Wednesday, October 8, 2014

Hindi Funny jokes

पत्नी की बदतमीजी पर पति ने पत्नी की खूब पिटाई की | पत्नी नाराज होकर मायके चली गई औए अपने पिता से शिकायत की | शिकायत सुन लेने के बाद पिता ने भी उसकी पिटाई की और घर से निकाल दिया और कहा ,जा अपनी ससुराल और दामाद जी से कह देना अगर उसने मेरी बेटी को पीटा हैं तो मैंने भी उसकी पत्नी को पीटकर बदला ले लिया हैं |
....................................................................................................................................
विमल (कमल से)-भई ! तुम अपनी पत्नी से लडा मत करो , क्योंकि पति-पत्नी गृहस्ती रूपी गाडी के दो पहियों के समान हैं |

कमल (विमल से)- यह बात तो ठीक है ! परन्तु जब एक पहिया ट्रेक्टर का है और दूसरा साइकिल का हो , तो बताओ गाडी कैसे चलेगी ?
....................................................................................................................................
एक लंगडे भिखारी को देखकर एक वृद्ध ने कहा- सचमुच लंगडा होना बडा कष्टदायक हैं वो तो गनीमत है तुम अंधे नहींं हो नहीं तो तुम्हें और भी कष्ट होता |

भिखारी - आप सच कहते हैं , श्रीमान जी , जब मैं अंधा था तब लोग मुझे खोटे पैसे दे जाया करते थे |
....................................................................................................................................
अपराधी का पहला अपराध होने के कारण मजिस्ट्रेट ने उसे माफ करते हुए कहा - हमें पूरा विश्वास हैं तुम कभी यहां न दीखोगें |

अपराधी - हां हजूर मेरी पूरी कोशिश होगी कि पुलिस मुझे कभी न पकड सके और फिर कभी मैं यहां न दीखूं |
....................................................................................................................................

अध्यापक - चिंटू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए ?

चिंटू - सर , कल मैं सपने में अमरीका चला गया था |

अध्यापक - ठीक है ! पिन्टू तुम क्यों नहीं आए ?

पिन्टू - सर , मैं चिंटू को एयरपोर्ट छोडने गया था |

....................................................................................................................................
रानू ( शानू से ) - यार इस बार मै अपनी दादी के यहां ठण्ड के मौसम में गया था वहां ठण्ड इतनी अधिक थी कि दादी ने भैंस का दूध दुहा , तो

वह फौरन आइसक्रीम बन गया |

शानू - और यार , मैं पिछली गर्मी में अपने दादाजी के यहां गया था | वहां गर्मी इतनी अधिक थी कि दादाजी ने प्लेट में एक अण्डा फोडा,तो फौरन आमलेट

No comments:

Post a Comment