Wednesday, December 11, 2013

शरारती Jokes

यमराज संग कॉफी

http://navbharattimes.indiatimes.com/hansimazakshow/26635725.cmsयमराज संग कॉफी- Hansimazak - Navbharat Times:

यमराज एक आदमी को अपने साथ ले जाने धरती पर पहुंचे।

यमराज: चल, तेरा समय खत्म हुआ!
आदमी: नहीं!
(थोड़ा रुक कर)
अच्छा, क्या आप मेरी आखिरी इच्छा भी नहीं पूरी करेंगे?

यमराज: क्या है तेरी आखिरी इच्छा?
आदमी: मैं चाहता हूं कि ऊपर चलने से पहले आप मेरे साथ एक बार कॉफी पिएं।
यमराज: ठीक है।

आदमी ने चुपके से कॉफी में नींद की गोलियां मिला दीं, जिससे यमराज को कॉफी पीकर नींद आ गई।
फिर आदमी ने फटाफट यमराज की लिस्ट से अपना नाम ऊपर से हटा कर आखिर में जोड़ दिया।

बाद में नींद से उठ कर यमराज बोले: पुत्र, तूने मुझे कॉफी पिलाकर आज खुश कर दिया। अब मैं अपनी लिस्ट ऊपर के बजाए नीचे से देखना शुरू करूंगा!
......................................................................................
ममी चुप क्यों?http://navbharattimes.indiatimes.com/hansimazakshow/26583759.cmsममी चुप क्यों?- Hansimazak - Navbharat Times:


पापा (बेटे से): बेटा, आज तुम्हारी ममी इतनी चुपचाप क्यों बैठी हैं?
.
.
.
.
बेटा:
दरअसल पापा, ममी ने मुझसे लिपस्टिक मंगाई थी और मैंने ग्लूस्टिक सुन लिया! :P
पापा: गॉड ब्लेस यू बेटा! 
......................................................................................
स्कूल को साफ कैसे रखें?

http://navbharattimes.indiatimes.com/hansimazakshow/26529090.cmsस्कूल को साफ कैसे रखें?- Hansimazak - Navbharat Times:

टीचर: स्कूल को कैसे हमेशा साफ रखा जा सकता है?
.
.
.
.

स्टूडेंट: घर पर रहकर! :P 
......................................................................................
गिफ्ट में रिंग

http://navbharattimes.indiatimes.com/hansimazakshow/26472917.cmsबर्थडे गिफ्ट में रिंग- Hansimazak - Navbharat Times:

लड़की: कल मेरा बर्थडे है।
लड़का: अच्छा, अडवांस हैपी बर्थडे।

लड़की (मुस्कुराते हुए): गिफ्ट क्या दोगे?
लड़का: क्या चाहिए?

लड़की: एक रिंग।
लड़का: मैं दो दूंगा, पर प्लीज फोन उठाना मत... बैलेंस कम है जरा! 
......................................................................................
संता-बंता की बीवियांhttp://navbharattimes.indiatimes.com/hansimazakshow/26412442.cmsसंता-बंता की बीवियां- Hansimazak - Navbharat Times:


एक बार संता और बंता की बीवियां मेले में खो गईं।

संता (बंता से): तेरी बीवी कैसी है?

बंता: पतली कमर, लंबे बाल, गोल-गोल गाल और बड़ी-बड़ी आंखें... सचमुच में बेहद सुंदर! और तेरी बीवी कैसी है?

संता: अरे मेरी बीवी को छोड़, चल तेरी बीवी को खोजते हैं।
......................................................................................
चित्रगुप्त का नया सॉफ्टवेयर http://navbharattimes.indiatimes.com/hansimazakshow/26360758.cmsचित्रगुप्त का नया सॉफ्टवेयर- Hansimazak - Navbharat Times:



चित्रगुप्त (यमराज से): मैंने एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया है, जिससे जब भी धरती पर किसी मासूम के साथ अत्याचार होगा, तब स्वर्ग में एक ब्लास्ट होगा।
.
.
.

अचानक स्वर्ग में एक के बाद एक ब्लास्ट होने लगे...
.
.
यमराज (हैरान और परेशान होकर):
यह क्या हो रहा है?
.
.
.
.
चित्रगुप्त:
लगता है इंजिनियरिंग का रिजल्ट आ गया!
......................................................................................
सबसे प्यारा पलhttp://navbharattimes.indiatimes.com/hansimazakshow/26312028.cmsसबसे प्यारा पल- Hansimazak - Navbharat Times:


दुनिया का सबसे प्यारा पल कौन-सा है?
.
.
.

जब आप अपने एक दोस्त की तरफ देखने की कोशिश करें और वह पहले से आपकी तरफ देख रहा हो...
.
.
.
.

एग्जाम हॉल में!
;) 

No comments:

Post a Comment