! 😀

Santa Singh in Haryana Police

ट्रैफिक इंस्पेक्टर संता पंजाब हाईवे पर अकेले अपनी मोटरसाइकल पर बैठा था…!

तभी हरियाणा से आती हुयी एक कार ने बॉर्डर क्रॉस किया…!!

संता ने रुकने का इशारा किया…✋
और जब कार रुकी तो टहलता हुआ ड्राइवर की खिड़की पर दस्तक दिया…!

एक नवयुवक जो गाड़ी चला रहा था…
उसने शीशा नीचा कर सर बाहर निकाल कर पूछा:
“क्या बात है इंस्पेक्टर…?”

संता ने एक झापड़ उसके गाल पर रसीद किया…
युवक: “अरे, मारा क्यों…?”
संता: “जब पंजाब पुलिस का ट्रैफिक इंस्पेक्टर संता किसी गाड़ी को रुकने कहता है…
तो ड्राइवर को गाड़ी के कागजात अपने हाथ में रखा हुआ होना चाहिए…!”

युवक: “सारी इंस्पेक्टर…….
मैं पहली बार पंजाब आया हूँ….!”

फिर उसने ग्लव कंपार्टमेंट से पेपर्स निकाल कर दिखाये..!

संता ने पेपर्स का मुआयना किया फिर बोला:
“ठीक है….रख लो….!”

फिर घूमकर पैसेन्जर सीट की ओर गया और शीशा ठकठकाया…!!

पैसेन्जर सीट पर बैठा दूसरा युवक शीशा गिराकर सर बाहर निकाल कर पूछा :-
“हाँ बोलिए….?”

तड़ाक…!
एक झापड़ संता ने उसे भी मारा..!

“अरे ….! मैंने क्या किया …?”

संता: “ये तुम्हारी हेकड़ी उतारने के लिए…!”

युवक:- “पर मैंने तो कोई हेकड़ी नहीं दिखाई…?”

संता :- “अभी नहीं दिखाई, पर मैं जानता हूँ….
एक किलोमीटर आगे जाने के बाद तुम अपने दोस्त से कहते
“वो दो कौड़ी का इंस्पेक्टर मुझे मारा होता…. तो बताता….!”  😀 😛

अकबर-बीरबल का रोचक किस्सा : मूर्खों से मिली बुद्धि...

सम्राट अकबर कभी जरूरत से, कभी मनोरंजन के लिए बीरबल से कठिन प्रश्न करता।

एक दिन बादशाह ने पूछा- 'तुम्हें तीक्ष्ण बुद्धि कहां से मिली?'

बीरबल- 'जहांपनाह, यह मुझे मूर्खों से मिली है!'

 

प्रश्न जितना सरल, उत्तर उतना ही ज्यादा उलझन और चक्कर में डालने वाला, हैरान करने वाला! मूर्ख के पास तो बुद्धि होती ही नहीं, बुद्धि होती तो वे मूर्ख क्यों कहलाते। और जो चीज जिसके पास में नहीं है, उसे वे कैसे दूसरे को दे सकते हैं? अत: अकबर से रहा नहीं गया। 

बादशाह अकबर ने पूछा- 'मूर्खों से?'

बीरबल- 'हां! मूर्खों से।' जिस आचरण और व्यवहार के कारण आदमी मूर्ख कहलाता है, मैं उनसे बचता रहा। इससे मेरा बुद्धिमान बनने का रास्ता साफ होता गया।' 

Thursday, June 2, 2016

Hindi Jokes

Mareez:-doctor aap ye phoolo ki mala kyon laaye hain? 
Doctor:-ye mera pahla operation hai,agar safal hua to mere liye nahin to tuhare kaam aaegi. 
...........................................................................................
Maalik:-are raamu aaj tumne roti main kitna saare ghee laga diya.. 
Naukar:-are saahab maaf karna shayad galti se maine apni roti aapko de di hai, 
...........................................................................................
Saahukaar:-tumne apne udhaar ke paise abhi tak nahin wapas kiye… 
chalo mamla beech main suljha lete hai… 
tumhare udhaar ka aadha paisa main bhoolne ke liye taiyaar hoon.. 
Karzdaar:-manzoor:-baaki aadha main bhoolne ko taiyaar hoon. 
...........................................................................................
Ek ladka ek ladki ke saath baitha tha, 
doosre din doosri ladki ke saath baitha tha, 
teesre din teesri ladki ke saath baitha tha… 
is kahani se shiksha milti hai:-ladkiyan badal jaati hain,ladke nahin. 
...........................................................................................
Ek aadmi librarian se:-mujhe aatmhatya karni hai.kya aap mujhe aatmhatya per koi achchi book de sakte hain. 
Librarian:-nahin bilkul nahin,mujhe pata hai aap mujhe wo wapas nahin denge. 
...........................................................................................
Teacher:-bachcho kabhi sharab mat peena,jhooth mat bolna,kabhi nonveg mat khana,kabhi ladki ko mat chhedna.aur apne desh ke liye jaan de dena. 
Ek bachcha:-de denge sir,sala aisi zindagi se to marna achcha hai.

Comedy Hindi Jokes

Ek murgi market gayi, aur dukaandar se boli, “ek anda dena.” 
Dukaandar bola, “sharm nahin aati, murgi hokar anda mangti ho.” 
Murgi boli, “mere pati ne kaha hai ki 3 rupyee ke ande ke liye 
apna figure kharab mat karo.” 
....................................................................................
Ek aadmi bhagwaan se bola, “india se usa tak pakki sadak banwa dijiye.” 
Bhagwan bole, “mushkil hai kuch aur maang lo.” Aadmi bola, 
“To phir aap meri biwi ko samajhdaar aur aagyakari bana dijiye.” 
Bhagwan bole, “sadak single banana hai ya double.” 
....................................................................................
Ek naye teacher ne ek bachche se poocha, “is pakshi ke pair dekho aur iska naam batao. 
” Bachche ne kaha, “ pata nahin.” Teacher ne kaha, “ Tum fail ho gaye,batao tumhara naam batao. 
” Bachche ne kaha “Mere pair dekho aur naam batao”. 
....................................................................................
ek baar aadmi ne bhagwan se kaha, 
“aapne aurat ko itna sundar kyon banaya hai?” 
Bhagwan bole,”taki tum unse pyaar kar sako.” 
Aadmi bola, “ to phir unhe itna bevkoof kyon banaya hai?” 
bhagwan ne jawab diya, “taki wo tumse pyaar kar sake.” 
....................................................................................
ek aadmi ke paas uske doctor ka phone aaya. 
Docor ne kaha, “Mere pass tumhe sunane ke liye ek achchi khabar hai, 
aur ek buri khabar hai.pahle kya sunoge?” 
aadmi bola, “pahle mujhe achchi khabar suna do.” 
Doctor bola, “good news hai ki tumhe marne me 24 ghante baaki hain.” 
Aadmi bola, “oh no, aur buri khabar kya hai?” 
Doctor bola,”buri khabar ye hai ki ye khabar sunanae ke liye 
main tumhe kal phone karna bhool gaya.” 
....................................................................................
Chota baby- mummy raat ko jab me susu karne gaya to bathroom 
Ki light jal gayi, 
Mummy- haramjade tu aaj fir freeze me susu kar aaya…!! 
....................................................................................
Teacher:-MotorCycle k Kitne Tyers Hote hai? 
Smart Santa:- 6 Tyre 
Teacher(Gusse se): How? 
Santa:- 4 Motor k 2 Cycle k!G.M

Best comedy jokes

Beta: Papa apki shaadi ho gayi? 
Papa: Haan. 
Beta: Kis se hui? 
Papa: Bewkuf teri mummy se.. 
Beta: Wah papa ghar me hi setting kar li. 
.............................................................................
MAA-Beta Apple Khaoge, 
BETA-Nahi 
MAA-Beta Mengo Khaoge, 
BETA-Nahi 
MAA-Beta Orange Khaoge, 
BETA-Nahi 
MAA-Bilkul Baap Par Gaya Hai, 
Chappal Hi Khayega. 
.............................................................................
Baith kar apni mehbuba ki zulfo k saye me aisa josh aaya, 
wah wah! 
Phir.. 
phir.. 
Usk Papa ne dekh liya aur I.C.U. me hosh aaya. 
.............................................................................
Love Aur Arrange Marriage Me Kya Faraq He 
Love Marriage Me Aap Apni Girlfriend Se Shadi Karte Hai 
Aur 
Arrange Marriage Me 
Kisi Aur Ki ;-) 
.............................................................................
Raja or Rani ne fix kiya ki ab baat Mobile se nhi Kabutar se karenge.1 din Rani ne bina khat k kabutar uda diya.Raja bola: 
Ye kya? 
Rani boli miss call yaar. 
.............................................................................
Khud ko kar kanjoos itna ki.. 
har sms bhejne se pehle, 
SERVICE CENTER wale khud call kar k puche.. 
Bata sach me bhejna he ya galti se sent ho gaya tha.