Thursday, October 31, 2013

SMS Jokes


http://navbharattimes.indiatimes.com/hansimazakshow/24945538.cmsदो भूत- Hansimazak - Navbharat Times:
\

दो भूत आपस में बातें कर रहे थे-

पहला भूत: तू कैसे मरा?
दूसरा भूत: फ्रिज की ठंड से। और तू...?

पहला भूत: यार, मुझे अपनी पत्नी पर शक था। एक दिन मैं घर जल्दी पहुंच गया, तो मुझे शक हुआ कि मेरी पत्नी का आशिक घर में ही कहीं छुपा हुआ है। मैंने पूरा घर छान मारा, लेकिन वह कहीं नहीं मिला! इस कारण मैंने दुखी होकर आत्महत्या कर ली।
.
.

दूसरा भूत: अबे, एक बार फ्रिज खोल कर तो देख लिया होता! हम दोनों ही बच जाते।
................................................................................................................

बॉस ने मांगा पिन तो...

  
http://navbharattimes.indiatimes.com/hansimazakshow/24877806.cmsबॉस ने मांगा पिन तो...- Hansimazak - Navbharat Times:

बॉस: पिन दो।
एंप्लॉयी: एबीसी1928
.
.
.
.

बॉस: अबे, स्टैप्लर पिन मांग रहा हूं, बीबीएम पिन नहीं! ये ऐंड्रॉयड वाले भी न... ऐसे बर्ताव कर रहे हैं, जैसे गांव में नया टीवी आया हो! 
................................................................................................................

बिना जलाए पी बीड़ी
http://navbharattimes.indiatimes.com/hansimazakshow/24821466.cmsबिना जलाए पी बीड़ी- Hansimazak - Navbharat Times:


एक बार बंटू बिना जलाए बीड़ी पी रहा था।

मंटू बंटू से बोला: यार, बीड़ी से धुआं क्यों नहीं निकल रहा?
बंटू: कर दी न तूने अजीब बात! यह सीएनजी बीड़ी है यार...
................................................................................................................

सबसे ज्यादा बर्फ

http://navbharattimes.indiatimes.com/hansimazakshow/24777442.cmsसबसे ज्यादा बर्फ- Hansimazak - Navbharat Times:

संता: दुनिया में साल भर में सबसे ज्यादा बर्फ कहां गिरती है?
बंता: दारू के ग्लास में। ;)
................................................................................................................

चेस बताता है..
http://navbharattimes.indiatimes.com/hansimazakshow/24754261.cmsचेस बताता है...- Hansimazak - Navbharat Times:

चेस पुरुषों और महिलाओं के बारे में सब कुछ कह देता है।
.
.
.
.

पुरुष 'राजा' होकर भी एक बारी में एक ही कदम आगे बढ़ सकता है, जबकि महिला (वजीर) जो चाहे वह कर सकती है! जहां चाहे वहां पहुंच सकती है! :) 
................................................................................................................

कौन-सी मशीन सही है?

http://navbharattimes.indiatimes.com/hansimazakshow/24706233.cmsकौन-सी मशीन सही है?- Hansimazak - Navbharat Times:
एक दिन एक लड़का जिम गया और वहां लगी मशीनों से एक्सर्साइज करने लगा।

तभी ट्रेनर वहां आया, तो उसने ट्रेनर से पूछा: अगर मुझे किसी लड़की को इम्प्रेस करना हो, तो मेरे लिए कौन-सी मशीन सही रहेगी?
ट्रेनर बोला: यहां की तो कोई भी मशीन नहीं... आपको एटीएम मशीन का इस्तेमाल करना चाहिए! 
................................................................................................................

'प्लीज फॉरवर्ड करो!'
लड़के ने मेसेज भेजा...

'प्लीज इस मेसेज को इतना फॉरवर्ड करें कि यह मेरी गर्लफ्रेंड तक पहुंच जाए।
.
.
.
.

मोटी, तूने सिम बदल कर अच्छा नहीं किया... मोटी मोटी मोटी!' 
................................................................................................................

आई लव यू!
http://navbharattimes.indiatimes.com/hansimazakshow/24542165.cmsआई लव यू!- Hansimazak - Navbharat Times:

लड़काः आई लव यू

लड़कीः सॉरी, मेरा बॉयफ्रेंड है

लड़काः ओह! आई ऐम सो लकी।

लड़की (कन्फ्यूज होकर): क्यों?

लड़काः वह तुम्हारा पति नहीं है न...।
................................................................................................................

गुड लक की हाइट http://navbharattimes.indiatimes.com/hansimazakshow/24484913.cmsगुड लक की हाइट- Hansimazak - Navbharat Times:
गुड लक की हाइट तो देखें...

टीचर: चिंटू, दो सर्वनाम बताओ।
.
.
.
.
चिंटू:
कौन? मैं?
टीचर: शाबाश! बैठ जाओ। 
................................................................................................................

दहेज में चेस बोर्ड

 
http://navbharattimes.indiatimes.com/hansimazakshow/24433649.cmsदहेज में चेस बोर्ड- Hansimazak - Navbharat Times:

मारवाड़ी ने बेटी की शादी में दामाद को चेस बोर्ड गिफ्ट किया...

दामादः यह क्या?
ससुरः तमन्ना थी कि बेटी की शादी में हाथी,
घोड़े,
ऊंट और
नौकर-चाकर दूं...
.
.
आज मेरी इच्छा पूरी हो गई!!!

Wednesday, October 30, 2013

पुलिस को एक बॉडी मिली है

मुफ्त का ज्ञान…
यारों न करना इश्क इन लड़कियों से..
.
.
क्योंकि
.
.
ये आते हैं हीर की तरह,
चुभती हैं तीर की तरह,
और..
आखिर में हालत कर देती हैं फकीर की तरह…
:-( ;-) :mrgreen:

पुलिस को एक बॉडी मिली है,
काले दांत हैं,
घोंसले जैसे बाल हैं,
शक्ल पागलों जैसी है,
मुझे तेरी चिंता हो रही है,
जरा मिस कॉल तो मार!
:-x ;-) :mrgreen:

दिल के अरमां आंसुओं में बह गए.
हम गली में थे, गली में रह गए,
लाइट चली गई…
और फिर..
.
.
दोस्तों जो बात उनसे कहनी थी
वो उनकी मम्मी से कह गए.
:lol: :lol: :mrgreen:

अर्ज किया है,
इंटरनेट पे लड़की पटाई,
इंटरनेट पे हो गई सगाई,
इंटरनेट पे हो गया डिवोर्स,

इस बहाने हो गया कंप्यूटर कोर्स

Funny Chutkule: चटपटे मसालेदार चुटकुले

HINDI JOKES
बेटी: हमारे कॉलेज के सर बड़े ही हैंडसम और इंटेलिजेंट हैं, मुझे वो बहुत ही अच्छे लगते हैं.
मां: शिक्षक या गुरू बाप के बराबर होते हैं बेटी.
बेटी: माँ तुम हमेशा अपने ही बारे में सोचती हो, कभी मेरे बारे में भी तो सोचो.

******************
HINDI JOKES
गाँव में मेला लगा हुआ था.
एक मेढक से रहा नहीं गया और वो एक ज्योतिषी के पास जा पहुंचा.
मेढक: मेरा क्या भविष्य है?
ज्योतिषी : एक सुन्दर युवती तुम्हारे अंग अंग को गौर से निहारती हुई, जगह जगह स्पर्श करेगी.
मेढक : अरे वाह! कब? कहां?
ज्योतिषी : अगले ही हफ्ते कॉलेज की बॉयलॉजी लैब में.


******************
HINDI JOKES

दो सहेलियां आपस मे बात कर रही थीं.
महिला: पहले मेरे पति भाग-भाग कर मेरी सारी फरमाइशें पूरी करते थे.
सहेली: और अब ?
महिला: अब फरमाइश सुनते ही भाग जाते हैं.

******************
HINDI JOKES

नन्‍ही टीना (दादी से): क्या आप एक्टिंग भी करती हैं?
दादी (टीना से): नहीं तो लेकिन क्यों?
टीना: सुबह मां पिताजी से कह रही थीं कि यदि आप यहां रहीं तो ड्रामा तो जरूर होगा.


******************

HINDI JOKES
संता सिंह का अपनी बीवी से जोरदार झगड़ा हुआ, जिसके दौरान गुस्से में आकर बीवी ने कुर्सी उठाकर संता को दे मारी…
संता सिंह का पैर टूट गया, और वह अस्पताल में पलस्तर करवाने के लिए पहुंचा…
अस्पताल में पलंग पर लेटे-लेटे संता दर्द से कराहते हुए इधर-उधर देखने लगा, और साथ वाले पलंग पर लेटे हुए मरीज को देखकर उसकी नज़रें ठिठक गईं, क्योंकि उस मरीज की दोनों टांगों पर पलस्तर चढ़ा हुआ था…

संता ने सहानुभूति भरी आवाज़ में सवाल किया, “भाईसाहब, क्या आपकी दो बीवियां हैं…?”

Tuesday, October 29, 2013

अकबर बीरबल के मनोरंजक किस्से

पंडित जी

शाम ढलने को थी। सभी आगंतुक धीरे-धीरे अपने घरों को लौटने लगे थे। तभी बीरबल ने देखा कि एक मोटा-सा आदमी शरमाता हुआ चुपचाप एक कोने में खड़ा है। बीरबल उसके निकट आता हुआ बोला, ‘‘लगता है तुम कुछ कहना चाहते हो। बेहिचक कह डालो जो कहना है। मुझे बताओ, तुम्हारी क्या समस्या है ?’’
वह मोटा व्यक्ति सकुचाता हुआ बोला, ‘‘मेरी समस्या यह है कि मैं पढ़ा-लिखा नहीं हूं। मैंने अपनी शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया जिसका मुझे खेद है। मैं भी समाज में सिर उठाकर सम्मान से जीना चाहता हूं। पर अब नहीं लगता है ऐसा कभी नहीं हो पाएगा।’’

‘‘नहीं कोई देर नहीं, ऐसा जरूर होगा यदि तुम हिम्मत न हारो और परिश्रम करो। तुममें भी योग्यता है’’ बीरबल ने कहा।
‘‘लेकिन ज्ञान पाने में तो सालों लग जाएंगे।’’ मोटे आदमी ने कहा, ‘‘मैं इतना इंतजार नहीं कर सकता। मैं तो यह जानना चाहता हूँ कि क्या कोई ऐसा तरीका है कि चुटकी बजाते ही प्रसिद्धि मिल जाए।’’
प्रसिद्धि पाने का ऐसा आसान रास्ता तो कोई नहीं है।’’ बीरबल बोला, ‘‘यदि तुम वास्तव में योग्य और प्रसिद्ध कहलवाना चाहते हो, तो मेहनत तो करनी ही होगी। वह भी कुछ समय के लिए।’’
यह सुनकर मोटा आदमी सोच में डूब गया।

‘‘नहीं मुझमें इतना धैर्य नहीं है।’’ मोटे आदमी ने कहा, ‘‘मैं तो तुरंत ही प्रसिद्धि पाकर ‘पंडित जी’ कहलवाना चाहता हूं।’’
‘‘ठीक है।’’ बीरबल बोला, ‘‘इसके लिए तो एक ही उपाय है। कल तुम बाजार में जाकर खड़े हो जाना। मेरे भेजे आदमी वहां होंगे, जो तुम्हें पंडित जी कहकर पुकारेंगे। वे बार-बार जोर-जोर से ऐसा कहेंगे। इससे दूसरे लोगों का ध्यान इस ओर जाएगा, वे भी तुम्हें पंडित जी कहना शुरू कर देंगे। ऐसा होना स्वाभाविक भी है। लेकिन हमारा नाटक तभी सफल होगा जब तुम गुस्सा दिखाते हुए उन पर पत्थर फेंकने लगोगे या हाथ में लाठी लेकर उनको दौड़ाना होगा तुम्हें। लेकिन सतर्क रहना, गुस्से का सिर्फ दिखावा भर करना है तुम्हें। किसी को चोट नहीं पहुंचनी चाहिए।’’
उस समय तो वह मोटा आदमी कुछ समझ नहीं पाया और घर लौट गया।

अगली सुबह वह मोटा आदमी बीरबल के कहेनुसार व्यस्त बाजार में जाकर खड़ा हो गया। तभी बीरबल के भेजे आदमी वहां आ पहुंचे और तेज स्वर में कहने लगे- ‘‘पंडितजी...पंडितजी...पंडितजी...।’’
मोटे आदमी ने यह सुन अपनी लाठी उठाई और भाग पड़ा उन आदमियों के पीछे। जैसे सच ही में पिटाई कर देगा। बीरबल के भेजे आदमी वहां से भाग निकले, लेकिन पंडितजी..पंडितजी...का राग अलापना उन्होंने नहीं छोड़ा। कुछ ही देर बाद आवारा लड़कों का वहां घूमता समूह ‘पंडितजी...पंडितजी...’ चिल्लाता हुआ उस मोटे आदमी के पास आ धमका।
बड़ा मजेदार दृश्य उपस्थित हो गया था। मोटा आदमी लोगों के पीछे दौड़ रहा था और लोग ‘पंडितजी...पंडितजी...’ कहते हुए नाच-गाकर चिल्ला रहे थे।

अब मोटा आदमी पंडितजी के नाम से प्रसिद्ध हो गया। जब भी लोग उसे देखते तो पंडितजी कहकर ही संबोधित करते। अपनी ओर से तो लोग यह कहकर उसका मजाक उड़ाते थे कि वह उन पर पत्थर फेंकेगा या लाठी लेकर उनके पीछे दौड़ेगा। लेकिन उन्हें क्या पता था कि मोटा तो चाहता ही यही था। वह प्रसिद्ध तो होने ही लगा था।
इसी तरह महीनों बीत गए।

मोटा आदमी भी थक चुका था। वह यह भी समझ गया था कि लोग उसे सम्मानवश पंडितजी नहीं कहते, बल्कि ऐसा कहकर तो वे उसका उपहास करते हैं। लोग जान गए थे कि पंडित कहने से उसे गुस्सा आ जाता है। वह सोचता था कि शायद लोग मुझे पागल समझते हैं।
यह सोचकर वह इतना परेशान हो गया कि फिर से बीरबल के पास जा पहुंचा।
वह बोला, ‘‘मैं मात्र पंडितजी कहलाना नहीं चाहता। वैसे मुझे स्वयं को पंडित कहलवाना पसंद है और कुछ समय तक यह सुनना मुझे अच्छा भी लगा। लेकिन अब मैं थक चुका हूं। लोग मेरा सम्मान नहीं करते, वो तो मेरा मजाक उड़ाते हैं।’’
मोटे आदमी को वास्तविकता का आभास होने लगा था।

मोटे आदमी को यह कहता देख बीरबल हंसता हुआ यह बोला, ‘‘मैंने तो तुमसे पहले ही कह दिया था कि तुम बहुत समय तक ऐसा नहीं कर पाओगे। लोग तुम्हें वह सब कैसे कह सकते हैं, जो तुम हो ही नहीं। क्या तुम उन्हें मूर्ख समझते हो ? जाओ, अब कुछ समय किसी दूसरे शहर में जाकर बिताओ। जब लौटो तो उन लोगों को नजरअंदाज कर देना जो तुम्हें पंडितजी कहकर पुकारें। एक अच्छे, सभ्य व्यक्ति की तरह आचरण करना। शीघ्र ही लोग समझ जाएंगे कि ‘पंडितजी’ कहकर तुम्हारा उपहास करने में कुछ नहीं रक्खा और वे ऐसा कहना छोड़ देंगे।’’
मोटे आदमी ने बीरबल के निर्देश पर अमल किया।
जब वह कुछ माह बाद दूसरे शहर से लौटकर आया तो लोगों ने उसे पंडितजी कहकर परेशान करना चाहा, लेकिन उसने कोई ध्यान न दिया।

अब वह मोटा आदमी खुश था कि लोग उसे उसके असली नाम से जानने लगे हैं। वह समझ गया था कि प्रसिद्धि पाने की सरल राह कोई नहीं है।
.....................................................................................................................................

बादशाह की दूसरी शादी

बादशाह अकबर और उनकी बेगम का अक्सर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा हो जाता था। एक दिन ऐसे ही दोनों आपस में झगड़ रहे थे तो बेगम बोली, ‘‘आपको सबूत देना होगा कि मुझे वास्तव में प्रेम करते हैं आप। इसके लिए जैसा मैं कहती हूं, वैसा ही करिए। बीरबल को उसके ओहदे से हटाकर मेरे भाई शेरखान को रखें।’’
बादशाह ने अपनी बेगम को समझाने की बहुतेरी कोशिश करी कि बीरबल को ऐसे ही अकारण नहीं हटाया जा सकता। लेकिन बेगम ने एक न सुनी। तब अकबर बोले, ‘‘तुम खुद ही बीरबल से बात कर लो।’’

बादशाह की यह बात सुन बेगम के दिमाग में एक योजना जन्मी।
बेगम खुश होते हुए बोली, ‘‘मेरे पास एक तरीका है। कल हम दोनों यूं ही आपस में झगड़ने लगेंगे। तब आप बीरबल से कहेंगे कि यदि बेगम ने आप से माफी नहीं मांगी तो उसे उसके पद से हटा दिया जाएगा। इस तरह आप पर कोई इल्जाम भी नहीं आएगा।’’
अगले दिन योजना के अनुसार बादशाह और उनकी बेगम आपस में झगड़ पड़े। इससे नाराज होकर नकली गुस्से से भरे अकबर दूसरे महल में जाकर रहने लगे।
बीरबल को भी इस झगड़े की खबर लगी।

जब बीरबल बादशाह से मिलने गया तो वह बोले, ‘‘बीरबल ! बेगम को मुझसे माफी मांगनी ही होगी। वरना तुम्हें अपनी कुर्सी से हाथ धोना होगा।’’
एकबारगी तो बीरबल यह समझ ही न पाया कि बेगम यदि माफी नहीं मांगती तो उसका क्या दोष है ?
बीरबल वहां से बाहर निकला और एक सैनिक को पास बुलाकर उसके कान में कुछ फुसफुसाया। फिर वह बेगम से बात करने जा पहुंचा। उसने ऐसा आभास दिया कि जैसे उनके झगड़े के बारे में कुछ जानता ही नहीं।
कुछ देर बाद बीरबल की योजनानुसार वह सैनिक भीतर प्रविष्ट होता हुआ बोला, ‘‘हुजूर ! बादशाह सलामत का कहना है कि सब कुछ आपकी योजनानुसार ही चल रहा है। बादशाह इस समय बेहद बेचैन हैं और चाहते हैं कि आप तुरंत उसे लेकर उनके पास पहुंचें।’’
सुनते ही बीरबल तुरंत जाने के लिए खड़ा हो गया।
तब बेगम ने पूछा, ‘‘बीरबल ! माजरा क्या है ? हमें भी तो कुछ पता चले।’’
‘‘माफी चाहूंगा बेगम साहिबा।’’ बीरबल बोला, ‘‘लेकिन मैं ‘उस’ व्यक्ति के बारे में आपको बता नहीं सकता।’’ कहकर वह चला गया।

अब तो बेगम बहुत ही बेचैन और परेशान हो गई। उनके मन में बुरे-बुरे विचार आने लगे। उन्हें लगा कि जरूर कुछ गलत होने जा रहा है। उन्होंने सोचा, ‘हो न हो जरूर वह कोई दूसरी औरत ही होगी। बादशाह शायद उससे शादी करने वाले हैं। या खुदा ! अपने भाई को वजीर बनाने की चाहत तो मेरा ही घर बर्बाद करने पर तुली है।’
वह तुरंत बादशाह के पास पहुंची और घुटनों के बल बैठ कर रोने लगी। बादशाह बोले, ‘‘क्या बात है ? तुम इस तरह रो क्यों रही हो ?’’
आंखों में आँसू भरकर बेगम बोली, ‘‘मुझे माफ कर दें। मैं गलती पर थी। लेकिन दोबारा शादी न करें।’’
बादशाह यह सुनकर हैरान रह गए। वह बोले, ‘‘तुमसे किसने कहा कि मैं दूसरी शादी करने जा रहा हूं ?’’
तब बेगम ने वह सब दोहरा दिया जो बीरबल ने कहा था। यह सुनकर अकबर जोर से ठहाका लगाकर हंसते हुए बोले, ‘‘बीरबल ने तुम्हें बुद्धू बनाया है। चतुराई में उसे हराना असंभव है-यह तो अब तुम अच्छी तरह समझ ही गई होगी।’’
‘हां’ कहती हुई बेगम मुस्करा दी।
.....................................................................................................................................

जब बीरबल बच्चा बना

एक दिन बीरबल दरबार में देर से पहुंचा। जब बादशाह ने देरी का कारण पूछा तो वह बोला, ‘‘मैं क्या करता हुजूर ! मेरे बच्चे आज जोर-जोर से रोकर कहने लगे कि दरबार में न जाऊं। किसी तरह उन्हें बहुत मुश्किल से समझा पाया कि मेरा दरबार में हाजिर होना कितना जरूरी है। इसी में मुझे काफी समय लग गया और इसलिए मुझे आने में देर हो गई।’’
बादशाह को लगा कि बीरबल बहानेबाजी कर रहा है।
बीरबल के इस उत्तर से बादशाह को तसल्ली नहीं हुई। वे बोले, ‘‘मैं तुमसे सहमत नहीं हूं। किसी भी बच्चे को समझाना इतना मुश्किल नहीं जितना तुमने बताया। इसमें इतनी देर तो लग ही नहीं सकती।’’
बीरबल हंसता हुआ बोला, ‘‘हुजूर ! बच्चे को गुस्सा करना या डपटना तो बहुत सरल है। लेकिन किसी बात को विस्तार से समझा पाना बेहद कठिन।’’

अकबर बोले, ‘‘मूर्खों जैसी बात मत करो। मेरे पास कोई भी बच्चा लेकर आओ। मैं तुम्हें दिखाता हूं कि कितना आसान है यह काम।’’
‘‘ठीक है, जहांपनाह !’’ बीरबल बोला, ‘‘मैं खुद ही बच्चा बन जाता हूँ और वैसा ही व्यवहार करता हूं। तब आप एक पिता की भांति मुझे संतुष्ट करके दिखाएं।’’
फिर बीरबल ने छोटे बच्चे की तरह बर्ताव करना शुरू कर दिया। उसने तरह-तरह के मुंह बनाकर अकबर को चिढ़ाया और किसी छोटे बच्चे की तरह दरबार में यहां-वहां उछलने-कूदने लगा। उसने अपनी पगड़ी जमीन पर फेंक दी। फिर वह जाकर अकबर की गोद में बैठ गया और लगा उनकी मूछों से छेड़छाड़ करने।
बादशाह कहते ही रह गए, ‘‘नहीं...नहीं मेरे बच्चे ! ऐसा मत करो। तुम तो अच्छे बच्चे हो न।’’
सुनकर बीरबल ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। तब अकबर ने कुछ मिठाइयां लाने का आदेश दिया, लेकिन बीरबल जोर-जोर से चिल्लाता ही रहा।

अब बादशाह परेशान हो गए, लेकिन उन्होंने धैर्य बनाए रखा। वह बोले, ‘‘बेटा ! खिलौनों से खेलोगे ? देखो कितने सुंदर खिलौने हैं।’’
बीरबल रोता हुआ बोला, ‘‘नहीं, मैं तो गन्ना खाऊंगा।’’
अकबर मुस्कराए और गन्ना लाने का आदेश दिया।
थोड़ी ही देर में एक सैनिक कुछ गन्ने लेकर आ गया। लेकिन बीरबल का रोना नहीं थमा। वह बोला, ‘‘मुझे बड़ा गन्ना नहीं चाहिए, छोटे-छोटे टुकड़े में कटा गन्ना दो।’’
अकबर ने एक सैनिक को बुलाकर कहा कि वह एक गन्ने के छोटे-छोटे टुकड़े कर दे। यह देखकर बीरबल और जोर से रोता हुआ बोला, ‘‘नहीं, सैनिक गन्ना नहीं काटेगा। आप खुद काटें इसे।’’
अब बादशाह का मिजाज बिगड़ गया। लेकिन उनके पास गन्ना काटने के अलावा और कोई चारा न था। और करते भी क्या ? खुद अपने ही बिछाए जाल में फंस गए थे वह।

गन्ने के टुकड़े करने के बाद उन्हें बीरबल के सामने रखते हुए बोले अकबर, ‘‘लो इसे खा लो बेटा।’’
अब बीरबल ने बच्चे की भांति मचलते हुए कहा, ‘‘नहीं मैं तो पूरा गन्ना ही खाऊंगा।’’
बादशाह ने एक साबुत गन्ना उठाया और बीरबल को देते हुए बोले, ‘‘लो पूरा गन्ना और रोना बंद करो।’’
लेकिन बीरबल रोता हुआ ही बोला, ‘‘नहीं, मुझे तो इन छोटे टुकड़ों से ही साबुत गन्ना बनाकर दो।’’
‘‘कैसी अजब बात करते हो तुम ! यह भला कैसे संभव है ?’’ बादशाह के स्वर में क्रोध भरा था।
लेकिन बीरबल रोता ही रहा। बादशाह का धैर्य चुक गया। बोले, ‘‘यदि तुमने रोना बन्द नहीं किया तो मार पड़ेगी तब।’’
अब बच्चे का अभिनय करता बीरबल उठ खड़ा हुआ और हंसता हुआ बोला, ‘‘नहीं...नहीं ! मुझे मत मारो हुजूर ! अब आपको पता चला कि बच्चे की बेतुकी जिदों को शांत करना कितना मुश्किल काम है ?’’
बीरबल की बात से सहमत थे अकबर, बोले, ‘‘हां ठीक कहते हो। रोते-चिल्लाते जिद पर अड़े बच्चे को समझाना बच्चों का खेल नहीं।’’
.....................................................................................................................................

कल, आज और कल

एक दिन बादशाह अकबर ने ऐलान किया कि जो भी मेरे सवालों का सही जवाब देगा उसे भारी ईनाम दिया जाएगा।
सवाल कुछ इस प्रकार से थे-
1. ऐसा क्या है जो आज भी है और कल भी रहेगा ?
2. ऐसा क्या है जो आज भी नहीं है और कल भी नहीं होगा ?
3. ऐसा क्या है जो आज तो है लेकिन कल नहीं होगा ?

इन तीनों सवालों के उदाहरण भी देने थे।
किसी को भी चतुराई भरे इन तीनों सवालों का जवाब नहीं सूझ रहा था। तभी बीरबल बोला, ‘‘हुजूर ! आपके सवालों का जवाब मैं दे सकता हूं, लेकिन इसके लिए आपको मेरे साथ शहर का दौरा करना होगा। तभी आपके सवाल सही ढंग से हल हो पाएंगे।’’

अकबर और बीरबल ने वेश बदला और सूफियों का बाना पहनकर निकल पड़े। कुछ ही देर बाद वे बाजार में खड़े थे। फिर दोनों एक दुकान में घुस गए। बीरबल ने दुकानदार से कहा, ‘‘हमें बच्चों की पढ़ाई के लिए मदरसा बनाना है, तुम हमें इसके लिए हजार रुपये दे दो।’’ जब दुकानदार ने अपने मुनीम से कहा कि इन्हें एक हजार रुपये दे दो तो बीरबल बोला, जब मैं तुमसे रुपये ले रहा हूंगा तो तुम्हारे सिर पर जूता मारूंगा। हर एक रुपये के पीछे एक जूता पड़ेगा। बोलो, तैयार हो ?’’
यह सुनते ही दुकानदार के नौकर का पारा चढ़ गया और वह बीरबल से दो-दो हाथ करने आगे बढ़ आया। लेकिन दुकानदार ने नौकर को शांत करते हुए कहा, ‘‘मैं तैयार हूँ, लेकिन मेरी एक शर्त है। मुझे विश्वास दिलाना होगा कि मेरा पैसा इसी नेक काम पर खर्च होगा।’’

ऐसा कहते हुए दुकानदार ने सिर झुका दिया और बीरबल से बोला कि जूता मारना शुरू करें। तब बीरबल व अकबर बिना कुछ कहे-सुने दुकान से बाहर निकल आए।
दोनों चुपचाप चले जा रहे थे कि तभी बीरबल ने मौन तोड़ा, ‘‘बंदापरवर ! दुकान में जो कुछ हुआ उसका मतलब है कि दुकानदार के पास आज पैसा है और उस पैसे को नेक कामों में लगाने की नीयत भी, जो उसे आने वाले कल (भविष्य) में नाम देगी। इसका एक मतलब यह भी है कि अपने नेक कामों से वह जन्नत में अपनी जगह पक्की कर लेगा। आप इसे यूं भी कह सकते हैं कि जो कुछ उसके पास आज है, कल भी उसके साथ होगा। यह आपके पहले सवाल का जवाब है।’’
फिर वे चलते हुए एक भिखारी के पास पहुंचे। उन्होंने देखा कि एक आदमी उसे कुछ खाने को दे रहा है और वह खाने का सामान उस भिखारी की जरूरत से कहीं ज्यादा है। तब बीरबल उस भिखारी से बोला, ‘‘हम भूखे हैं, कुछ हमें भी दे दो खाने को।’’

यह सुनकर भिखारी बरस पड़ा, ‘‘भागो यहां से। जाने कहां से आ जाते हैं मांगने।’’
तब बीरबल बादशाह से बोला, ‘‘यह रहा हुजूर आपके दूसरे सवाल का जवाब। यह भिखारी ईश्वर को खुश करना नहीं जानता। इसका मतलब यह है कि जो कुछ इसके पास आज है, वो कल नहीं होगा।’’
दोनों फिर आगे बढ़ गए। उन्होंने देखा कि एक तपस्वी पेड़ के नीचे तपस्या कर रहा है। बीरबल ने पास जाकर उसके सामने कुछ पैसे रखे। तब वह तपस्वी बोला, ‘‘इसे हटाओ यहां से। मेरे लिए यह बेईमानी से पाया गया पैसा है। ऐसा पैसा मुझे नहीं चाहिए।’’

अब बीरबल बोला, ‘‘हुजूर ! इसका मतलब यह हुआ कि अभी तो नहीं है लेकिन बाद में हो सकता है। आज यह तपस्वी सभी सुखों को नकार रहा है। लेकिन कल यही सब सुख इसके पास होंगे।’’
‘‘और हुजूर ! चौथी मिसाल आप खुद हैं। पिछले जन्म में आपने शुभ कर्म किए थे जो यह जीवन आप शानो-शौकत के साथ बिता रहे हैं, किसी चीज की कोई कमी नहीं। यदि आपने इसी तरह ईमानदारी और न्यायप्रियता से राज करना जारी रखा तो कोई कारण नहीं कि यह सब कुछ कल भी आपके पास न हो। लेकिन यह न भूलें कि यदि आप राह भटक गए तो कुछ साथ नहीं रहेगा।’’
अपने सवालों के बुद्धिमत्तापूर्ण चतुराई भरे जवाब सुनकर बादशाह अकबर बेहद खुश हुए।

कृष-3 रिलीज से पहले विवादों में घिरी


राकेश रोशन की महत्वकांक्षी फिल्म कृष-3 शुक्रवार को रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है। मध्यप्रदेश के फिल्म लेखक ने रोशन पर उनकी पटकथा चुराने का आरोप लगाते हुए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है और दो करोड़ मुआवजे की मांग की है।

मध्यप्रदेश में सागर जिले के रहने वाले उदय सिंह राजपुत ने कोर्ट की दायर याचिका में कहा है कि उन्होंने कृष-2 के लिए कटकथा लिखी थी जो कृष-1 की अगली कड़ी थी। इसी को आधार बनाकर रोशन ने कृष-3 बनाई और इसका श्रेय मुझे नहीं दिया। यह कॉपीराइट का मामला है। उधर राकेश रोशन ने भी उच्च नयायालय में दायर याचिका में कहा है कि बिना हमारे पक्ष जाने बिना उदय सिंह की याचिका पर फैसला नहीं सुनाया जाए।

उदय सिंह ने दावा किया है कि कृष-2 की पटकथा उन्होंने फिल्म राइट्स एसोसिएशन में 28 जुलाई 2008 को रजिस्ट्रेशन कराया था। इसके बाद उन्होंने अपनी पटकथा राकेश रोशन को दिखाई तो उन्हें पटकथा पसंद आई थी और रोशन ने वादा किया था कि उगर उनकी पटकथा फिल्म की अगली कड़ी बनाने के लिए इस्तेमाल की जाएगी तो उसका श्रेय व भुगतान राशि उन्हें जरूर मिलेगी। रोशन ने पटकथा का भुगतान करने के बजाए उसी पटकथा के आधार पर कृष-3 शीर्षक वाली फिल्म बना ली जो गलत है।

उदय सिंह ने दायर याचिका में यह भी कहा कि जबतक उन्हें पटकथा का उचित मुआवजा नहीं मिलता है तबतक इसे भारत में रिलीज करने पर रोक लगा दी जाए। न्यायमूर्ति एस जे कठावाला शुक्रवार को दोनों की याचिकाओं की सुनवाई करेंगे।

प्रेरक कहानी : दान की महिमा !! राजा और भिखारी की प्रेरणास्पद कहानी



एक भिखारी सुबह-सुबह भीख मांगने निकला। चलते समय उसने अपनी झोली में जौ के मुट्ठी भर दाने डाल दिए, इस टोटके या अंधविश्वास के कारण कि भिक्षाटन के लिए निकलते समय भिखारी अपनी झोली खाली नहीं रखते। थैली देखकर दूसरों को भी लगता है कि इसे पहले से ही किसी ने कुछ दे रखा है।

पूर्णिमा का दिन था, भिखारी सोच रहा था कि आज अगर ईश्वर की कृपा होगी तो मेरी यह झोली शाम से पहले ही भर जाएगी। अचानक सामने से राजपथ पर उसी देश के राजा की सवारी आती हुई दिखाई दी।

देने से कोई चीज कभी घटती नहीं। लेने वाले से देने वाला बड़ा होता है।
भिखारी खुश हो गया। उसने सोचा कि राजा के दर्शन और उनसे मिलने वाले दान से आज तो उसके सारे दरिद्र दूर हो जाएंगे और उसका जीवन संवर जाएगा। जैसे-जैसे राजा की सवारी निकट आती गई, भिखारी की कल्पना और उत्तेजना भी बढ़ती गई।

जैसे ही राजा का रथ भिखारी के निकट आया, राजा ने अपना रथ रूकवाया और उतर कर उसके निकट पहुंचे।

FILE
भिखारी की तो मानो सांसें ही रूकने लगीं, लेकिन राजा ने उसे कुछ देने के बदले उल्टे अपनी बहुमूल्य चादर उसके सामने फैला दी और उससे भीख की याचना करने लगा। भिखारी को समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें। अभी वह सोच ही रहा था कि राजा ने पुनः याचना की। भिखारी ने अपनी झोली में हाथ डाला मगर हमेशा दूसरों से लेने वाला मन देने को राजी नहीं हो रहा था।

जैसे-तैसे करके उसने दो दाने जौ के निकाले और राजा की चादर में डाल दिए। उस दिन हालांकि भिखारी को अधिक भीख मिली, लेकिन अपनी झोली में से दो दाने जौ के देने का मलाल उसे सारा दिन रहा। शाम को जब उसने अपनी झोली पलटी तो उसके आश्चर्य का सीमा न रही।

जो जौ वह अपने साथ झोली में ले गया था, उसके दो दाने सोने के हो गए थे। अब उसे समझ में आया कि यह दान की महिमा के कारण ही हुआ। वह पछताया कि - काश! उस समय उसने राजा को और अधिक जौ दिए होते लेकिन दे नहीं सका, क्योंकि उसकी देने की आदत जो नहीं थी।

भगवान राम के लिए मीडिया सवाल (FUNNY STORY IN HINDI)

मान लीजिएं रामजी ने आज के युग में सीताजी को बचाने संघर्ष किया होता तो उनके साथ क्या होता? आज जहां एक अच्छे इंसान को भलाई के लिए सूली पर चढा देने का रिवाज है क्या वहां रामजी अपना कार्य पूरा कर पाते?

अगर रामजी ने कलयुग में रावण पर आक्रमण किए होते तो उनसे मीडिया किस तरह के सवाल करते:


  • आपने अपनी टीम के महत्वपूर्ण घटक श्री हनुमान को लंका में सीता की खोज करने तथा संदेश देने के उद्देश्य से भेजा था, परन्तु उन्होंने वहां जाकर आग लगा दी… क्या इससे यह साफ नहीं हो जाता कि आपकी टीम में अंदरूनी तौर पर वैचारिक मतभेद हैं…?
  • क्या श्री हनुमान के विरुद्ध अशोक वाटिका उजाड़ने के आरोप में वनविभाग द्वारा मुकदमा नहीं चलाया जाना चाहिए…?
  • आपके एक अन्य सहयोगी श्री सुग्रीव पर अपने भाई महाबली बालि का राज्य हड़पने का आरोप है… क्या आपने इसकी जांच करवाई…?
  • क्या यह सच नहीं है कि बालि का राज्य हड़पने की श्री सुग्रीव की साजिश के मास्टरमाइंड आप स्वयं हैं…?
  • आप 14 साल तक वनवास में रहे… क्या आप स्पष्ट रूप से बता सकेंगे कि आपको वहां अपने खर्चे चलाने के लिए फंड कहां से मिलते रहे…?
  • क्या आपने किसी स्वतंत्र एजेंसी से उस फंड का ऑडिट करवाया है…?
  • क्या आप बताएंगे कि आपने सिर्फ रावण पर हमला क्यों किया, जबकि अन्य अनेक देशों में भी राक्षस शासनारूढ़ थे… क्या यह लंका की सरकार को निजी कारणों से अस्थिर करने की साजिश नहीं थी…?
  • क्या यह सच नहीं है कि रावण को परेशान करने के मकसद से आपने उनके परिवार के निर्दोष लोगों, जैसे कुम्भकर्ण, पर हमला किया…?
  • क्या आपकी टीम के श्री हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी की जगह पूरा पहाड उखाड़ लेना सरकारी जमीन के साथ छेड़छाड़ नहीं… क्या आप इसे वन संपदा के साथ भी खिलवाड़ नहीं मानेंगे…?
  • क्या यह सच नहीं कि आपने रावण पर आक्रमण करने से पहले समुद्र पर लंका तक बनाए गए पुल का ठेका नल और नील को अपने करीबी होने के कारण दिया…?
  • बताया गया है कि आपने पुल बनाने के लिए छोटी-छोटी गिलहरियों से भी काम करवाया… क्या इसके लिए आपके विरुद्ध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम तथा बालश्रम कानून के तहत मुकदमा नहीं चलाया जाना चाहिए…?
  • आपने बिना किसी पद पर रहते हुए युद्ध के समय देवराज इन्द्र से राजकीय सहायताप्राप्त की और उनका रथ लेकर रावण पर हमला किया… क्या इससे आप इन्द्र की ‘टीम ए’ सिद्ध नहीं होते…?
  • क्या इस सहायता के बदले आपने इन्द्र से यह वादा नहीं किया कि अयोध्या का राजा बनने के बाद आप उन्हें अयोध्या के आसपास की जमीन दे देंगे…?
  • स्वर्ग की दूरी अयोध्या की तुलना में कई गुणा अधिक है, परन्तु युद्ध के दौरान आपने अयोध्या से रथ न मंगवाकर इन्द्र से रथ मंगवाया… क्या यह निर्णय इन्द्र की कंपनी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से नहीं किया गया…?
  • जाम्बवंत द्वारा युद्ध में आपको दी गई सहायता और परामर्श के बदले क्या आपने उन्हें राष्ट्रपति बनाने का वादा नहीं किया…?
  • क्या विभीषण को अपनी टीम में शामिल करके आपने दल-बदल कानून का सरासर उल्लंघन नहीं किया…?
  • और आखिरी सवाल, आपने भरत को राजा बनाया… क्या आपको अपनी नेतृत्व क्षमता पर संदेह था…?



बच्चों के चुटकुले

बुद्धू, किसी चीज का लंबा-सा नाम बताओ..

टिंकू ( बुद्धू से )- बुद्धू, किसी चीज का लंबा-सा नाम बताओ |

बुद्धू- रबड |

टिंकू - यह तो बहुत छोटा हैं |

बुद्धू - लेकिन इसे खींचकर जितना चाहे लंबा कर सकते हैं
...............................................................................................

दो महिलाएं..

do mahilaen..

दो महिलाएं कुछ समय बाद मिलीं तो एक ने पूछा - बहन आपने राजू बेटे का उंगली चूसना कैसे छुडाया ?

दूसरी महिला- कुछ खास नहीं उसकी नेकर ढीली सिल दी हैं , वह उसे ही पकडे रहता हैं 
...............................................................................................

एक दोस्त,...

एक दोस्त, अपने दोस्त से,

यार मैँ अपनी गर्ल फ्रेँड को उसके जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दूँ



दूसरा दोस्त-मेरा मोबाइल नँबर दे दे
...............................................................................................

साड़ियों की ही फरमाइश..

कमलेश (मित्र से श्याम से ) - यार मेरी पत्नी तो एकदम पागल है | हमेशा साड़ियों की ही फरमाइश करती रहती हैं | परसों एक साड़ी लाने को कह रही थी | आज सुबह

फिर एक साड़ी मांग रही थी |

श्याम - अजीब बात हैं | वह इतनी साड़ियों का क्या करती हैं ?

कमलेश - पता नहीं | मैंने कभी साड़ी लाकर तो दी नहीं 
...............................................................................................

शीला - मेरे पति बहुत ही सीधे..

शीला (सहेली मीना से ) - मेरे पति बहुत ही सीधे हैं | मेरे अलावा किसी किसी की ओर आंखे उठाकर भी नहीं देखते हैं |

मीना - मेरे पति तेरे पति से चार कदम आगे हैं | पराई औरत तो क्या , मेरी तरफ भी आंख उठाकर नहीं देखते
...............................................................................................

पति का जन्म दिन हैं..

दो औरतें आपस में बातें करती हैं |

पहली - आज मेरे पति का जन्म दिन हैं | समझ में नहीं आता कि उन्हें क्या उपहार दूं ?

दूसरी महिला - " तलाक दे दो "
...............................................................................................

पत्नी द्वारा तलाक दे दिये जाने के बाद..

एक व्यक्ति ने अपने मित्र से पूछा - पत्नी द्वारा तलाक दे दिये जाने के बाद, अब आपको बहुत तकलीफ रहती होगी ?

मित्र ने कहा - नहीं , अब तो मैं ज्यादा सुखी हूं .. पहले मुझे दो लोगों का काम करना पड़ता था, अब एक का ही करना पड़ता हैं 
...............................................................................................

जापानी शराब पीने के लिए पेश की..

japani sharab pine ke lie pesh ki..

एक भारतीय यात्री जब जापान पहुंचा तो उसके जापानी मित्र ने पहली बार उसे जापानी शराब पीने के लिएपेश की |

भारतीय यात्रा ने पहला घूंट भरा ही था कि अचानक दीवारें लड़खड़ाने लगीं | फर्श हिलने लगा | भारतीय यात्री घबराकर बोला - उफ ! यह बहुत तेज शराब हैं , पहले ही घूंट ने यह हाल कर दिया |

जापानी मित्र बोला - "फिक्र न क्रो दोस्त ! इस गड़बड़ की वजह शराब नहीं , भूकम्प हैं "
...............................................................................................

शादी नहीं कर सकती..

रविता ( सविता सहेली से ) - सुनील से मैं शादी नहीं कर सकती |

सविता - क्यों , क्या तुमने किसी लड़की के साथ देख लिया ?

रविता - नहीं , उसने मुझे दूसरे लड़के के साथ प्यार करते देख लिया
...............................................................................................

बीवी का बढ़िया खाना...


मोहन - मेरी बीवी बढ़िया खाना नहीं बनाती यार |

सोहन - अरे , यार मैं जिस दिन चाहूं बढ़िया खाना बनवा लेता हूं |

मोहन - वो कैसे भाई .............. !

सोहन - उस दिन सुबह-सुबह शाम के सिनेमा शो के टिकट ले आता हूं | बस "

Monday, October 28, 2013

Latest Jokes

अचानक ही जोर से हंस पडा

उडते हुए हवाई जहाज का चालक अचानक ही जोर से हंस पडा | जब उससे हंसने का कारण पूछा गया तो वह

बोला - जब पागल खाने के अधिकारियों को पता चलेगा कि मैं वहां से भाग गया हूं तो वे बेचारे क्या सोचेंगे 
..............................................................................................

आत्महत्या कर लूंगा..

रामू - पिताजी अगर इस बार मैं परीक्षा में फेल हो गया तो आत्महत्या कर लूंगा |

पिताजी - खबरदार , तूने आत्महत्या की तो मैं तुझे जान से मार डालूंगा
..............................................................................................

एक खूबसूरत लडकी बस स्टैंड..

एक खूबसूरत लडकी बस स्टैंड पर खडी थी | एक नौजवान बोला- चांद तो रात में निकलता हैं , आज दिन में कैसे निकल आया ?

लडकी बोली - अरे उल्लू तो रात को बोलता था , आज दिन में कैसे बोल रहा हैं
..............................................................................................

यदि न्यूटन कक्षा में बैठा होता ..

शिक्षक ने छात्र से को समझाते हुए कहा -एक बार न्यूटन बाग में बैठा था तभी पेड से सेब गिरा |

यह देखकर न्यूटन ने गुरुत्वाकर्षण के सिद्धांत की खोज की | तुमने इससे क्या सीखा ?

छात्र - सर ! यदि न्यूटन कक्षा में बैठा होता , जैसे कि हम बैठे है , तो वह कभी गुरुत्वाकर्षण बल के

सिद्धांत की खोज नहीं कर पाता
..............................................................................................

गब्बर:...

गब्बर: कितने आदमी थे?

सांभा: सरदार दो।

गब्बर: मुझे गिनती नहीं आती, दो कितने होते हैं?

सांभा: सरदार दो, एक के बाद आता है।

गब्बर: और दो के पहले?

सांभा: दो के पहले एक आता है सरदार।

गब्बर:तो बीच में कौन आता है?

सांभा: बीच में कोई नहीं आता सरदार।

गब्बर: तो फिर दोनों एक साथ क्यों नहीं आते?

सांभा: एक के बाद ही दो आ सकता है क्योंकि दो, एक से बड़ा है सरदार।

गब्बर: दो, एक से कितना बड़ा है।

सांभा: दो, एक से एक बड़ा है सरदार।

गब्बर:अगर दो, एक से एक बड़ा है तो एक, एक से कितना बड़ा है?

सांभा: सरदार अब आप मुझे गोली ही मार दो मैंने आप नमक ही खाया है च्यवनप्राश नही।

BABAJI KA THULLU

 Aam Aadmi Mehnat Se Paise Kamata Hai.
Tax Pay Karta Hai.
Vote Karta Hai Usko Kya Milta Hai?
BABAJI KA THULLU….!!!!

• Aap 5 Inch Ka Phone Lete Hai.
sochte Hai Ladki Pat Jayegi Phone Dekhkar.
Aapko Kya Milta Hai?
BABAJI KA THULLU….!!!!

• Baccha Engineering College Join Karta Hai.
Sochta Hai Ki Voh Mazze Karega.
Ladkiya Patayega.
Usse Kya Milta Hai?
BABAJI KA THULLU….!!!!


• Aap Fb Pe Kisi Ladki Ke Comment Ke Neeche Likhte Hai,
“Add Me I’m Blocked” Aur Sochte Hai
Ki Ladki Aap Add Karegi.
Aapko Kya Milta Hai?
BABAJI KA THULLU….!!!!


• Bbm Chalane Ke Liye Blackberry Khareedne Walo
Tumhe Kya Mila?
BABAJI KA THULLU….!!!!


• Ca Mein Agar Aap Paper Revaluation Ke Liye Dete Hai.
To Aapko Kya Milega?
BABAJI KA THULLU….!!!!


• Puri Zindagi Padhai Karte Hain.
Bt Hum Se Zyada To Anpad Minister Hi Kamate Hain.
To Hum Sab Ko Kya Mila.
BABAJI KA THULLU….!!!!



• Ladki Ko Dil Se Pyar Kro.
Din Rat Uske Bina Marne Jaisi Halat Me Raho.
Badle Me Aapko Kya Milega????
BABAJI KA THULLU….!!!!


santa banta Hindi Jokes संता बंता हिंदी जोक्स

एक दिन संता थका हारा डॉक्टर के पास आता है और डॉक्टर से कहता है डॉक्टर साहब मेरे पड़ोस में बहुत सारे कुत्ते है जो रात दिन भौंकते रहते है जिस कारण में एक घड़ी के लिए भी नहीं सो पाता। 

डॉक्टर ने कहा इसमें कोई चिंता की बात नहीं है मैं तुम्हें कुछ नींद की गोलियां दे देता हूँ वे इतनी असरदार है कि तुम्हें पता ही नहीं चलेगा कि तुम्हारे पड़ोस में कोई कुत्ता है भी या नहीं। ये दवाइयाँ तुम ले जाओ और अपनी परेशानी दूर करो।

कुछ हफ्ते बाद संता वापस डॉक्टर के पास आया और पहले से ज्यादा परेशान लग रहा था और डॉक्टर से कहने लगा डॉक्टर साहब आपकी योजना ठीक नहीं थी अब तो मैं पहले से ज्यादा थक गया हूँ।

डॉक्टर मैं नहीं जानता कि ये कैसे हो गया पर जो दवाईयां दी थी वे नींद आने की सबसे बढ़िया गोलियां थी चलो फिर भी आज मैं तुम्हें उससे भी ज्यादा असरदार गोलियां देता हूँ।

संता: क्या ये सचमुच असर करेंगी पर मैं सारी रात कुतों को पकड़ने में लगा रहता हूँ और मुश्किल से अगर एक-आध को पकड़ भी लूँ तो उसके मुहं में गोली डालना बहुत मुश्किल हो जाता है।



latest Sardar Jokes

son:"dady what is difference between confidence & secret"?

dad:" u r my son that is confidence .

ur friend is also is my son that is secret
........................................................................
Biwi nind me jor se chilai-jaldi utho mere pati aa gye.

Sardar utha aur khirki se kud gaya.tang tut gayi.
........................................................................
SWARG ki raunak aur sundar apsarao ko dekh kar bola-
Ye Ramdev baba k chakr me na para hota to 30 sal pahle hi chala ata...
........................................................................
Ek sardar Kele ke chilke se fisal kar gir gya
Aage phir dusre chilke se gir gya
ab teesre chilke ko dekh kr k bola...??
Shit ab phir se girna padega
........................................................................
Kamwali: Malkin, apki purani sareeya mujhe nhi chahiye..

Malkin: Kyu?

Kamwali: Apki saree pahen-ne k baad saheb "ap" samajh kr mere paas bhi nhi ate!
........................................................................
Ladki Deo laga ke Bus pe chadhi,

Ladke ne comment paas kiya Aj kal Phinayal ka Use zyada hota hai'

Ladki boli: 'Fir bhi makkhiya pichha nhi chhodte'
........................................................................
Bacha Ghar Se Maar Kha kr,
Gusse Me School Ja Raha Tha
Ek admi Ne Pucha
Beta Padhte Ho?
Bacha: Nhi School Ki Dress Pehen K
Tere Baap K Barat Mai Ja Raha Hu.
........................................................................
Usne kaha -na ched ladki ko paap hoga
kal tu bhi kisi ladkika baap hoga.
Maine kaha bhagwan kre tera kehna sach ho
jo mujhe baap kahe wo tera bacha ho
........................................................................
barish hui aur hum bhig gaye,
wah wah
barish hui aur hum bhig gye.
wah wah
age kya hua?
Hona kya tha?
Dhoop nikli aur hm sukh gye 
........................................................................
Ram g keh gye siya se aisa kalyug ayega......wah wah
Ram g keh gye siya se aisa klyug ayega.......wah wah

are volume km kr papa jg jayega...............its true
........................................................................
Pyar kar k shadi karni chahiye
ya fir
Shadi kar k pyar karna chahiye ?

Best reply-

Shadi kar k pyar karna chahiye
Lekin
Is ki khabar biwi ko nhi Lagni chahiye
........................................................................
sorry kal rat ko msg nhi kr saka police ne pakad lia tha "murder case mai maine ek ladki se kaha mujhse shadi karogi to
?
?
?
khushi se hi mar gayi pagli?

Latest Jokes

भाप क्या है...

अध्यापक -बताओ भाप क्या है ?

सुरेश - गरमी से पागल हुए पानी को भाप कहते है
.....................................................................................

आपको बाहर जाना होगा...

एक बोर नाटक के प्रदर्शन के दौरान एक बच्चा जोर-जोर से रोने लगा तो मैनेजर ने कहा - यदि आप बच्चे को चुप

नहीं करा पाते है ,तो आपको बाहर जाना होगा हम टिकट के पैसे वापिस कर देंगे |

यह सुनकर नाटक देख रहे कई लोगों ने अपने छोटे-छोटे बच्चों को चिकोटी काटकर रुलाना शुरु कर दिया
.....................................................................................

एक खूबसूरत लडकी बस स्टैंड..

एक खूबसूरत लडकी बस स्टैंड पर खडी थी | एक नौजवान बोला- चांद तो रात में निकलता हैं , आज दिन में कैसे निकल आया ?

लडकी बोली - अरे उल्लू तो रात को बोलता था , आज दिन में कैसे बोल रहा हैं 
.....................................................................................

एक छात्र ने गणित के अध्यापक से कहा..

एक छात्र ने गणित के अध्यापक से कहा - सर ! अंग्रेजी के अध्यापक तो अंग्रेजी में बातें करते है | आप भी गणित में बात क्यों नहीं करतें ? गणित अध्यापक - ज्यादा तीन पांच न कर फोरन नौ -दो ग्यारह हो जा , नहीं तो चार पांच रख दूगां तो छठी का दूध याद आ जाएगा 
.....................................................................................

पंद्रह सेब..

अध्यापक - रोहन , अगर तुम्हारे पास पंद्रह सेब हों जिनमें से छः तुम निर्मला को दे दो , चार सुनिता को दे दो और पांच डौली को दे दो तो तुम्हें क्या मिलेगा ?

रोहन - सर ! मुझे तीन नई गर्ल्स फ्रेंड़ मिलेगी
.....................................................................................

आलस्य क्या हैं..........

अध्यापक ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया - विषय था- "आलस्य क्या हैं ?

एक विद्यार्थी ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े - बड़े अक्षरों में लिखा - "यही आलस्य हैं |"

Thursday, October 24, 2013

Santa-Banta Sms Jokes & Message

Santa ne cafe mein ek ladki se I Love you kaha

Santa ne cafe mein ek ladki se I Love you kaha
Ladki ne chanta mara aur boli:
Kya bola?
To Santa rote hue bola:
Jab suna nahi tune to chanta kyu mara?



Santa: Agar nariyal ke ped pe chad jaun to

engineering college ki ladkiyan dikh jayegi
Banta: Pir hath chod dena,
to medical college ki bhi dikh jayegi.



Bus Accident Man Crying

Bus Accident
Man Crying: Mera hath kat gaya.
Bahut dard ho raha hai.

Santa: Abey chup baith.
Wo dekh uska gala kat gaya,
Fir bhi chup-chaap pada hai..!!



Jailer: Faasi se pehle kisse miloge?

Jailer: Faasi se pehle kisse miloge?
Santa: Biwi Se
Jailer: Maa-Baap se nahi
Santa: Maa-Baap to agla jnm lete hi mil jyenge
biwi ke liye sala phir 25 saal wait karna padega!! :d



Santa ki shaadi ke 3 mahine baad hi beta ho gaya

Santa ki shaadi ke 3 mahine baad hi beta ho gaya.
Santa: Ye 3 mahine mein bacha kaise ho gaya?
Biwi: Aapki shadi ko kitna time hua hai?
Santa: 3 mahine.
Biwi: Aur meri shadi ko?
Santa: 3 mahine.
Biwi: Aur bachcha kitne time baad hua?
Santa: 3 mahine baad.
Biwi: Total kitne mahine ho gaye?
Santa: Ohh teri vakai, 9 mahine ho gaye!
time ka pata hi nahi laga? :D



Wife bathroom se naha ke nikli

Wife bathroom se naha ke nikli to Santa use ghur raha tha!
Wife romantic hokar:
Kuch karne ka irada hai kya?

Santa 2 thappad maar ke bola:
Mere garm pani se kyu nahayi!!



Santa Car ki Battery change karwane gaya

Santa Car ki Battery change karwane gaya.
Mechanic: Sahab, Exide ki Daal doon?
Santa: Nahin yaar,
Dono side ki daal de warna phir Problem hogi.



Santa ke lips jale hue the

Santa ke lips jale hue the
Banta: Kaise jale
Santa: Wife ko railway steation drop krne gaya tha.
Banta: To?
Santa: Khushi ke mare.
Train ke engine ko choom liya :*



Aaj tak meri itni insult nahi hui

Santa court mein judge se:
Aaj tak meri itni insult nahi hui,
meri nai padson ne mujhe nahate hue dekh lia he!

Judge: to tum kya chahte ho?
Santa: Badla.




Santa: Chaddi lelo Chaddi

Santa: CHADDI lelo CHADDI..
Girl: Tumhe sharm nhi aati, kya gande shabd bol rahe ho, koi dusre naam se kehte
.
.
.
Santa: OK!
POND ke KHOL lelo, POND ke KHOL!

Thursday, October 10, 2013

HASYAKAVITA IN HINDI – यूपी चुनावों से जुड़ी दो हास्य कविता

Hasya Kavita in hindi
यूपी में 2012 के विधानसभा चुनावों में गजब का उलटफेर देखने को मिला. हाथी जो पिछले पांच साल से यूपी में राज कर रहा था उसे अखिलेश यादव ने अपनी साइकिल से इतना भगाया कि बेचारा थक कर बैठ गया. साइकिल की रफ्तार को ना राहुल गांधी अपने हाथ से रोक पाए और ना ही कमल कुछ कमाल कर सका. लेदेकर आज मुलायम सिंह यादव के सुपुत्र अखिलेश यादव को यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी तो चलिए इस मौके पर दो हास्य कविताएं पढ़े जिसमें से एक है जागरण जंक्शन मंच के प्रतिष्टित लेखक अविनाश वाचस्पति जी की. अविनाश जी के ब्लॉगस्पोट पर हमें यह कविता पढ़ने को मिली जो बेहद बेहतरीन है.

Funny electionsElection Poem in hindi : यूपी के सिर लाल टोपी: हास्य कविता
यूपी के सिर लाल टोपी,
कर गई कमाल टोपी
हाथी को हिला दिया,
मचा गई बवाल टोपी


रहा न कोई सवाल,
गणतंत्र भी है अब सुर्ख लाल
हाथ, हाथी की उधेड़ खाल,
टोपी बन गई सरताज


राहुल को बना लल्‍लू,
चेहरा कर गई लाल टोपी
बचे न सिर पर तनिक बाल,
कर गई कमाल टोपी


न उनकी आंखों में शर्म,
जलवा कर गई निहाल टोपी


आन बान और शान की,
मिसाल बनी है लाल टोपी


-अविनाश वाचस्पति


amulsamajwadipartyadटूटे हाथ में कमल मेरे: हास्य कविता

बड़ी मुश्किल से हाथी
काबू में आया है
अगले पाँच साल के लिए
बांध के सुलाया है
महावत ही खा रहा था
हाथी का खाना
बच नहीं पा रहा था
कुछ उसके अपने ही
परिवार के लिये दाना
महावत आज बहुत
खुश नजर आ रहा था
अपनी छकड़ा साईकिल
निकाल कर बहुत
इतरा रहा था
अगले पाँच साल वो
साइकिल में जाया करेगा
हाथी बेचारा बैठे बैठे
सूँड हिलाया करेगा
मेरा कुछ हो पायेगा
मुझे कुछ भी नहीं मालूम
टूटे हाथ में कमल मेरे
पहले की तरह मुरझाया करेगा

-डॉ. सुशील कुमार जोशी


Santa Banta Jokes Hindi

Santa raat ko cycle le ke qabristan main ghus gaya.
Phir dusri side se bahar nikla
Aur paseena ponchhty hue bola:????
Yaar, ye konsa road tha????????
Itne sare speed breaker.
.......................................................................
Sardar:Meri Bevi Itna Mazak Krti Hy K Kya Bataon
DosT:Kya Mazak Krti Ha?
SArdar:Kal Mai Ghar Gya Uski Ankhon Par Hath Rakha Or Wo Mazak Ma Boli
Dudhwala.
.......................................................................
Sardar GUN ly kr Darwaazay pr Kharaa huaa thaa
Wife: y r u standing here?
Sardar: Sher kaa Shikaar karnay jaa Rahaa hun
Wife: Tou Jao
Sardar: Kaise Jaon bahar KUTTA Kharaa hei
.......................................................................
Santa 2 Banta:
Yeh doctor
log operation karne se pehle
Patient ko behosh kyun karte hen?

Banta:
Kahen patient khud operation karna seekh na le is liye……
.......................................................................
santa: jab main mar jaon to samne wali family ko zaroor bulana.

banta: kyun?

santa: yaar unke ghar ki ladies murde se lipat lipat kar roti hain.
.......................................................................
santa daru pee k tala kholne laga, hath kapne ki vajah se tala nhi khula,
banta- mai khol du,
santa- mai khol lunga, tu ghar ko pakad, sala bahut hil raha hai.
.......................................................................
santa:Meri billi mar gai

banta:kese mari
santa :Maine use nahala diya tha

banta- nahalne se b kahi billi marti h
banta-Maine nahalane k bad use nichod b tha
.......................................................................
Santa:kya tum pass ho Gaye
banta:Ha,hamari puri class pass ho Gyi But hmari madam fail ho gayi
santa:kese
banta: wo abhi B usi class me pdha rahi he 
.......................................................................
Sardar : Yaar Achha Hua
Me India Me Paida Hua
America Me Nahi
Dost : Q America Me
Hota To Kya Hota ?
Sardar : Tu B Na
Muje English Kaha Aati Hai 
.......................................................................
Santa Was Kissing A Blank Paper.
Banta:
Ye Kya Hai?
Santa:
Mri Girlfriend Ka Love Letter Hai.
Banta:
Magar Ye Toh Khali Hai yar,
Santa:
Aaj-kal Hum baat nahin karte.
.......................................................................
SANTA ki 1 tang ki haddi toot gayi
Hospital gaya to waha 1 admi ki dono tange tooti dekhkar bola

"Kya aapki 2 biwiyan he" 

Wednesday, October 9, 2013

Kids Jokes

तुम चीनी भाषा पढ सकते..

एक बच्चे ने दूसरे बच्चे से पूछा - क्या तुम चीनी भाषा पढ सकते हो ?

दूसरे बच्चे ने कहा - हां , अगर वह हिंदी तथा अंग्रेजी में लिखी हो तो..
....................................................................................

पिता ( बेटे से ) - देखों बेटे , जुआ नहीं खेलते..

पिता ( बेटे से ) - देखों बेटे , जुआ नहीं खेलते | यह ऐसी आदत हैं कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे , परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे |

बेटा - बस , पिताजी ! मैं समझ गया , आगे से मैं एक दिन छौड़कर खेला करूंगा
....................................................................................

एक तोता...

एक तोता एक कार से टकरा गया, तो उस कार वाले ने उसे उठआ कर पिन्जरा मे डल दिया /दूसरे दिन जब तोते को होश आया, वह बोला,आईला! जेल,कार वाला मर गया क़्या
....................................................................................

परियों के पंख होते हैं.

छोटी - सी लड़की ने अपनी मां से पूछा - मम्मी , तुमने कहा था ना कि परियों के पंख होते हैं और वह उड़ सकती हैं ना ?

मम्मी - हां बेटी , कहा था |

लड़की - कल रात डैडी आया को कह रहे थे कि वह तो परी हैं | वह कब उड़ेगी मम्मी ?

मम्मी ( छोटी सी लड़की से ) - सुबह होते ही उड़ जाएगी बेटी
....................................................................................

कम उम्र से किराये में छुट..

रेल के डिब्बे में चिंटू की मां ने चिंटू से कहा - चुपचाप बैठे रहो | शरारत की , तो मारूंगी |

चिंटू - तुमने मुझे मारा , तो मैं टिकट चेकर को अपनी उम्र बता दूंगा 
....................................................................................

छोटा बच्चा अपना रिजल्ट.

छोटा बच्चा अपना रिजल्ट लेकर आया और पिता से बोला, पापा आप बहुत किस्मत वाले हैं |

पिता - कैसे बेटा ?

बच्चा - क्योंकि मैं फेल हो गया हूं | आपको मेरे लिए नयी किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी
....................................................................................

मम्मा क्या मैं भगवान की तरह

बच्चा - मम्मा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं ?

मम्मी - नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा |

बच्चा - क्योंकि मम्मा मैं कहीं भी जाता हूं तो सब यही कहते हैं कि हे भगवान फिर आ गया

Aaj Fir School Jaane Ko Dil Karta Hai

Aaj Fir School Jaane Ko Dil Karta Hai. . . !
Subah Subah Jaldi Uth Nahaane Ko Dil Karta Hai,
School Dress Pehanne Ko Dil Karta Hai. . .!
Aaj Fir Line Me Lagkar Prayer Karne Ko Dil Karta Hai,
Ek Dusre Ko Dhakka De, Aage Badhne Ko Dil Karta Hai. . . !
Aaj Fir Class Ke Khali Period Me Kaagaz Ke Aeroplane Udane Ko Dil Karta Hai,
Lunch Time Me Ek Dusre Ka Tiffin Khane Ko Dil Karta Hai. . . !
Aaj Fir Class Me Ma’am Ke Questions Puchne Par Chupchap
Khade Hone Ka Dil Karta Hai,

Home Work Na Karne Aur Dher Saare Bahane Banane
Ka Dil Karta Hai. . . !

Aaj Fir Social Science Ke Period Me Sone Ka Dil Karta Hai. ..!
Chutti Ke Intezar Me Bell Bajne Ka Intezar Karne Ko Dil Karta Hai. . . !
Aaj Fir Un Dosto Ke Saath Baate Karne Aur Ladne Jhgadne Ka Dil Karta Hai. . . !
Sab Kuch Bhool Kar Mast Hone Ka Dil Karta Hai. . . !

Aaj Fir School Jaane Ka Dil Karta Hai. . . . !!

यदि तुम्हें भूख लगे तो खाने की दूकान लूट लो

नेताजी - चिल्ला -चिल्ला कर कह रहे थे -हर आदमी को हर चीज मिलनी चाहिए | जो चीज तुम्हें अच्छी लगे ,ले लो | यदि तुम्हें भूख लगे तो खाने की दूकान लूट लो | यदि ठण्ड लगे तो दुकान का सबसे अच्छा सिला कोट उठा लो.... भाषण देने के बाद वे मंच से नीचे उतरे और चिल्लाए -अरे मेरी साइकिल कौन उठा ले गया ?
...........................................................................................................

मेरे एक महिने के सारे कार्यक्रम रद्द्द 

मंत्री जी की शादी होने वाली थी | उन्होंने अपने पी. ए. को बुलाकर कहा- मेरे एक महिने के सारे कार्यक्रम रद्द्द कर दो | अगले दिन मंत्री जी ने -अपने पी. ए को बुलाकर पूछा -कार्यक्रम रद्द्द करने में कोई परेशानी तो नहीं हुई | पी.ए. -कोई खास नही -बस एक महिला एक घंटे समझाती रही कि रविवार को उससे आपका विवाह होने वाला है
..........................................................................................................

एक खूबसूरत लडकी बस स्टैंड..

एक खूबसूरत लडकी बस स्टैंड पर खडी थी | एक नौजवान बोला- चांद तो रात में निकलता हैं , आज दिन में कैसे निकल आया ?

लडकी बोली - अरे उल्लू तो रात को बोलता था , आज दिन में कैसे बोल रहा हैं |
..........................................................................................................

एक छात्र ने गणित के अध्यापक से कहा..

एक छात्र ने गणित के अध्यापक से कहा - सर ! अंग्रेजी के अध्यापक तो अंग्रेजी में बातें करते है | आप भी गणित में बात क्यों नहीं करतें ? गणित अध्यापक - ज्यादा तीन पांच न कर फोरन नौ -दो ग्यारह हो जा , नहीं तो चार पांच रख दूगां तो छठी का दूध याद आ जाएगा |
..........................................................................................................

गब्बर:...

गब्बर: कितने आदमी थे?

सांभा: सरदार दो।

गब्बर: मुझे गिनती नहीं आती, दो कितने होते हैं?

सांभा: सरदार दो, एक के बाद आता है।

गब्बर: और दो के पहले?

सांभा: दो के पहले एक आता है सरदार।

गब्बर:तो बीच में कौन आता है?

सांभा: बीच में कोई नहीं आता सरदार।

गब्बर: तो फिर दोनों एक साथ क्यों नहीं आते?

सांभा: एक के बाद ही दो आ सकता है क्योंकि दो, एक से बड़ा है सरदार।

गब्बर: दो, एक से कितना बड़ा है।

सांभा: दो, एक से एक बड़ा है सरदार।

गब्बर:अगर दो, एक से एक बड़ा है तो एक, एक से कितना बड़ा है?

सांभा: सरदार अब आप मुझे गोली ही मार दो मैंने आप नमक ही खाया है च्यवनप्राश नही।
..........................................................................................................

आलस्य क्या हैं..........

अध्यापक ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया - विषय था- "आलस्य क्या हैं ?

एक विद्यार्थी ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े - बड़े अक्षरों में लिखा - "यही आलस्य हैं |"
.