Monday, January 27, 2014

Hindi Joke

कबाडी की दुकान पर एक संगीतकार ने अपनी वायलिन दिखाते हुए पूछा -क्या दोगे ? कबाडी- इस टूटे-फूटे वायलिन का तो दस रुपया दूगा ! संगीतकार -बस दस रुपये ? इसे बजाना बन्द करने के लिए पचास रुपये तो मेरे पडोसी दे रहे थे
...............................................................................................
सेठानी - देखों आया , तुम अपनी तनख्वाह से ज्यादा तो बर्तन तोड देती हो | नौकरानी -किचन में बहुत भीड हो रही थी | सेठानी- नुकसान तो हमारा हुआ ना ? नौकरानी -मालकिन मेरी तनख्वाह बढा दीजिए , बर्तन कम हो जाएंगे तनख्वाह आगे निकल जाएगी
...............................................................................................
बस में बैठी हुई एक खूबसूरत युवती की गोद में कुत्ते का पिल्ला देखकर एक वृद्ध महिला ने कहा -बेटी ,अगर इस पिल्ले की जगह तुम्हारी गोद में कोई नन्हा -मुन्ना बच्चा होता , तो तुम्हारी सुंदरता में चार चांद लग जाते | सुंदर युवती ने बुरा सा मुंह बनाकर कहा -मैं शादी -शुदा नहीं हुं 
...............................................................................................
नेताजी - चिल्ला -चिल्ला कर कह रहे थे -हर आदमी को हर चीज मिलनी चाहिए | जो चीज तुम्हें अच्छी लगे ,ले लो | यदि तुम्हें भूख लगे तो खाने की दूकान लूट लो | यदि ठण्ड लगे तो दुकान का सबसे अच्छा सिला कोट उठा लो.... भाषण देने के बाद वे मंच से नीचे उतरे और चिल्लाए -अरे मेरी साइकिल कौन उठा ले गया 
...............................................................................................
गीता-दुनिया में कैसे- कैसे ४२० लोग भरे पडे है रिता-क्यों क्या हुआ | गीता- आज सवेरे दूधवाली मुझे खोटी अठन्नी दे गयी | रिता- कहा है वह अठन्नी | गीता -वह तो मेने सब्जीवालें को देकर सब्जी खरीद ली 
...............................................................................................
अध्यापक ( छात्रों से ) - अगर न्यूटन पेड़ के नीचे नहीं बैठते और उनके सिर के ऊपर सेब नहीं गिरता तो गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत हमें कैसे पता चलता |

्छात्र - सर ! बिलकुल सही कहा आपने , अगर न्यूटन हमारी तरह क्लास में बैठकर इसी तरह किताब पढ़ रहे होते तो वो भी कोई आविष्कार नहीं कर पाते


No comments:

Post a Comment