Tuesday, August 12, 2014

गले में पानी फंस गया

संता एक दिन प्लेन से कहीं जा रहा था. अचानक उसने पायलट को देखा और प्लेन के पायलट से हेडफोन छीन रहा था.
पायलट: ये क्या कर रहे हो?
संता: टिकट के पैसे हम लोग दें और गाने तू अकेला सुनेगा.
************** :evil: :-x :mrgreen:  ********************

एक दिन संता अपने दोस्त की बारात में गया. वह खाने का इंतजार कर रहा था और वेटर बार-बार पानी परोसे जा रहा था.
संता (परेशान होकर): मेरे गले में पानी फंस गया है. थोड़े रसगुल्ले दो.
*************** :roll: :-? :mrgreen:  *******************

संता पुलिस स्टेशन एफआईआर लिखाने गया.
संता: मुझे फोन  पर धमकी मिल रही है.
पुलिस: कौन तुम्हें धमकी दे रहा है?
संता: कस्टमर केयर वाले!
.
.
बोलते हैं….
‘बिल न भरा, तो काट देंगे…”
**************** ;-) :mrgreen: :mrgreen:  ********************

फकीर (संता से): सुनो बेटा! तेरी बीवी में एक चुड़ैल की आत्मा घुस गई है. उपाय करवाओ.
संता: उपाय क्यों बाबा? अगर दो बहनें आपस में गले मिल रही हैं तो इस में हर्ज ही क्या है?

No comments:

Post a Comment