Wednesday, April 2, 2014

क्या आप जानते हैं कि पक्षी पंखों में चोंच क्यों मारते हैं?

undefined

आपने देखा होगा कि पक्ष‍ी अपने पंखों पर चोंच मारते रहते हैं। पक्षी ऐसा इसलिए करते हैं ताकि उनके पंख अपना काम ठीक तरह से करते रहें। बहुत से पक्षियों की पूंछ कओरिजिपर एप्रीन ग्लैण्ड होती है। इस ग्लैण्ड से तैलीय पदार्थ स्त्रावित होता है। पक्षी चोंच की मदद से इस तेल को अपने पंखों पर फैला देते हैं।

ऐसा करने पर उनके पंख पानी में गीले नहीं होते हैं और पानी उन से फिसल जाता है। वरना पक्षियों के पंख पानी से भारी हो जाने पर उन्हें उड़ने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

अलग-अलग पक्षियों में अपने वातावरण के अनुसार प्रीन ग्लैण्ड्स होती है। जिन्हें इस तरह की सुरक्षा की ज्यादा जरूरत होती है उन पक्षियों में ये ग्रंथियां ज्यादा होती हैं।

अपने पंखों की सफाई के पीछे बैक्टीरिया और परजीवियों से छुटकारा पाना भी शामिल है। पंछियों के पंखों की सफाई नियमित रूप से होनी जरूरी है जिससे उन्हें उड़ने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

No comments:

Post a Comment