एक दिन बादशाह अकबर ने कागज पर पैन्सिल से एक लंबी लकीर खींची और बीरबल को बुला कर कहा: बीरबल कुछ ऐसा करो कि न तो यह लकीर घटाई जाए और न ही मिटाई जाए लेकिन छोटी हो जाए?
बीरबल ने फौरन उस लकीर के नीचे एक दूसरी लकीर पहली से बड़ी खींच दी.
बीरबल बोले: अब आप की लकीर इससे छोटी हो गई.
..............................................................................................................
बहु: मां जी, ये अभी तक नहीं आए, कहीं किसी दूसरी लड़की के साथ…
सास: अरे कलमुंही, तू हमेशा उल्टा क्यूं सोचती है? ऐसा भी तो हो सकता है कि किसी ट्रक के नीचे आ गया हो.
..............................................................................................................
संता अपनी पहली सुहागरात की रात अपनी नई नवेली दुल्हन चमेली को सहलाते हुए बोला: तुम्हें पता है! मैं ना हमारी शादी से पहले छह: सात लड़कियों के साथ सबंध रख चुका हूं.
नई नवेली दुल्हन चमेली ने मुस्कुरा कर जबाव दिया: मुझे तो पहले से ही पता था, जब हमारी कुंडली इतनी अच्छी मिली है तो दोनों की आदतें भी जरूर मिलेंगी ही ना..
नई नवेली दुल्हन चमेली ने मुस्कुरा कर जबाव दिया: मुझे तो पहले से ही पता था, जब हमारी कुंडली इतनी अच्छी मिली है तो दोनों की आदतें भी जरूर मिलेंगी ही ना..
..............................................................................................................
पत्नी: अगर मैं खो गई तो तुम क्या करोगे?
संता: निर्मल बाबा के पास जाऊंगा.
पत्नी: कितने अच्छे हो, क्या कहोगे उनसे?
संता: मैं बोलूंगा कि हुजूर आपकी कृपा आनी शुरू हो गई है.
No comments:
Post a Comment