Sunday, March 23, 2014

पति, पत्नी और सार्टिफिकेट : Husband Wife Jokes

पत्नी: आज तुम फिर शराब पीकर घर आए हो?
संता: तुम कौन हो?
पत्नी: हे भगवान, तुम नशे में अपनी पत्नी को ही भूल गए!
संता: शायद तुम्हें पता नहीं कि शराब बड़े से बड़े ग़म भुला देती है.


*************
Husband Wife Jokes: मैरिज सार्टिफिकेट
संता बहुत देर से अपने मैरेज सर्टिफिकेट को गौर से देख रहा था.
संता की बीवी ने पूछा: इतनी देर से क्या देख रहे हो?
संता: एक्सपायरी डेट ढूंढ़ रहा हूं.


*************

Child Jokes
जादूगर: बच्चों मैं इस रुमाल को जादू से कबूतर बनाकर दिखाऊंगा.
एक बच्चा: इसमें कौन सी बड़ी बात है, हमारे टीचर तो हमें बिना किसी जादू के ही रोज मुर्गा बना देते हैं!


*************

खतरनाक बीवी : Husband Wife Jokes

बहू: मां जी, कल रात को उनसे लड़ाई हो गई.
सास: कोई बात नहीं बहू, यह सब तो पति-पत्नी के बीच होता ही रहता है.
बहू: वह तो ठीक है, लेकिन अब लाश का क्या करें?

No comments:

Post a Comment