Wednesday, March 19, 2014

Hindi Jokes

दो महिलाएं कुछ समय बाद मिलीं तो एक ने पूछा - बहन आपने राजू बेटे का उंगली चूसना कैसे छुडाया ?
दूसरी महिला- कुछ खास नहीं उसकी नेकर ढीली सिल दी हैं , वह उसे ही पकडे रहता हैं |

..................................................................................................
मरीज - नर्स एक मिनट के लिए इधर आना |

नर्स - मेरी तरक्की हो गई हैं | मैं नर्स से सिस्टर बन गई हूं | इसलिए मुझे सिस्टर कहा करो |

मरीज - ऐसा मुझसे नहीं होगा |

नर्स - क्यों नहीं होगा ? मेरी तरक्की हुई हैं | आपको खुशी होनी चाहिए |

मरीज - कहीं अगली तरक्की में तुम मदर हो गई तो ?
...................................................................................................
एक दुकानदार के बाहर एक बोर्ड पर लिखा था - हमारे यहां शादी की हर वस्तु हर समय तैयार मिलती हैं | इसे पढ़कर एक व्यक्ति उस दुकान में पहुंचा |

दुकानदार - ( व्यक्ति से ) क्या दिखाऊं ? सूट का कपड़ा , जूते या सेहरा ?

व्यक्ति ( दुकानदार से बोला ) - अजी , यह सब तो बाद की चीजें हैं , पहले दुल्हन तो दिखाइए |
...................................................................................................
एक साहब फोटोग्राफर से बोले - अरे , यह क्या ? इस फोटो में तो दस वर्ष अधिक आयु का दिखाई देता हूं |

फोटोग्राफर ( हंसते हुए ) - साहब , इसमें तो आपको ही फायदा हैं दस वर्ष बाद आपको फोटो खिंचवाने की आवश्यकता नहीं रहेगी |
...................................................................................................
स्कूल में मास्टर साहब ने पूछा - मक्खी और हाथी में क्या फर्क होता है ?

एक बच्चा बोला - सर हाथी के सूंड होती है |

मास्टर - ऐसा नहीं , दोनों कैसे दिखते हैं ?

दूसरा बोला - मक्खी के पर होते है , हाथी के पर नहीं होते |

मास्टर - उत्तर सही बताओं |

छात्र - ( छोटा बच्चा बोला ) - सर सबसे बड़ा फर्क यह है कि मक्खी हाथी पर बैठ सकती है , परन्तु हाथी मक्खी पर नहीं बैंठ सकता |

No comments:

Post a Comment