Monday, October 7, 2013

फेसबुक Jokes

संता-बंता के सवाल-जवाबhttp://navbharattimes.indiatimes.com/hansimazakshow/23605505.cmsसंता-बंता के सवाल-जवाब- Hansimazak - Navbharat Times:

संता: मेरे पास चार ईंटें थीं। मैं हेलिकॉप्टर से जा रहा था, तो मैंने एक ईंट नीचे फेंक दी। अब मेरे पास कितनी ईंटें बचीं?
बंता: तीन।
....................................................
संता: तीन स्टेप्स में बता- हाथी को फ्रिज में कैसे रखेंगे?
बंता: सबसे पहले फ्रिज खोलेंगे, फिर हाथी को उसमें रखेंगे और फिर फ्रिज बंद कर देंगे।
....................................................
संता: अब चार स्टेप्स में बता- हिरण को फ्रिज में कैसे रखेंगे?
बंता: सबसे पहले फ्रिज खोलेंगे। उसमें से हाथी को बाहर निकालेंगे और फिर हिरण को अंदर रख देंगे। इसके बाद फ्रिज बंद कर देंगे।
....................................................
संता: आज जंगल में शेर का जन्मदिन मनाया जा रहा है। वहां एक को छोड़ कर बाकी सभी जानवर मौजूद हैं। बता कौन गैरमौजूद है?
बंता: हिरण। क्योंकि वह फ्रिज में बंद है।
....................................................
संता: बता, एक बूढ़ी औरत मगरमच्छों के तालाब को कैसे पार करेगी?
बंता: बड़ी आसानी से। सारे मगरमच्छ तो शेर के जन्मदिन की पार्टी में गए हुए हैं!
....................................................
संता: आखिरी सवाल। वह बूढी औरत तालाब पार करते हुए मर गई। ऐसा कैसे हुआ?
बंता: तालाब में फिसल गई होगी...
संता: अबे गधे, उसके सिर पर ईंट गिर गई थी, जो मैंने हेलिकॉप्टर से नीचे फेंक दी थी!
....................................................

No comments:

Post a Comment