Sunday, March 23, 2014

Santa Banta Jokes

संता: क्या तुम्हें वह पुरानी कहावत पता है?
बंता: कौन सी?
संता: वही, अतिथि देवो भव: वाली.
बंता: हां, लेकिन अब उसमें काफी बदलाव हो गए हैं. एक वह जमाना था जब लोग अपने घरों पर ‘अतिथि देवो भव:’ लिखते थे, फिर जमाना बदला और ‘यू आर वेलकम’ लिखा जाने लगा और अब तो लिखते हैं कुत्तों से सावधान.


……………………

मजेदार चटपटे चुटकुले
पत्नी: एक बात बोलूं?
पति: बोलो..
पत्नी: मारोगे तो नहीं?
पति: नहीं तो, क्या बात है?
पत्नी: मैं प्रेग्नेंट हूं..
पति: अरे ये तो अच्छी खबर है, फिर डर क्यों रही थी?
पत्नी: कॉलेज के दिनों में पापा को बताया था तो बड़ी मार पड़ी थी.


……………………

पेट्रोल में लगी आग
पेट्रोल पंप अटेंडेंट: साहब, कितने का डालूं?
कस्टमर:  10-20 रूपए का कार के ऊपर छिड़क दे भाई…आग लगानी है!

……………………

Santa Banta Jokes
संता: मैं एक बार जंगल में गया था, तब गजब हो गया था.
बंता: क्या हुआ?
संता: जब मैं जंगल में सूसू कर रहा था तभी शेर आ गया था वहां.


बंता: फिर…
संता: मैंने शेर से कह दिया, पहले तुम कर लो, मेरी तो पैंट में ही हो गई.

No comments:

Post a Comment