Wednesday, January 22, 2014

Children Hindi Jokes

  • गाय और बिल्ली


  • गायें और बिल्ली दोनो बहने होती है !
  • कैसे?
  • अर्रे हम गाय को गाय माता बुलाते हैं और बिल्ली को बिल्ली मौसी ,हुई न दोनो बहने !!

  • Click here to go to Free Science Videos for Kids
    ..............................................................................................
  • Potato Fever?


  • रामु ने नई नई अंग्रज़ी सीखी ।
  • वह एक फल वाले को बोला : ओये मुझे एक potato फीवर देना ।
  • फल वाला बोला :यह क्या होता है।
  • रामु :अर्रे ,इतना भी अंग्रज़ी नही आता ,मेरा मतलब आलू बुखारा !

  • ..............................................................................................
  • पप्पू की लाटरी


  • पप्पू भगवान से हर रोज़ दो घंटे प्रार्थना करता था 'हे भगवान मेरी लाटरी निकाल दे '
  • ऐसा करते कई साल बीत गये पर पप्पू की लाटरी नही निकली
  • एक दिन पप्पू प्रार्थना कर रहा था भगवान जी आये और पप्पू को एक थप्पड़ मारा
  • पप्पू ने पूछा :भगवान जी थप्पड़ क्यूँ मारा ?
  • भगवान जी बोले :पहले लाटरी की टिकट तो खरीद ले

  • ..............................................................................................
  • पप्पू और प्रॉब्लेम


  • पप्पू डॉक्टर के पास गया और बोला : एक प्रॉब्लेम है ,मुझे बात करते वक्त सामने वाला आदमी दिखाई नही देता
  • डॉक्टर ने पूछा :ऐसा कब होता है ?
  • पप्पू :जब भी मैं अपने मोबाइल फोन पर बात करता हूँ
  • ..............................................................................................
  • 5 में से 5 घटाया


  • अध्यापक ने पप्पू से पूछा : 5 में से 5 घटाया तो कितने बचे ?
  • पप्पू ने कोई जवाब नही दिया
  • अध्यापक ने दोबारा कोशिश की :अगर तेरे पास पाँच भटूरे हों
  • और में पाँचों ले लूँ ,तो तेरे पास क्या बचा
  • पप्पू : चने

  • ..............................................................................................
  • साइंस टेस्ट में कमाल


  • पप्पू ने साइंस टेस्ट में कमाल कर दिया
  • प्रशन :ऐसी एक चीज़ liquid बतायें जो गरम करने पर ठोस (solid) बन जाती है
  • सारे अध्यापक फैल हो गये पर पप्पू ने सही जवाब दिया
  • पप्पू का जवाब था : बेसन का पकोड़ा

  • ..............................................................................................
  • 15 फल


  • टीचर ने पप्पू से पूछा 15 फलों के नाम बताओ
  • पप्पू बोला : संतरा ,सेब,केला
  • टीचर बोली :और बताओ
  • पप्पू: एक दर्ज़न केले और ले लो , हो गये 15!

  • ..............................................................................................
  • नोट गीला हो जायेगा


  • मुना : अरे एक बात बताओ यह गांधी जी नोट पर हँसते ही क्यूँ रहते हैं ?
  • सर्कत : अरे अगर वो रोयेन्गे तो नोट गीला हो जायेगा ना

  • ..............................................................................................
  • पहचाना


  • पप्पू ने एक राह चलती हुई लड़की से पूछा : मुझे पहचाना ?
  • लड़की ने बोला : नही तो,आप कौन हैं?
  • पप्पू: अरे , मैं वही हूँ जिसको आपने कल भी नही पहचाना था

  • ..............................................................................................
  • पानी में रहने वाले पाँच जानवर


  • शिक्षक: पानी में रहने वाले पाँच जानवरों के नाम बताओ?
  • पप्पू: जी मेंढक
  • टीचर: और अन्य चार?
  • पप्पू: मेंढक की मां, मेंढक के पिता, मेंढक के भाई और मेंढक की बहन
  • ..............................................................................................

No comments:

Post a Comment