Monday, December 2, 2013

Funny Hindi Jokes

20 बार भोजन करना भी तो कोई सरल काम नहीं







डॉक्टर मरीज सेः तुम दिन में कितनी सिगरेट पिते हो?

मरीजः जी 20

डॉक्टरः देखो अगर मुझसे इलाज करना हो तो तुम्हे सिगरेट से परहेज करना होगा, एक काम करो , एक नियम बना लो, सिर्फ भोजन के बाद ही एक सिगरेट पियोगे।

मरीज ने डॉक्टर की बात मानकर इलाज शुरू किया।

कुछ ही महीने बाद मरीज का स्वास्थ एकदम सुधर गया।

डॉक्टरः देखा मेरे बताये गए परहेज से तुम्हारा स्वास्थ कितना सुधर गया।

मरीजः लेकिन डॉक्टर साहब दिन में 20 बार भोजन करना भी तो कोई सरल काम नहीं है।
.........................................................................................

अरे मेरी साइकिल..

are meri saikil..







नेताजी - चिल्ला -चिल्ला कर कह रहे थे -हर आदमी को हर चीज मिलनी चाहिए | जो चीज तुम्हें अच्छी लगे ,ले लो | यदि तुम्हें भूख लगे तो खाने की दूकान लूट लो | यदि ठण्ड लगे तो दुकान का सबसे अच्छा सिला कोट उठा लो.... भाषण देने के बाद वे मंच से नीचे उतरे और चिल्लाए -अरे मेरी साइकिल कौन उठा ले गया ?
.........................................................................................

एक प्रसिद्ध कहानीकार .......

ek prasiddh kahanikar .......







एक प्रसिद्ध कहानीकार से संवाददाता ने पूछा -आपका दिन किस प्रकार गुजरता है |

सुबह छः बजे उठाता हुं और नहा धोकर टहलने निकल जाता हुं | फिर आकर नाश्ता करके अखबार पढता हुं |

औ थोडा समय बच्चों के साथ घूमने निकल जाता हुं |

और आकर सो जाता हुं |

यह जो आपकी इतनी सारी कहानियां है जो ...इन्हें आप किस समय लिखते हो ......संवाददाता ने पू्छा |

कहानीकार ने बडे इत्मीनान से उत्तर दिया - वो में अगले दिन लिखता हुं | 
.........................................................................................

इतने लेट कैसे ?

itane leT kaise ?







Wife: इतने लेट कैसे ?



Husband: वो क्या होगया ना की एक आदमीकी १००० रुपये की नोट गूम हो गयी थी |



Wife: अच्छा ... तो तुम क्या उसे धुंड ने में मदद कर रहे थे ?



Husband: नहीं ... मै उस नोट पे खड़ा था 
.........................................................................................

गर्मियां आने का इंतजार!

garmiyan Ane ka inatajar!







चिंटू आराम से बैठा था।

मींटू (चिंटू से)- कुछ काम करो।

चिंटू (मींटू से)- मैं गर्मियों में काम नहीं करता हूं।

मींटू- और सर्दियों में?

चिंटू- गर्मियां आने का इंतजार
.........................................................................................

राहगीर -तुम भी भीख क्यो ........

rahagir -tum bhi bhikh kyo ........







राहगीर - तुम भीख क्यो मांगते है | यह बुरा काम है |

भिखारी - क्या आपने भीख मांगी है ?

राहगीर - नहीं |

भिखारी - फिर यह बतइये कि आपको कैसे मालुम हुआ कि यह बुरा काम है
.........................................................................................

No comments:

Post a Comment