Wednesday, April 9, 2014

कुछ रोचक बातें...



* वाराणसी को विश्व का सबसे ऐतिहासिक नगर कहा जाता है, जहां पर मनुष्यों का निवास लगातार रहा हो।

* 1896 तक भारत विश्व का एकमात्र हीरा उत्पादक देश था।

* शुक्र ग्रह की सतह का तापमान 351‍ डिग्री से./ 864 डिग्री फे. है, ‍जो किसी भी ग्रह की सतह का सबसे अधिक तापमान है।

* हवा में मौजूद 90 प्रतिशत जल वाष्प महासागरों से आती है।

* अधिकांश पक्षी बैंगनी रंग को नहीं देख पाते हैं इसी कारण शिकारी बैंगनी वस्त्र पहन कर शिकार करते हैं।

* ज्यादातर बिल्लियां 30 फुट ऊपर से कूदने के बाद भी जिंदा रह सकती हैं।

No comments:

Post a Comment