एक बच्चे ने दूसरे बच्चे से पूछा - क्या
तुम चीनी भाषा पढ सकते हो ?
दूसरे बच्चे ने कहा - हां , अगर वह हिंदी तथा अंग्रेजी में लिखी हो तो....
दूसरे बच्चे ने कहा - हां , अगर वह हिंदी तथा अंग्रेजी में लिखी हो तो....
..................................................................................
पिता ( बेटे से ) - देखों बेटे , जुआ नहीं खेलते | यह ऐसी आदत हैं कि यदि इसमें आज
जीतोगे तो कल हारोगे , परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे |
बेटा - बस , पिताजी ! मैं समझ गया , आगे से मैं एक दिन छौड़कर खेला करूंगा |
बेटा - बस , पिताजी ! मैं समझ गया , आगे से मैं एक दिन छौड़कर खेला करूंगा |
..................................................................................
पत्नी - नींद में तुम राजरानी-राजरानी क्या
बडबडा रहे थे , आखिर यह राजरानी है कौन ?
पति - राजरानी ओह ! यह वही घोडी है जो कल रेस में भाग लेने वाली है |
पत्नी - तो फिर कल दो बार तुम्हारी उसी घोडी का फोन आया था |
पति - राजरानी ओह ! यह वही घोडी है जो कल रेस में भाग लेने वाली है |
पत्नी - तो फिर कल दो बार तुम्हारी उसी घोडी का फोन आया था |
..................................................................................
छोटा बच्चा ( पिता से ) - अब आपको गाय के
लिए भूसा लाने की जरुरत नहीं |
पिता ( बच्चे से ) - क्यों ? बच्चा - आज मास्टर साहब ने कहा कि मेरे सर में भूसा भरा हुआ है |
पिता ( बच्चे से ) - क्यों ? बच्चा - आज मास्टर साहब ने कहा कि मेरे सर में भूसा भरा हुआ है |
..................................................................................
युवकः साहब 50 रूपए दे दो कॉफी पीनी है |
आदमीः लेकिन कॉफी तो 25 रूपए की आती है |
युवकः साहब गर्लफ्रैंड को भी पिलानी है |
आदमीः तो भिखारी ने भी गर्लफ्रैंड बना ली है |
युवकः नहीं साहब, गर्लफ्रैंड ने भिखारी बना दिया है |
आदमीः लेकिन कॉफी तो 25 रूपए की आती है |
युवकः साहब गर्लफ्रैंड को भी पिलानी है |
आदमीः तो भिखारी ने भी गर्लफ्रैंड बना ली है |
युवकः नहीं साहब, गर्लफ्रैंड ने भिखारी बना दिया है |
..................................................................................
एक बहुत बुजुर्ग महिला ने अपनी वसीयत के लिए वकील को बुलाया | महिला उससे बोलीं -
मेरी दो इच्छाएं है | एक तो यह कि मरने के बाद मुझे जलाया जाए,
और दूसरी यह कि मेरी राख को ब्यूटी पार्लर के ऊपर छिड़क दिया जाए |
वकील ने हैरानी से कहा - ब्यूटी पार्लर के ऊपर !
बुजुर्ग महिला बोलीं - हां , इससे मैं हफ्ते में कम -से कम दो बार तो अपनी बेटियों से मिल ही लूंगी
और दूसरी यह कि मेरी राख को ब्यूटी पार्लर के ऊपर छिड़क दिया जाए |
वकील ने हैरानी से कहा - ब्यूटी पार्लर के ऊपर !
बुजुर्ग महिला बोलीं - हां , इससे मैं हफ्ते में कम -से कम दो बार तो अपनी बेटियों से मिल ही लूंगी
No comments:
Post a Comment