अध्यापक -तुम बडे मुर्ख हो बालक , मै
तुम्हारी उम्र मे अच्छी तरह किताब पढ लेता था |
छात्र - श्रीमान आपको अच्छा मास्टर मिल गया होगा?
छात्र - श्रीमान आपको अच्छा मास्टर मिल गया होगा?
...............................................................
प्रेमी -प्रेमिका ने जब एक दूसरे को विवाह
का वचन दे दिया | प्रेमिका- परन्तु प्रिय , में एक बात मैं पहले साफ कर दूं -मुझे
खाना पकाना नहीं आता | प्रेमी- कोई बात नहीं प्रिय , मैं भी पहले ही साफ किये देता
हूं , मैं कवि हूं , मेरे घर में पकाने के लिए कुछ है ही नहीं |
...............................................................
एक लडका घोडे पर बैठकर कुछ लिख रहा था उसके
पिता ने पूछा - तुम यहां क्यों बैंठे हों ? पुत्र - पिताजी ! कल मास्टरजी ने घोडे
पर निबंध लिखने को कहा था , वही लिख रहा हूं |
...............................................................
कमल - ( पुलिस स्टेशन में ) - साहब मुझें
रोज फोन पर धमकियां मिल रही हैं |
पुलिस - कौन है वह , जो तुम्हें धमकियां दे रहा है | उसके बारे में कुछ बता सकते हो ?
कमल - साहब बार-बार कहते हैं कि टेलीफोन का बिल जमा कर दो , वरना फोन कनेक्शन काट देंगे |
पुलिस - कौन है वह , जो तुम्हें धमकियां दे रहा है | उसके बारे में कुछ बता सकते हो ?
कमल - साहब बार-बार कहते हैं कि टेलीफोन का बिल जमा कर दो , वरना फोन कनेक्शन काट देंगे |
...............................................................
एक अविवाहित युवक की इंकमटैक्स रिटर्न चैक
करते हुए आयकर अधिकारी बोला - आप अविवाहित हैं लेकिन आपने अपने आश्रितों में एक
बच्चा दर्ज किया हुआ है |
अविवाहित बोला - साहब यह जरूर टाइपिस्ट की गलती होगी |
अविवाहित बोला - साहब यह जरूर टाइपिस्ट की गलती होगी |
...............................................................
हवलदार साहब शाम की गिनती कर रहे थे कि
उन्हें पिछली लाईन में एक सिपाही हिलता हुआ नजर आया | वह बोला - नत्थासिंह नालायक
सावधान में हिलता क्यों हैं ?
सिपाही - नत्थासिंह तो आज छुट्टी पर हैं |
हवलदार - छुट्टी पर है तो क्या हुआ , वह फिर भी नहीं हिलेगा , समझे !
सिपाही - नत्थासिंह तो आज छुट्टी पर हैं |
हवलदार - छुट्टी पर है तो क्या हुआ , वह फिर भी नहीं हिलेगा , समझे !
...............................................................
पत्नी - नींद में तुम राजरानी-राजरानी क्या
बडबडा रहे थे , आखिर यह राजरानी है कौन ?
पति - राजरानी ओह ! यह वही घोडी है जो कल रेस में भाग लेने वाली है |
पत्नी - तो फिर कल दो बार तुम्हारी उसी घोडी का फोन आया था |
पति - राजरानी ओह ! यह वही घोडी है जो कल रेस में भाग लेने वाली है |
पत्नी - तो फिर कल दो बार तुम्हारी उसी घोडी का फोन आया था |
No comments:
Post a Comment