Thursday, January 30, 2014

Hindi jokes

नेताजी - चिल्ला -चिल्ला कर कह रहे थे -हर आदमी को हर चीज मिलनी चाहिए | जो चीज तुम्हें अच्छी लगे ,ले लो | यदि तुम्हें भूख लगे तो खाने की दूकान लूट लो | यदि ठण्ड लगे तो दुकान का सबसे अच्छा सिला कोट उठा लो.... भाषण देने के बाद वे मंच से नीचे उतरे और चिल्लाए -अरे मेरी साइकिल कौन उठा ले गया
................................................................................................................ 
कमल - वह कौन-सी शक्ति थी , जिसने तुम्हें अपनी प्रेमिका से समझौता करने पर विवश किया ?

विमल - जल शक्ति |

कमल - यार ठीक -ठीक बताओ , मजाक मत करो |

विमल - मै सच कह रहा हूं , मै उसके आंसू सहन नही कर सका 

................................................................................................................ 
घर में कलह होंने के बाद पति ने गुस्से में पंखे से रस्सी का फंदा लटकाया और स्टूल पर चडकर रस्सी को गले में डालने के लिए तैयार हो गया | पत्नी - जो ,कुछ करना है जल्दी करो | पति - तुम मुझे शांति से मरने भी नही दोगी? पत्नी - मुझे अभी स्टूल की जरुरत है |
................................................................................................................ 
सेठानी - देखों आया , तुम अपनी तनख्वाह से ज्यादा तो बर्तन तोड देती हो | नौकरानी -किचन में बहुत भीड हो रही थी | सेठानी- नुकसान तो हमारा हुआ ना ? नौकरानी -मालकिन मेरी तनख्वाह बढा दीजिए , बर्तन कम हो जाएंगे तनख्वाह आगे निकल जाएगी
................................................................................................................ 
बस में बैठी हुई एक खूबसूरत युवती की गोद में कुत्ते का पिल्ला देखकर एक वृद्ध महिला ने कहा -बेटी ,अगर इस पिल्ले की जगह तुम्हारी गोद में कोई नन्हा -मुन्ना बच्चा होता , तो तुम्हारी सुंदरता में चार चांद लग जाते | सुंदर युवती ने बुरा सा मुंह बनाकर कहा -मैं शादी -शुदा नहीं हुं

No comments:

Post a Comment