Sunday, December 15, 2013

Hindi Jokes

बीवी का बीमा
एक आदमी...











बीवी का बीमा

एक आदमी ने अपने पूरे परिवार सहित मकान का बीमा कराया।
अचानक एक दिन उसका मकान आग लगने से ध्वस्त हो गया. बीमा कंपनी का ऑफिसर जायजा लेने के लिए आया. उसने आदमी से कहा - चिंता मत करो हमारी कंपनी की पॉलिसी सबसे अच्छी है. हम आपको ऐसा ही नया मकान बनवा कर देंगे!
आदमी बोला- अगर आपकी कंपनी की यही पॉलिसी है तो मेरी बीवी का बीमा अभी खत्म कर दीजिए।
..............................................................................................

संता की साली
संता...











संता की साली

संता (साली से ) - मैं मूर्ख था जो मैंने तुम्हारी बहन से शादी की।
साली - और अंधे भी वरना दीदी की बगल में खड़ी मैं न तुम्हें दिखती?
..............................................................................................

सास से शिकायत
राक...











सास से शिकायत

राकेश (सास से पत्नी की शिकायत करते हुए )- मैंने तुम्हारी बेटी से शादी तो कर ली पर उसमें एक नहीं सैकड़ों कमियां हैं।
सास (ठंडी सांस लेकर )- सब जानती हूं बेटा उसकी इन्हीं कमियों की की वजह से तो उसकी शादी किसी अच्छे लड़के से न हो सकी।
..............................................................................................

नहीं लिखा एक नेताजी भाषण दे रह...











नहीं लिखा

एक नेताजी भाषण दे रहे थे, एक बंद लिफाफा उनके सामने आकर गिरा। खोला तो उसमें बड़े अक्षरों में लिखा था-गधा यह देखकर वे मुस्कुराए और बोले- जिन सज्जन ने लिफाफा भेजा है, उन्होंने इसमें अपना नाम तो लिख दिया लेकिन प्रश्न नहीं लिखा। 
..............................................................................................

रात बाहर
रमन-...











रात बाहर

रमन- यार, कल रात घर पहुंचने पर काफी देर तक दरवाजा खटखटाता रहा, लेकिन किसी ने दरवाजा ही नहीं खोला। आखिर मुझे रात बाहर ही गुजारनी पड़ी।
चमन - फिर सुबह उठकर उन्हें डांटा की नहीं?
रमन - नहीं यार! कैसे डांटता..। आंखें खुलने पर देखा तो पता चला कि मैं घर का नहीं बीयर बार का दरवाजा खटखटा रहा था। 
..............................................................................................

आठ-दस साल के एक लड़का-लड़की आपस में ब...












आठ-दस साल के एक लड़का-लड़की आपस में बातचीत कर रहे थे।
लड़का- अच्छा बताओ, बड़ी होकर क्या करोगी?
लड़की- शादी और क्या?
लड़का- ये गलत बात है अभी से किसी का बुरा नहीं सोचते!!! 
..............................................................................................

फेसबुक पर
एक अमेरिक...












फेसबुक पर

एक अमेरिकी ने एक भारतीय बच्चे से पूछा- तुम कितने साल के हो?
बच्चे ने जवाब दिया- घर पर 14
स्कूल में- 12
बस में- 10
ट्रेन में- 7
और फेसबुक पर- 18 

No comments:

Post a Comment