मधुमक्खी चार तक गिनती जानती है। यह कहना है ऑस्ट्रेलियन रिसर्च स्टडी का। यह माना जाता रहा है कि वे प्राणी ही गिनती जानते हैं जिनमें रीढ़ की हड्डी पाई जाती है पर नया अध्ययन इस पुरानी खोज से एक कदम आगे का है। मधुमक्खी गिनकर तो नहीं बताती पर वे ४ तक के नंबरों का पैटर्न पहचान लेती है।
वैज्ञानिकों ने इसके लिए मधुमक्खियों को खाने तक पहुँचने वाले दो रास्ते रखे। एक रास्ते का मुँह ३ बिंदुओं वाले पैटर्न पर बना था तो दूसरे का २ बिंदुओं वाले पैटर्न पर। मधुमक्खियों ने एक बार जिस पैटर्न के रास्ते से भोजन तलाशा दूसरी बार उसी पैटर्न के रास्ते को चुना। उन्होंने गंध और रंग के आधार पर रास्ता नहीं बदला। इससे साबित होता है कि मधुमक्खी गिनती जानती है। तो सोचो प्रकृति में पाए जाने वाले छोटे जीव भी गणित जैसे कठिन विषय को जानते हैं।
|
No comments:
Post a Comment