Wednesday, October 2, 2013

अजब सवाल

भिंडी को लेडी फिंगर क्यों कहते हैं?http://navbharattimes.indiatimes.com/hansimazakshow/23304299.cmsभिंडी को लेडी फिंगर क्यों कहते हैं?- Hansimazak - Navbharat Times:
अजब सवाल
भिंडी का नाम लेडी फिंगर क्यों रखा गया है?
(हमारी रीडर अनामिका चंद्रा ने भेजा है हमें यह सवाल।)

गजब जवाब
भिंडी लेडी की फिंगर की तरह पतली होती है, शायद इसीलिए! अमर पाल

क्योंकि नाम रखने वाले को पुरुषों की उंगलियां पसंद नहीं होंगी!
श्रुति गुप्ता

लेडी फिंगर तो अच्छी है, पर फिर पुरुषों के नाम पर भी कोई सब्जी क्यों नहीं?
अभिषेक सिन्हा
.......................................................................................................
चोर की दाढ़ी में तिनका क्यों?
 
http://navbharattimes.indiatimes.com/hansimazakshow/22934100.cmsचोर की दाढ़ी में तिनका क्यों?- Hansimazak - Navbharat Times:
अजब सवाल
चोर की दाढ़ी में ही क्यों, मूंछ में क्यों नहीं अटकता है तिनका?
(यह अजब सवाल भेजा है हमारे रीडर मुकेश राज ने)

गजब जवाब
क्योंकि चोर की मूंछें नत्थूलाल के जैसी नहीं होती, वरना...
संग्राम सिंह

क्योंकि चोर भी हम सब की तरह मुंह से खाता है, नाक से नहीं।
रेखा जैन
.......................................................................................................
मन में लड्डू ही क्यों फूटते हैं?http://navbharattimes.indiatimes.com/hansimazakshow/22619094.cmsमन में लड्डू ही क्यों फूटते हैं?- Hansimazak - Navbharat Times:
अजब सवाल
मन में लड्डू ही क्यों फूटते हैं कोई और मिठाई क्यों नहीं फूटती?
(यह अजब सवाल भेजा है हमारे रीडर आलोक सिंह ने)

गजब सवाल
लड्डू फूट कर भी बूंदी बन जाता है, तो उसे खाना आसान होता है।
रोहित कुमार

लड्डू बाकी मिठाइयों से सख्त होता है इसलिए मन उसे फोड़ कर खाता होगा।
चंदन मिश्रा
.......................................................................................................
'जेबरा' क्रॉसिंग क्यों कहते हैं?http://navbharattimes.indiatimes.com/hansimazakshow/22227747.cms'जेबरा' क्रॉसिंग क्यों कहते हैं?- Hansimazak - Navbharat Times:
अजब सवाल
सड़क पर क्रॉसिंग को 'जेबरा' का नाम क्यों दिया गया है?
(हमारे रीडर सुजीत रॉय ने भेजा है यह अजब सवाल।)

गजब जवाब
सिंपल है, क्योंकि वहां जेबरा जैसी लाइन्स होती हैं!
प्रदीप ठक्कर

क्योंकि जेबरा धीरे चलता है और क्रॉसिंग पर ट्रैफिक रुक जाता है और फिर लोग धीरे-धीरे सड़क पार करते हैं। शायद इसीलिए! :P
जीवन सैनी

नाम में क्या रखा है? जेबरा कहो या जिराफ! बस उसका डिजाइन ही जेबरा वाला होता है।
अशोक कुमार
.......................................................................................................
नाच न जाने, तो आंगन टेढ़ा कैसे हो गया?
http://navbharattimes.indiatimes.com/hansimazakshow/22226527.cmsनाच न जाने, तो आंगन टेढ़ा कैसे हो गया?- Hansimazak - Navbharat Times:
अजब सवाल
नाच न जाने, तो आंगन टेढ़ा कैसे हो गया?
(यह अजब सवाल हमारे एक रीडर सुदश अग्रवाल ने हमें भेजा है)


गजब जवाब
छत और दीवीरों के टेढ़े होने से क्या होगा, आंगन के टेढ़े होने से नाचना मुश्किल होगा।
अमित राठौर, नई दिल्ली


नाचना नहीं आता तभी तो आंगन को टेढ़ा कह दिया।
राज, चंडीगढ़
.......................................................................................................
'झूठ बोले, काला कौआ काटे' क्यों कहते हैं? http://navbharattimes.indiatimes.com/hansimazakshow/22067977.cms'झूठ बोले, काला कौआ काटे' क्यों कहते हैं?- Hansimazak - Navbharat Times:
अजब सवाल
'झूठ बोले, काला कौआ काटे' यह कहावत क्यों बनाई गई है?
(यह सवाल हमारी रीडर कोमल खुराना ने पूछा है।)

गजब जवाब
शायद दुनिया के सबसे पहले झूठे को काले कौए ने काटा होगा।
तृप्ति जैन

क्योंकि अब प्राचीन काल की तुलना में झूठों और कौओं की संख्या काफी बढ़ गई है, शायद इसीलिए कहते होंगे!
अभय मान

क्योंकि झूठ को हमेशा काला माना जाता है और सच को सफेद, और कौए से काला कोई दूसरा पक्षी नहीं, इसीलिए यह कहावत बना दी होगी।
अभिनव शुक्ला
.......................................................................................................
धोबी को कुत्ता न घर का न घाट का..तो कहां का?
http://navbharattimes.indiatimes.com/hansimazakshow/21911569.cmsधोबी को कुत्ता न घर का न घाट का..तो कहां का?- Hansimazak - Navbharat Times:
अजब सवाल
धोबी को कुत्ता न घर का न घाट का..तो कहां का?
(यह अजब सवाल हमें हमारे रीडर हरीश गुप्ता ने भेजा है।)

गजब जवाब
धोबी को कुत्ता न घर का न घाट का..तो गली का। :p
सुजाता

धोबी को कुत्ता न घर का न घाट का..तो धोबन का। ;)
पंकज शर्मा

जो रख लो भई उसी का। और बेचारा कहां जाएगा, बेजुबान जीव।
अमन सिंह

No comments:

Post a Comment