बादशाह अकबर अपने कुछ दरबारीयों के साथ नौका विहार के लिये गये। जब नोका नदी के बीचों-बीच पहूंची तो बादषाह को मजाक सुझा।
बीरबल सहिAkbar birbal short story अकबर बीरबलत अपने दरबारीयों को एक तिनका दिखाकर वह बोले- जो इस तिनके के सहारेे नदी पार कर लेगा, उसे मैं एक दिन के लिए बादशाह बना दूंगा।
बीरबल बोला यह काम मैं काम कर सकता हूं मगर बादशाह बनने के बाद।
बादशाह अकबर बाले- ठीक है आज के दिन के लिए मैं तुम्हे बादशाह बनाता हू।
बीरबल तिनका लेकर नदीे में कुदने को हुए। कुदने से पहले उन्होने अंगरक्षकों से कहा- इस समय मेैं बादशाह हूँ, तुम अपने कर्तव्य का पालन करो।
यह सुनते ही अंगरक्षकों ने उन्हें पकड लिया और बोले- आप बादशाह हेै इसलिए हम आपको जान-जोखिम का काम नहीं करने देंगे।
बीरबल ने काफी जद्दोजहद की मगर अंगरक्षकों ने नहीं छोडा, इतने में नोका दूसरे किनारे पर जा लगी।
बादशाह अकबर बोले बीरबल तुम हार गये। हार कहां गया जहांपनाह, इस तिनके के सहारे ही तो मेैंने नदी पार की, यह मेरे पास नहीं होता तो मैं बादशाह नही होता और अंगरक्षक मुझे नदी में कुदने से भला क्यों रोकते ?
बादशाह अकबर हंसकर बोले- बीरबल तुमसे जीतना सचमुच मुश्किल काम है।
एक दिन बीरबल दरबार में देर से पहुँचे। अकबर ने पूछा क्या बात है ? बीरबल आज देर से क्यों आये? बीरबल ने कहा- जहांपनाह, आज मुझे बच्चों को संभालना पडा। बादशाह को यह सुनकर बहुत आश्चर्य हुआ, बोले यह भी कोई काम हुआ? जहांपनाह बच्चों को संभालने का काम सबसे कठिन है। जब यह काम सिर पर आ पडता है तो कोई भी काम समय पर नहीं हो पाता।
बादशाह बाले- बीरबल बच्चों को बहलाना तो सबसे आसान काम है, उनके हाथ में कोई खाने की चीज दे दो, या कोई खिलोना थमा दो बस काम बन गया।
बीरबल ने कहा- बादषाह सलामत आपको इसका अनुभव नहीं है इसलिए आपको यह काम आसान लगता है। जब आप प्रत्यक्ष अनुभव करेंगे तो आपको मेरी बात समझ में आ जायेगी। चलिए मैं छोटे बच्चे का अभिनय करता हूं और आप मुझे बहला कर देखिए।
बादशाह तुरन्त राजी हो गये।
बीरबल छोटे बच्चे की तरह रोने लगे। अब्बा मुझे दुध चाहिए, बादशाह ने फोरन दुध मंगवा लिया । दुध पीने के बाद बीरबल ने कहा अब मुझे गन्ना चुसना है। बादशाह ने गन्ना मंगवाया और उसके छोटे-छोटे टुकडे करवा लिये, मगर बीरबल ने उसे छुआ तक नहीं वह रोता ही रहा।
रोते-रोते वह बोला अब्बा मुझे पूरा गन्न चाहिए। बीरबल का रोना जारी रहा। बादशाह ने हारकर दुसरा गन्ना मंगवाया। मगर बच्चा बने बीरबल रोते-रोते बोले यह गन्ना मुझे नहीं चाहिए, मुझे तो पहले वाला ही पूरा गन्ना चाहिए। यह सुनकर बादशाह झल्ला उठे, उन्होनें कहा बकवास मत कर चुपचाप चुस ले। कटा हुआ गन्ना अब पुरा कैसे हो सकता है ?
नही मैं तो पहले वाला गन्ना हीे लूंगा। बादशाह यह सुनकर क्रोधित हो उठे। अरे है कोई यहां ? इस बच्चे को यहां से ले जाओ। बीरबल हंस पडे। बादशाह को स्वीकार करना पडा कि बच्चों को संभालना वास्तव में बहुत मुष्किल काम है।
A brand new, simple trick has led to thousands of people in India buying the latest gadgets at a fraction of the retail price. Thanks to this new site, having the latest phones and tablets is now a reality without having to spend an arm and a leg.
MadBid are buying a big bulk of the India warehouse closeout and liquidation stock at rock bottom prices and pass on the huge discounts to their customers. This means they can afford to sell brand new iPhone’s for as little as $40 and still make a profit!

How to beat the bookies
Neeraj Mitra paid $90.54 for his brand new iPad 3 mini (name and image have been changed for privacy purposes)
Neeraj Mitra, 29 from Mumbai started using MadBid 2 weeks ago. “I just couldn’t believe it when I won the iPad Mini 3 with Hama accessories, I’d only been bidding for about 5 minutes when the auction ended, I was ‘over the moon’ as they say, I couldn’t stop smiling, I’m still smiling now and will still be smiling tomorrow.”
How quickly do MadBid get new released models?
Because of the way MadBid source their products (mainly liquidation auctions) and the high discounts they want to pass back to their customers, it takes a few weeks for them to get the latest products after the release dates but the prices definitely make up for it. A source working in one of the largest high street retail shops told Daily Times “The new craze is to shop online now. Our shops are getting emptier by the day and competition has turned into a war zone. Savvier shoppers have started using services like MadBid.com and we simply can’t compete with their prices.”
मुम्बई। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बुधवार को यहां स्थित एक निजी अस्पताल में हार्ट सर्जरी की जाएंगी।
लालू को सोमवार को चिकित्सकीय जांच के लिए द एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने कहा कि प्रारंभिक चिकित्सकीय जांचों से संकेत मिलता है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री 66 वर्षीय लालू प्रसाद की अवरूद्ध धमनी को ठीक करने और एक वाल्व बदलने के लिए शल्यक्रिया की जरूरत है।
इंस्टीट्यूट में डायरेक्टर मेडिकल अफेयर्स एंड क्रिटिकल केयर डॉ. विजय डी सिल्वा ने कहा, 'लालू प्रसाद की सभी जांच कर ली गई हैं और उनमें धमनी संकुचन का पता चला है। हम बुधवार सुबह उनकी शल्यक्रिया करेंगे जो कि छह से सात घंटे चल सकती है। (भाषा)