मजेदार चुटकुले: सरकारी नौकरी
मजेदार
चुटकुले: पाकिस्तानी
आर्मी
चाइना ने
पाकिस्तान एयर फोर्स को एक लड़ाकू विमान दिया.
चाइनीज ट्रेनर
(पाकिस्तानी आर्मी से): उपर जाने के लिए ये बटन दाबना. बायें मुड़ने के लिए ये बटन
दाबना. दायें मुड़ने के लिए ये बटनदाबना. तभी एक पाकिस्तानी अफसर ने पूछा.
.
पाकिस्तानी
आर्मी: सर नीचे जाने के लिए कौन सा बटन दबाएं?
चायनीज ट्रेनर: वो
काम तुम भारतीय वायु सेना पर छोड़ दो.
मजेदार
चुटकुले: शराब के ग्लास में
कीड़ा
एक कीड़ा शराब से
भरे ग्लास में गिर गया. . . . .
अंग्रेज: ग्लास दूर फेंक कर वहां से
चला जाता है.
अमेरिकन: कीड़ा बाहर फेंक कर बीयर पी
जाता है.
चीनी: कीड़ा खाकर फिर बीयर पी
लेताहै.
हिंदुस्तानी: कीड़े को चीनी को बेचता
है और बीयर अमेरिकन को और फिर अपने लिए दूसरी बीयर खरीदता है.
पाकिस्तानी: उसके बीयर में कीडा डालने
के लिए हिन्दुस्तानी को जिम्मेदार ठहराता है. उस मुद्दे को काश्मीर से जोड़ता है.
चीनी से सैनिक मदद मांगता है और अमेरिकन से दूसरी बीयर के लिए उधार मांगता
है.
मजेदार चुटकुले: सरकारी नौकरी
सरकारी बस में
बैठना नहीं,
सरकारी स्कूल में
पढ़ना नहीं,
सरकारी डॉक्टर से
इलाज करवाना नहीं,
सरकारी होटल में
रहना नहीं,
लेकिन नौकरी
सरकारी ही चाहिए.
Humorous
Jokes in Hindi
No comments:
Post a Comment