Monday, October 7, 2013

Santa banta Jokes

संता को उसका ससुर जूते मार रहा था।
संता को उसका ससुर जूते मार रहा था।
आदमी- क्यों मार रहे हो?
ससुर- मैंने इसे हॉस्पिटल से एसएमएस किया। तुम बाप बन गए हो, इसने अपने सारे दोस्तों को फारवर्ड कर दिया। 




............................................................

डर गई संता-भाई, लड़की क...



डर गई संता-भाई, लड़की कैसे पटाऊँ? बंता-रास्ते चलते किसी भी लड़की को अचानक पीछे से पकड़ लेना, अगर वो हँस दे तो समझना पट गई। संता-और उसने शोर मचा दिया तो. बंता-तो बोलना दीदी डर गई-दीदी डर गई।  





............................................................

देख रहा हूं घोंचूजी (पुत्र से)-...



देख रहा हूं घोंचूजी (पुत्र से)-आजकल मैं देख रहा हूं कि जब भी मैं तुम्हारी पिटाई करता हूं, तुम कोई प्रतिक्त्रिया नहीं करते हो, कैसे अपना गुस्सा कंट्रोल करते हो तुम? पुत्र-मैं तुरंत जाकर टॉयलेट साफ करने लगता हूं। घोंचूजी-इससे गुस्सा शांत करने में कैसे मदद मिलती है? पुत्र-वो ऐसे कि मैं टॉयलेट की सफाई के लिए आपका टूथब्रश इस्तेमाल करता हूं।



............................................................

पड़ोसन के साथ पत्‍‌नी (...



पड़ोसन के साथ पत्‍‌नी (आधी रात पड़ोसन के साथ घर लौटे पति से बोली)-पड़ोसन के साथ फिल्म देखने जाने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई? पति-अरे पगली! आजकल बीवी, बच्चों के साथ देखने लायक फैमिली फिल्म बनती ही कहां है। 


No comments:

Post a Comment