Tuesday, December 31, 2013

Santa Jokes

संता: यार, मेरी बीवी ने तो मेरी जान खा रखी है पिछले हफ्ते उसने मुझसे 200 रुपये मांगे, परसों 500 मांगे, कल 1000 मांग रही थी और आज तो 2000 रुपये मांग लिए।

बंता: कमाल है आखिर इतने पैसों का वह करती क्या है?

संता: पता नहीं आज तक तो मैंने दिए नहीं।

...........................................................................
एक बार एक दम्पति में झगडा हो जाता है।

पत्नी: काश मैंने अपनी माँ की बात मान ली होती तो आज मुझे ये दिन ना देखना पड़ता।

पति: क्या मतलब? क्या तुम्हारी माँ ने तुम्हे मुझ से शादी करने से मना किया था?

पत्नी: और नहीं तो क्या?

पति: हे भगवान्, मैं आज तक उस नेक औरत के बारे में कितना बुरा सोचता था, जिसने मुझे बचाना चाहा।

...........................................................................
पति एक घरेलू प्राणी है , यह सभी घरों में अनिवार्य रूप से पाया जाता है।

इस घरेलू प्राणी को पालने का पूरा अधिकार पत्नी नामक ओहदे से सम्मानित महिला को प्राप्त होता है।

1. इसकी दो आंखे होती है जिससे यह मूक रहकर मात्र देखता है।

2. इसके दो कान होते है जिससे पत्नी कि डांट फटकार सुनता है।

3. इसका एक मुख होता है जिसके खुलने पर पूर्णतः पाबंदी होती है।

4. इसकी इकलौती कटी नाक में अदृश्य नकेल होती है।

5. यह काफी कुछ मनुष्य से मिलता जुलता प्राणी होता है।

6. वैसे पति होने से पूर्व यह मनुष्य कि श्रेणी में होता है।

पति के प्रकार
जोरू का गुलाम: यह प्रजाति हमारे देश में बहुतायत रूप से पायी जाती है। इस प्रजाति के पति टिकाऊ, मेहनती, सीधे व वफादार होते है। यह उम्दा नस्ल के होते है। डांट, मार, गालियाँ इन पर प्रभावहीन होती है। पालने के लिए यह पति सबसे अच्छे होते है।

जोरू का बादशाह: यह प्रजाति धीरे धीरे लुप्त होती जा रही है इसलिए सरकार जल्द ही इनके संरक्षण के लिए "बादशाह पति संरक्षण " नामक अभियान चलने जा रही है।

...........................................................................
जजः तुम्हे गिरफ्तार क्यों किया गया ?

चोर: पता नहीं साहब मैं तो सुबह-सुबह शॉपिंग कर रहा था और हवालदार साहब मुझे गिरफ्तार करके यहाँ ले आये।

जजः अच्छा लेकिन यह तो कोई गुनाह नहीं हुआ?

चोर: हां मैं भी कब से इन्हें यही समझाने की कोशिश कर रहा हूं।

जजः आप सुबह किस वक्त शॉपिंग कर रहे थे?

चोर: जी दुकान खुलने से पहले।

पति की फरमाइश?

पत्नी: खाने में क्या बनाऊं?

पति: कुछ भी बना लो, क्या बनाओगी?

पत्नी: जो आप कहो?

पति: दाल चावल बना लो।

पत्नी: सुबह ही तो खाये थे।

पति: तो रोटी सब्जी बना लो।

पत्नी: बच्चे नहीं खायेंगे।

पति: तो छोले पूरी बना लो।

पत्नी: मुझे तली हुई चीज़ें भारी लगती हैं।

पति: अंडे की भुर्जी बना लो।

पत्नी: आज वीरवार है।

पति: परांठे?

पत्नी: रात को परांठे नहीं खाने चाहिए।

पति: होटल से मंगवा लेते हैं।

पत्नी: रोज-रोज बाहर का नहीं खाना चाहिए।

पति: कढ़ी चावल?

पत्नी: दही नहीं है।

पति: इडली सांभर?

पत्नी: समय लगेगा, पहले बोलना था।

पति: एक काम करो मैग्गी बना लो।

पत्नी: पेट नहीं भरता मैग्गी से।

पति: तो फिर क्या बनाओगी?

पत्नी: जो आप बोलो।

Hindi Funny Jokes

एक डॉक्टर के घर कि पानी कि पाइप टूट गयी उसने प्लम्बर को बुलाया।

प्लम्बर पहुँच गया उसने पाइप को चैक किया और फिर पाइप को जोड़कर डॉक्टर को 2000 रूपए का बिल पकड़ाया।

डॉक्टर ने हैरानी के साथ कहा,"अरे यह तो हास्यास्पद है एक दिन में मैं भी इतने पैसे नही कमा पाता।"

प्लम्बर ने कहा,"मैं भी नही कमा पाता था जब मैं डॉक्टर था।" 

..........................................................................................
एक मोहल्ले में सुबह सुबह एक शराबियों की टोली निकली जिसने की बहुत ज्यादा शोर मचा रखा था।

मोहल्ले के चौराहे पर वे सब बैठ गए और जोर जोर से चिल्लाते हुए बाते करने लगे।

पास वाले घर से एक महिला ने शराबियों को आवाज दी कि शोर मचाना बंद करो और यहाँ से चले जाओ।

तभी उन में से एक शराबी बोला, "अरे क्या आप बता सकती हैं कि इधर बंता कहाँ पर रहता है?"

महिला ने जवाब दिया,"जी हाँ वो मेरे पति हैं।"

शराबी ने कहा, " तो क्या आप आकर उसे यहाँ से ले जा सकती हैं ताकि हम भी अपने अपने घर चले जाएँ।"

..........................................................................................
एक यात्री आया और बोला: भाई साइड में हो जायें, मुझे भी बैठना है।

पप्पू तुझे पता नहीं मैं कौन हूँ?

यात्री डर के दूसरी जगह पर जाकर बैठ गया।

फिर एक पहलवान आया और बोला, साइड में हो जा छोटू मुझे भी बैठना है।

पप्पू ने उसे भी रोब दिखाते हुए बोला, तुझे पता नहीं मैं कौन हूँ?

पहलवान ने पप्पू की गर्दन पकड़ के उठा लिया और बोला, हां, बोल तू कौन है?

पप्पू जी मैं 'बीमार' हूँ, 2 दिन से तेज़ बुखार है।

..........................................................................................
एक महिला एक शॉपिंग माल से सामान खरीदने गयी जब वह काउंटर पर पेमेंट करने गयी तो कैशियर ने उसे पूछा,"कैश या कार्ड?"

तब महिला अपने पर्स को खोलती है और कैश पेमेंट कर देती है।

जब वह पर्स बंद करने लगी तो कैशियर की नजर पर्स में रखे टेलीविजन के रिमोट कण्ट्रोल पर पड़ी!

कैशियर ने पूछा, "मैडम क्या आप इस रिमोट कण्ट्रोल को हमेशा अपने पास रखती हैं?"

महिला ने कहा, "नही मेरे पति ने क्रिकेट देखने के चक्कर में मेरे साथ शॉपिंग पर आने के लिए मना कर दिया तो मुझे बहुत बुरा लगा और मैं रिमोट ही उठा कर ले आयी।" 

..........................................................................................
लम्बी हवाई यात्रा करते हुए आइन्स्टीन और बंता एक दूसरे के सामने बैठे हुए थे।

आइन्स्टीन ने कहा, "चलो एक खेल खेलतें हैं, मैं एक प्रश्न पूछता हूँ अगर तुम्हें उसका जवाब न आये तो तुम मुझे 5 डॉलर देना अगर मुझे जवाब नहीं आएगा तो मैं तुम्हें 500 डॉलर दूंगा।"

आइन्स्टीन ने पहले प्रश्न पूछा, "धरती से चंद्रमा की दूरी कितनी है?"

बंता ने कुछ नहीं कहा और अपनी जेब से 5 डॉलर निकाले।

अब बंता की बारी थी उसने आइन्स्टीन से पूछा, "ऐसा क्या है जो तीन पैरों पर पहाड़ी पर चढ़ता है और चार पैरों पर वापिस उतरता है?"

आइन्स्टीन ने नेट पर खोजना शुरू कर दिया उसने अपने सभी दोस्तों को पूछा, और एक घंटे के बाद उसने बंता को 500 डॉलर दे दिए, आइन्स्टीन ने पागल होते हुए पूछा, "अब बताओ वो क्या है जो तीन पैरों पर पहाड़ी पर चढ़ता है और चार पैरों पर उतरता है?"

बंता ने जेब से 5 डॉलर निकाले और आइन्स्टीन को दे दिए।

..........................................................................................
एक आदमी बार से निकला और अपनी गाड़ी में जाकर घुसा, वह जैसे ही गाड़ी चलाने लगा अभी 500 मीटर ही गया होगा कि पुलिस वाले ने उसे रोक लिया।

पुलिस अफसर: सर प्लीज हमें जांच करनी है कहीं आप पीकर तो गाड़ी नहीं चला रहे हैं। क्या आप अपनी सांस इस मशीन पर छोड़ेंगे?

आदमी: जी माफ़ कीजिये मैं ऐसा नहीं कर सकता मुझे दमा है, अगर मैंने इस मशीन पर सांस छोड़ी तो मुझे सांस लेने में परेशानी होगी।

अफसर: प्लीज आप हमारे साथ ब्लड टेस्ट के लिए अन्दर चलिए।

आदमी: मैं ये भी नहीं कर सकता क्योंकि मुझे अनीमिया है, अगर आपने मेरा ब्लड निकालने के लिए सुई डाली तो मैं ब्लड निकलने से मर जाऊंगा।

अफसर: तब आपको बाहर उतरकर 20 मीटर उस सफ़ेद लाइन तक चलना पड़ेगा।

आदमी: मैं ये भी नहीं कर सकता?

अफसर: क्यों?

आदमी: क्योंकि मैं (नशे में) टुन्न हूँ, मैं चल भी नहीं सकता।

..........................................................................................
एक बाप अपने बेटे कि शरारतों से बहुत परेशान था, उसका बेटा हमेशा कम्प्यूटर पर गेम्ज खेलता रहता था।

एक दिन पढ़ाई व होमवर्क करने के लिए उसे प्रेरित करते हुए उसके बाप ने कहा,"जब अब्राहम लिंकन तुम्हारी उम्र के थे तो वो लकड़ियों की आग जला कर उसके सामने पढ़ाई किया करते थे।"

बच्चे ने जवाब दिया, "पर जब लिंकन आपकी उम्र के थे तो यूनाईटेड स्टेटस के राष्ट्रपति थे।" 


Monday, December 30, 2013

Hindi Jokes

अध्यापक: पप्पू तुम बहुत ज्यादा बोलते हो।

पप्पू: ये हमारी खानदानी परम्परा है।

अध्यापक: क्या मतलब है तुम्हारा?

पप्पू: सर, मेरे दादा जी एक फेरीवाले थे, और मेरे पिताजी एक अध्यापक।

अध्यापक: और अपनी माँ के बारे में बताओ?

पप्पू: सर वो एक औरत हैं।

...................................................................
एक आदमी पेपर पढ़ रहा था जब उसकी बीवी ने उसके सिर पर जोर से फ्राईंग पैन दे मारा!

"यह किस लिए मारा", उस आदमी ने पूछा?

बीवी ने जवाब दिया,"आज तुम्हारी पैंट की जेब से एक कागज का टूकड़ा मिला उस पर 'जेन्नी' लिखा हुआ था इसलिए।"

"अरे पिछले हफ्ते मैं रेस कोर्स गया था और जिस घोड़ी पर मैंने पैसे लगाए थे उसका नाम 'जेन्नी' था", आदमी ने सफाई दी।

उसकी बीवी ने उससे माफी मांगी और वह अपना काम करने रसोई के अंदर चली गई।

तीन दिन बाद वह आदमी घर में टी.वी. देख रहा था जब उसकी बीवी ने और एक बड़े फ्राईंग पैन से उसके सिर पर इतने जोर से की वह बेहोश ही हो गया।

जब उस आदमी को होश आया उसने पूछा,"अब यह किस लिए मारा?"

"आज दिन में तुम्हारी घोड़ी का फोन आया था तुम्हारे बारे में पूछ रही था इसलिए", उसकी बीवी ने जवाब दिया।
....................................................................
एक बैंक बिल्कुल जेल के सामने था एक दिन बैंक के सेफ का लॉक नही खुल रहा था बैंक वालों ने हर तरह कोशिश की मैकनिक बुलाये पर फिर भी वे सेफ का लॉक नही खोल पाए।

तब बैंक मैनेजर ने जेल में जाकर कैदियों से मदद मांगी एक कैदी सेफ का लॉक खोलने के लिए तैयार हो गया।

उसे पुलिस सुरक्षा में बाहर लाया गया और उसने थोड़ी ही देर में बिना किसी तोड़फोड़ के सेफ खोल दिया।

बैंक मैनेजर उसके उस कारनामे से बहुत खुश हुआ।

मैनेजर ने सेफ खोलने वाले कैदी से कहा, "मैं आपसे बहुत खुश हूँ, आपने बिना किसी क्षति के सेफ खोल दिया आप बताईये की इस काम के लिए हम आपको कितने रूपए दें।"

सेफ खोलने वाले कैदी ने कहा, "पिछली बार तो जब मैंने ऐसा ही एक सेफ खोला था तो मुझे 10 लाख रूपए मिले थे तभी तो मैं यहाँ हूँ।" 

....................................................................
तीन भवन निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों की मौत के बाद वे तीनों स्वर्ग के दरवाजे पर मिले पहला पाकिस्तान का था दूसरा चीन का और तीसरा भारत का।

जैसे ही वे स्वर्ग के अंदर जाने लगे दूत ने उन्हें रोका और कहा,"अन्दर जाने से पहले आप तीनों को मैं बता दूँ कि अन्दर जाने वाले इस गेट की मरम्मत करनी है तो आप तीनों ही मुझे थोड़ा सा अनुमान लगाकर बताएं कि इस पर कितना खर्चा आ सकता है।"

सबसे पहले पाकिस्तानी ठेकेदार ने गेट को देखा और सोच कर बोला, "मेरे ख्याल से इसमें जितनी मरम्मत होनी है उस हिसाब से तो पूरा खर्चा 9000 रूपए आना चाहिए।"

दूत ने उसे पूछा,"कि ये किस तरह से इतना अनुमान लगाया आपने ठेकेदार ने कहा 3000 रूपए का मैटीरीअल, 3000 रूपए मजदूर के और 3000 का मुनाफा।"

दूत ने चीन के ठेकेदार को कहा कि, "तुम अपना अनुमान लगाओ।"

थोड़ी देर उसने भी गेट को देखा और बोला, "33000 रूपए दूत ने कहा ये किस तरह हुआ।"

चीन का ठेकेदार बोला, "11000 का मैटीरीअल, 11000 मजदूरों के और 11000 का मुनाफा।"

जब दूत ने भारत के ठेकेदार को पूछा तो उसने बिना किसी निरीक्षण के झट से कह दिया 29000 रूपए।

दूत ने पूछा, "किस हिसाब से आपने ये अनुमान लगाया।"

ठेकेदार बोला, "10000 आपके 10000 मेरे और.....

9000 रूपए पाकिस्तानी ठेकेदार को दे देते है वह 9000 में बहुत अच्छा काम कर लेगा।" 

....................................................................
एक बार एक शतरंज का ग्रैंडमास्टर संता और बंता से बोला, चलो यार शतरंज खेलते हैं।

संता: नहीं, आप तो हमें आसानी से हरा दोगे।
ग्रैंडमास्टर: अछा चलो, तुम दोनों और मैं अकेला।
बंता: फिर भी हम हार जाएंगे।
ग्रैंडमास्टर: ठीक है, चलो मैं बाएं हाथ से खेलूंगा।

संता-बंता: हां फिर ठीक है।

ग्रैंडमास्टर संता-बंता को हरा कर चला जाता है।

संता: बड़ी शर्मनाक बात है यार, उसने हमें उल्टे हाथ से भी हरा दिया।

बंता: अबे, वो हमें बेवकूफ बना गया।

संता: कैसे?

बंता: वो लेफ्टी ही होगा।

....................................................................
एक बार एक शिक्षक कक्षा में बच्चों को पड़ा रहा था।

तभी अचानक उसके दिमाग में एक सवाल आया तो उसने पप्पू से पूछा," बेटा पप्पू एक बात बताओ कि बस के ड्राइवर और कंडक्टर के कामों में क्या फर्क होता है?"

पप्पू: मास्टर जी, अगर बस का कंडक्टर सो जाए तो किसी का टिकट नहीं कटेगा और अगर ड्राइवर सो जाए तो सबका टिकट कट जायेगा।

EK RAJA KI KAHANI (PER KISI NA JAANI)

राजस्थान में एक छोटी सी स्टेट ,उसके राजा की कहानी ,अचानक राजा का स्वर्गवास ,पीछे छोड़ गए करोड़ों की संपत्ति ,उसको संभालने हेतु एक पुत्तर ,जो केवल पहलवानी करता और एश करता था ,वो सभी प्रकार के शौक करता था ,परन्तु राज काज सभालने में उसकी कोई रूचि ना थी ,उसका सबसे प्रिय शौक था गैम्बलिंग ,उसके बिना वो एक पल भी नहीं रह सकता था ,शादी उनकी हो चुकी थी ,उनके टोटल चार बच्चे थे ,जिनमे तीन पुत्र और एक पुत्री थी ,धीरे-धीरे काफी संपत्ति ,जिनमे बाग़ बगीचे ,हाथी घोडे ,और पैसा गैम्बलिंग की भेंट चढ़ चुका था ,अचानक एक रात रानी को स्वप्न आया ,कोई कह रहा था की तुम नींद का मजा ले रही हो और तुम्हारा राजा सब कुछ जुए की भेंट कर चुका है ,तू और तेरे बच्चे राजा से भिखारी बन चुके हैं ,अभी भी समय है जो कुछ बचा है उसे संभाल ,अचानक रानी झटके से उठी और सबसे पहले उसने अपने चारों बच्चों को गौर से देखा ,यद्दपि रानी बहुत समझदार थी पर लोक लाज के भय के कारण वो चुप रहती थी ,दिन निकला रानी ने राजा से सपना कहा और अपनी जिज्ञासा बतायी की कहीं स्वप्न सही तो नहीं है ,स्वप्न सही निकला अब वो कंगाल हो चुके थे ,अब कुछ बचा था तो केवल कुछ बीघा जमीन और एक छोटा सा महल ,रानी ने राजा को कुछ भला बुरा कहा तो राजा घर छोड़ कर चला गया ,अब रानी ने अपनी बुद्धि के बल पर अपने बच्चो को पदाया तो सही पर उस समय मैं कभी कभी रातों को फाके भी करने पड़े ,अचानक एक ऐसी रात को रानी ने देखा ,की बड़ा बेटा रो रहा था ,रानी ने पूछा की वो क्योँ रो रहा है ,उसने बताया की मैं अपने छोटे भाइयों व बहन को भूखा नहीं देख सकता ,इस लिए मेने निर्णय लिया है की मैं अब नही पडूंगा और कहीं बाहर जाकर मजदूरी करके भाई बहन का पालन पोषण करूंगा ,अगले ही दिन बड़ा लड़का दिल्ली को चल दिया
दिल्ली आकर उसको बहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ा ,जेब के पैसे ख़त्म हो गए रात को सोने के लिए जगह नहीं थी ,पार्कों में या दुकानों के आगे पड़ी जगह पर सोना पड़ता था ,अचानक उसे एक और अपने जैसा लड़का मिला जो उसे अपने कमरे पर ले गया ,इस तरह रात को सोने की समस्या का समाधान हो गया , अब वो दोनों रोजाना नौकरी की तलाश में निकलते ,नौकरी तो ना मिलती पर कहीं ना कहीं मजदूरी अवश्य मिल जाती जेसे की रेलवे वेंगन से पत्थर उतारना ,सफेदी करना ,इंट गारे का काम आदि -आदि किसी ना किसी तरह जुगाड़ करके रोटी पानी का खर्चा निकाल कर जो कुछ बचता राजा का बेटा अपने घर छोटे भाई बहनों को भेज देता ,कितनी ही बार रात को काम से लौटते वक्त उसको पुलिश वाले भी पकड़ लेते थे ,पर जब वो अपनी कहानी उनको सुनाता तो वो छोड़ देते थे ,इसी दौरान वो कुछ असाम्म्जिक तत्वों के संपर्क मे भी आ गया उन लोगों ने उसे भी तरह -तरह के लालच देकर अपने संलिप्त कार्यौं में लगाना चाहा ,कार्य थे जेसे कच्ची शराब बेचना ,अफीम बेचना ,किसी की भी जगह घेर लेना ,पोकित मारी ,उसे यातनाएं भी दी गयीं पर वो तेयार नही हुआ उनमे एक बन्दा कुछ समझदार सा लगा उसने अपनी कहानी उसे सुनाई वो काफी द्रवित हुआ और उसने उसी रात को उसे भगा दीया
और वो रात को ही पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर अपनी स्टेट(गाँव)चला गया ,वहाँ जाकर देखा की सभी घरवाले परेशान थे क्योंकि उनके पास जो पैसे थे वो ख़त्म हो चुके थे ,खैर उसकी जेब में चार पाँच सौ रूपये थे ,सोउसने वो पैसे अपनी माँ को दे दिए ,दो चार दिन गाँव में रहकर जो देखा और सूना वो बहुत ही दर्दनिया था कोई कहता था की कंगले हो गए हैं पर अकड़ राजाओं जेसी ही है ,रस्सी जल गई पर बल नहीं गए ,माँ भाई बहन सब दुखी हैं और सूना है ये साहब कहीं दिल्लीमें मजे से रह रहे हैं ,कोई कहता बेचारे गरीब है ,कोई कहता दादा परदादा के कर्मों का फल भोग रहे है ,यानी गाँव में अगर कोई गरीब था तो केवल ये राजपरिवार ,राजपरिवार के जो नोकर चाकर थे जैसे की नाइ ,धोबी यानी छोटे से छोटा व्यक्ति भी इस परिवार को गरीब कहकर संबोधित कर रहा था ,अतत इस गरीबी के अभिशाप को मिटाने की शपथ लेकर वापस दिल्ली को चल दिया दिल्ली आकर उसने जोर शोर से नौकरी की तलाश शुरू कर दी ,उसे जो भी नौकरी मिली करता रहा कुछ ख़ुद खा पी जाता और अधिक से अधिक रुपया बचाकर घर भेज देता क्यों की छोटे भाई बहनों को शिक्षा भी दिलवानी थी ,दो तीन वर्ष धक्के खाने के बाद एक बहुत अच्छी कंपनी में काम मिल गया जहाँ पर भी तनखा भी अच्छी मिलती थी और पोस्ट भीमैनेजर की थी ,अब वो घर को पैसे भेजने के साथ -साथ कुछ सेविंग भी बैंक में करने लगा ,उसने तीन वर्ष नौकरी करने के समय में लगभग बीस हजार रुपया भी जोड़ा ,उस क्षेत्र के व्यापारियों से अच्छे रसूख बनाये ,अपनी अच्छी इमेज ,गुड विल बनायी जिससे की चारों तरफ उसकी प्रसिद्दि हो गयी लोग उसे इमानदार और जुबान का पाबन्द व्यक्ति मानने लगे ,इसका सबसे बड़ा फायदा ये हुआ की व्यापारी उसकी जुबान पर लाखौं का व्यापार उससे करने लगे ,जब उसे लगा की वो अपने क्षेत्र में परिपक्व हो चुका है तो उसने नौकरी छोड़ दी और छोटा मोटा व्यापार उसी क्षेत्र में करना शुरू कर दीया ,यद्दपि बिजिनस सही प्रकार चल रहा था पर वो तो जल्दी से जल्दी हवा में उड़कर ,गरीबी के अभिशाप को मिटाकर फ़िर राजाओं वाली पदवी पर पहुंचना चाहता था सो इश्वर की क्रपा से तभी पैसा लगाने वाला एक और पार्टनर मिल गया
उस पार्टनर के साथ मिलकर उसने व्यापार शुरू कर दिया ,भगवान् की किरपा से व्यापार चल निकला दिन दूनी रात चौगनी तरक्की होने लगी ,लाखौं रूपये माह की इनकम होने लगी ,खर्चे काटकर उसमे से आधा हिस्सा स्वयम और आधा हिस्सा पार्टनर के खाते में जमा होने लगा ,इसी समय उसने अपने भाई बहन और माँ को भी दिल्ली बुला लिया ,सम्पुरण परिवार मजे से रहने लगा ,अब दिल्ली में ही युवराज की शादी के प्रस्ताव आने लगे ,लोग शादी के हेतु पीछे पड़ने लगे ,शादी भी करनी जरुरी थी सो एक दिन युवराज ने लड़की पसंद करके शादी की हाँ कर दी ,कहते हैं की दिल्ली बड़ी रंगरंगीली है ,यहाँ पर जिसको एक बार कमाना खाना आ गया उसको फ़िर किसी चीज की परेशानी नहीं रहती ,सारे दिन काम में व्यस्त रहने के बाद शाम को वो कभी-कभी अपनी मंगेतर से मिलने उसके घर भी जाने लगा पर उन लोगो को वह अच्छा नही लगता था ,युवराज ये बात जल्दी ही भांप गया सो उसने उधर जाना बंद कर दिया ,नतीजा ये निकला की उसके जीवन में भटकाव सा आ गया ,
अचानक युवराज के जीवन में एक लड़की आ गयी उसके साथ प्यार की पेंग शुरू हो गयी ,साथ -साथ घूमना फिरना
पिक्चर देखना ,लॉन्ग सोर्ट ड्राइव पर जाना ,होटल्स में खाना खाना ,एक साथ जीने मरने की कसमे खाना आदि आदि यानी वो सभी कार्य जो एक अच्छे और खानदानी जोड़े कर सकते है यानी की मानमर्यादा का पूरी तरह ख़याल करके ,आख़िर एक दिन वो भी आ गया जब उस लडकी ने युवराज के साथ शादी करने का प्रस्ताव रख दिया ,हालाकि युवराज उस लडकी से शादी करना तो चाहता था पर उसके सामने दो मुसीबते थीं ,एक तो वो लड़की युवराज की बिरादरी की नही थी और ना ही वो किसी बहुत अच्छे खानदान से थी ,दूसरी समस्या थी वो मंगेतर ,मानो युवराज दुविधा में फंस गया था एक तरफ वचन दूसरी तरफ प्रेम ,अब करे तो क्या करे ,दोनों पक्षों में कोई भी छोड़ने को तैयार नहीं
पर युवराज ने अपने खानदान की खातिर अपनी मंगेतर से ही शादी करने का फैसला किया और उस लड़की के साथ अन्याय किया और यदि वो ऐसा ना करता तो उसके खानदान पर बट्टे के साथ -साथ गर्त में डालने का अ भियोग लगता जो उसको किसी भी तरह मंजूर नहीं था ,एक लड़की के प्यार की खातिर वो आने वाली जेनरेशन के साथ अन्याय नहीं कर सकता अगर वो ऐसा करता तो शायद आने वाली पीदीयाँ उसे कभी माफ़ नही करती और ना ही उसके भाई बहनों की शादियाँ अच्छे घरौं में होती और नाही बिरादरीमें कोई पूछता ,और एक दिन उसकी शादी गाजे बाजों के साथ एक अच्छे खानदान में हो गई ,शादी के कुछ दिन पूर्व ही युवराज के पिताजी का स्वर्गवास हो गया था इसलिए उनका आशीर्वाद तो विवाह में नहीं मिला पर माँ का आशीर्वाद अवश्य मिल गया था
शादी के कुछ समय बाद ही युवराज अपने बिजनेस में पूरी तल्लीनता से लग गया ,व्यापार और अच्छी तरह से चमक गया उसका हिस्सेदार भी उससे काफ़ी खुश था ,अब उसने अपनी बहन की शादी ,फ़िर छोटे भाई की शादी शानशौकत से राजाओं की तरह अच्छे खानदानों में कर दी ,उनकों अपने स्वर्गवासी पिता का अहसास ना होने दिया ,बड़े भाई होने के नाते पिता का फर्ज पूरा किया ,अभी तक पूरा परिवार युवराज को बहुत सम्मान देता था ,वो उनके मोह में पागल था ,दुनिया में उसको अपने परिवार और कमाने के शिवा कुछ नजर नहीं आता था यहाँ तक की वो अपनी बीबी तक को भी ख़ास तवज्जो नहीं देता था ,परिवार के सदस्य के मुंह से हर निकली बात उसे सत्य लगती थी जब की वास्तविकता कुछ और थी अब परिवार वालों ने युवराज के प्रति संयंत्र रचने शुरू कर दिए थे और घर में सबने अपनी -अपनी गांठ बनानी शुरू कर दी थी और युवराज को पता तक ना था
अब युवराज ने प्रोपर्टी ,मकान दूकान फेक्टरियाँ प्लोट्स लेने शुरू कर दिए और वो भी अपने दोनों भाइयों और माँ एवं स्वयम के नाम पर ,भगवान् की क्रपा थी ,पैसे का पता ना था कहाँ से आ रहा था कहाँ खर्च हो रहा था ,सभी लोग मज़े से जीवन बिता रहे थे ,उसी समय चुनाव भी आ रहे थे ,सो युवराज को लगा की यही समय है अपनी गरीबी के कलंक को धोने का ,और अपनी स्टेट की जनता को ये दिखाने का की हम अभी भी राजा ,हैं उसके लिए छोटे भाई को नेता बनानेकी ठान ली और उसे लोकसभा का चुनाव लड़ा दिया ,यद्दपि चुनाव तो हार गए पर युवराज कई परिवार से गरीबी का कलंक धुल गया ,अब उसके क्षेत्र के बड़े -बड़े लोग उससे मिलने आने लगे ,पूरे क्षेत्र में उनका नाम हो गया ,जो लोग पानी की नहीं पूछते थे वो अब अपने घर बुलाकर दूध पिलाने लगे ,यद्दपि चुनाव में युवराज के बहुत रूपये खर्च हो गए थे पर उसको अपनी खोयी इज्जत वापस मिलने की बहुत खुशी थी ,एवं बीच वाला भाई नेता भी बन गया था ,इसी समय एक और फेक्ट्री लगाई वो भी बीच वाले भाई नेता के नाम कर दी ,युवराज को उसके हिस्सेदार ने काफ़ी समझाया पर उसके समझ ना आई इसी के कारण हिस्सेदार ने अपनी हिस्सेदारी ख़त्म कर दी ,अब युवराज की इच्छा शहर में एक बँगला बनाने की थी ,सो उसने उसके लिए भी बड़ा प्लाट लेकर बनवाना शुरू कर दिया इसी बीच में सबसे छोटे भाई की शादी भी तय हो गयी बहुत अच्छी फॅमिली थी ,उसकी शादी और भी धूमधाम से कर दी दो तीन वर्ष में बँगला बनकर तैयार हो गया उसमे भी बेहिसाब पैसा लग गया
जब हिसाब लगा कर देखा तो पता चला की युवराज लाखौं रुप्यौं का कर्जदार हो गया था ,क्योँ की कुछ समय से मार्किट में भी मंडे का दौर चल रहा था और दोनों भाई भी कोर्चा करने में संलग्न थे परन्तु युवराज को ये भरोसा था की वो जब भी भैयौं से अपना या अपने लिए रुपया मांगेगा तो उसके भाई मना नहीं करेंगे ,पर जब उनसे रुपया 

EK RAJA KI KAHANI (PER KISI NA JAANI)

राजस्थान में एक छोटी सी स्टेट ,उसके राजा की कहानी ,अचानक राजा का स्वर्गवास ,पीछे छोड़ गए करोड़ों की संपत्ति ,उसको संभालने हेतु एक पुत्तर ,जो केवल पहलवानी करता और एश करता था ,वो सभी प्रकार के शौक करता था ,परन्तु राज काज सभालने में उसकी कोई रूचि ना थी ,उसका सबसे प्रिय शौक था गैम्बलिंग ,उसके बिना वो एक पल भी नहीं रह सकता था ,शादी उनकी हो चुकी थी ,उनके टोटल चार बच्चे थे ,जिनमे तीन पुत्र और एक पुत्री थी ,धीरे-धीरे काफी संपत्ति ,जिनमे बाग़ बगीचे ,हाथी घोडे ,और पैसा गैम्बलिंग की भेंट चढ़ चुका था ,अचानक एक रात रानी को स्वप्न आया ,कोई कह रहा था की तुम नींद का मजा ले रही हो और तुम्हारा राजा सब कुछ जुए की भेंट कर चुका है ,तू और तेरे बच्चे राजा से भिखारी बन चुके हैं ,अभी भी समय है जो कुछ बचा है उसे संभाल ,अचानक रानी झटके से उठी और सबसे पहले उसने अपने चारों बच्चों को गौर से देखा ,यद्दपि रानी बहुत समझदार थी पर लोक लाज के भय के कारण वो चुप रहती थी ,दिन निकला रानी ने राजा से सपना कहा और अपनी जिज्ञासा बतायी की कहीं स्वप्न सही तो नहीं है ,स्वप्न सही निकला अब वो कंगाल हो चुके थे ,अब कुछ बचा था तो केवल कुछ बीघा जमीन और एक छोटा सा महल ,रानी ने राजा को कुछ भला बुरा कहा तो राजा घर छोड़ कर चला गया ,अब रानी ने अपनी बुद्धि के बल पर अपने बच्चो को पदाया तो सही पर उस समय मैं कभी कभी रातों को फाके भी करने पड़े ,अचानक एक ऐसी रात को रानी ने देखा ,की बड़ा बेटा रो रहा था ,रानी ने पूछा की वो क्योँ रो रहा है ,उसने बताया की मैं अपने छोटे भाइयों व बहन को भूखा नहीं देख सकता ,इस लिए मेने निर्णय लिया है की मैं अब नही पडूंगा और कहीं बाहर जाकर मजदूरी करके भाई बहन का पालन पोषण करूंगा ,अगले ही दिन बड़ा लड़का दिल्ली को चल दिया
दिल्ली आकर उसको बहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ा ,जेब के पैसे ख़त्म हो गए रात को सोने के लिए जगह नहीं थी ,पार्कों में या दुकानों के आगे पड़ी जगह पर सोना पड़ता था ,अचानक उसे एक और अपने जैसा लड़का मिला जो उसे अपने कमरे पर ले गया ,इस तरह रात को सोने की समस्या का समाधान हो गया , अब वो दोनों रोजाना नौकरी की तलाश में निकलते ,नौकरी तो ना मिलती पर कहीं ना कहीं मजदूरी अवश्य मिल जाती जेसे की रेलवे वेंगन से पत्थर उतारना ,सफेदी करना ,इंट गारे का काम आदि -आदि किसी ना किसी तरह जुगाड़ करके रोटी पानी का खर्चा निकाल कर जो कुछ बचता राजा का बेटा अपने घर छोटे भाई बहनों को भेज देता ,कितनी ही बार रात को काम से लौटते वक्त उसको पुलिश वाले भी पकड़ लेते थे ,पर जब वो अपनी कहानी उनको सुनाता तो वो छोड़ देते थे ,इसी दौरान वो कुछ असाम्म्जिक तत्वों के संपर्क मे भी आ गया उन लोगों ने उसे भी तरह -तरह के लालच देकर अपने संलिप्त कार्यौं में लगाना चाहा ,कार्य थे जेसे कच्ची शराब बेचना ,अफीम बेचना ,किसी की भी जगह घेर लेना ,पोकित मारी ,उसे यातनाएं भी दी गयीं पर वो तेयार नही हुआ उनमे एक बन्दा कुछ समझदार सा लगा उसने अपनी कहानी उसे सुनाई वो काफी द्रवित हुआ और उसने उसी रात को उसे भगा दीया
और वो रात को ही पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर अपनी स्टेट(गाँव)चला गया ,वहाँ जाकर देखा की सभी घरवाले परेशान थे क्योंकि उनके पास जो पैसे थे वो ख़त्म हो चुके थे ,खैर उसकी जेब में चार पाँच सौ रूपये थे ,सोउसने वो पैसे अपनी माँ को दे दिए ,दो चार दिन गाँव में रहकर जो देखा और सूना वो बहुत ही दर्दनिया था कोई कहता था की कंगले हो गए हैं पर अकड़ राजाओं जेसी ही है ,रस्सी जल गई पर बल नहीं गए ,माँ भाई बहन सब दुखी हैं और सूना है ये साहब कहीं दिल्लीमें मजे से रह रहे हैं ,कोई कहता बेचारे गरीब है ,कोई कहता दादा परदादा के कर्मों का फल भोग रहे है ,यानी गाँव में अगर कोई गरीब था तो केवल ये राजपरिवार ,राजपरिवार के जो नोकर चाकर थे जैसे की नाइ ,धोबी यानी छोटे से छोटा व्यक्ति भी इस परिवार को गरीब कहकर संबोधित कर रहा था ,अतत इस गरीबी के अभिशाप को मिटाने की शपथ लेकर वापस दिल्ली को चल दिया दिल्ली आकर उसने जोर शोर से नौकरी की तलाश शुरू कर दी ,उसे जो भी नौकरी मिली करता रहा कुछ ख़ुद खा पी जाता और अधिक से अधिक रुपया बचाकर घर भेज देता क्यों की छोटे भाई बहनों को शिक्षा भी दिलवानी थी ,दो तीन वर्ष धक्के खाने के बाद एक बहुत अच्छी कंपनी में काम मिल गया जहाँ पर भी तनखा भी अच्छी मिलती थी और पोस्ट भीमैनेजर की थी ,अब वो घर को पैसे भेजने के साथ -साथ कुछ सेविंग भी बैंक में करने लगा ,उसने तीन वर्ष नौकरी करने के समय में लगभग बीस हजार रुपया भी जोड़ा ,उस क्षेत्र के व्यापारियों से अच्छे रसूख बनाये ,अपनी अच्छी इमेज ,गुड विल बनायी जिससे की चारों तरफ उसकी प्रसिद्दि हो गयी लोग उसे इमानदार और जुबान का पाबन्द व्यक्ति मानने लगे ,इसका सबसे बड़ा फायदा ये हुआ की व्यापारी उसकी जुबान पर लाखौं का व्यापार उससे करने लगे ,जब उसे लगा की वो अपने क्षेत्र में परिपक्व हो चुका है तो उसने नौकरी छोड़ दी और छोटा मोटा व्यापार उसी क्षेत्र में करना शुरू कर दीया ,यद्दपि बिजिनस सही प्रकार चल रहा था पर वो तो जल्दी से जल्दी हवा में उड़कर ,गरीबी के अभिशाप को मिटाकर फ़िर राजाओं वाली पदवी पर पहुंचना चाहता था सो इश्वर की क्रपा से तभी पैसा लगाने वाला एक और पार्टनर मिल गया
उस पार्टनर के साथ मिलकर उसने व्यापार शुरू कर दिया ,भगवान् की किरपा से व्यापार चल निकला दिन दूनी रात चौगनी तरक्की होने लगी ,लाखौं रूपये माह की इनकम होने लगी ,खर्चे काटकर उसमे से आधा हिस्सा स्वयम और आधा हिस्सा पार्टनर के खाते में जमा होने लगा ,इसी समय उसने अपने भाई बहन और माँ को भी दिल्ली बुला लिया ,सम्पुरण परिवार मजे से रहने लगा ,अब दिल्ली में ही युवराज की शादी के प्रस्ताव आने लगे ,लोग शादी के हेतु पीछे पड़ने लगे ,शादी भी करनी जरुरी थी सो एक दिन युवराज ने लड़की पसंद करके शादी की हाँ कर दी ,कहते हैं की दिल्ली बड़ी रंगरंगीली है ,यहाँ पर जिसको एक बार कमाना खाना आ गया उसको फ़िर किसी चीज की परेशानी नहीं रहती ,सारे दिन काम में व्यस्त रहने के बाद शाम को वो कभी-कभी अपनी मंगेतर से मिलने उसके घर भी जाने लगा पर उन लोगो को वह अच्छा नही लगता था ,युवराज ये बात जल्दी ही भांप गया सो उसने उधर जाना बंद कर दिया ,नतीजा ये निकला की उसके जीवन में भटकाव सा आ गया ,
अचानक युवराज के जीवन में एक लड़की आ गयी उसके साथ प्यार की पेंग शुरू हो गयी ,साथ -साथ घूमना फिरना
पिक्चर देखना ,लॉन्ग सोर्ट ड्राइव पर जाना ,होटल्स में खाना खाना ,एक साथ जीने मरने की कसमे खाना आदि आदि यानी वो सभी कार्य जो एक अच्छे और खानदानी जोड़े कर सकते है यानी की मानमर्यादा का पूरी तरह ख़याल करके ,आख़िर एक दिन वो भी आ गया जब उस लडकी ने युवराज के साथ शादी करने का प्रस्ताव रख दिया ,हालाकि युवराज उस लडकी से शादी करना तो चाहता था पर उसके सामने दो मुसीबते थीं ,एक तो वो लड़की युवराज की बिरादरी की नही थी और ना ही वो किसी बहुत अच्छे खानदान से थी ,दूसरी समस्या थी वो मंगेतर ,मानो युवराज दुविधा में फंस गया था एक तरफ वचन दूसरी तरफ प्रेम ,अब करे तो क्या करे ,दोनों पक्षों में कोई भी छोड़ने को तैयार नहीं
पर युवराज ने अपने खानदान की खातिर अपनी मंगेतर से ही शादी करने का फैसला किया और उस लड़की के साथ अन्याय किया और यदि वो ऐसा ना करता तो उसके खानदान पर बट्टे के साथ -साथ गर्त में डालने का अ भियोग लगता जो उसको किसी भी तरह मंजूर नहीं था ,एक लड़की के प्यार की खातिर वो आने वाली जेनरेशन के साथ अन्याय नहीं कर सकता अगर वो ऐसा करता तो शायद आने वाली पीदीयाँ उसे कभी माफ़ नही करती और ना ही उसके भाई बहनों की शादियाँ अच्छे घरौं में होती और नाही बिरादरीमें कोई पूछता ,और एक दिन उसकी शादी गाजे बाजों के साथ एक अच्छे खानदान में हो गई ,शादी के कुछ दिन पूर्व ही युवराज के पिताजी का स्वर्गवास हो गया था इसलिए उनका आशीर्वाद तो विवाह में नहीं मिला पर माँ का आशीर्वाद अवश्य मिल गया था
शादी के कुछ समय बाद ही युवराज अपने बिजनेस में पूरी तल्लीनता से लग गया ,व्यापार और अच्छी तरह से चमक गया उसका हिस्सेदार भी उससे काफ़ी खुश था ,अब उसने अपनी बहन की शादी ,फ़िर छोटे भाई की शादी शानशौकत से राजाओं की तरह अच्छे खानदानों में कर दी ,उनकों अपने स्वर्गवासी पिता का अहसास ना होने दिया ,बड़े भाई होने के नाते पिता का फर्ज पूरा किया ,अभी तक पूरा परिवार युवराज को बहुत सम्मान देता था ,वो उनके मोह में पागल था ,दुनिया में उसको अपने परिवार और कमाने के शिवा कुछ नजर नहीं आता था यहाँ तक की वो अपनी बीबी तक को भी ख़ास तवज्जो नहीं देता था ,परिवार के सदस्य के मुंह से हर निकली बात उसे सत्य लगती थी जब की वास्तविकता कुछ और थी अब परिवार वालों ने युवराज के प्रति संयंत्र रचने शुरू कर दिए थे और घर में सबने अपनी -अपनी गांठ बनानी शुरू कर दी थी और युवराज को पता तक ना था
अब युवराज ने प्रोपर्टी ,मकान दूकान फेक्टरियाँ प्लोट्स लेने शुरू कर दिए और वो भी अपने दोनों भाइयों और माँ एवं स्वयम के नाम पर ,भगवान् की क्रपा थी ,पैसे का पता ना था कहाँ से आ रहा था कहाँ खर्च हो रहा था ,सभी लोग मज़े से जीवन बिता रहे थे ,उसी समय चुनाव भी आ रहे थे ,सो युवराज को लगा की यही समय है अपनी गरीबी के कलंक को धोने का ,और अपनी स्टेट की जनता को ये दिखाने का की हम अभी भी राजा ,हैं उसके लिए छोटे भाई को नेता बनानेकी ठान ली और उसे लोकसभा का चुनाव लड़ा दिया ,यद्दपि चुनाव तो हार गए पर युवराज कई परिवार से गरीबी का कलंक धुल गया ,अब उसके क्षेत्र के बड़े -बड़े लोग उससे मिलने आने लगे ,पूरे क्षेत्र में उनका नाम हो गया ,जो लोग पानी की नहीं पूछते थे वो अब अपने घर बुलाकर दूध पिलाने लगे ,यद्दपि चुनाव में युवराज के बहुत रूपये खर्च हो गए थे पर उसको अपनी खोयी इज्जत वापस मिलने की बहुत खुशी थी ,एवं बीच वाला भाई नेता भी बन गया था ,इसी समय एक और फेक्ट्री लगाई वो भी बीच वाले भाई नेता के नाम कर दी ,युवराज को उसके हिस्सेदार ने काफ़ी समझाया पर उसके समझ ना आई इसी के कारण हिस्सेदार ने अपनी हिस्सेदारी ख़त्म कर दी ,अब युवराज की इच्छा शहर में एक बँगला बनाने की थी ,सो उसने उसके लिए भी बड़ा प्लाट लेकर बनवाना शुरू कर दिया इसी बीच में सबसे छोटे भाई की शादी भी तय हो गयी बहुत अच्छी फॅमिली थी ,उसकी शादी और भी धूमधाम से कर दी दो तीन वर्ष में बँगला बनकर तैयार हो गया उसमे भी बेहिसाब पैसा लग गया
जब हिसाब लगा कर देखा तो पता चला की युवराज लाखौं रुप्यौं का कर्जदार हो गया था ,क्योँ की कुछ समय से मार्किट में भी मंडे का दौर चल रहा था और दोनों भाई भी कोर्चा करने में संलग्न थे परन्तु युवराज को ये भरोसा था की वो जब भी भैयौं से अपना या अपने लिए रुपया मांगेगा तो उसके भाई मना नहीं करेंगे ,पर जब उनसे रुपया 

Nepali Jokes

Nepali- Uuu Shaabji ye Shyam Singh ka mobile kaha milega?
Salesman- pta nhi
Nepali- Address to isi dukan ka hai
Salesman- sale ye Shyam Singh nhi, SAMSUNG.
......................................................................
NEPALI KO JADUI CHIRAG MILA,

JIN NIKLA BOLA 3 WISHES MANGO

NEPALI
1 EK BARA BANGLA
2USME KHOOB DAULATMAND AADMI
3USKA CHOKIDAAR HUMKO BANAO! 

Jokes >> Family

अभी बाग़बान देख के इमोशनल हो गया. सोचा सोने से पहले पिता जी के पैर दबा दूँ!

जैसे ही पैर दबाने के लिए पैर पकङे, वैसे ही मधुर ध्वनि सुनाई पङी...

"नालायक,
कुछ भी कर ले,
तेरी शादी मेरी मर्जी से ही होगी..."

बताओ, कोई बात हुई ये???
.............................................................................
 Sis 2 bro:" What are you giving 2 Grand ma on her b'day
.
.
.
Bro:" A Football
.
.
.
Sis:" But Grand maa kaha khelti hai
.
.
.
Bro:" Meri b'day par unho ne
.
.
.
Bhagvat Gita diya tha uska kya

.............................................................................
  Aaj toh maa ne bhi keh diya...
Beta .....
..
..
..
..
..
..
..
..
..
..
Bahu aisi lana jo.....
Whatsapp use nahi karti ho

Ghar me dusre bhi kaam hote hain.

.............................................................................  
Hawaye kehti he dosti kr
Fizaye kehti he pyar kar
Bahare kehti he shadi kar
Par
ghar wale kehte hai BAKWAS BAND KAR
or padai kar:-> 
.............................................................................
Ek Ladka Apne Papa di marrig video dekhde hoy
Papa Mainu B Apni Shadi Pe item girls Nachani Hain Aap Ki Shadi Ki Tarha
Papa:Kute De Putra O Teri Bua hai. 
............................................................................. 
 पंडित जी का मुसलमान दोस्त बधाई देने आया बोल्या 

... पंडित जी आज मेरे चौथा बेटा हुआ है
....मेरे पहले बेटे का नाम ..अनवर अली दुसरे का अजहर अली और तीसरे का असगर अली है
... अब आप बताओ चौथे बेटे का नाम के राखूँ...

... पंडित जी बोल्या भाई मेरी मानै तो चौथे का नाम "बसकर अली " राखले............ 

.............................................................................
Ek bachcha mummy se pitne k baad papa se :-

Papa kabhi aap Africa gye ho?

Papa :- Nahi beta
Bachcha :- phir itni khaufnaak Item kahan se le aae ? 
.............................................................................
अध्यापक-बेटा तुम किस खानदान से हो?
छात्र-मास्टरजी, मैं जानवरों के खानदान का हूं।
अध्यापक-हैरानी से, वो कैसे?
छात्र-मेरे पापा कहते हैं उल्लू कहीं का,
मां कहती है-गधा।
दादाजी शेर बेटा कहते हैं और
दादी कहती है-बंदर।  

Jokes >> Doctor - Patient

Salim: Dr Saab, loose motions ho rahe hain aur potty ki jagah noodles nikal rahe hain...

Dr. Pareshaan... Aisa kaise ho sakta hai, mere saamne potty kar k dikhaao...

Salim lungi utha k potty karne baith jaata hai...

Dr. Jhuk k dekhta hai aur bolta h...

Haraamkhor, ye jaali waali baniyaan upar kar k baitha kar...
...................................................................... 
एक आदमी तेजी से डॉक्टर के केबिन में घुसा और बोला – डॉक्टर साहब, मेरी बीवी ने पेट्रोल पी लिया है और अब वह पूरे घर में दौड़ लगा रही है.
डॉक्टर – घबराओ मत, जब पेट्रोल ख़त्म हो जायेगा तो खुद-ब-खुद रुक जाएगी. 
...................................................................... 
Doctor puts new EAR implants to a man.

Man: You fraud, you gave me a woman's ear?

Doctor: It makes no difference.

Man: It does! Now I hear everything
.
.
.
.
.
.
but understand NOTHING :P 
...................................................................... 
Mobile Salesman Jokes

एक मोबाइल कंपनी के सेल्समैन को दस्त हो गए. वह सीधा डॉक्टर के पास गया और उसने अपनी तकलीफ कुछ यूँ बयां की -

“डॉक्टर साहब, सुबह से ही अनलिमिटेड आउटगोइंग चल रही है…
अंदर से नई-नई रिंगटोन सुनाई दे रही है …
पेट में बेंलैंस भी खत्म हो गया है…
छोटा रिचार्ज भी करता हूं तो पांच मिनट में ही डिस्चॉर्ज हो जाता है …
कृपया इस स्कीम को किसी भी तरह बंद करें …” 
...................................................................... 
Dr.-tabiyat kesi hai?
Mariz-pehle se zyada kharab hai.
Dr.-dawai khali thi kya?
M-nahi dawai to bhari hui thi.
Dr-i mean dawai le li thi?
M-ji,medical se le li thi.
Dr-bebkoof dawai pee li thi kya?
M-nahi dawai to laal thi.
Dr-haramzade dawai ko pi lia tha kya?
M-nahi sahab peelia to mujhe tha.. 

Sunday, December 29, 2013

Jokes >> Bapu

INTERVIEWER TO BAPU: AAP KA JANAM KAHA HUA THA?

BAPU: PORBANDAR.

INTERVIEWER:USKA SPELLING BATAO?

BAPU:MAZAK KAR RAHA THA YAAAR,GOA MAI HUA THA!!!!!!!!!!!
....................................................................................
Munna Bhai: Aay circuit, baapu bole toh gandhi ji kapde kyu nahi pehantay thay?
Circuit: Bhai bole toh bapu bhi us time ke salmaan khan thay!! 
....................................................................................

Papa Beta Jokes

Baap: Q beta ladki pasand aayi
tumhe?
Beta: Papa ladki toh bahut
moti he
Baap: beta ghar kitana b bada ho,
darwaaja chota hi hota hai.

........................................................... 
Beta: Papa kya aapki shadi ho gayi?
Papa: Haan
Beta: Kis se?
Papa: Bewakuf tera maa se

Beta: Wah papa ghar mein he setting kar li.
...........................................................
 मनु,"डेडी, ज्यादा काबिल कौन है मैं या आप?"

डैडी, " मै, क्योकि मैं एक तो तुम्हारा बाप हुँ, दुसरे उम्र मे भी तुम से बडा हुँ और मेरा तजुर्बा भी तुम से ज्यादा है।"

मनु, "फ़िर तो आप जानते होगें कि अमेरिका की खोज किस ने की थी? "

डैडी, "कोलम्बस ने की थी"

मनु, "कोलम्बस के बाप ने क्यों नही की, उसका तजुर्बा तो कोलम्बस से कही ज्यादा होगी?" 
........................................................... 
Father: beta tum history mein fail kyun ho gaye the?
Beta: papa , sabhi question us time ke the jab mein paida bhi nahi hua tha. 
........................................................... 
बेटा (कंजूस पिता से)- पापा-पापा मुझे दूर का कम दिखाई देता है, चश्मा दिलाओ ना।
पिता- बता वो क्या है?
बेटा- सूरज
पिता- अबे और कितना दूर का देखना चाहता है। 

Jokes >> Bhikhari

Bhikhari: Hello Taaj Hotel, 1 Pizza,

1 Biryani aur 1 Ras Malai Bhej Do.

Taj: Kiske Naam pe bheju, Sir?

Bhikari: Bhagwan Ke Naam Pe.!
.................................................................... 
Ultimate bezzati.
Garmi me Bus Stop pe Log bus K intizaar me khade the,
1 bhikari aya,
Sub se paise liye
Or
Taxi me baith kar chala gaya...!!;-) 
.................................................................... 
Ek baar red light par bhikhari bheek maang raha tha.

Tabhi ek aadmi ne pucha tum daru,cigrete peete ho.
Bhikhari -nahi.aadmi- tum jua khelte ho.bhikhari-kun majak karte ho saheb. khane ko milta nahi aap shauk ki baat karte hain.
Aadmi- meri gadi me baitho. main apni bibi ko dikhaunga ki tum me koi buri aadat nahi hai aur tum bheek mang rahe ho. Mujhme sab buri aadatein hain aur main aish kar raha hun.

MORAL-bibiyon ko hamesha patiyon ko dandatana nahi chahiye.sarv gun sampan pati chahiye to bheekari hi milega. 
.................................................................... 
Insaan sub se zyada Mafi kis k samane mangta hai ??
Guess


'

'

guess !


'
'

!
¡


!

~

?
,


!



~
.

?

Bihkari k samne

" Maaf karo Baba" 
.................................................................... 
भिखारी- कुछ खाने को दो ना बाबा।
रामू- टमाटर खाओ।
भिखारी- रोटी दे दो बाबा।
रामू- टमाटर खाओ।
भिखारी- तो टमाटर ही दे दो।
रामू का पडोसी बोला- ये तोतले हैं, कह रहे हैं, कमाकर खाओ। 
.................................................................... 

Jokes >> Bhikhari

Bhikhari: Hello Taaj Hotel, 1 Pizza,

1 Biryani aur 1 Ras Malai Bhej Do.

Taj: Kiske Naam pe bheju, Sir?

Bhikari: Bhagwan Ke Naam Pe.!
.................................................................... 
Ultimate bezzati.
Garmi me Bus Stop pe Log bus K intizaar me khade the,
1 bhikari aya,
Sub se paise liye
Or
Taxi me baith kar chala gaya...!!;-) 
.................................................................... 
Ek baar red light par bhikhari bheek maang raha tha.

Tabhi ek aadmi ne pucha tum daru,cigrete peete ho.
Bhikhari -nahi.aadmi- tum jua khelte ho.bhikhari-kun majak karte ho saheb. khane ko milta nahi aap shauk ki baat karte hain.
Aadmi- meri gadi me baitho. main apni bibi ko dikhaunga ki tum me koi buri aadat nahi hai aur tum bheek mang rahe ho. Mujhme sab buri aadatein hain aur main aish kar raha hun.

MORAL-bibiyon ko hamesha patiyon ko dandatana nahi chahiye.sarv gun sampan pati chahiye to bheekari hi milega. 
.................................................................... 
Insaan sub se zyada Mafi kis k samane mangta hai ??
Guess


'

'

guess !


'
'

!
¡


!

~

?
,


!



~
.

?

Bihkari k samne

" Maaf karo Baba" 
.................................................................... 
भिखारी- कुछ खाने को दो ना बाबा।
रामू- टमाटर खाओ।
भिखारी- रोटी दे दो बाबा।
रामू- टमाटर खाओ।
भिखारी- तो टमाटर ही दे दो।
रामू का पडोसी बोला- ये तोतले हैं, कह रहे हैं, कमाकर खाओ। 
.................................................................... 

Jokes >> Bhikhari

Bhikhari: Hello Taaj Hotel, 1 Pizza,

1 Biryani aur 1 Ras Malai Bhej Do.

Taj: Kiske Naam pe bheju, Sir?

Bhikari: Bhagwan Ke Naam Pe.!
.................................................................... 
Ultimate bezzati.
Garmi me Bus Stop pe Log bus K intizaar me khade the,
1 bhikari aya,
Sub se paise liye
Or
Taxi me baith kar chala gaya...!!;-) 
.................................................................... 
Ek baar red light par bhikhari bheek maang raha tha.

Tabhi ek aadmi ne pucha tum daru,cigrete peete ho.
Bhikhari -nahi.aadmi- tum jua khelte ho.bhikhari-kun majak karte ho saheb. khane ko milta nahi aap shauk ki baat karte hain.
Aadmi- meri gadi me baitho. main apni bibi ko dikhaunga ki tum me koi buri aadat nahi hai aur tum bheek mang rahe ho. Mujhme sab buri aadatein hain aur main aish kar raha hun.

MORAL-bibiyon ko hamesha patiyon ko dandatana nahi chahiye.sarv gun sampan pati chahiye to bheekari hi milega. 
.................................................................... 
Insaan sub se zyada Mafi kis k samane mangta hai ??
Guess


'

'

guess !


'
'

!
¡


!

~

?
,


!



~
.

?

Bihkari k samne

" Maaf karo Baba" 
.................................................................... 
भिखारी- कुछ खाने को दो ना बाबा।
रामू- टमाटर खाओ।
भिखारी- रोटी दे दो बाबा।
रामू- टमाटर खाओ।
भिखारी- तो टमाटर ही दे दो।
रामू का पडोसी बोला- ये तोतले हैं, कह रहे हैं, कमाकर खाओ। 
.................................................................... 

Saturday, December 28, 2013

Jokes >> Baap-Beta

मनु,"डेडी, ज्यादा काबिल कौन है मैं या आप?"

डैडी, " मै, क्योकि मैं एक तो तुम्हारा बाप हुँ, दुसरे उम्र मे भी तुम से बडा हुँ और मेरा तजुर्बा भी तुम से ज्यादा है।"

मनु, "फ़िर तो आप जानते होगें कि अमेरिका की खोज किस ने की थी? "

डैडी, "कोलम्बस ने की थी"

मनु, "कोलम्बस के बाप ने क्यों नही की, उसका तजुर्बा तो कोलम्बस से कही ज्यादा होगी?"
...................................................................................... 
पापा- बेटा, तुम तो फेल हो गए। मैंने तो कहा था न कि अगर तुम बारहवीं पास हो जाओगे, तो मैं तुम्हें मोटरसाइकिल दिलाऊंगा।
बेटा- मुझे पता है पापा।
पापा- फिर तू फेल कैसे हो गए?
बेटा- मैं मोटरसाइकिल चलाना सीख रहा था। 
...................................................................................... 
Father: beta tum history mein fail kyun ho gaye the?
Beta: papa , sabhi question us time ke the jab mein paida bhi nahi hua tha. 
...................................................................................... 
पापा- बेटा, तुम तो फेल हो गए। मैंने तो कहा था न कि अगर तुम बारहवीं पास हो जाओगे, तो मैं तुम्हें मोटरसाइकिल दिलाऊंगा।
बेटा- मुझे पता है पापा।
पापा- फिर तू फेल कैसे हो गए?
बेटा- मैं मोटरसाइकिल चलाना सीख रहा था। 
...................................................................................... 
पापाः बेटा, तेरी मम्मी आज इतनी खामोश कैसे?
बेटाः पापा, मम्मी ने लिपगार्ड मांगा था, मैंने फेवीक्विक पकडा दिया। 
...................................................................................... 
बेटा (कंजूस पिता से)- पापा-पापा मुझे दूर का कम दिखाई देता है, चश्मा दिलाओ ना।
पिता- बता वो क्या है?
बेटा- सूरज
पिता- अबे और कितना दूर का देखना चाहता है। 

Budha budhiya Jokes

एक उम्रदराज विधवा और विधुर में पिछले पांच सालों से बड़ी गहरी दोस्ती थी। पुरुष ने आखिरकार महिला के आगे शादी का प्रस्ताव कर ही डाला। महिला फौरन हां कह दी।
अगली सुबह जब वह जागा तो उसे ठीक से याद नहीं आया कि मेरे शादी के प्रस्ताव के बारे में महिला ने क्या जवाब दिया था। हां या ना। काफी देर तक कोशिश करने के बाद भी जब याद नहीं आया तो उसने महिला को फोन लगाया और पूछा कि कल मेरे शादी के प्रस्ताव पर उसने क्या जवाब दिया था, हां या ना।
महिला ने कहा - ''भगवान का लाख लाख शुक्र है कि तुमने फोन कर लिया। जवाब तो मैंने ''हां'' ही दिया था पर मैं ये भूल गई थी कि किसको दिया था!'
................................................................................................  
बिहार की राजधानी है पटना
वहा के होटल की है एक घटना
एक बुड्ढा आया साथ में बुद्धिया को भी लाया
होटल में जा कर वेटर को बुलाया
दोनों ने अपना अपना आर्डर मंगवाया
पहले बुड्ढे ने खाया, बुद्धिया ने पंखा हीलाया
फिर बुद्धिया ने खाया, बुड्ढे ने पंखा हीलाया
यह देख वेटर शरमाया, और उसने फ़रमाया
ए लेला मजनू के माइ बाप
तुम दोनों ने खाना एक साथ क्यों नहीं खाया
इस पर बुड्ढे ने फ़रमाया
बेटे तेरा सवाल है नेक
पर क्या करे हमारे दातो का सैट है एक 

Sardar Jokes

Sardaar juice wale se :-

Jaldi se juice de ladai hone wali hai...

ek glass pine ke baad,,,ek glass aur de

ladai hone wali hai.....

woh bhi pene ke baad,,,,,,,,ek glass aur de jaldi ladai hone wali hai,,....

juice wala :- kab hogi ladai.....????

Sardaar :- Jab tu paise mangegaa...
........................................................................................ 
पंजाब रोडवेज की बस जा रही थी...!!!
कंडक्टर -: कहाँ जाना है...??
.
पाकिस्तानी -: अमृतसर जाना है...!!
.
साथ में बैठे सरदार ने पाकिस्तानी को जोर
से थप्पड़ मारा
"तू श्री अमृतसर साहिब नही बोल सकता क्या....???"
.
.
कंडक्टर (दूसरे पाकिस्तानी से) -: तुम्हें
कहाँ जाना है.....???
.
पाकिस्तानी डर के मारे बोला
"श्री चण्डीगढ़ साहिब जाना है....!!!"
.
सरदार (थप्पड़ मार कर) -:
"क्या वहाँ तेरे बाप की शहीदी हुई थी जो साहिब लगा रहा है......????"
.
.
कंडक्टर (तीसरे पाकिस्तानी से) -: तुम्हें कहाँ जाना है...????"
.
पाकिस्तानी -: ये लो पैसे और पूछ सरदार से लो......!!!!!
.
सरदार (थप्पड़ मार कर) बोला -:
सरदार के साथ 'जी' क्या तेरा बाप लगाएगा....?? 
........................................................................................ 
Sardar & wife buy coffee in a shop.
Sardar to his wife : Drink quickly before it gets cold.
wife : Why ?
Sardar : Hot coffee $ 5 and cold coffee $ 10. 
........................................................................................ 
On romantic date sardar's GF asks him.... ' Darling ! On our engagement will you give me a ring ?
Sardarji happily said : 'Sure ! what's you Phone No Dear ? 
........................................................................................ 
One Sardar professor asked a plumber to come to his college. You know why ??????
Bcuz he wanted to check how & from where the question paper is leaking. 
........................................................................................ 
अंग्रेजो का एक महीने का त्योहार चल रहा था, जिसमे वो NON VEG नही खाते थे. उनके मोहल्ले मे एक सरदार रहता था, जो हर रोज चिकन बनाकर खाता था.
चिकन की खुशबू से परेशान होकर अंग्रेजो ने ... अपने पादरी से शिकायत की. पादरी ने सरदार जी को कहा तुम भी ईसाई धर्म स्वीकार कर लो, जिससे किसी को आपसे कोई समस्या ना हो.
हमारे सरदार जी मान गए. तो पादरी ने सरदार जी पर Holy water छिडकते हुए कहा “You born as a “SIKH” now you are a “Christian”
अगले दिन फिर सरदार जी के घर से चिकन की खुशबूआई तो सब अंग्रेजो ने पादरी से उसकी फिर शिकायत की.
अब पादरी अंग्रेजो को साथ लेकर सरदार जी के घर मे गए तो देखा, सरदार जी चिकन पर Holy Water छिडक रहे थे
और कह रहे थे, “You born as “Chicken” but now you are “Potato”

सरदार जी तुसी ग्रेट हो... SINGH IS KING.....!!!!!! 
........................................................................................ 
Sardar shampoo sir k sath kandho par bhi lga rha tha
wife ne pucha-kandho pe shampoo kyo lga rhe ho..?
Sardar-ye koi aam shampoo nai hai ye HEAD & SHOULD(.....) 
........................................................................................ 
4 Sardar Shadi Me Khana Khane Gaye
ENTER Hue To 'SALAD' Dekh Ke hi Bahar Aa Gaye
Bahar Aake 1 Sath Bole-
.
.
O shit ! Abhi To Sabzi Hi Kati Hai yaar . 

Thursday, December 26, 2013

Hindi Sms

Jo dil k Aaine mein ho wohi hai pyar k Qabil…
Wrna Deewar k Qabil to har tasweer hoti hai.

................................................................... 
Ultimate bezzati
Garmi me Bus Stop pe Log bus k intzaar me khade the,
1 bhikari aaya, sub se paise liye
or
Taxi me baith kar chala gaya.
................................................................... 
Smoker's Sh a y a r i :
Rok Do Mere Janaze ko Zaalimo.
Mujh mein JaaN aa Gayi Hai,
Peeche Mud K Dekho Kameeno,
Cigerette ki Dukan a Gayi HAi.......
................................................................... 
Na Chupana Koi Baat DiL Main Ho Agar, Rakhna Thorra Bharosa Hum Par, Hum Nibhaye Ge Dosti Ka Rishta Iss Qadar, Ke Bhulane Par Bhi Na Bhula Pao Ge Zindagi Bhar.. 
................................................................... 
Sabhi nagme saaz mein gaye nahi jaate, sabhi log mehfil mein bulaaye nahi jaate, kuch paas reh kar bhi yaad nahi aate, kuch dur reh kar bhi bhoolaye nahi jaate…
................................................................... 
dil kya cheez hai hum to rooh ma utar jatay
tumna chaha hi nahi chahanay waloon ki tarah 
................................................................... 
Aur kuch nahi chahiye ek muskan hi kafi hai,
dil main bas ek Tamanna hi kafi hai,
Tamanna hai ye ki aap sada kush raho,
hamen yaad rakhna ye ehsaan hi kafi hai 
................................................................... 
Behtay Ashkon ki zaban nah hoti,
Lafzon me mohabat bayan nahi hoti,
milay to pyar to kadar kerna,
kismat har kisi per meharban nahi hoti..
................................................................... 
Dil se dil ki doori nahi hoti,
Kash koi majburi nahi hoti
apse abi milne ki tamanna hai
Lekin kehte hain na k har tamanna puri nahi hoti 

Bollywood Movie Calendar 2013

Here is the List of Bollywood Movies going to release in the year 2013 and Upcoming Bollywood Movies slated for the release in 2013.

Bollywood Movie Calendar 2013 is updated regularly with announcement of new movie release dates.


January


Release Date       Film-Title                       Star-Cast                       Director       Genre
Jan 4 Dehraadun Diary Adhyayan Suman, Rohit Bakhshi, Ragini Nandwani, Ashwini Kalsekar Milind Ukey Thriller
Jan 4 Dekha Jo Pehli Baar Shahnawaz Khan, Kanika Kotnala, Charu Asopa Mohd. Shamim Khan Romance
Jan 4 Meri Shadi Karao Gurdeep Mehndi Syed Noor Comedy
Jan 4 Rajdhani Express Leander Paes, Jimmy Sheirgill, Priyanshu Chatterjee, Sudhanshu Pandey Ashok Kohli Drama, Social
Jan 4 Table No. 21 Rajeev Khandelwal, Tena Desae, Paresh Rawal Aditya Datt Thriller
Jan 11 Gangoobai Sarita Joshi, Purab Kohli, Meeta Vasisht Priya Krishnaswamy Drama
Jan 11 Matru Ki Bijlee Ka Mandola Imran Khan, Anushka Sharma, Pankaj Kapoor, Shabana Azmi Vishal Bhardwaj Comedy
Jan 11 Pyaar Mein Aisa Hota Hai Mohd Nazim, Aanamika Bawa, Rohit Rajawat Rajeesh Kumar Romance
Jan 18 Bandook Aditya Om, Manisha Kelkar, Arshad Khan Shiv Sagar, Aditya Om Crime
Jan 18 Inkaar Arjun Rampal, Chitrangda Singh Sudhir Mishra Romance, Crime
Jan 18 Mumbai Mirror Sachiin Joshi, Gihani Khan, Prakash Raj Ankush Bhatt Crime, Thriller
Jan 25 Akaash Vani Kartik Tiwari, Nushrat Bharucha Luv Ranjan Comedy, Romance
Jan 25 Main Krishna Hoon Rajniesh Duggall, Juhi Chawla, Hrithik Roshan, Katrina Kaif Rajiv S. Ruia Animation
Jan 25 Race 2 Saif Ali Khan, Anil Kapoor, John, Deepika, Jacqueline, Ameesha Abbas-Mustan Action, Thriller

February


Release Date       Film-Title                       Star-Cast                       Director       Genre
Feb 1 David Neil Nitin Mukesh, Chiyaan Vikram, Vinay Virmani, Lara Dutta Bejoy Nambiar Comedy, Crime
Feb 1 Listen... Amaya Farooq Sheikh, Deepti Naval, Swara Bhaskar Avinash Kumar Singh Drama
Feb 1 Mai... Asha Bhosle, Padmini Kolhapure, Shivani Joshi, Ram Kapoor Mahesh Kodiyal Drama
Feb 1 Deewana Main Deewana Govinda, Priyanka Chopra K. C. Bokadia Comedy, Romance
Feb 1 Vishwaroop Kamal Haasan, Pooja Kumar, Shekhar Kapur, Rahul Bose Kamal Haasan Thriller
Feb 8 ABCD - Any Body Can Dance Prabhu Dheva, Salman Yusuf Khan, Lauren Gottlieb, Prince, Dharmesh Remo DSouza Dance
Feb 8 Special 26 Akshay Kumar, Kajal Aggarwal, Manoj Bajpayee, Anupam Kher Neeraj Pandey Crime
Feb 8 The Unsound Shadaab Khan, Anurita Jha Alok Shrivastav Thriller
Feb 15 Jayanta Bhai Ki Luv Story Vivek Oberoi, Neha Sharma Vinnil Markan Crime
Feb 15 Murder 3 Randeep Hooda, Aditi Rao Hydari, Mona Laizza Vishesh Bhatt Thriller
Feb 22 Kai Po Che! Sushant Singh Rajput, Amit Sadh, Raj Kumar Yadav, Amrita Puri Abhishek Kapoor Drama
Feb 22 Zila Ghaziabad Sanjay Dutt, Arshad Warsi, Vivek Oberoi, Minissha Lamba Anand Kumar Action


March


Release Date       Film-Title                       Star-Cast                       Director       Genre
Mar 1 Bloody Isshq Akash Singh, Shilpa Anand Arup Dutta Romance, Thriller
Mar 1 I, Me Aur Main John Abraham, Chitrangda Singh, Prachi Desai Kapil Sharma Romance
Mar 1 The Attacks Of 26/11 Nana Patekar, Sanjeev Jaiswal, Ganesh Yadav Ram Gopal Varma Crime
Mar 8 Beehad - The Ravines Maan Singh Deep, Mangal Singh, Sunil Sawara Krishna Mishra Drama
Mar 8 Saare Jahaan Se Mehnga Sanjay Mishra, Vishwa Mohan Badola, Zakir Hussain Anshul Sharma Comedy
Mar 8 Saheb Biwi Aur Gangster Returns Jimmy Sheirgill, Mahie Gill, Randeep Hooda, Soha Ali Khan Tigmanshu Dhulia Thriller
Mar 15 3G Neil Nitin Mukesh, Sonal Chauhan Sheershak Anand, Shantanu Ray Chhibber Thriller
Mar 15 Jolly L.L.B. Arshad Warsi, Amrita Rao, Boman Irani Subhash Kapoor Comedy
Mar 15 Mere Dad Ki Maruti Saqib Saleem, Rhea Chakraborty, Prabal Punjabi, Ram Kapoor Ashima Chibber Comedy
Mar 22 Aatma Bipasha Basu, Nawazuddin Siddiqui Suparn Verma Thriller
Mar 22 Rangrezz Jackky Bhagnani, Priya Anand, Rajpal Yadav Priyadarshan Drama
Mar 22 Sona Spa Naseeruddin Shah, Aahana Kumrah, Shruti Vyas Makrand Deshpande Thriller
Mar 22 Warning Santosh Barmola, Suzana Rodrigues Gurmmeet Singh Thriller
Mar 22 Zindagi 50-50 Riya Sen, Veena Malik, Rajpal Yadav, Rajan Verma Rajiv S. Ruia Social
Mar 29 Himmatwala Ajay Devgn, Tamannaah Bhatia, Paresh Rawal Sajid Khan Action

April


Release Date       Film-Title                       Star-Cast                       Director       Genre
Apr 5 Chasme Baddoor Ali Zafar, Tapsee Pannu, Siddharth David Dhawan Comedy
Apr 5 Rise Of The Zombie Luke Kenny, Kirti Kulhari Luke Kenny, Devaki Singh Thriller, Horror
Apr 12 Commando Vidyut Jamwal, Pooja Chopra, Jaideep Ahlawat Dilip Ghosh Drama
Apr 12 Nautanki Saala! Ayushmann Khurrana, Kunaal Roy Kapur, Abhishek Bachchan, Evelyn Sharma Rohan Sippy Comedy, Romance
Apr 19 2 Little Indians Ronak Bhatia, Ansh Sinha, Ravi Bhatia Ravi Bhatia Children
Apr 19 Ek Thi Daayan Emraan Hashmi, Konkona Sen Sharma, Kalki Koechlin, Huma Qureshi Kannan Iyer Thriller
Apr 26 Aashiqui 2 Aditya Roy Kapur, Shraddha Kapoor, Shaad Randhawa Mohit Suri Romance
Apr 26 Chehra Sheetal Pathak, Saheem Khan, Quaiser Jamal, Raza Murad Deepak K Bajaj Horror
Apr 26 Life Mein Hungama Hai Saksham Kulkarni, Sonu Bakshi, Jackie Shroff, Urmila Matondkar Sunil Advani Children
Apr 26 Shree Hussain Kuwajerwala, Anjali Patil, Paresh Ganatra Rajesh Bachchani Suspense, Thriller

May


Release Date       Film-Title                       Star-Cast                       Director       Genre
May 3 Bin Phere Free Me Ttere Arsh Deol, Ashrita Agarwal, Manoj Joshi, Yashpal Sharma Manoj Sharma Comedy
May 3 Bombay Talkies Amitabh Bachchan, Rani Mukerji, Katrina Kaif, Ranbir Kapoor Anurag, Karan, Zoya, Dibakar Drama
May 3 Chhota Bheem and the throne of Bali - Rajiv Chilaka Animation
May 3 Shootout At Wadala John Abraham, Anil Kapoor, Ronit Roy, Siddhant Kapoor, Kangna Ranaut Sanjay Gupta Crime
May 10 Gippi Riya Vij, Taaha Shah Sonam Nair Children
May 10 Go Goa Gone Saif Ali Khan, Kunal Khemu, Vir Das Krishna DK, Raj Nidimoru Comedy, Action
May 17 Aurangzeb Arjun Kapoor, Sasha Aagha Atul Sabharwal Romance
May 17 I Don't Luv U Ruslaan Mumtaz, Chetna Pande Amit Kasaria Romance, Drama
May 24 Hum Hai Raahi CAR Ke Dev Goel, Adah Sharma, Juhi Chawla, Sanjay Dutt Jyotin Goel Comedy, Romantic
May 24 Ishkq in Paris Preity Zinta, Rhehan Malliek, Isabelle Adjani Prem Raj Comedy, Romance
May 24 Naam Ajay Devgn, Sameera Reddy, Vidya Malvade Anees Bazmee Thriller
May 24 Zindagi 50-50 Riya Sen, Veena Malik, Rajpal Yadav Rajiv S. Ruia Social
May 31 Yeh Jaawani Hai Deewani Ranbir Kapoor, Deepika Padukone Ayan Mukerji Romance

June


Release Date       Film-Title                       Star-Cast                       Director       Genre
Jun 7 Yamla Pagla Deewana 2 Sunny Deol, Bobby Deol, Dharmendra, Neha Sharma Sangeeth Sivan Comedy
Jun 14 Ankur Arora Murder Case Kay Kay Menon, Paoli Dam, Arjun Mathur Suhail Tatari Thriller
Jun 14 Fukrey Pulkit Samrat, Richa Chadda, Manjot Singh Mrigdeep Singh Lamba Comedy
Jun 21 Enemmy Suniel Shetty, Kay Kay Menon, Mithun Chakraborty, Mahaakshay Ashu Trikha Crime, Thriller
Jun 21 Raanjhanaa Dhanush, Sonam Kapoor Aanand. L. Rai Romance
Jun 21 Shortcut Romeo Neil Nitin Mukesh, Ameesha Patel, Puja Gupta Susi Ganesh Romance, Thriller
Jun 28 Baat Bann Gayi Ali Fazal, Gulshan Grover, Anisa Shuja Ali Comedy
Jun 28 Ghanchakkar Emraan Hashmi, Vidya Balan, Rajesh Sharma Rajkumar Gupta Comedy, Romance

July


Release Date       Film-Title                       Star-Cast                       Director       Genre
Jul 5 Lootera Ranveer Singh, Sonakshi Sinha Vikramaditya Motwane Romance
Jul 5 Policegiri Sanjay Dutt, Prachi Desai, Prakash Raj, Om Puri K. S. Ravikumar Action
Jul 12 Bhaag Milkha Bhaag Farhan Akhtar, Sonam Kapoor, Dalip Tahil Rakeysh Omprakash Mehra Drama, Sports
Jul 12 Boyss Toh Boyss Hain Raj Kumar Yadav, Anshuman Jha, Dhruv Ganesh Amit Vats Comedy
Jul 12 Shorts Nawazuddin Siddiqui, Huma Qureshi, Richa Chadda Shlok Sharma, Siddharth Gupta Drama
Jul 12 Sixteen Izabelle Leite, Mehak Manwani Raj Purohit Romance
Jul 12 Tara - The Journey of Love & Passion Rekha Rana, Rohan Shroff, Sapna P Chuobisha Kumar Raj Drama
Jul 19 D-Day Arjun Rampal, Rishi Kapoor, Irrfan, Huma Qureshi Nikhil Advani Thriller
Jul 19 Ramaiya Vastavaiya Girish Taurani, Shruti Haasan, Randhir Kapoor, Vinod Khanna Prabhu Dheva Romance, Musical
Jul 19 Ship Of Theseus Aida Elkashef, Sohum Shah, Neeraj Kabi Anand Gandhi Social
Jul 26 Bajatey Raho Tusshar Kapoor, Vinay Pathak, Ranvir Shorey, Ravi Kissen Shashant Shah Comedy
Jul 26 Ek Bura Aadmi Arunoday Singh, Kitu Gidwani, Raghuveer Yadav Ishraq Shah Political, Thriller
Jul 26 I Love New Year Sunny Deol, Kangna Ranaut, R Madhavan Radhika Rao, Vinay Sapru Comedy, Romance
Jul 26 Issaq Prateik Babbar, Rajeshwari Sachdev, Makrand Deshpande Manish Tiwary Drama
Jul 26 Luv U Soniyo Tanuj Virwani, Neha Hinge Joe Rajan Comedy, Romance
Jul 26 Nasha Poonam Pandey Amit Saxena Adult, Thriller

August


Release Date       Film-Title                       Star-Cast                       Director       Genre
Aug 2 B.A. Pass Shilpa Shukla, Rajesh Sharma Ajay Bahl Drama
Aug 2 Calapor Rituparna Sengupta, Priyanshu Chatterjee A. Durga Prasad Drama
Aug 2 Prague Chandan Roy Sanyal, Gulshan Devaiya, Kalki Koechlin Ashish Shukla Horror
Aug 2 Rabba Main Kya Karoon Akash Chopra, Tahira Kochchar, Arshad Warsi Amrit Sagar Comedy, Romance
Aug 9 Chennai Express Shahrukh Khan, Deepika Padukone Rohit Shetty Comedy
Aug 15 Once Upon A Time In Mumbaai Dobaara Akshay Kumar, Imran Khan, Kareena Kapoor, Sonakshi Sinha Milan Luthria Crime
Aug 23 Madras Cafe Ayushmann Khurrana, Rashi Khanna, John Abraham, Sheetal Malhar Shoojit Sircar Thriller
Aug 23 Ooops a Desi Buali Shah, Adnan Khalid Jenner Jose Romance, Thriller
Aug 30 Satyagraha Amitabh Bachchan, Kareena Kapoor, Ajay Devgn, Manoj Bajpayee Prakash Jha Drama

September


Release Date       Film-Title                       Star-Cast                       Director       Genre
Sep 6 Shuddh Desi Romance Sushant Singh Rajput, Parineeti Chopra Maneesh Sharma Romance
Sep 6 Zanjeer Ram Charan, Priyanka Chopra, Mahie Gill Apoorva Lakhia Action
Sep 13 Grand Masti Vivek Oberoi, Riteish Deshmukh, Aftab Shivdasani, Manjari Fadnis Indra Kumar Comedy
Sep 13 Horror Story Karan Kundra, Ravish Desai, Hasan Zaidi Ayush Raina Horror
Sep 13 John Day Naseeruddin Shah, Randeep Hooda, Shernaz Patel Ahishor Solomon Thriller
Sep 20 Lunchbox Irrfan Khan, Nawazuddin Siddiqui, Nimrat Kaur Ritesh Batra Drama
Sep 20 Phata Poster Nikhla Hero Shahid Kapoor, Ileana D'Cruz Rajkumar Santoshi Comedy
Sep 27 Prague Chandan Roy Sanyal, Elena Kazan Ashish Shukla Thriller
Sep 27 Super Model Veena Malik, Ashmit Patel, Jackie Shroff Navin Batra Drama
Sep 27 Warning Santosh Barmola, Suzana Rodrigues, Manjari Fadnis Gurmmeet Singh Thriller

October


Release Date       Film-Title                       Star-Cast                       Director       Genre
Oct 2 Besharam Ranbir Kapoor, Pallavi Sharda, Rishi Kapoor, Neetu Singh Abhinav Kashyap Romance
Oct 11 Baat Bann Gayi Ali Fazal, Gulshan Grover, Anisa Shuja Ali Romance, Comedy
Oct 11 War Chhod Na Yaar Sharman Joshi, Soha Ali Khan, Jaaved Jaaferi, Sanjay Mishra Faraz Haider Comedy
Oct 16 Boss Akshay Kumar, Aditi Rao Hydari, Shiv Pandit Anthony D'Souza Drama
Oct 18 Shahid Raj Kumar Yadav, Tigmanshu Dhulia, Prabhleen Sandhu Hansal Mehta Social
Oct 25 Amdavad Junction Rohan Jardosh, Saurabh Singh, Gunjan Vyas Apurv Bajpai Crime, Drama
Oct 25 Bull Bulbul Bandook Jimmy Sheirgill, Kay Kay Menon, Jackie Shroff Karan Butani Crime, Drama
Oct 25 Ishk Actually Rajeev Khandelwal, Raayo S Bakhirta, Neha Ahuja Anish Khanna Romance
Oct 25 Mickey Virus Manish Paul, Elli Avram, Varun Badola Saurabh Varma Comedy
Oct 25 Sooper Se Ooper Vir Das, Kirti Kulhari, Yudishtir Shekhar Ghosh Comedy
Oct 25 Wake Up India Chirag Patil, Sai Tamhankar, Manoj joshi Babloo Seshadri Drama

November


Release Date       Film-Title                       Star-Cast                       Director       Genre
Nov 1 Krrish 3 Hrithik Roshan, Priyanka Chopra, Vivek Oberoi Rakesh Roshan Sci-Fi
Nov 8 Satya 2 Punit Singh Ratn, Anaika Soti, Mahesh Thakur Ram Gopal Varma Action, Thriller
Nov 15 Rajjo Kangna Ranaut, Mahesh Manjrekar, Prakash Raj Vishwas Patil Drama
Nov 15 RamLeela Ranveer Singh, Deepika Padukone Sanjay Leela Bhansali Drama
Nov 22 Gori Tere Pyaar Mein Imran Khan, Kareena Kapoor Punit Malhotra Romance
Nov 22 Singh Sahab The Great Sunny Deol, Amrita Rao, Johny Lever Anil Sharma Action, Drama
Nov 29 Bullet Raja Saif Ali Khan, Sonakshi Sinha, Jimmy Sheirgill Tigmanshu Dhulia Action

December


Release Date       Film-Title                       Star-Cast                       Director       Genre
Dec 6 Club 60 Farooq Sheikh, Sarika, Raghuveer Yadav, Satish Shah Sanjay Tripathi Drama
Dec 6 R... Rajkumar Shahid Kapoor, Sonakshi Sinha Prabhu Dheva Action
Dec 13 Jackpot Sunny Leone, Sachiin Joshi, Naseeruddin Shah Kaizad Gustad Thriller, Comedy
Dec 13 Lucky Kabootar Ravi Kissen, Eijaz Khan, Kulraj Randhawa Shammi Chhabra Comedy
Dec 13 What The Fish Dimple Kapadia, Manu Rishi Gurmmeet Singh Drama
Dec 20 Dhoom 3 Aamir Khan, Katrina Kaif, Abhishek Bachchan, Uday Chopra Vijay Krishna Acharya Action
Dec 27 Mahabharata 3D Sunny Deol Aman Khan Animation, Mythology