Sunday, August 18, 2013

मेरी मुर्गी मर गई

संता रो रहा था!

बंता: तुम क्यों रो रहे हो?

संता: मेरी मुर्गी मर गई है!

बंता: इतना तो मैं अपने बाप के मरने पर भी नहीं रोया था!

संता: तुम्हारा बाप कौन सा अंडे देता था!


*********************


SANTA BANTA JOKES: तुम प्रेगनेंट हो

संता एक पार्टी में गया और एक लड़की को डांस के लिए प्रपोज किया.

लड़की: मैं बच्चे के साथ डांस नहीं करती.

संता : ओह, सॉरी मुझे पता नहीं था कि तुम प्रेगनेंट हो.


*********************


SANTA BANTA JOKES:बीबी के मरने की खबर

डॉक्टर: आपकी बीवी अब सिर्फ दो दिन की मेहमान है. आई एम सॉरी.

संता: सॉरी की कोई बात ही नहीं है डॉक्टर साहब, जब 20 साल निकल गये तो 2 दिन भी निकल ही जाएंगे.


*********************


SANTA BANTA JOKES: दांत एक देना पर लीवर 32

एक दुखी शराबी शराब पीते-पीते मर गया

जब वह भगवान के पास गया तो भगवान ने उससे पूछा: बोलो बेटा तुम्हें क्या चाहिए और तुम इतना दारू क्यूं पी रहे हो.

शराबी: प्रभु अगले जन्म में दांत भले ही एक देना पर लीवर 32 देना.

*********************

संता सिंह की शायरी- आम जनता के लिए

आज मौसम मस्ताना है इसलिए संता जी शायरी करने के मूड में हैं, तो गौर फरमाइए.
मोहब्बत दिलों को आवारा बना देती है,
गर्दिश में रहने वालों को सितारा बना देती है,
ये अपनी हद में रहे तो ठीक है,
वरना किसी को मम्मी और किसी को पापा बना देती है.

***************

Types of Girls (Santa Banta Jokes): लड़कियों के प्रकार

संता : यार बंता लड़कियां कितने तरह की होती हैं?
बंता : यार संता लड़कियां दो तरह की होती हैं. एक जो बोरिंग होती हैं यानि जो धूप में भी छतरी लेकर जाती हैं और दूसरी वह जो मजेदार होती हैं यानि जो बारिश के दिन जानबूझ कर छाता घर पर भूल जाती हैं.

***************

एक दुख भरी शायरी

एक दुखी प्रेमिका ने अपने प्रेमी के लिए एक शायरी लिखी है, जरा ध्यान से सुनिए:
फूलों का राजा,
बहारों का शहजादा,
दिल तोड़ कर चला गया,
कुत्ता कमीना हरामजादा.

***************

Santa’s Shayari: संता की शायरी

संता: अरे बंता तुम रो क्यूं रहे हो?
बंता: यार क्या कहूं यह दुनिया बड़ी जालिम है.
संता: पर हुआ क्या.
बंता: स्टूडेंट के दर्द को यूनिवर्सिटी वाले क्या जानें,
कॉलेज के रिवाजों को घरवालें क्या जानें,
होती है कितनी तकलीफ एक लड़की को पटाने में,
यह दरवाजे पर बैठा उसका बाप क्या जानें.
***************

Santa’s Answer : संता का जवाब
टीचर ने संता से एक साथ 3 सवाल पूछे कि तुम्हारा घर यहां से कितनी दूर है, तुम्हारी फेवरेट टीचर कौन है, मुर्गी एक दिन में कितने अंडे देती है?
संता ने भी तीनों सवाल का जवाब एक ही उत्तर में दे दिया : यहां से दो किलोमीटर की दूरी पर, इंग्लिश वाली मैडम, हर रोज एक अंडा देती है. (अब इस वाक्य को बिना कॉमा के पढ़ें)

***************

Santa and Science Teacher: संता का साइंस

साइंस टीचर: कंकाल किसे कहते हैं?

संता: सर कंकाल उस आदमी को कहते हैं जिसने डाइटिंग शुरु तो की पर बेचारा खत्म करना भूल गया.

*********************
रोटी : Santa Banta Jokes

एक भिखारी ने दरवाजे पर आवाज लगाई: दाता के नाम पर रोटी दे दो.

भीतर से आवाज आई, मम्मी घर में नहीं हैं.

भिखारी: मैं रोटी मांग रहा हूं, तुम्हारी मम्मी नहीं.


****************


संता की कंजूसी : Santa Banta Jokes

संता: ज़रा, टूथब्रश देना, मेरे ब्रश का एक बाल टूट गया है.

दुकानदार: एक ही बाल तो टूटा है, नया लेकर क्या करोगे?

संता: जो टूटा था, वह आखिरी बाल था.


****************


पापा नहीं पापी : Santa Banta Jokes

संता जी अपनी पत्नी और छोटी बच्ची के साथ खरीदारी करने निकले. बच्ची ने पपीता देखकर कहा, ‘ पापा पपीता खरीद दीजिए’.

संता जी ने कहा, ‘अरे यह कोई पपीता है, यह तो पपीती है, पपीता तो अपने पंजाब में होता है. ‘

आगे चलकर बच्ची को सन्तरा दिखा. बच्ची ने फिर कहा, ‘ पापा सन्तरा खरीद दीजिए’.

संता ने फिर वही दोहराया, ‘अरे यह कोई सन्तरा है, यह तो सन्तरी है, सन्तरा तो अपने पंजाब में होता है’.

कुछ और आगे चलने के बाद बच्ची को केला दिखा. बच्ची ने अब केला खरीदने का आग्रह किया. संता जी ने फिर वही कहा, ‘अरे यह कोई केला है, यह तो केली है , केला तो अपने पंजाब में होता है’.

इस बार संता की पत्नी आपे से बाहर हो गई. बोली, ‘ चुप रह बेटी ! यह कोई पापा हैं, यह तो पापी हैं, पापा तो अपने पंजाब में हैं.


****************


नेकी कर दरिया में डाल : Santa Banta Jokes

संता ने दरिया में डूबते हुए एक आदमी को बचाया और फिर वापिस दरिया में फेंक दिया.

बंता (संता से) – तुमने ऐसा क्यों किया?

संता – कहावत है नेकी कर दरिया में डाल.


No comments:

Post a Comment