Tuesday, March 11, 2014

Hindi Jokes


पत्‍‌नी- सुनते हो जी, सामने वाले घर में कई दिनों से झगड़ा चल रहा है, एक बार वहा से हो आना।
पति-मैं एक-दो बार वहा गया था, उसी का तो हल्ला चल रहा हैं .... !!!
.....................................................................
अध्यापक -तुम बडे मुर्ख हो बालक , मै तुम्हारी उम्र मे अच्छी तरह किताब पढ लेता था |
छात्र - श्रीमान आपको अच्छा मास्टर मिल गया होगा?

.....................................................................
युवक - डार्लिंग , क्या मैं पहला शख्स हूं जिसने कि तुमसे प्यार किया हैं ?

युवती - हां , भई हां ! पता नहीं तुम सारे मर्द लोग यहीं एक सवाल क्यों पूछते हो |
.....................................................................
प्रेमी -प्रेमिका ने जब एक दूसरे को विवाह का वचन दे दिया | प्रेमिका- परन्तु प्रिय , में एक बात मैं पहले साफ कर दूं -मुझे खाना पकाना नहीं आता | प्रेमी- कोई बात नहीं प्रिय , मैं भी पहले ही साफ किये देता हूं , मैं कवि हूं , मेरे घर में पकाने के लिए कुछ है ही नहीं |
.....................................................................
कमल - ( पुलिस स्टेशन में ) - साहब मुझें रोज फोन पर धमकियां मिल रही हैं |

पुलिस - कौन है वह , जो तुम्हें धमकियां दे रहा है | उसके बारे में कुछ बता सकते हो ?

कमल - साहब बार-बार कहते हैं कि टेलीफोन का बिल जमा कर दो , वरना फोन कनेक्शन काट देंगे |

No comments:

Post a Comment