तुम चीनी भाषा पढ सकते..
एक बच्चे ने दूसरे बच्चे से पूछा - क्या
तुम चीनी भाषा पढ सकते हो ?
दूसरे बच्चे ने कहा - हां , अगर वह हिंदी तथा अंग्रेजी में लिखी हो तो....
दूसरे बच्चे ने कहा - हां , अगर वह हिंदी तथा अंग्रेजी में लिखी हो तो....
...................................................................................................................
पिता ( बेटे से ) - देखों बेटे , जुआ नहीं खेलते..
पिता ( बेटे से ) - देखों बेटे , जुआ नहीं
खेलते | यह ऐसी आदत हैं कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे , परसों जीतोगे तो
उससे अगले दिन हार जाओगे |
बेटा - बस , पिताजी ! मैं समझ गया , आगे से मैं एक दिन छौड़कर खेला करूंगा |
बेटा - बस , पिताजी ! मैं समझ गया , आगे से मैं एक दिन छौड़कर खेला करूंगा |
...................................................................................................................
एक तोता...
एक तोता एक कार से टकरा गया, तो उस कार
वाले ने उसे उठआ कर पिन्जरा मे डल दिया /दूसरे दिन जब तोते को होश आया, वह
बोला,आईला! जेल,कार वाला मर गया क़्या
...................................................................................................................
परियों के पंख होते हैं..
छोटी - सी लड़की ने अपनी मां से पूछा -
मम्मी , तुमने कहा था ना कि परियों के पंख होते हैं और वह उड़ सकती हैं ना
?
मम्मी - हां बेटी , कहा था |
लड़की - कल रात डैडी आया को कह रहे थे कि वह तो परी हैं | वह कब उड़ेगी मम्मी ?
मम्मी ( छोटी सी लड़की से ) - सुबह होते ही उड़ जाएगी बेटी
मम्मी - हां बेटी , कहा था |
लड़की - कल रात डैडी आया को कह रहे थे कि वह तो परी हैं | वह कब उड़ेगी मम्मी ?
मम्मी ( छोटी सी लड़की से ) - सुबह होते ही उड़ जाएगी बेटी
...................................................................................................................
कम उम्र से किराये में छुट..
रेल के डिब्बे में चिंटू की मां ने चिंटू
से कहा - चुपचाप बैठे रहो | शरारत की , तो मारूंगी |
चिंटू - तुमने मुझे मारा , तो मैं टिकट चेकर को अपनी उम्र बता दूंगा
चिंटू - तुमने मुझे मारा , तो मैं टिकट चेकर को अपनी उम्र बता दूंगा
...................................................................................................................
छोटा बच्चा अपना रिजल्ट..
छोटा बच्चा अपना रिजल्ट लेकर आया और पिता
से बोला, पापा आप बहुत किस्मत वाले हैं |
पिता - कैसे बेटा ?
बच्चा - क्योंकि मैं फेल हो गया हूं | आपको मेरे लिए नयी किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी
पिता - कैसे बेटा ?
बच्चा - क्योंकि मैं फेल हो गया हूं | आपको मेरे लिए नयी किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी
...................................................................................................................
मम्मा क्या मैं भगवान की तरह..
बच्चा - मम्मा क्या मैं भगवान की तरह दिखता
हूं ?
मम्मी - नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा |
मम्मी - नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा |
बच्चा -
क्योंकि मम्मा मैं कहीं भी जाता हूं तो सब यही कहते हैं कि हे भगवान फिर आ गया
No comments:
Post a Comment