Monday, August 4, 2014

बॉक्स ऑफिस पर 'किक' का दूसरा वीकेंड 200 करोड़ से दो कम दूर

दूसरा वीकेंड भी 'किक' के लिए बेहतरीन रहा। शुक्रवार को 9.22, शनिवार को 10.62 और रविवार को 14.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन 'किक' ने किया। इस तरह से यह फिल्म दूसरे वीकेंड में 34.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही। 

दस दिनों में किक का कुल कलेक्शन हो गया 198.11 करोड़ हो गया है। दो सौ करोड़ क्लब में थ्री इडियट्स, धूम 3, चेन्नई एक्सप्रेस और कृष 3 जैसी फिल्में शामिल हैं। सलमान की पहली बार कोई फिल्म दो सौ करोड़ क्लब में शामिल होगी। इस वर्ष यह कामयाबी पहली बार किसी फिल्म को मिलेगी।
Kick
PR

No comments:

Post a Comment