उसे पाने के लिए मैं भगवान से भी लड़ लेता फिर सोचा यार एग्जाम का टाइम है अभी भगवान से पंगा लेना ठीक नहीं है।
Said by - @LOLpanti
एक ने पूछा "कहाँ रहते हो " मैंने कहा "औकात मे " साले ने फिर पूछा "कब तक ?" मैंने कहा "सामने वाला रहे तब तक "
Said by - बच्चन आचार्य
अब शादी में सात की जगह आठ वचन होने चाहिए। आठवां वचन - वॉट्सएप और फेसबुक से ज्यादा वक्त मैं अपने पति को दूंगी। @FarjiLoveGuru
Said by - अनजान
फैसला होता नहीं है सिक्का उछाल कर ये दिल का मामला है ज़रा देख-भाल कर. मोबाइल के दौर के आशिक को क्या पता लोग चिट्ठी में रख देते थे कलेजा निकाल कर.
Said by - रमाकांत शर्मा
ताज्जुब न कीजिएगा,गर कोई दुश्मन भी आपकी खैरियत पूछ जाए… ये वो दौर है जहां, हर मुलाकात में मकसद छुपे होते हैं…
Said by - अनजान
केवल सीमा पर जाकर गोली खाना ही देशसेवा नही है, अगर आप गुटखा खाकर हर जगह थूकना छोड़ दो तो भी देश पर बहुत बड़ा एहसान होगा !!!!
Said by - अनिल वर्मा
जिन्हे गुस्सा आता है, वो लोग सच्चे होते है हमने झूठों को अक्सर, मुस्कारते हुए देखा है...
Said by - अनजान
भाई" बोलने का हक मैंने सिर्फ ."दोस्तों" को दिया है.... क्योंकि "दुश्मन" आज भी हमें "बाप" के नाम से पहचानते हैं...
Said by - सुमित
सुबह से दौड रही है चाकु लेकर मेरे पिछे… मैँने तो मजाक में कहा था "दिल चिर के देख तेरा ही नाम होगा...."
Said by - अनजान
No comments:
Post a Comment