Tuesday, December 31, 2013

Santa Jokes

संता: यार, मेरी बीवी ने तो मेरी जान खा रखी है पिछले हफ्ते उसने मुझसे 200 रुपये मांगे, परसों 500 मांगे, कल 1000 मांग रही थी और आज तो 2000 रुपये मांग लिए।

बंता: कमाल है आखिर इतने पैसों का वह करती क्या है?

संता: पता नहीं आज तक तो मैंने दिए नहीं।

...........................................................................
एक बार एक दम्पति में झगडा हो जाता है।

पत्नी: काश मैंने अपनी माँ की बात मान ली होती तो आज मुझे ये दिन ना देखना पड़ता।

पति: क्या मतलब? क्या तुम्हारी माँ ने तुम्हे मुझ से शादी करने से मना किया था?

पत्नी: और नहीं तो क्या?

पति: हे भगवान्, मैं आज तक उस नेक औरत के बारे में कितना बुरा सोचता था, जिसने मुझे बचाना चाहा।

...........................................................................
पति एक घरेलू प्राणी है , यह सभी घरों में अनिवार्य रूप से पाया जाता है।

इस घरेलू प्राणी को पालने का पूरा अधिकार पत्नी नामक ओहदे से सम्मानित महिला को प्राप्त होता है।

1. इसकी दो आंखे होती है जिससे यह मूक रहकर मात्र देखता है।

2. इसके दो कान होते है जिससे पत्नी कि डांट फटकार सुनता है।

3. इसका एक मुख होता है जिसके खुलने पर पूर्णतः पाबंदी होती है।

4. इसकी इकलौती कटी नाक में अदृश्य नकेल होती है।

5. यह काफी कुछ मनुष्य से मिलता जुलता प्राणी होता है।

6. वैसे पति होने से पूर्व यह मनुष्य कि श्रेणी में होता है।

पति के प्रकार
जोरू का गुलाम: यह प्रजाति हमारे देश में बहुतायत रूप से पायी जाती है। इस प्रजाति के पति टिकाऊ, मेहनती, सीधे व वफादार होते है। यह उम्दा नस्ल के होते है। डांट, मार, गालियाँ इन पर प्रभावहीन होती है। पालने के लिए यह पति सबसे अच्छे होते है।

जोरू का बादशाह: यह प्रजाति धीरे धीरे लुप्त होती जा रही है इसलिए सरकार जल्द ही इनके संरक्षण के लिए "बादशाह पति संरक्षण " नामक अभियान चलने जा रही है।

...........................................................................
जजः तुम्हे गिरफ्तार क्यों किया गया ?

चोर: पता नहीं साहब मैं तो सुबह-सुबह शॉपिंग कर रहा था और हवालदार साहब मुझे गिरफ्तार करके यहाँ ले आये।

जजः अच्छा लेकिन यह तो कोई गुनाह नहीं हुआ?

चोर: हां मैं भी कब से इन्हें यही समझाने की कोशिश कर रहा हूं।

जजः आप सुबह किस वक्त शॉपिंग कर रहे थे?

चोर: जी दुकान खुलने से पहले।

No comments:

Post a Comment