Wednesday, January 15, 2014

Latest Jokes

ग्राहक को आधी पीने पर चाय में चींटी मिली | उसने वेटर को बुलाकर और चींटी निकालकर उसके सामने रख दी | वेटर क्षमायाचना करता हुआ चाय का दुसरा प्याला लेने चला गया | यह देखकर बगल में बेठे व्यक्ति ने अनुरोध किया - बन्धु कृपया यह चींटी अब मुझे दे दों

........................................................................................................
प्रेमी -प्रेमिका ने जब एक दूसरे को विवाह का वचन दे दिया | प्रेमिका- परन्तु प्रिय , में एक बात मैं पहले साफ कर दूं -मुझे खाना पकाना नहीं आता | प्रेमी- कोई बात नहीं प्रिय , मैं भी पहले ही साफ किये देता हूं , मैं कवि हूं , मेरे घर में पकाने के लिए कुछ है ही नहीं |
.........................................................................................................
बॉयफ्रेंड - मै तुमसे शादी नहीं कर सकता | मेरे घर के लोग तुम्हें स्वीकार करने को तैयार नहीं है | गर्लफ्रेंड- तुम्हारे घर में कौन -कौन हैं ? बॉयफ्रेंड- एक बीवी और तीन बच्चे | 
.........................................................................................................
महिला ( डॊक्टर से ) - डॊक्टर साहब मेरा कान देख लीजिए । डॊक्टर - आप गलत जगह आ गई हैं । मैं डॊक्टर जरूर हूं पर मैंने संगीत में डॊक्टरी की है । महिला - इसीलिए तो आप के पास आई हूं । मेरे कानों में झुंझलाहट हो रही है । बताए कि मेरे कानों में कौनसा राग बज रहा है 
.........................................................................................................
अध्यापक - तुम कैसे सिद्ध करोगे कि साग-पात खाने वाले की निगाहें तेज होती है |

छात्र - सर , आज तक किसी ने बकरे या घोडे को चश्मा लगाते देखा है क्या 
.........................................................................................................
दो ग्रामीण महिलाएं आपस में बातें कर रही थी | एक ने पूछा -अरी , यह हस्बैड क्या होता हैं? दूसरे बोली - यह एक तरह का बैंड होता है जिसे बेलन से बजाया जाता है 
.........................................................................................................
भिखारी- कुछ पैसे दे दो , मां जी ! बुढिया -लो यह एक रुपया ले लो |

भिखारी -एक रुपया लेकर जाने लगा | बुढिया - सुनों भीख तो तुम्हें मिल गई अब थोडा आशीर्वाद तो दे दो | भिखारी -कार में तो बैठी हो , अब क्या आसमान में बैठना चाहती हो?

No comments:

Post a Comment